How to stop rain water dripping from the cracks of the house or house roof
मकान या घर के छत की दरारों से बरसात के पानी को कैसे रोकें ? बरसात की छिलन को कैसे रोकें ?
नमस्कार,
घर या मकान हो या दूकान हो आप परेशान नही होवें ।
आज आपकों देशी टेक्निक से बतायेंगे कि जब जब बरसात होगी तो इन बरसात के पानी को टपकने से कैसे रोके ?
घर के या मकान के छत की दरारे या छीलन को रोकना बतायेंगे ।
आपसे छोटी सी प्रार्थना करता हुॅ कि आप इस चैनल/ब्लोग को सब्सक्राईब कर दिजिये तथा कमेंट भी दिजिये कि आपको ये टेक्निक कैसी लगी ।
100% गारन्टी के साथ कह रहा हुॅ कि बाजार से जो भी लिक्विड या सेल्लुशन काम नही करेगा जबकि यह 100% काम करेगा तथा सालो साल चलेगा ।
विधि :- आप निचे दिये गये विडियों को देखकर कम खर्चे में घर पर बनाये ।
विडियों के निचे हिन्दी में समझाया गया हैं ।
इस लिंक को खोल कर देखे विधि समझ में आ जायेगी :- https://youtu.be/vcW1jqsSzf8
हिन्दी में विधि :-
टिवी, फ्रीज व अन्य उपकरण खरिदते समय इन उपकरणों की पेकिंग में जो थ्रमोकोल आता हैं उसे आप ले लिजिये या बाजारों में इलेक्ट्रोनिक की दुकानों के पास कचरे में फेंका हुआ थ्रमोकोल मिल जायेगा । कम से कम एक किलो लेवें ।
250एमएल पेट्रोल ले लिजिये तथा एक दो लीटर की खाली बोतल ले लिजिये ।
बनाने की विधि :- थ्रमोकोल के टुकङे टुकङे कर ले कम से कम बोतल में आराम से भर सके , बोतल को थ्रमोकोल से पूरा भर ले फिर बोतल में 100 एमएल पेट्रोल डाल दे तथा बोतल को ढक्कन लगा दे ।
फिर आधा घण्टा बाद बचे हुऐ थ्रमोकोल के टुकङो को फिर से उसी बोतल में भरे , इस प्रकार आप पूरा एक किलो थ्रमोकोल भर सकते हैं फिर बचा हुआ 150 एमएल पेट्रोल इसी बोतल में डालकर ढक्कन लगाकर धीरे धीरे हिल्ला लेवें ।
अब यह लिक्विड बनकर तैयार हो गया हैं अब आप छोटा पेंटिंग करने वाले ब्रस के माध्यम से छत की दरारो को भर लेवें ।
अगर गहरी दरारे हैं तो लिक्विड को गाढा कर लेवें अन्यथा पतला ही रखे ।
अब बचे हुऐ लिक्विड को ढक्कन लगाकर रख देवें ।
पङा पङा भी खराब नही होगा ।
किसी दोस्त को समझ में नही आवे तो सम्पर्क कर सकते हैं
फोन - 9057570813
Jhalko News 24x7 News