Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों को विशेष राहत प्रदान करने की मंजूरी दी

लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों को विशेष राहत प्रदान करने की मंजूरी दी 

जयपुर 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने लैंगिक अपराधों से पीड़ित बालकों को बाल कल्याण समिति की अनुशंसा के आधार पर विशेष राहत देने की मंजूरी दी है। श्री गहलोत ने ऎसे पीड़ित बच्चों को तत्काल दी जाने वाली विशेष राहत का भुगतान जिला बाल संरक्षण इकाई के अधीन संधारित निधि से किए जाने पर भी सहमति दी है। 

इसके तहत अनुतोष के रूप में ऎसे बच्चों की तात्कालिक जरूरतों यथा- बर्तन आदि के लिए एकमुश्त 12 हजार रूपए तथा चावल, गेहूं, दाल, दलहन आदि के लिए 1500 रूपए प्रतिमाह प्रति सदस्य 3 माह की अवधि के लिए विशेष राहत देने की मंजूरी दी गई है। यह विशेष सहायता उन्हीं बच्चों को प्रदान की जाएगी जिन्हें संस्थागत देख-रेख की आवश्यकता नहीं है।

विधायकों के प्रस्ताव के आधार पर 5716 किमी लंबाई की सड़कें मुख्य जिला सड़कों में क्रमोन्नत

जयपुर 27 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने विधायकों से प्राप्त प्रस्तावों के दृष्टिगत प्रदेश में 5 हजार 716 किलोमीटर लंबाई की ग्रामीण सड़कों एवं अन्य जिला सड़कों (ओडीआर) को मुख्य जिला सड़कों (एमडीआर) में क्रमोन्नत करने की मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत ने वर्ष 2021-22 के राज्य बजट में विधायकों के माध्यम से प्राप्त सड़कों की रिपेयर, अपग्रेडेशन, सुदृढ़ीकरण तथा निर्माण से संबंधित प्रस्तावों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी जिलों में 7 हजार 257 किलोमीटर लंबाई की अन्य जिला सड़कों एवं ग्रामीण सड़कों को राज्य राजमागोर्ं एवं मुख्य जिला सड़कों में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। इस घोषणा की चरणबद्ध क्रियान्विति के क्रम में मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित 7 हजार 257 किलोमीटर लंबाई में से 5 हजार 716 किलोमीटर लंबाई की सड़कों को मुख्य जिला सड़कों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है।

Breaking News 

जयपुर: ACB मुख्यालय से इस वक्त की बड़ी खबर

RSLDC प्रकरण में ACB का बड़ा एक्शन

BVG के स्किल हैड को ACB ने किया गिरफ्तार

देवेश चौहान है BVG के AGM व स्किल हैड

12 लाख रु की रिश्वत देने के आरोप में किया गिरफ्तार

Breaking News 

जयपुर: शिक्षा के अधिकार के तहत निकाली गई लॉटरी 

निजी स्कूलों में 25 फीसदी निःशुल्क सीटों पर प्रवेश को लेकर निकाली गई लॉटरी 

शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने निकाली लॉटरी

इस बार 36 हजार 478 विद्यालय RTE के लिए पात्र

25 हजार 475 विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राप्त हुए आवेदन

लॉटरी हेतु 2 लाख 83 हजार 425 आवेदन हुए प्राप्त

कुल 1 लाख 11 हजार 98 विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए किया आवेदन 

एक विद्यार्थी अधिकतम 5 स्कूलों में प्रवेश के लिए कर सकता था आवेदन



🔴 रेलवे ने रद्द किया 18 ट्रेनों का संचालन, पहले से टिकट बुक करा चुके यात्रियों को होगी परेशानी...

जयपुर। सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही आमजन की दिनचर्या में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही रेल संचालन पर भी इसका असर नजर आने लगा है। आगामी कोहरे के मौसम में कोहरे की अधिकता वाले क्षेत्रों की रेलसेवाओं को आगामी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 2022 तक रद्द/आंशिक रद्द किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे अधिकारियों के मुताबिक कोहरे के चलते ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से नहीं हो सकेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के मुताबिक यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए रेलवे ने कुल 18 रेलसेवाओं को रद्द/02 रेलसेवाओं को आंशिक रद्द किया है।

इनका संचालन रहेगा प्रभावित

इंडियन रेलवे कैंसिल ट्रेन लिस्ट: गाड़ी संख्या 02988, अजमेर-सियालदाह, गाड़ी संख्या 02987, सियालदाह-अजमेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दो दिसंबर से एक मार्च 2022 तक, गाड़ी संख्या 05014, काठगोदाम/रामनगर-जैसलमेर प्रतिदिन स्पेशल दिनांक एक दिसंबर से 28 फरवरी, गाड़ी संख्या 05013, जैसलमेर-काठगोदाम/रामनगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक तीन दिसंबर से दो मार्च तक, गाड़ी संख्या 05624, कामख्या-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा तीन दिसंबर से 25 फरवरी, गाड़ी संख्या 05623, भगत की कोठी-कामख्या साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा सात दिसंबर से एक मार्च तक, गाड़ी संख्या 05909, डिब्रुगढ-लालगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी, गाड़ी संख्या 05910, लालगढ-डिब्रुगढ प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा चार दिसंबर से तीन मार्च तक रद्द रहेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02458, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 02443, दिल्ली सराय-जोधपुर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02444, जोधपुर-दिल्ली सराय प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 02457, दिल्ली सराय-बीकानेर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09611, अजमेर-अमृतसर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09614, अमृतसर-अजमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09403, अहमदाबाद-सुल्तानपुर साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09404, सुल्तानपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09407, अहमदाबाद-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा, गाड़ी संख्या 09408, वाराणसी-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा फरवरी के अंतिम सप्ताह तक पूरी तरह से रद्द रहेगी।

यहां तय स्थान से कम दूरी के लिए होगा संचालन...

गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर स्टेशन तक ही संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके साथ ही गाड़ी संख्या 04711, हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा एक दिसंबर से 28 फरवरी तक सहारनपुर से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा हरिद्वार-सहारनपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।



रीट परीक्षा का भी जल्द आएगा परिणाम !

रीट परीक्षा के परिणाम को लेकर भी बोले डोटासरा, अगले 1 महीने में विभाग परिणाम जारी करने की कर रहा तैयारी। 

आवाज news24×7

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31