झलको जोधाणा समाचार
👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
*1* प्रधानमंत्री ने पुनर्निर्माण कार्याें का लिया जायजा और कुछ का लोकार्पण भी किया, PM बोले- 'कल जवानों संग दिवाली मनाई, आज गोवर्धन पर जवानों की जन्मभूमि पर हूं'
*2* माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष की माला, केदारनाथ दौरे पर इस अंदाज में नजर आए पीएम नरेंद्र मोदी
*3* अब देश अपने लिए बड़े लक्ष्य तय करता है, कठिन समय सीमाएं निर्धारित करता है, तो कुछ लोग कहते हैं कि - इतने कम समय में ये सब कैसे होगा! होगा भी या नहीं होगा! पीएम मोदी ने कहा, तब मैं कहता हूं कि - समय के दायरे में बंधकर भयभीत होना अब भारत को मंजूर नहीं है।:पीएम मोदी
*4* प्रधानमंत्री ने कहा कि बरसों पहले जो नुकसान यहां हुआ था, वो अकल्पनीय था। जो लोग यहां आते थे, वो सोचते थे कि क्या ये हमारा केदार धाम फिर से उठ खड़ा होगा? लेकिन मेरे भीतर की आवाज कह रही थी कि ये पहले से अधिक आन-बान-शान के साथ खड़ा होगा।
*5* केदारनाथ से PM नरेंद्र मोदी ने किया अयोध्या, मथुरा, काशी का जिक्र, कहा- वापस मिल रहा गौरव
*6* फेस्टिव सीजन में भी जारी है राहतों का दौर, कोरोना के नए केस 12 हजार, मौतों की संख्या में बड़ी गिरावट
*7* नोटबंदी के पांच साल बाद फिर लोगों के हाथ में लौटा कैश, मार्केट में नकदी रिकॉर्ड स्तर पर
*8* आने वाले महीनों में पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़ेंगे. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ने के प्रमुख कारणों में से एक प्रमुख वजह कोरोना महामारी भी है.
*9* कटौती के बाद पेट्रोल कई राज्यों में 19 और डीजल 13.30 रुपये प्रति लीटर तक सस्ता, 17 राज्यों में 100 रुपये के नीचे आया Petrol
*10* पांच साल तक चल सकता है किसान आंदोलन, दिवाली के मौके पर बोले राकेश टिकैत
*11* नहीं ही माने लोग; दिवाली पर खूब जलाए पटाखें, धुआं-धुआं हो गया दिल्ली-NCR का आसमान, 'जहरीली' हुई हवा
*12* दीपोत्सव के बाद दीये में बचा तेल इकट्ठा करते दिखे लोग, कांग्रेस नेता बोले- काश इनके घर रोशन होते
*13* पंजाब पुलिस ने आतंकी हमले की कोशिश को किया नाकाम, भारत-पाक सीमा के पास टिफिन बम बरामद.
*14* हरियाणाः भाजपा सांसद की गाड़ी पर किसानों का हमला, दिखाए गए काले झंडे, हिरासत में लिए गए कई प्रदर्शनकारी
*15* गुना में दर्दनाक हादसा: टक्कर के बाद बस में लगी आग, तीन लोग जिंदा जले, इंदौर से मथुरा जा रहे थे श्रद्धालु
*16* दिवाली पर चीन को लगी 50 हजार करोड़ की चपत, बाजार में चीनी सामानों से लोगों ने बनाई दूरी
*17* बाली प्रतिपदा पर आज शेयर बाजार बंद, सोमवार को शुरू होगा कारोबार
[11/5, 14:22]
जेसलमेर.. नाचना : पोटाश फटने से एक महिला की मौत व 2 बच्चे..!!
घायल, महिला द्वारा पोटाश को पीटने से पोटाश में हुआ विस्फोट, महिला के हाथ पैर उड़े, गंभीर घायल अवस्था में महिला को लाया गया नाचना अस्पताल, प्राथमिक उपचार के बाद किया जोधपुर रेफर
बीच रास्ते में महिला की हुई मौत, घायल 2 बच्चों का नाचना अस्पताल में चल रहा है उपचार, कमला पतिं विरधाराम को हुई मौत, दिधु गांव की है घटना
[11/5, 16:48]
बाड़मेर
रहवासी ढाणी में लगी भीषण आग
गैस सिलेंडर फटने से लगी आग,
आग से तीन झोपड़ी सहित घर का घरेलू सामान जलकर हुआ राख,
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू,
शिव उपखण्ड क्षेत्र के नागड़दा गांव की घटना
[11/5, 16:48]
Breaking News
सवाई माधोपुर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रणथंभौर में
सुबह की पारी में किया रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण
बाघों की अठखेलियां देख गदगद हुए मंत्री
बीते कुछ दिनों से रणथंभौर में सपरिवार निजी दौरे पर आए हैं मंत्री सिंधिया
रणथंभौर रोड स्थित एक पांच सितारा होटल में ठहरे हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
[11/5, 17:07]
जैसलमेर _जिले भणियाणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ।भणियाणा पुलिस थाना क्षेत्र के मेघासर गांव की घटना, पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर पीहर पक्ष को सौपा, पीहर पक्ष ने जताई हत्या की आशंका , पति को पुलिस ने किया दस्तयाब ।
[11/5, 18:30]
जालोर : SP हर्षवर्धन अग्रवाल के निर्देशन में कार्रवाई..!
धानता में स्कॉर्पियो वाहन लूट की वारदात का पर्दाफ़ाश,
दो आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार, पुलिस ने लूट का वाहन भी किया बरामद, सांचौर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
[11/5, 18:30]
जालोर: अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का सरगना पुलिस गिरफ़्त में..!!
बदमाश राजू को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, करड़ा पुलिस ने दबीच देकर किया गिरफ़्तार, जालोर व जैसलमेर ज़िले के पुलिस थाने में आरोपी वांटेड
तेजी से वैक्सीनेशन के बाद भी चीन में लॉकडाउन जैसी सख्ती तो रूस में 7 नवंबर तक ऑफिस बंद, हमें भी सावधान रहने की जरूरत..!
दुनिया में कोरोना के खिलाफ चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव के बावजूद कई बड़े देशों में केसेस बढ़ने लगे हैं। इन देशों में अमेरिका, रूस, चीन, ब्रिटेन और बेहद सावधान रहने वाला न्यूजीलैंड जैसा देश भी शामिल है। इनमें से ज्यादातर देशों में अच्छी खासी आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है। अमेरिका और ब्रिटेन में तो बूस्टर डोज भी दी जा रही है।
केसेस बढ़ने के बाद एक तरफ चीन ने जीरो कोविड पॉलिसी पर काम करना शुरू कर दिया है, तो वहीं रूस ने पूरे देश में 7 दिन तक नॉन-वर्किंग डे डिक्लेयर कर दिया है। पार्क, थिएटर और मॉल्स बंद कर दिए हैं और बिना वजह घर से बाहर निकलने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई है। अमेरिका के भी 50 में से 17 राज्यों में कोरोना केसेस बढ़ने लगे हैं।
भारत में करीब आधी आबादी को ही वैक्सीन का एक डोज लगा है, उसके बाद भी फेस्टिवल सीजन की वजह से लापरवाही बढ़ने लगी है। हालांकि, भारत में नए केसेस की रफ्तार धीमी है, लेकिन हमें अभी सतर्कता बरतने की जरूरत है।
ग्राफिक्स में समझते हैं, किस देश में केसेस बढ़ रहे हैं? वहां वैक्सीनेशन कितना हुआ है? केसेस बढ़ने के बाद किस तरह की सख्ती की गई है ?और वैक्सीनेशन और नए केसेस के लिहाज से भारत कहां खड़ा है?...
हार के बाद बीजेपी में कलह: गुंजल बोले- हमारे पास गहलोत जैसे नेतृत्व का अभाव, 2023 में वसुंधरा राजे ही नैया पार कर सकती हैं..!!
वल्लभनगर और धरियावद उपचुनावों में बीजेपी को करारी हार मिली। इस हार के बाद अब पार्टी में कलह शुरू हो गई है। इसके साथ ही वसुंधरा राजे खेमा सक्रिय हो गया है। राजे खेमे के नेता अब वसुंधरा राजे को नेतृत्व सौंपने और उन्हें चेहरा बनाने की मांग उठाने लगे हैं। पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल और भवानी सिंह राजावत ने पार्टी की करारी हार पर सवाल उठाते हुए वसुंधरा राजे को कमान सौंपने की मांग उठाई है।
प्रहलाद गुंजल ने भास्कर से कहा कि करारी हार से हमारा कार्यकर्ता हताश और निराश है। हमारे पास बूथ लेवल तक कार्यकर्ता बैठा है। पन्ना प्रमुख तक हमारा नेटवर्क होने के बावजूद एक जगह हमारा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहा और एक जगह जमानत जब्त हो गई। ऐसे हालात क्यों बने? इस सच्चाई के नजदीक जाकर चिंतन करना चाहिए।
प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कांग्रेस के पास तीन बार के सीएम अशोक गहलोत का बड़ा नेतृत्व था। हमारे पास प्रदेश में इतने बड़े नेतृत्व का अभाव रहा। इस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए। इसके मुकाबले में एकमात्र वसुंधरा राजे ही हैं, जिनका चमत्कारिक नेतृत्व है। वे ही मुकाबला कर सकती हैं।
गुंजल ने कहा कि वसुंधरा राजे को आगे लाना ही चाहिए। यह मैं ही नहीं नीचे तक का कार्यकर्ता कह रहा है। जमीनी कार्यकर्ता से यह आवाज आने लगी है कि 2023 की नैया पार करने के लिए राजे को लाया जाए। इस हार से कार्यकर्ता विचलित और निराश है। कांग्रेस के पास तीन बार के सीएम अशोक गहलोत का नेतृत्व है, गहलोत का बड़ा कद है। उनके मुकाबला राजे ही कर सकती हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेशाध्यक्ष हार के बाद कह रहे थे कि सरकार में रहते हुए भी तीन उपचुनाव हारे थे। इस हार के बाद तो सरकार चली गई थी। अब हम विपक्ष में हैं और हमें सरकार लानी है। वापस विपक्ष में नहीं बैठना है। पार्टी के संगठन के पदों पर बैठे लोगों को इस पर सोचना चाहिए। सरकार लानी है तो गंभीरता से चिंतन करना होगा। संगठन के पदों पर बैठे लोगों के अलावा भी बहुत लोग हैं। सबल नेतृत्व को आगे लाना होगा। हार के लिए जिम्मेदारी के सवाल पर गुंजल ने कहा कि बीजेपी में हमेशा सामूहिक नेतृत्व की बात होती है, एक को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
राजावत ने कहा- वसुंधरा राजे को आगे नहीं किया तो चुनावों में ऐसे ही दुर्गति होती रहेगी
पूर्व संसदीय सचिव भवानी सिंह राजावत ने कहा कि वसुंधरा राजे को कमान नहीं दी गई तो चुनावों में इसी तरह दुर्गति होती रहेगी। इस उपचुनाव में पार्टी टक्कर में भी नहीं आ पाई। उसी तरह आगामी चुनावों में भी पार्टी की ऐसी दुर्गति होगी कि वह पिछड़ती चली जाएगी। जो संगठन और कार्यकर्ता दोनों के लिए घातक होगा।
बीजेपी जहां विजय पताका फहराती थी, वहां पर भी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा। क्या कारण रहे कि जनता का पार्टी से मोह भंग हो गया है। यह वसुंधरा राजे का चमत्कारिक नेतृत्व ही था, जिससे हम हर चुनाव में जीते। विधानसभा चुनावों में एक बार 200 में से 120 और दूसरी बार 200 में से 163 सीटें जीतने का रिकाॅर्ड हमने कायम किया और लगभग हर चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता रहा। जीत के लिए वसुंधरा राजे को बागडोर सौंपना अब जरूरी हो गया है।
REET में नकल के मास्टर माइंड को दूधवाला बनकर पकड़ा:आधा राजस्थान घूमकर पुलिस को देता रहा चकमा, लोकेशन मिली तो हुलिया बदलकर पहुंची पुलिस
बीकानेर
लाल घेरे में नकल गैंग का मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर।
REET 2021 परीक्षा में कैंडिडेट को 6-6 लाख रुपए में नकल वाली चप्पल बेचने वाला मास्टर माइंड तुलसाराम कालेर बहुत शातिर है। वो कुछ साल तक पुलिस में सब इंस्पेक्टर रहा, इसलिए उसे पुलिस की हर तकनीक का पता था। ऐसे में पुलिस को एक महीने से ज्यादा समय तक चकमा देता रहा।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आधा राजस्थान घूमने के बाद तुलसाराम जयपुर पहुंचा। पुलिस को लोकेशन का पता चला तो सोसाइटी बिल्डिंग को ही घेर लिया। सोसाइटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए पुलिस ने बहुत ही चालाकी से तुलसाराम को दबोचा।
जयपुर में अजमेर रोड स्थित इस बिल्डिंग में रहते हुए वो किसी से नहीं मिल रहा था। ऐसे में पुलिस ने अपना हुलिया बदलकर कभी दूध वाला तो कभी मेंटेनेंस कर्मी बनकर जानकारी जुटाई। लगभग हर फ्लेट में पुलिसकर्मी पहुंचे। इसी दौरान एक फ्लेट में वो नजर आ गया। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
ऐसे काटी फरारी
REET की परीक्षा से एक दिन पहले ही पुलिस ने कुछ कैंडिडेट को दबोच लिया था। इसकी भनक लगते ही तुलसाराम फरार हो गया। जिस गंगाशहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, उसी एरिया में वो नकल से एक दिन पहले तक बेखौफ घूम रहा था। बीकानेर के अलावा वह श्रीगंगानगर, चूरू, सीकर और अजमेर में काफी समय रहा। कुछ अन्य जिलों में भी फरारी काटकर वह अंत में जयपुर पहुंच गया था।
मोबाइल का उपयोग नहीं
पुलिस ने तुलसाराम के मोबाइल पर नजर रखी हुई थी, लेकिन तुलसाराम ने एक बार भी इस नंबर का उपयोग नहीं किया। वह पुलिस में रह चुका है, इसलिए पुलिस की कार्यशैली से वाकिफ था। ऐसे में उसके साथ ही कई अन्य लोगों के मोबाइल पुलिस की नजर में थे। इसी आधार पर पता चला कि वो कहां है? कई बार उसे गिरफ्तार करने का प्रयास भी हुआ, लेकिन वो पहले ही फरार हो जाता था।
ऐसे पकड़ता था कैंडिडेट्स
तुलसाराम बीकानेर में एक कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाता था। इस दौरान वो ऐसे कैंडिडेट की तलाश में रहता था, जो रुपए देकर अपना सलेक्शन करवाना चाहते थे। तुलसाराम उसी से संपर्क करता था। उसकी गैंग का सदस्य राजू कैंडिडेट से बात करता था। एक कैंडिडेट से छह से सात लाख रुपए लेता था। इसके बाद उसे नकल के लिए बकायदा ट्रेनिंग दी जाती थी।
ऐसे बनाता था डिवाइस
तुलसाराम और उसकी गैंग ने ही चप्पल से नकल का नया आइडिया निकाला था। पिछले कुछ सालों से पुलिस सब कुछ चैक कर रही थी, लेकिन चप्पल पर उसकी नजर नहीं थी। ऐसे में चप्पल को ही काटकर उसमें मोबाइल फिट कर दिया गया। इसके साथ ही ब्लूटूथ डिवाइस इस तरह तैयार करवाई जाती थी कि उसके अंदर वाइस कालिंग डिवाइस बैटरी, सिम सॉकेट आदि फिट किए जा सकें। एक मक्खी जितने आकार का ब्लूटूथ कैंडिडेट के कान में फिट कर दिया जाता था।
अंडर गारमेंट में डिवाइस
तुलसाराम गैंग ने एग्जाम सेंटर पर होने वाली चैकिंग का भी गहनता से एनालिसिस किया। उन्हें लगा कि सब कुछ चैक होता है, लेकिन अंडर गारमेंट्स चैक नहीं होते। खासकर लड़कियों के लिए ये बहुत आसान था। ऐसे में कुछ ऐसे डिवाइस भी बनाए गए, जो लड़कियों को सैनेटरी नैपकिन में छिपाने के लिए दिए गए।
इन तीन कांस्टेबलों की मेहनत
वैसे तो पुलिस अधीक्षक से लेकर थानेदार तक तुलसाराम को पकड़ने में लगे थे, लेकिन राजस्थान पुलिस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके तुलसाराम को गिरफ्तार करने में साइबर सेल की बड़ी भूमिका रही। इसमें हैड कांस्टेबल और साइबर स्पेशलिस्ट दीपक यादव की खास भूमिका रही। दीपक के अलावा हैड कांस्टेबल कानदान और कांस्टेबल वासुदेव की विशेष भूमिका रही। वैसे इस टीम में गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण, सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी, डीएसटी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामकरण दान, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, कांस्टेबल सवाई सिंह राइका, दिलीप सिंह, लखविंद्र और चंद्रभान की भूमिका रही।
दुखद घटना 😭😭जाम्बा गांव में सोनाराम पुत्र परमाराम भील के कल दीपावली की रात में पटाखों से लगी आग में घर व घर मे रखा पुत्री की शादी का सामान जल कर राख हो गया , व सादी के लिए गहना व दहेज का सामान आग की भेंट चढ़ गया ,अतः आप सभी भामाशाहों से अनुरोध ह की सोनाराम का आर्थिक सहयोग कर के पुण्य का काम कमाए एवं मानवता का परिचय दे , ताकि सोनाराम अपनी पुत्री की शादी धूम धाम से कर सके , आपका एक छोटा सा सहयोग किसी गरीब के घर पर उजाला कर सकता हैं ।
निवेदक समस्त ग्राम वासी जाम्बा तथा जो भी सहयोग कर सके । वे सभी भारतीय नागरिक से अनुरोध हैं ।
Ac 83055979957
Ifc RMGB0000304
फोन पे न.7568240399
1महत भगवान दास जी 5100
2 महंत प्रेम दास जी 2100
3 स्वामी बालकृष्ण 1100
4 मोटा रावला वीर बहादुर सिंह जी 3100
5 भवर बन्ना 1100
6 रेशमाराम जी गोदारा 5100
7 पेमाराम सियाग 1100
8 फरसाराम करवासडा 1100
9 राम कुमार सियाग 5100
10 घमराज सुथार 500
11 सुदामा 500
12 पूनम चंद 500
13 रामरखराम सियाग बलुवानी 500
14 भगीरथ राम माजू 500
15 राजू मांजू नाथानी 500
16 प्रेम प्रकाश गुणाराम सुथार 500
Jhalko News 24x7 News