Jhalko Jodhana News
देश, दुनियां व राज्यों से बड़ी खबरें
1. रिजिजू ने अमेरिकी रिपोर्ट खारिज किया- भारतीय सीमा में चीन ने नहीं बसाया गांव, मीडिया अपराध कर रहा
2. चीन ने भारतीय इलाकों में किया अवैध निर्माण'; विदेश मंत्रालय बोला- भारत ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को कभी स्वीकार नहीं किया
3. खुर्शीद के जवाब में आजाद: बुक पर बवाल के बाद कांग्रेस जुटी डैमेज कंट्रोल में, हिंदुत्व की बोको हरम से तुलना को बताया गलत
4. आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर गृह मंत्री अमित शाह, बैठक कर पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
5. घर पर लड़का है, पर लड़ नहीं सकता: स्मृति ईरानी ने प्रियंका गांधी के नारे का उड़ाया मजाक
6. भीख में आज़ादी' वाले बयान पर कांग्रेस के निशाने पर कंगना रनौत, पद्मश्री वापस लेने की मांग की
7. जम्मू-कश्मीर के दो अलग-अलग इलाकों में मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर
8. 'अंगूर न मिलने पर अंगूर खट्टे दिखते हैं...' वरुण गांधी के बागी तेवरों पर बोले योगी के मंत्री
9. देश में अब तक कोविड-रोधी टीके की 110.74 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गईं : सरकार
10. सांसों पर संकट: अगले 2 दिन में प्रदूषण का बड़ा अटैक, हेल्थ पर अभी से बुरा असर; फिर गैस चैंबर बनेगी दिल्ली?
11. गहलोत और पायलट में सुलह के लिए कांग्रेस ने निकाला '5:4' का फॉर्मूला, सोनिया गांधी ने संभाली कमान
12. कोरोना : डेल्टा अब भी चिंता का सबब, 41 हजार संक्रमित मिले, फ्रांस में पांचवीं लहर शुरू, जर्मनी में चौथी की आशंका
13. PAK vs AUS: वेड और स्टोयनिस ने पाकिस्तान से छीनी जीत, ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची, खिताबी भिड़ंत न्यूजीलैंड से
सोना + ३४६= ४९,२००
चांदी + १,०५७= ६६,९३५
जयपुर । ड्यूटी के दौरान राजेश कूमार विश्नोई का ह्रदय गति रुकने से निधन ।
झारखण्ड के रांची में तैनात भारतीय थल सेना के हवलदार राजेश कूमार विश्नोई का बुधवार को ओन ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से निधन हुआ । जोधपुर के भोजासर ग्राम पंचायत का निवासी हैं ।
दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने बोकोहराम व आईएसआई जैसे खूंखार आतंकवादी संगठनों से की हिंदुत्व की तुलना ।
Breaking news
जैसलमेर । जैसलमेर बाड़मेर नेशनल हाइवे पर देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा ।
जैसलमेर से वापस गुजरात के बड़ोदा लौट रहे सैलानियों की कार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ी ।
इस घटना में कार में सवार 3 व्यक्तियों की हुई मौत ।
3 व्यक्ति हुए घायल ।
घायलों को लाया गया जवाहर अस्पताल ।
मृतक में एक महिला व 2 पुरुष शामिल ।
सभी मृतक व घायल गुजरात के बड़ौदा शहर के है निवासी ।
जैसलमेर घूमने को आये थे सभी
सागाना गांव के पास हुआ हादसा ।
सदर पुलिस थानाधिकारी अरुण कुमार मय पुलिस दल के मौके पर पहुंचे कर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया ।
सांगड थानां क्षेत्र का है मामला ।
क्रिकेट जगत - T-20 वर्ल्ड कप 2021
नया वर्ल्ड चैंपियन मिलेगा ।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया ।
ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी ।
रविवार को फाइनल न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा ।
क्रिकेट जगत को नया टी-20 चैंपियन मिलेगा ।
ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड दोनों टीमें कभी टी20 विश्व चैंपियन नहीं बनी है ।
टूर्नामेंट में अब तक अजय रही पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से रौंदा ।
यह मुकाबला भी इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच हुए मुकाबले की तरह ही रहा ।
आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 22 रन की जरूरत थी,
ऑस्ट्रेलिया ने 19वे ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया,
मैथ्यू वेड ने शाहिद अफरीदी की आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के जमाए !
बाड़मेर । बस-ट्रेलर हादसे में 22 जिंदगियां बचाने वाले 10 मददगारों का हो रहा है सम्मान ।
जिला कलेक्टर लोकबंधु यादव कर रहे हैं सम्मानित,
21-21 हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया जा रहा सम्मान,
मददगारों को बनाया जाएगा CLG मेम्बर व पुलिस मित्र,
जिला कलेक्ट्रेट कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित हो रहा कार्यक्रम !
Breaking News
जयपुर: DGP एमएल लाठर लेंगे क्राइम बैठक
सभी रेंज IG और SP की लेंगे मासिक रिव्यू बैठक
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये होगी यह बैठक ।
Breaking news
बाड़मेर में आज कोरोना के चार पॉजिटिव मामले आये सामने
लम्बे अंतराल से 4 मामलों के पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें उभरी।
बाड़मेर । बाड़े में खड़े 4 वाहनों में अज्ञात बदमाशों ने लगाई आग
बीते एक माह में गाँधी नगर में दूसरी घटना,
एक कार, एक एक्टिवा एव 2 बाइकों को किया आग के हवाले,
लगातार कस्बे में बढ़ रही वारदातों से कस्बेवासियों में रोष,
कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच !
सावधान राजस्थान
जयपुर में आज कोरोना संक्रमित दर्ज..!
एक साथ 10 कोरोना संक्रमित हुए आज जयपुर में दर्ज, लंबे समय बाद एक साथ इतने संक्रमित आए जयपुर में ।
Breaking news
जोधपुर में रेल विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रालिस को ACB ने 50 हजार रुपये लेते हुए किया ट्रेप
जोधपुर । जोधपुर में सिरोही एसीबी टीम की कार्रवाई
रेल विभाग में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (इलेक्ट्रालिस) संजय मीणा को 50,000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार ।
एसीबी जोधपुर ज़ोन के DIG कैलास चन्द्र विश्नोई के दिशा निर्देशन में ACB सिरोही के एडिशनल S P नारायण सिंह राजपुरोहित की टीम ने की कार्यवाही
ठेकेदारों को परेशान नहीं करने की एवज में मांगी गई थी रिश्वत, रेलवे के ठेकेदार मेसर्स डी के एंटरप्राइजेज के संचालक की शिकायत पर कार्रवाई
बेंगलुरु । ट्रैक पर चट्टानें गिरने से कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतरे
12 Nov 2021, 04:30 PM IST
ट्रैक पर अचानक चट्टानें गिरने के कारण कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस के 7 डिब्बे शुक्रवार तड़के करीब 3.50 बजे पटरी से उतर गए. सभी यात्री सुरक्षित।
बेंगलूरु. कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस के 7 डिब्बे शुक्रवार तड़के करीब 3.50 बजे बेंगलुरू मंडल के टोप्पुरु-सिवदी के बीच ट्रैक पर अचानक चट्टानें गिरने के कारण पटरी से उतर गए. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने बताया कि ट्रेन में सवार सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस केरल के कन्नूर से गुरुवार शाम छह बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई थी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश बाबू, सेलम डिव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर सभी कोचों की जांच की है। किसी भी यात्री को चोट या कोई यात्री घायल नहीं हुआ है। रेलवे ट्रैक से बोल्डर हटाने का काम शुरू हो गया है मदद के लिए बेंगलूरु, होसुर, धर्मपुरी और यशवंतपुर स्टेशनों पर यात्रियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोली गई हैं।
सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
होसुर : 04344-222603,
धर्मपुरी : 04342-232111,
बेंगलूरु : 080-22156554.
यात्रियों के लिए चाय, नाश्ता, पानी की व्यवस्था करने के बाद बसों की व्यवस्था की गई और उन्हें भेजा जा रहा है।
ट्रेन संख्या 07316 सेलम-यशवंतपुर एक्सप्रेस स्पेशल समेत कम से कम 5 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, या बदले हुए रास्ते से चलाया जा रहा है।
ट्रेन के सभी 2348 यात्री सुरक्षित
रेलवे की ओर से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि 12 नवंबर को तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर चलती ट्रेन पर अचानक पत्थर गिरे जिससे ट्रेन संख्या 07390 कन्नूर-बेंगलूरु एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। बेंगलुरु मंडल के (बेंगलुरु-सलेम सेक्शन) टोप्पुरु-सिवदी खंड पर ये हादसा हुआ। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सभी 2348 यात्री सुरक्षित हैं, कोई घायल नहीं हुआ है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि बेंगलूरु के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्याम सिंह समेत अधिकारियों का एक दल एक डॉक्टर के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा। दल के साथ दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन भी मौके पर पहुंची। डीआरएम, सलेम के नेतृत्व में एक और दल इरोड से एआरटी के साथ पहुंचा। जबकि महाप्रबंधक संजीव किशोर के दोपहर बाद तक मौके पर पहुंचने की संभावना है। वरिष्ठ अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
जयपुर । सीएम गहलोत ने दिया राजस्थान की जनता को बड़ा तोहफा
8% वेट डीजल पर, 6% वेट पेट्रोल पर घटाया
लेकिन रसोई गैस की कीमतों का विश्लेषण
डिफ़ॉल्ट कीमत 495.00
केंद्र सरकार कर. 24.75
परिवहन, 10.00
-----------------
कुल मूल्य 529.75
राज्यसरकार कर 291.36
राज्य में परिवहन 15.00
डीलर्स कमीशन 05.50
अनुदान 19.57
------------------------
ग्राहक 861.18
1 सिलेंडर का भुगतान करता है।
केंद्र सरकार कर 5%, और राज्य सरकार कर 55%
कृपया पता करें कि रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के लिए कौन सी सरकार, केंद्र या राज्य जिम्मेदार है!
जनता की जानकारी के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर ऐसे बोर्ड होने चाहिए:
दर प्रति लीटर
बेसिक रेट 35.50
केंद्र सरकार कर 19.50
राज्य सरकार कर 41..55
वितर 06.50
--------------
संपूर्ण कीमत 103.05
तब लोगों को पता चलेगा कि कौन जिम्मेदार है।
कृपया अपने सभी ग्रुप और दोस्तों के साथ अन्य लोगों को भेजें, सच्चाई को समझें
पैट्रोलियम की महंगाई का रोना रोने वाले कांग्रेसी अपने राज्यों में लग रहे मोटे टैक्स को कम क्यों नहीं करते, जिससे मंहगाई कम हो । श्री मान जी ये ओर लागू करा दो जिससे लोगों को पता चल सके महगाई कहा से हो रहा है केन्द्र से या राज्य से ।
कोटा । उधार के एक हजार रुपये नही लौटाने पर की थी राजकूमार की हत्या ।
राजकूमार की हत्या करने वालों को पुलिस ने हवालात में डाला । एक हजार रुपये के कारण इंसान का खून करने पर हाथ क्यों नही कांपे । राजकूमार के हत्यारे राजकूमार को बाईक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर इन दोनो हत्यारो ने राजकूमार का खून कर डाला ।
हत्या करने वाले दोनों अपराधियों को हवालात में बन्द किया ।सम्पादक एवं मीडियां न्यूज रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप
समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे - फोन 9057570813
Jhalko News 24x7 News