झलको जोधाणा समाचार
➖➖➖➖➖
♨️मुख्य समाचार
◼️राष्ट्रपति ने 2021 के पद्म पुरस्कार प्रदान किए, एस. पी. बालासुब्रमण्यम, नरिंदर कपानी और मौलाना वहीदुद्दीन को मरणोपरांत पद्म विभूषण
◼️भारत, अफगानिस्तान की स्थिति पर आज नई दिल्ली में क्षेत्रीय सुरक्षा संवाद आयोजित करेगा
◼️भारत 2030 तक दस खरब डॉलर के सेवा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तैयार-पीयूष गोयल
◼️स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा - 96 देशों के साथ टीकाकरण प्रमाणपत्र पर पारस्परिक सहमति बनी
◼️निर्वाचन आयोग ने महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की
🇮🇳राष्ट्रीय
◼️मौजूदा खरीफ विपणन मौसम के दौरान 8 नवम्बर तक 2 करोड 9 लाख 52 हजार मीट्रिक टन से अधिक धान की सरकारी खरीद हुई
◼️घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या अक्टूबर में 67 प्रतिशत वृद्धि के साथ 87-88 लाख के करीब पहुंच गयी
◼️नीति आयोग ने सितंबर महीने के लिए शिक्षा क्षेत्र में शीर्ष पांच आकांक्षी जिलों की घोषणा की
◼️यूपीए शासन के दौरान राफेल विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार पर एक फ्रांसीसी पत्रिका की रिपोर्ट के बाद भाजपा ने कांग्रेस की आलोचना की
◼️राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 109 करोड़ 12 लाख से अधिक कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके
🌎अंतरराष्ट्रीय
◼️बांग्लादेश में भारतीय उच्चायोग ने ऑपरेशन-एक्स नामक पुस्तक पर कार्यक्रम का आयोजन किया
◼️नौसैनिक कमांडो अभियान के बारे में लिखी किताब ऑपरेशन एक्स के बांग्ला संस्करण का सोमवार को ढ़ाका में विमोचन किया गया
🏏खेल जगत
◼️ट्वेंटी ट्वेंटी विश्व कप में पहला सेमीफइनल इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड और दूसरा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच
◼️जोकोविच ने डेनिल मेदवेदेव को हरा कर छठी बार पेरिस मास्टर्स टेनिस का खिताब जीता
🇦🇶राज्य समाचार
पश्चिम बंगाल के वित्तमंत्री अब वित्त विभाग के प्रधान मुख्य सलाहकार होंगे
◼️जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय में नियुक्त दो नए न्यायधीशों को शपथ दिलाई गई
◼️केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री ने कर्नाटक के ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के साथ बैंगलुरू में बैठक की
◼️कर्नाटक ने महाराष्ट्र से आने वाले लोगों को कोविड प्रावधानों में छूट दी
◼️महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश विधान परिषदों के लिए द्विवार्षिक चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा
💰व्यापार जगत
◼️बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 112 अंक लुढका
🚫चेतावनी: इस न्यूज़ बुलेटिन में दिए गए आंकड़े व समाचार भारत सरकार की न्यूज एजेंसी से लिए गए हैं अपने स्तर पर उनमें किसी तरह का बदलाव ना करें इसके लिए आप स्वयं जिम्मेवार होंगे ।
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. एक्शन में केंद्र सरकार: जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग पर सख्त रुख, सीआरपीएफ की पांच और कंपनियां रवाना
2. आंदोलन के एक साल पूरा होने पर किसानों का हल्ला बोल, 28 को मुंबई में महापंचायत, 29 से संसद का घेराव
3. आंदोलन का एक साल पूरा होने पर 29 नवंबर को संसद तक ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे किसान, बैठक के बाद ऐलान
4. लखीमपुर हिंसाः गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा की बढ़ेंगी मुश्किलें? हत्या की FIR के लिए याचिका, मारे गए पत्रकार का भाई पहुंचा कोर्ट
5. कोविड महामारी के दौरान बढ़ा हुआ किराया कम करने को लेकर रेलमंत्री का बड़ा एलान, ट्रेनों से स्पेशल टैग भी जल्द हटेंगे
6. कोवाक्सिन और कोविशील्ड को 96 देशों में मान्यता, देश में लगीं 109 करोड़ से अधिक खुराकें
7. आज नवाब मलिक की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस, फडणवीस के अंडरवर्ल्ड कनेक्शन पर फोड़ेंगे 'हाइड्रोजन बम'
8. अंबानी परिवार को नहीं है कोई खतरा, गुजरात के टूरिस्ट निकले 'संदिग्ध', देखना चाहते थे एंटीलिया
9. मुंबई: नवाब मलिक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, गवर्नर से मिला वानखेड़े परिवार, 2 केस दर्ज
10. पंजाब: सिद्धू के आगे झुकी चन्नी सरकार, महाधिवक्ता एपीएस देओल का इस्तीफा मंजूर किया
11. राजस्थान: लोगों के लिए राहत की खबर, पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाने को राजी हुए सीएम गहलोत
12. IND vs NZ सिरीज: टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, रोहित कप्तान; वेंकटेश, अवेश और हर्षल नए चेहरे ।
सोना + २८१= ४८,२९९
चांदी - २६१= ६४,६२०
बस-ट्रेलर भिड़ंत, 8 लोग जिंदा जले: जोधपुर नेशनल हाईवे पर रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा, दोनों वाहनों में आग लगी ।
राजस्थान के बाड़मेर जिले के जोधपुर नेशनल हाईवे पर भांडियावास गांव में बुधवार को बस और ट्रेलर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। संस्कार स्कूल के पास हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद बस और ट्रेलर में आग लग गई। आग में 8 लोग जिंदा जल गए। हादसा सुबह 10.30 बजे हुआ। शुरुआत में 5 लोगों की मौत की खबर आई, लेकिन बाद में जिले के SP ने 3 और मौतों की पुष्टि की। हादसे में बस और ट्रेलर दोनो वाहनों के कुल 23 लोग घायल हुए हैं। सभी को बालोतरा के अस्पताल ले जाया गया है। सूचना के बाद पचपदरा, बालोतरा और रिफाइनरी की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीन दमकलों ने आधे घंटे में दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया।
रॉन्ग साइड से आया ट्रेलर बस से भिड़ा
बस में सफर कर रहे एक पैसेंजर ने बताया कि बालोतरा से जोधपुर जा रही बस में 20-25 सवारियां बैठी थीं। हाईवे पर ट्रेलर गलत साइड से आकर बस से भिड़ गया। इससे बस ने तुरंत ही आग पकड़ ली। बस से 10-12 सवारियों को निकाल कर बालोतरा अस्पताल ले जाया गया है। आग इतनी तेज थी कि आग बुझाने के लिए तीनों दमकलों ने दो-दो फेरे किए।
पुलिस-प्रशासन और जनप्रतिनिधि पहुंचे
घटना की जानकारी मिलने के बाद जहां पचपदरा थानाधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंच गए, तो एसपी दीपक भार्गव और जिला कलेक्टर लोकबंधु भी घटनास्थल पर मौजूद हैं। सम्भागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई, पचपदरा MLA मदन प्रजापत भी मौके पर पहुंच गए हैं।
बाड़मेर - बस-ट्रैलर सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुःख
ट्वीट कर शोक संतृप्त परिवारों के प्रति जताई सवेंदनाए , हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को 2 लाख रुपये व घायलो 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की।
[11/10, 09:13]
बाड़मेर
बाड़मेर शहर के स्टेशन रोड स्थित दुकानों में आग लगने का मामला
करीब 6 घंटो बाद आग पर पाया लगभग काबू,
जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक BSF डीआईजी, सहित प्रशासनिक अमला मौके पर रहा मौजूद,
सेना, बीएसएफ व एयरफोर्स ने संभाला मोर्चा,
25 से अधिक दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू,
आगजनी के दौरान 4 बाइक भी जली
5 से 7 करोड़ का हुआ नुकसान !
[11/10, 10:18]
जैसलमेर _अलसुबह गड़ीसर सरोवर में व्यक्ति का शव मिला
मर्तक नाम लियाकत अली बताया जा रहा है। सोमवार रात से घर से गायब था। परिजन लगातार कर रहे थे। तलाश । शहर पुलिस कोतवाली मामले की जांच कर रही है।
[11/10, 10:24]
दौसा एसीबी की कार्यवाही,खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार
दौसा एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सवाईमाधोपुर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद जैन को 10 हजार रुपए की रिश्व्त लेते किया गिरफ्तार
ब्रेकिंग न्यूज़
बाप एसडीएम हरि सिंह देवल की संवेदनशीलता
घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया चिकित्सालय
बाप क्षेत्र के कानासर-नेवा मार्ग पर कुछ देर पहले हुई दुर्घटना
दो युवक हुए गंभीर घायल
एक की हालत नाजुक
एसडीएम हरि सिंह की सरकारी गाड़ी से घायलों को पहुंचाया अस्पताल
एसडीएम हरि सिंह ग्राम पंचायत नेवा में आयोजित शिविर में भाग लेने जा रहे थे
सड़क पर घायलों को देखकर एसडीएम ने रुकवाई अपनी गाड़ी
तुरंत प्रभाव से घायलों को अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल
बाप के युवा व दबंग एसडीएम हरीसिंह के इस कार्य की हो रही है भूरी भूरी प्रशंसा ।
जोधपुर में दो बदमाशों ने बुधवार को गंगाणी एसबीआई बैंक खुलते ही लूट लिया।
बंदूक के साथ बैंक में घुसे बदमाशों ने लाखों रुपए लूट लिए। घटना की जानकारी मिलते ही जोधपुर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हैं।
सुबह 10.00 बजे बैंक खुला था. करीब 10.30 बजे कैशियर काम पर लगा। इस दौरान मैनेजर बाथरुम गया। उसके जाते ही दो बदमाश बंदूक ताने बैंक में घुसे। इसके बाद कैशियर पर बंदूक तान दी। लूट के दौरान बैंक में कैशियर के अलावा दो ग्राहक मौजूद थे। दस मिनट के अंदर अंदर युवकों ने लाखों रुपए लूटे और फरार हो गए। बैंक मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई और फिलहाल जांच में जुटी है। अभी कुल कितनी राशि लूटी गई है उसका अनुमान लगाया जा रहा है। करवड़ थानाधिकारी कैलास दान ने बताया कि सूचना मिलते ही नाकाबंदी कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सम्पादक एवं मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप
Jhalko News 24x7 News