झलको जोधाणा समाचार एवम् झलको राजस्थान टिवी
प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी जम्मू कश्मीर के नॉशेरा क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दीपावली का सेलिबेर्शन के लिए पहुँचे ।
Breaking News
गुजरात में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गई ।
बड़ी खबर
पटाखे की चिंगारी से लगी आग
जांबा गांव की है घटना ।
सोनाराम पुत्र परमाराम भील के बंद मकान में लगी आग
गुरुवार शाम करीब पौने 9 बजे की है घटना
जांबा एसएचओ मगाराम मय स्टॉप पहुंचे मौके पर
ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू
अग्नि पीड़ित परिवार सहित ननेऊ गांव में नलकूप पर करता है खेती का कार्य
आगजनी की घटना से पीड़ित परिवार को हुआ लाखों रुपए का नुकसान ।
मान्यवर , पीएम मोदी जी कल शुबह केदारनाथ मन्दिर क्षेत्र के विकास का उद्घाटन करेंगे ।
नमस्कार ।
5 November को सुबह माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी केदारनाथ मंदिर क्षेत्र के विकास का उद्गाथान करेंगे ।
मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने योजना बनाई है कि जहाँ जहाँ आदि शकराचार्य गए हैं वहाँ पर 87 मंदिर बने हैं जिसमे 4 धाम, 12 जायोतिर्लिंग व मंदिर बने है वहाँ पर उस कार्यक्रम को कम से कम 5000 संख्या में सभी बड़े नेताओ सहित साधु महात्माओं व भक्त जनों के साथ लाइव देखना है।
इसके साथ भाजपा शासित राज्यो के मुख्य शिवालय जोड़ने की योजना है ।
इसी क्रम में राजस्थान के सभी जिलों में किसी एक स्थान पर जहां शिवजी का मंदिर शिवालय इत्यादि हो वहां कार्यक्रम को लाइव सुनना है,कार्यक्रम में लगभग 300-400 की संख्या मौजूद हो जिले के प्रमुख नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समय सुबह 8.30 बजे से
देव चंद्रेश्वर मंदिर शिव रोड पर किया जायेगा। सभी नगर के कार्यकर्ताओ से निवेदन है की आप सभी पधारे।
पत्रकार एवम् मीडिया रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
कविकान्त खत्री बाप
[11/3, 21:43] BBC दिनभर 🎙
भारत ने चीन से लगी सीमा पर बढ़ाई सुरक्षा,
पूर्व भारतीय राजदूत ने कहा विवाद का निपटारा जल्द संभव नहीं ।
पोप को भारत आने के प्रधानमंत्री मोदी के न्योते पर ईसाई समुदाय में बहुत उत्साह नहीं ।
और दुनियां जहान में बात होगी जंगलों की कटाई की
साथ ही विश्व समाचार
[11/3, 21:43]
बाड़मेर
2 मोटरसाइकिल की आमने सामने भीषण भिड़न्त..!!
हादसे में 1 युवक की मौत,1 घायल,
मृतक रेखाराम निवासी सनावड़ा की हुई मौत,
जबकि गणेश का जिला अस्पताल में चल रहा ईलाज,
सदर थाना क्षेत्र के सनावड़ा की घटना
[11/3, 21:43]
राजस्थान रोड़वेज के कर्मचारियों, अधिकारियों- पैंशनर्स का डीए 7 प्रतिशत बढ़ा।
राज्य सरकार के अनुरूप 7 प्रतिशत वृद्धि की गई, रोडवेज 189 प्रतिशत से बढ़ाकर 196 प्रतिशत।
महंगाई भत्ते का भुगतान 1 जुलाई 2021 से किया जाएगा। रोडवेज पर 2 करोड़ प्रतिमाह का वित्तीय भार पड़ेगा।
[11/3, 21:43]
ऊर्जा विभाग से आज की बड़ी खबर
बिजली कर्मचारियों के लिए बोनस के आदेश, विभाग के संयुक्त सचिव आलोक रंजन ने जारी किया आदेश, कर्मचारी सुबह से ही बोनस आदेश की मांग को लेकर कर रहे थे आंदोलन ।
[11/3, 21:43]
पचपदरा (बाड़मेर)
अस्थाई कोविड केयर सेंटर सांभरा में हुई चोरी की वारदात का खुलासा..!
पुलिस ने बाल अपचारी को सरक्षंण में लेकर आरोपी जगदीश जाट को किया गिरफ्तार,
300 फुट केबल, एयर कंडीशनर के 3 आउटपुट व 5 इनर, 1 फ्रिज, 1 वाटर कूलर किया बरामद,
पुलिस बोलेरो वाहन व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी !
300 फुट केबल, एयर कंडीशनर के 3 आउटपुट व 5 इनर, 1 फ्रिज, 1 वाटर कूलर किया बरामद,
पुलिस बोलेरो वाहन व अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी !
Jhalko News 24x7 News