Jhalko Jodhana News
11 नवंबर 2021 के मुख्य समाचार
🔸 कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज के छः महीने बाद देनी चाहिए तीसरी डोज, भारत बायोटेक के सीएमडी ने बताया
🔸नेशनल पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर झूठी, खुद वीडियो जारी कर कहा- मैं बिल्कुल ठीक हूं
🔸J&K: आतंकवादियों ने CRPF बंकर को निशाना बनाकर फेंका ग्रेनेड, हमले में पुलिस कर्मी सहित दो घायल
🔸वंदे भारत की बिना तैयारी के रिव्यू मीटिंग में जाना अधिकारियों को पड़ा भारी, रेल मंत्री ने जमकर लगाई फटकार
🔸प्रियंका के साथ गहलोत की लंबी बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार व राजनीतिक नियुक्तियों पर जल्द निर्णय संभव
🔸डोभाल कहीं छीन न लें 'अच्छे दिन', बेचैन पाक ने अफगान पर बुलाई मीटिंग
🔸अफगानिस्तान पर पाकिस्तान के ट्रॉइका प्लस सम्मेलन में भाग लेगा चीन
🔸भारत नीत अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में सदस्य देश के रूप में शामिल हुआ अमेरिका
🔸अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री पहली यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे
🔸देश के 130 करोड़ लोगों को एकजुट करना चाहता हूं, यही सच्चा हिंदुत्व है: केजरीवाल
🔸दुनिया में कहीं भी हिंदू को समस्या तो भारत आए... यह उसका हक है, असम के CM बोले
🔸गोरखपुर में घर पर लहराया पाकिस्तान का झंडा, 4 लोगों पर राजद्रोह का केस दर्ज
🔸 अफगानिस्तान को नहीं बनने देंगे आतंकवाद की पनाहगाह, दिल्ली डायलाग में देशों ने एकजुटता का लिया संकल्प
🔸पाकिस्तान के दोस्त तालिबान ने की भारत की जमकर तारीफ, कहा- अब उम्मीद जगी है
🔸पराली जलाने पर काबू पाने के दावों की निकली हवा, दिल्ली-एनसीआर को धुआं-धुआं करने में सबसे आगे पंजाब
🔸Paytm का 18300 करोड़ रुपये का IPO पूरी तरह हुआ सब्सक्राइब, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हाथों- हाथ लिया
🔸सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति समेत तीन दोषी करार, कोर्ट 12 नवंबर को सुनाएगी सजा
🔸सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, हिंदुत्व को आतंकी संगठन ISIS से जोड़ा
🔸 ग्लोबल वार्मिंग कम करने की पहल:फोर्ड, वॉल्वो और मर्सिडीज समेत दुनिया की 6 बड़ी कंपनियों का ऐलान- 2040 से पेट्रोल-डीजल वाली गाड़ियां नहीं बनाएंगे
🔸गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में निवेश होगा आसान:मोदी 12 नवंबर को 'RBI रिटेल डायरेक्ट स्कीम' लॉन्च करेंगे, इन्वेस्टर्स को मार्केट का ऑनलाइन एक्सेस मिलेगा
🔸 सेफ होगी टू-व्हीलर राइडिंग:एक्सीडेंट होने पर 1 सेकेंड में खुल जाएगा एयरबैग, बाइक और स्कूटर पर इसका क्रैश टेस्ट भी हुआ
🔸BJP सांसद हेमा मालिनी बोलीं- जिसको जो आलोचना करनी है वो करे, किसान से लेकर व्यापारी तक सब खुश; मोदी राज में सब फर्स्ट क्लास
🔸नहीं कराया वैक्सीनेशन तो नहीं मिलेगा मुफ्त राशन, पेट्रोल और गैस एजेंसी पर भी हो सकती है समस्या
🔸रिसर्च रिपोर्ट- कोरोनाकाल में अब तक फेस मास्क और दस्ताने से फैला 80 लाख टन कचरा
🔹ENG vs NZ : इंग्लैंड को हराकर न्यूजीलैंड पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मे
🔹न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप की हार का लिया बदला, इंग्लैंड को हरा पहुंचा फाइनल में
🔹अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया के 'दुश्मन' बने मैथ्यू हेडन, बोले- इंशाअल्लाह पाक जीतेगा ।
------------------------------
Breaking News
अलवर । 13 दिन से लापता शिक्षक की तलाश जारी
सरिस्का का जंगल मे ड्रोन से की जा रही तलाश
कोलाहेड़ा बावड़ी निवासी सैकण्ड ग्रेड शिक्षक हंसराज पायला 13 दिन से है लापता
30 अक्टूबर को घर से भर्तहरि बाबा मंदिर दर्शन के लिए निकला था शिक्षक
वन विभाग और पुलिस की टीम भी सर्च में जुटी
--------------------------------
Breaking News
श्रीगंगानगर । नब्बे हजार रुपये लूट की कहानी निकली झूठी
लूट की झूठी कहानी रचने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने कर्जा उतारने के लिए गढ़ी थी लूट की झूठी कहानी, स्थानीय समाचार पत्र में कार्यरत था आरोपी
---------------------------------
Breaking News
अलवर । मोबाइल स्नेचिंग गैंग का भंडाफोड़
सात आरोपियो को किया गिरफ्तार
आरोपियो से 8 मोबाइल किये बरामद
अरावली विहार थाना पुलिस ने किया खुलासा
खरीदने वाले आरोपी भी गिरफ्तार
-------------------------------
धोरीमन्ना । एसबीआई ( SBI ) ATM काटकर 9 लाख रुपए उड़ाए..!
सूचना पर धोरीमन्नस पुलिस पहुंची मौके पर, SBI बैंक के अधिकारी भी पहुंचे पुलिस थाना, वारदात के समय ATM पर गार्ड नहीं था मौजूद, बाड़मेर से FSL टीम आने तक ATM के लगाया लॉक
--------------------------------
जयपुर । 14 नवंबर से शुभ और मंगल..!
देवउठनी 11 से शुरू हो रहा वैवाहिक सीजन, प्रदेश में 60 हजार से अधिक शादियों का अनुमान, जयपुर में 8500 से अधिक विवाह समारोह, प्रदेश सरकार की राहत के बाद बूम पर वेंडिंग इंडस्ट्री, शहनाइयां अब मेहमानों की मौजूदगी में बजने को तैयार,
शहनाइयां अब मेहमानों की मौजूदगी में बजने को तैयार, पर्यटन सीजन भी वैंडिंग ट्यरिज्म के सहारे लगाएगा नई छलांग
---------------------------------
राजस्थान । सोना - चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी..!
वैवाहिक सीजन में 50000 के पार पहुंचा सोना,
घरेलू बाजार में 850 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी
-------------------------------
साचौर । लड़की की इच्छा के विपरीत आई बारात..!
लड़की ने पुलिस से मांगा प्रोटेक्शन,
3 थानों की पुलिस पहुंची लड़की के घर,
साँचोर, चितलवाना और झाब थाना पुलिस मौके पर मौजूद, पुलिस का भारी जाब्ता तैनात, साँचोर के पुर गांव का मामला
---------------------------------
जयपुर । प्रदेश में बजरी खनन को लेकर राज्य सरकार (Rajasthan Government) और आम जनता को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है ।
सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने CEC कमेटी की सिफारिशों को मानते हुए राज्य में लीगल माइनिंग (legal mining) को अनुमति दे दी है, जिसके बाद अब राज्य सरकार प्रदेश में लीगल माइनिंग शुरू कर सकेगी. इससे सीधे तौर पर आम जनता को सस्ते दर पर बजरी मिल सकेगी. गौरतलब है कि राज्य में करीब 3 साल से सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा था.
सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से अब अवैध खनन माफिया को बड़ा झटका लगा है. राज्य में इस माफिया की कमर टूट सकती है, वहीं लीगल माइनिंग से राज्य सरकार को भी करोड़ों रुपए के राजस्व की आय बढ़ेगी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी की सिफारिशों को मानते हुए राज्य में बजरी खनन, अवैध खनन और अवैध खनन की रोकथाम के साथ ही खनन चालू कराए जाने को लेकर सुझाव स्वीकार किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर, 2017 को राज्य में बजरी खनन पर रोक लगाई थी. इसके बाद राज्य सरकार ने 31 मार्च 2018 को बजरी खनन के सभी एलओआई निर्धारित 5 साल की अवधि पूरी होने पर खत्म कर दिए लेकिन एलओआई धारकों ने यह कहते हुए आपत्ति कर दी कि जब खनन को लेकर लीज एग्रीमेंट ही नहीं हुआ तो अवधि कैसे खत्म हो सकती है. एलओआई खत्म करने पर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्टे दिया था. सुनवाई के दौरान ही सुप्रीम कोर्ट ने19 फरवरी 2020 को सेंट्रल एम्पावर्ड कमेटी को 6 सप्ताह में अध्ययन कर सुझाव देने के निर्देश दिए लेकिन कोरोना की वजह से कमेटी रिपोर्ट नहीं दे सकी.
कोर्ट ने कमेटी को 30 सितंबर 2020 तक यह रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे, लेकिन कोविड के चलते कमेटी ने अपनी सिफारिशों को हाल ही में कोर्ट को सौपा था.
45 खानों में चल रहा था बजरी खनन
सुप्रीम कोर्ट ने 16 नवंबर 2017 को राज्य में जब बजरी खनन पर रोक लगाई, उस वक्त करीब 45 खानों में बजरी खनन चल रहा था. यह बिना पर्यावरण एनओसी के राज्य सरकार से अनुमति लेकर खनन कर रहे थे, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गलत मानते हुए रोक लगा दी थी लेकिन लीगल माइनिंग को अनुमति मिलने से अब फिर से खनन शुरू हो सकेगा.
राज्य को रोजाना 10 हजार ट्रक की जरूरत
बजरी कारोबारियों के मुताबिक प्रदेश में रोजाना करीब 10 हजार बजरी ट्रक की जरूरत है. जयपुर में ही रोजाना 2000 से बजरी ट्रकों की खपत है ।
--------------------------------------
बड़ी खबर
राणेरी । पदम श्री अवार्ड से नवाजे गए सारंगी वादक लाखे खान पहुंचे अपने पैतृक गांव राणेरी
गर्मजोशी के साथ ग्रामीणों ने पदम श्री लाखे खान का किया स्वागत
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राणेरी में लाखे खान का सम्मान समारोह आयोजित
लाखे खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान क्या क्या बातें हुई उनका जिक्र भी आमजन के समक्ष किया
9 नवंबर को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों लाखे खान को मिला था पदम श्री अवार्ड
पांव में चम्पल नही फिर नेक कार्यो में जिन्दगी पूर्ण करती कर्नाटक की बुढियां । राष्ट्रपति ने पदम श्री पुरस्कार से सम्मानित किया ।----------------------------------------
जयपुर । एसीबी की बड़ी कार्रवाई ।
जयपुर की शाहपुरा तहसील का बाबू गिरफ्तार
तहसील के बाबू जितेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
भूमि कन्वर्जन की एवज में मांगी थी घूस
ACB ASP नरोत्तम वर्मा, डीएसपी संजय कुमार, ACB CI नीरज भारद्वाज की कार्रवाई ।
सम्पादक एवं मीडियां न्यूज रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप
समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे - फोन 9057570813
Jhalko News 24x7 News