👉शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
1. नए मामलों में अब कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कल 392 लोगों की मौत हो गई.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को भाई दूज की शुभकामनाएं दी हैं. देशभर में धूमधाम से भाई दूज का पावन पर्व मनाया जा रहा है.
3. द टेलिग्राफ’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक झारग्राम और वेस्ट मिदनापुर के लगभग 100 दूरदराज के गावों में 42 फीसदी लोगों ने गैस सिलिंडर को उठाकर किनारे रख दिया है।गैस सिलिंडर का खर्च उठाने में सक्षम नहीं हैं।
4. सिलिंडर के दाम बढ़ने से 42 फीसदी लोगों ने छोड़ दिया एलपीजी से खाना बनाना, फिर करने लगे लकड़ी का इस्तेमालः सर्वे
5. मोदी जी के विकास की गाड़ी रिवर्स गियर में है और ब्रेक भी फ़ेल हैं: राहुल गांधी
6. जुमलों से कोसों दूर, लाखों परिवार चूल्हा फूंकने पर मजबूर...बढ़ते गैस सिलेंडरों के दामों पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
7. हरियाणा में किसानों पर लाठीचार्ज के मुद्दे पर राकेश ठिकैत ने कहा कि यह तो संघर्ष है, चलता ही रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग कहते हैं किसानों में रोष नहीं है वे चंडीगढ़ से बाहर निकलकर देखें।
8. पेट्रोल-डीजल पर सियासत, 22 राज्यों में बड़ी राहत, 14 में जनता अब भी परेशान
9. महाराष्ट्र: अहमदनगर के सिविल अस्पताल के ICU में लगी भीषण आग, अब तक 10 लोगों की मौत की खबर
10. 'समीर ने उगाही के लिए आर्यन को किया किडनैप, प्राइवेट आर्मी होगी बेनकाब', समीर पर फिर फूटा नबाब मलिक का 'ओराप बम'
11. मुंबई: अनिल देशमुख को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, ED ने मांगी थी कस्टडी
12. दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार का तोहफा, फ्री राशन योजना और 6 महीने के लिए बढ़ाई
13. पंजाब के पूर्व एजी का सिद्धू पर बड़ा हमला, सरकार और ऐडवोकेट जनरल कार्यालय के कामकाज में बाधा का लगाया आरोप
14. राजस्थान में जल्द होगा कैबिनेट विस्तार; फाइनल लिस्ट पर मुहर लगवाने गहलोत जाएंगे दिल्ली
15. चारधाम यात्रा: मंत्रोच्चारण के बीच बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट, अब छह माह तक ओंकारेश्वर मंदिर में रहेंगे विराजमान
16. पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 'ऐतिहासिक' उछाल, राहत का 'लॉलीपॉप' दे रहे इमरान, लामबंद हुआ विपक्ष ।
[11/6, 16:43]
झुंझुनूं:-लड़की की फोटो की वजह से दोस्तों में बिगड़ी बात, डंडों और चाकुओं से की हत्या ।
[11/6, 16:43]
बड़ी खबर महाराष्ट्र से आ रही है, अहमदनगर के जिला अस्पताल में आग लग गई है, जिसमें 10 मरीज की मौत हो गई है, आग अस्पताल के ICU में लगी थी, जिसमें 17 मरीज भर्ती थे, कुछ मरीज़ों की हालत गंभीर बताई जा रही है
[11/6, 16:43]
Sriganganagar :
लालगढ़ छावनी के सेना एरिया में तारबंदी क्रॉस कर घुसा संदिग्ध, आरोपी शेखराज पश्चिम बंगाल का रहने वाला है, आरोपी के पास से संदिग्ध सामान बरामद
[11/6, 16:43]
Jaipur की डायपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप...
[11/6, 16:43]
Jaipur :
कोटपूतली के थाना परिसर में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया, युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर जहरीला पदार्थ खाया, पुलिस ने युवक को बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया है
[11/6, 16:43]
Jaipur :
दीपावली पर भले ही इस बार ग्रीन पटाखों से सीमित आतिशबाजी हुई हो, लेकिन इतनी आतिशबाजी ने राजस्थान के प्रमुख शहरों की आबोहवा को प्रदूषित कर दिया, जयपुर, जोधपुर जैसलमेर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 के पार चला गया ।
WHO की चेतावनी पर बोले AIIMS के डॉक्टर- कोरोना की अगली लहर की संभावना नहीं।
Nov 06 2021 02:58 PM
नई दिल्ली: WHO द्वारा दी गई कोरोना की नई लहर की चेतावनी पर AIIMS के चिकित्सक तथा महामारी विज्ञानी डॉ संजय के राय ने बताया कि पहले ही बड़ी आबादी संक्रमण से संक्रमित हो चुकी है, ऐसे में कोरोना के एक और लहर की संभावना कम ही है। WHO ने पहले यूरोप तथा मध्य एशिया में बड़े स्तर पर कोरोना के लहर की चेतावनी दी थी। WHO ने यह भी बताया कि फरवरी 2022 तक यूरोप एवं मध्य एशिया में 5,00,000 से ज्यादा व्यक्तियों की मौत (संयुक्त) होने की संभावना है।
वही संजय के राय ने बताया, ‘जब बड़ी आबादी संक्रमित हो जाती है, तो संक्रमण की बड़ी लहरों की संभावना नहीं होती है। प्राकृतिक संक्रमण से प्राकृतिक प्रतिरक्षा होती है जिससे मामलों के आँकड़े में गिरावट आती है। टीकाकरण भी रोग की गंभीरता और मौतों को कम करता है।’ उन्होंने बताया, ‘यह रूस एवं मध्य एशिया में होगा। वहां वायरस की लहर चल रही है, मगर फरवरी तक यह कम हो जाएगा। भारत समेत प्रत्येक स्थान पर ऐसा ही हुआ। यहां बड़ी मात्रा में आबादी संक्रमित हुई, फिर मामले तेजी से घटने लगे। जब भी केस तेजी से बढ़ते हैं, वे तेजी से घटते भी हैं।’
हालांकि, उन्होंने बताया कि यह संभावना है कि इस क्षेत्र में फरवरी तक मौतों का आँकड़ा 5 लाख को छू सकता हैं तथा यहां तक कि टीकाकरण भी बढ़ती मौतों को अचानक रोक नहीं पाएगा। उन्होंने बताया कि WHO वैश्विक मंच पर अपनी विश्वसनीयता खो रहा है। उन्होंने बताया, ‘WHO विवादास्पद बयान दे रहा है। यह कोरोना की उत्पत्ति का पता लगाने में सक्षम नहीं है। उन्हें यह समझने में 1।5 वर्ष से ज्यादा का वक़्त लगा कि प्राकृतिक संक्रमण व्यक्तियों को सुरक्षा दे रहे हैं, मगर वे अभी भी इसे ज्यादा अहमियत नहीं दे रहे हैं।
Jhalko News 24x7 News