झलको जोधाणा समाचार
Big Breaking News
जोधपुर के लोहावट से खबर, अंधविश्वास में डाली जान जोखिम में ।
महिला को सांप ने डसा तो परिजन ले गए भोपे के पास
लगातार पांच दिन तक भोपा करता रहा झाड़-फूंक
आखिर महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो डॉक्टर के पास पहुंचे परिजन, महिला का पूरा हाथ पड़ चुका था काला ऐसे में जोधपुर किया रेफर, कृषि कार्य के दौरान महिला को डसा था सांप ने, महिला की तबियत बताई जा रही है नाजुक ।
दैनिक अखबारों से खबरें ।
[11/7, 10:36]
Breaking News
भरतपुर.
नाबालिग बच्चे के साथ यौन शोषण करने का मामला,
बढ़ सकती है आरोपी जज की मुश्किलें,
आरोपी जज जितेंद्र गुलिया का एक और झूठ आया सामने,
मथुरा गेट थाने में दर्ज कराई एफआईआर में अपनी जाति बताई ओबीसी,
जबकि जितेंद्र गुलिया आते हैं एससी से,
बड़ा सवाल क्या जितेंद्र गुलिया पर फिर दर्ज होगा एक और 420 का केस ,
पुलिस रिकॉर्ड में अपनी जाति छुपाई गुलिया ने,
क्या भरतपुर पुलिस करेगी गुलिया के खिलाफ और मामला दर्ज
[11/7, 13:46]
Breaking News
दिल्लीः 10 और 11 नवंबर को दिल्ली में राज्यपाल सम्मेलन
10 नवंबर को उपराष्ट्रपति के साथ शाम हो मुलाकात
11 नवंबर को राष्ट्रपति भवन में सम्मेलन
देशभर के राज्यपाल आएंगे दिल्ली
कोविड के चलते पिछले 2 साल से नहीं हो पाई बैठक
पीएम मोदी भी राष्ट्रपति भवन में होंगे मौजूद
दैनिक अखबारों से खबरें
[11/7, 15:21]
जालोर: प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..!!
सुनसान खेत में पेड़ पर लगाई फांसी, दोनों मृतक हैं हरियाली गांव के निवासी, सूचना पर उम्मेदपुर चौकी पुलिस पहुंची मौके पर, शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया ।
[11/7, 13:37]
कोरोना पर CM का अलर्ट:अब बढ़ सकते हैं केस, बोले: दूसरे राज्याें में नए मरीज बढ़े, वे ज्यादा गंभीर, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगाई ।
जयपुर
राजस्थान में भले ही अभी कोरोना केस सबसे कम आ रहे हो, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों को आज चेतावनी जारी की है। गहलोत ने प्रदेश में आगामी दिनों में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताते हुए लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है।
दरअसल पिछले कुछ दिनों विदेशों में कोरोना के केस अचानक बढ़ने लगे है। रूस, अमेरिका, यूके, टर्की, यूक्रेन समेत कई देशों में हर रोज 25 हजार या उससे ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे है। अचानक इन दिनों में कोरोना के केस आने से पूरे यूरोपियन देशों में दहशत बढ़ गई है। भारत में इन देशों से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचने के लिए अभी से सभी को कोविड प्रोटोकॉल जैसे मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हाथ धोना इत्यादि का सख्ती से पालन करना चाहिए, जिससे केस को बढ़ने से पहले रोका जा सके। साथ ही टेस्टिंग भी ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए।
ज्यादा गंभीर मरीज वे जिनके वैक्सीन नहीं लगी
गहलोत ने बताया कि यूरोप के देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे अधिकांश मरीज वो हैं जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए उन्होंने लापरवाही बरतने वालों और वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को आगाह किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।
पूर्वोत्तर राज्यों में बढ़ रहे है केस
भारत में भले ही बड़े राज्यों राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार में केस भले ही कम आ रहे हो, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के नये मरीज मिल बढ़ रहे है। मेघालय, मिजोरम, असम, सिक्किम, त्रिपुरा जैसे छोटे-छोटे राज्यों में केस की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।
होली के बाद बढ़े थे कोरोना के केस
राजस्थान में कोरोना की दूसरी लहर होली के बाद आई थी। होली के पर्व पर बढ़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से यहां पहुंचे थे। तब केरल, महाराष्ट्र सहित दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना के केस ज्यादा आ रहे थे। होली में प्रवासी राजस्थानियों का आगमन होने के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़े थे।
[11/7, 13:37]
राजस्थान के स्कूलों में कल से बदलेगा समय:एक पारी वाले स्कूल सुबह 10 से 4 बजे तक संचालित होंगे, दो पारी में भी बदलाव ।
बीकानेर
राज्य में सर्दी के बीच स्कूलों के समय में भी कल से बदल जाएगा। राज्य सरकार ने इस बार काफी देर से स्कूलों का समय बदला है। सोमवार को दीपावली के बाद फिर से स्कूल खुलेंगे। एक पारी स्कूल का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का होगा। वहीं, दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक संचालित होंगे।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो स्कूल कक्षा एक से बारह तक हैं। उनमें पहली पारी में कक्षा नौ से बारह के बच्चे आएंगे। दूसरी पारी में कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स आएंगे। वहीं, जो स्कूल कक्षा छह से बारह तक हैं और दो पारी में चल रहे हैं। वहां कक्षा नौ से बारह के स्टूडेंट्स प्रथम पारी में और कक्षा 6 से 8 के स्टूडेंट्स दूसरी पारी में आएंगे। इसके अलावा जिस बिल्डिंग में एक के बजाय दो स्कूल चल रहे हैं। वहां सुबह की पारी का समय साढ़े सात से बारह और साढ़े बारह से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।
आदेश के मुताबिक, अगर स्कूल कक्षा नौ से बारह है और दो पारी में संचालित हो रहे हैं तो यहां भी पहली पारी में कक्षा 11 व 12 के स्टूडेंट्स को आना होगा। इसी तरह सेकेंडरी स्कूल में भी बड़ी कक्षाएं सुबह की शिफ्ट में और छोटे बच्चे दोपहर की शिफ्ट में आएंगे।
सर्दी में बढ़ता है समय
सर्दी में एक पारी स्कूल में आधा घंटे ज्यादा पढ़ाई होती है। आमतौर पर जिन स्कूलों में 35 मिनट का प्रत्येक पीरियड होता है। वहां अब चालीस मिनट के पहले 6 पीरियड होंगे, जबकि अंतिम दो पीरियड 35-35 मिनट के होंगे। एक पारी स्कूल सर्दियों में छह घंटें चलते हैं, जबकि आमतौर पर साढ़े पांच घंटे ही स्कूल होता है।
खेलते हुए दो मासूम टांके में गिरे, बचाने के लिए मां भी कूदी, तीनों की मौत
जैसलमेर। 6 नवंबर की खबर
जिले पुलिस थाना लाठी-क्षेत्र के धोलिया गांव के पास स्थित गंगाराम की ढाणी में दीपावली की खुशियां उस समय मातम में बदल गई, जब शुक्रवार सुबह खेलते हुए दो मासूम बच्चों के टांके में डूब जाने पर उन्हें बचाने के प्रयास में मां भी टांके में कूद गई। इस दर्दनाक हादसे में तीनों की मौत हो गई। मां व एक बेटी व बेटे की मौत की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस के अनुसार गंगाराम की ढाणी में बंशीलाल का परिवार निवास करता है। बंशीलाल के एक पुत्र अभिजीत (5) व पुत्री अनुसुइया (7) शुक्रवार की सुबह खेल रही थी। खेलते-खेलते दोनों भाई बहन टांके के पास पहुंच गए और दरवाजा खुला होने के कारण टांके में गिर गए। उनकी मां कुमता (26) घर का काम कर रही थी तथा टांके में गिरने की आवाज सुनकर वह दौड़कर आई और उन्हें बचाने के लिए टांके में कूद गई, जिससे तीनों की डूब जाने से मौत हो गई। शुक्रवार शाम को मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jalore:- जालोर EX. MLA अमृता मेघवाल पर हमले की सूचना
जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके की घटना, चार युवकों ने फेंक थे पत्थर, एक पत्थर से अमृता मेघवाल के कान पर आई चोट, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, फिलहाल करवाया जा रहा मेडिकल लफंगों की तलाश में जुटी जयपुर पुलिस ।
👉रविवार- देश राज्यों से बड़ी खबरें👈
1. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं PM नरेंद्र मोदी, छठे नंबर पर जो बाइडेन: एजेंसी
2. सांसद मेनका गांधी ने अपनी ही सरकार पर उठाए सवाल, बोलीं- पेट्रोल के दाम कम हुए हैं तो रसोई गैस में भी हो कटौती
3. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर गुलेरिया की चेतावनी- कोरोना मामलों में हो सकता है इजाफा
4. WHO की चेतावनी पर बोले AIIMS के डॉक्टर- कोरोना की अगली लहर की संभावना नहीं
5. भाजपा: राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज, पीएम मोदी देंगे पार्टी की बेहतरी के मंत्र
6. मिशन गुजरात पर अभी से जुटी भाजपा, शाह ने बूथ स्तर तक जाने का दिया मंत्र
7. 'आंख निकाल लेंगे, हाथ काट देंगे', पार्टी नेताओं को हरियाणा में बंधक बनाने पर भाजपा सांसद के बिगड़े बोल
8. सोमवार से एक्शन में होंगी NCB की दो स्पेशल टीमें, आर्यन खान मामले के अलावा समीर वानखेड़े केस की भी करेगी जांच
9. सीएम योगी का तोहफा: 1.80 करोड़ छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म के लिए 1980 करोड़, हर अभिभावक के खाते में 1100 रुपये
10. पश्चिम बंगालः बीजेपी के अपने सीनियर नेता तथागत रॉय पर बरसे दिलीप घोष, बोले- अपसेट हैं तो पार्टी क्यों नहीं छोड़ते
11. ओडिशा में डीजल के दाम घटते ही मिली चौतरफा राहत,नवीन पटनायक ने बसों के किराए में भी कटौती
12. पेट्रोल-डीजल में राहत देने पर गैर भाजपाई सूबे तैयार नहीं, अभी तक 22 राज्यों ने घटाए, 14 की चुप्पी
13. ENG vs SA: रबाडा की हैट्रिक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने दर्ज की चौथी जीत, लेकिन फिर भी सेमीफाइनल में नहीं मिली जगह ।
Jhalko News 24x7 News