Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

महाराष्ट्र के तीन जिलों में हिंसा व आगजनी, स्थिति बनी हुई है तनावपूर्ण, बीजेपी का आरोप राहुल गांधी के हिन्दुत्व विरोधी बयान के बाद भड़की हिंसा, कल मुस्लिमों ने बुलाया था बन्द ।

 Jhalko Jodhana News

देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 850 नए केस दर्ज, 555 लोगों की मौत

2. मोदी-योगी की उपलब्धियों के साथ लोगों के बीच जाइए...' वाराणसी में BJP कार्यकर्ताओं को अमित शाह का गुरु मंत्र

3. वाराणसी में बोले अमित शाह- मुझे गुजराती से ज्यादा हिंदी भाषा पसंद, बच्चों से करें अपनी मातृभाषा में बात

4. वाराणसी की बड़ी बैठक में बोले अमित शाह- कांग्रेस, एसपी, बीएसपी मिलकर भी नहीं हरा सकती चुनाव, योगी की जमकर तारीफ

5. प्रियंका से भी कांग्रेस को फायदा नहीं? मायावती भी पीछे... यूपी में इस बार योगी और अखिलेश का मुकाबला! 'यूपी में आएंगे तो योगी ही... सर्वे में सपा दिख रही टक्कर में, कांग्रेस, बसपा बेअसर

6. UP-उत्तराखंड और गोवा में फिर खिलेगा 'कमल', पंजाब में फंसेगा पेच; ABP- C वोटर सर्वे

7. UP में फिर एक बार BJP सरकार मगर हो रहा नुकसान, SP को बड़ा फायदा; एबीपी सी- वोटर सर्वे

8. पंजाब में सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार के तौर पर उभरते दिखाई दे रहे चन्नी- C वोटर सर्वे

9. अपराधिक घटनाओं को लेकर प्रियंका ने शाह पर लगाया आरोप, कहा- गहने लादकर निकलने वाला जुमला देते हैं.

10. पीएम मोदी की चार घंटे की रैली के लिए 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी मध्य प्रदेश सरकार, लोगों को जुटाने में लगेंगे 13 करोड़

11. दिल्ली के प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट नाराज, कहा- हालात खराब, घरों में भी मास्क पहन रहे लोग

12. अब प्रदूषण ने लगाया लॉकडाउन: शनिवार को और जहरीली हुई हवा, लालकिला-जामा मस्जिद धुंध से सराबोर, लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह

13. भीख में मिली आजादी कंगना रनौत के बयान के खिलाफ देश भर में बवाल, कई राज्यों में केस दर्ज, मुंबई और इंदौर में सड़कों पर प्रदर्शन.

14. कंगना के बयान से भाजपा ने भी झाड़ा पल्ला: महाराष्ट्र BJP चीफ बोले- 'वे प्रधानमंत्री की तारीफ कर सकती हैं लेकिन स्वतंत्रता आंदोलन की आलोचना नहीं

15. महात्मा गांधी के पड़पौत्र तुषार गांधी बोले-पद्मश्री कंगना रणौत नफरत और असहिष्णुता की है एजेंट.

16. पंजाब सरकार गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों को देगी 2-2 लाख की मदद, दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी गिरफ्तारी

17. मणिपुर: सेना की टुकड़ी पर आतंकी हमला, CO समेत 4 जवान शहीद, परिवार के दो सदस्यों की भी मौत

18. जालौन में 109 साल की कोरोना ब्रांड एंबेसडर का निधन, PM मोदी ने की थी 'मन की बात' में तारीफ

19. तमिलनाडु: फिर जारी हुई बारिश की चेतावनी, सीएम स्टालिन पहुंचे प्रभावित क्षेत्र, पीड़ितों को मिलेगी मदद ।



राज्यों से विस्तापूर्वक समाचार

50 लाख की 500 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार ।

हनुमानगढ़ 13 नवम्बर। जिले की तलवाड़ा थाना पुलिस ने शुक्रवार रात गश्त के दौरान रोही सिलवाला कला क्षेत्र से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से करीब ₹50 लाख कीमत का मादक पदार्थ 500 ग्राम चिट्ठा (स्मैक) बरामद किया है। आरोपी एनडीपीएस के दो मामलों में पहले से वांछित चल रहा था। आरोपी से पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह चिट्ठा (स्मैक) कहां और किससे लाकर सप्लाई करता था। 

हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन ने बताया कि आईजी प्रफुल्ल कुमार के निर्देश पर मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसकी निरंतरता में एएसपी जस्सा राम बोस के निर्देशन और सीओ संगरिया दिनेश कुमार के सुपरविजन में शुक्रवार रात यह कार्रवाई की गई। रात को गश्त के दौरान थानाधिकारी लखवीर सिंह मय जाब्ता ने इलाके के रोही सिलवाला कला क्षेत्र से मुलजिम अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त पुत्र तारा सिंह राय सिख (21) निवासी वार्ड नंबर 1 सिलवाला कला को 500 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया।

आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी टिब्बी भूप सिंह सहारण द्वारा किया जा रहा है। मुलजिम अमरीक सिंह उर्फ अमीर दत्त थाना टिब्बी व थाना तलवाड़ा झील के एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी वांछित चल रहा था।

                         

सिगरेट के गौदामों से चोरी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत तीन गिरफ्तार ।

आंध्रप्रदेश, गुजरात व राजस्थान की 65 वारदातों में की करीब 7 करोड़ के माल की चोरी

अजमेर 13 नवम्बर। अलवरगेट थाना पुलिस ने 12 सितम्बर की रात श्रीनगर रोड़ स्थित गौदाम से करीब 32 लाख रूपये की सिगरेट चोरी की वारदात का खुलासा कर चोर गिरोह के सरगना समेत चोरी का माल खरीदने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनसे पूछताछ में चोरी की 65 वारदातों का खुलासा हुआ है।

अजमेर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार बीरबल विश्नोई पुत्र छोगा (44), निवासी कुका थाना बागौड़ा, जिला जालौर चोरों की गैंग का सरगना है। जबकि विशाल माहेश्वरी पुत्र अमोलक दास (31) व नेबा राम उर्फ नरेन्द्र पुत्र मावाराम कलवी (24) निवासी थाना साचौर, जिला जालौर चौरी के माल के खरीदार है। इस गैंग ने आध्रप्रदेश मे गोदामो से सिगरेट चोरी की करीबन 33 वारदाते, गुजरात मे वाहन चोरी की 2 वारदाते एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में चोरी की कुल 30 वारदाते की है। जिनमे अधिकांश गौदामो से सिगरेट के कार्टून चोरी करना है। राजस्थान व अन्य राज्यो मे की गई इन 65 वारदातों में करीब 7 करोड़ रूपयों के माल की चोरी की गई है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि 12 सितम्बर की रात श्रीनगर रोड पर अशोका मोटर्स नाम की फर्म के शोरूम के ताले तोड़ कर करीब 32 लाख रुपये की सिगरेट के कार्टून व अन्य सामान की चोरी हुई थी। शोरूम में लगे सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक चोरी करते नजर आ रहे थे। अगले दिन शोरूम मालिक सुभाष चन्द मुरक्या की रिपोर्ट पर थाना अलवरगेट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।

अनुसन्धान के दौरान गठित टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज से अज्ञात चोरो का पीछा करते हुए अजमेर शहर से ब्यावर ,पाली, जालौर, भीनमाल होते हुए थाना बागौडा क्षेत्र में स्थित गांव कुकावास तक सम्पूर्ण रास्तों के पैट्रोल पम्प व होटलों पर लगे लगभग 400 सीसीटीवी कैमरे व पीपलाज टोल व किशनगढ़ टोल प्लाजा पर करीब 2000 वाहन चैक किये। जिस पर ब्यावर टोल प्लाजा पर चोरी का माल वैन में भरकर ले जाते हुए दिखाई दिए। सीसीटीवी फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर चोरी करने में प्रयुक्त वाहन का पीछा करते हुए समस्त संकलित साक्ष्यों के आधार पर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर अभियुक्त को गिरफतार करने में सफतलता हासिल की गई। मामले में साथी आरोपी को भी नामजद किया गया जिसकी तलाश जारी है।

                        

महाराष्ट्र के तीन जिलों में हिंसा व आगजनी, स्थिति बनी हुई है तनावपूर्ण, बीजेपी का आरोप राहुल गांधी के हिन्दुत्व विरोधी बयान के बाद भड़की हिंसा, कल मुस्लिमों ने बुलाया था बन्द ।

महाराष्ट्र के तीन जिलों में हिंसा व आगजनी, स्थिति बनी हुई है तनावपूर्ण, बीजेपी का आरोप राहुल गांधी के हिन्दुत्व विरोधी बयान के बाद भड़की हिंसा, कल मुस्लिमों ने बुलाया था बन्द । जिसमें हुई थी हिंसा, तोड़ फोड़ व आगजनी, पुलिस पर भी हुआ था हमला, आज बीजेपी ने उस हिंसा के खिलाफ बुलाया था बन्द, खुली दुकान को बंद करवाने को लेकर हुई हिंसा, पुलिस ने किया बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज ।


महाराष्ट्र में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा एक्शन..!

गढ़चिरौली में पुलिस- नक्सलियों के बीच मुठभेड़, महाराष्ट्र पुलिस ने 26 नक्सलियों को मार गिराया, मुठभेड़ के दौरान पुलिस के 3 जवान भी घायल ।


Jaipur । डेंगू के डंक के साथ कोरोना का अटैक ।

गुलाबी सर्दी की दस्तक के साथ राज्य के कई जिलों में कोरोना के नए मरीज आए सामने।

सरहदी बाड़मेर जिले में कल 4 पॉजिटिव मरीज मिले।

जयपुर में भी कोरोना के एक्टिव केसेज में इजाफा।

सूबे की सरकार ले सकती है बड़ा फैसला।

शादी समारोह सहित अन्य धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक कार्यक्रमों के सामूहिक आयोजनों में आने वाले लोगो की संख्या हो सकती है निर्धारित।

राजस्थान में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर मुखमंत्री अशोक गहलोत ले सकते हैं बड़ा फैसला।

ट्रक-ट्रेलर की भिड़ंत, 2 की मौत:NH 458 पर ट्रक और ट्रेलर आमने-सामने टकराये, ट्रेलर ड्राइवर और साथी की मौत, ट्रक ड्राइवर घायल ।

नागौर । जिले के नेशनल हाईवे 458 पर शनिवार को ट्रक और ट्रेलर की भिड़ंत हो गई। गोरेडी गांव में हाइवे पर हुई आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और ट्रेलर आपस में फंस गए। इसमें ट्रेलर ड्राइवर व खलासी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक घायल हुआ है। हादसा सुबह हुआ।

हादसे के बाद मौके पर जमा भीड़।

हादसे की सुचना मिलते ही लाडनू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों वाहनों के केबिन आपस में फंस गए। इसके चलते दोनों शव और घायल को बाहर निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पडी। आखिरकार शवों को बाहर निकालकर लाडनू CHC की मोर्चरी में भिजवाया और घायल को भी लाडनू हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

लाडनू थाने के हेड कॉन्स्टेबल भंवरूराम ने बताया कि पाउडर से भरा ट्रेलर नागौर की तरफ से आ रहा था और प्लाई से भरा ट्रक सालासर से नागौर की तरफ जा रहा था। तभी अचानक दोनों वाहनों की गोरडी के पास आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर सवार मदनलाल पुत्र भगवानाराम निवासी बाठोद सीकर व विद्याधर पुत्र मोहनराम जाट (33) निवासी बाठोद की मौत हो गई। वहीं रामदयाल पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी भीनमाल जालोर गंभीर रूप से घायल हो गया।


सम्पादक एवं मीडियां न्यूज रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा

  दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप  

  समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे - फोन 9057570813  

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31