JHALKO JODHANA NEWS
मुख्य सामाचार
🔸जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती को घर में किया नजरबंद, भाई तसद्दुक को ED का समन
🔸आयकर विभाग ने ऐप से कर्ज देने वाली कंपनी पर छापा मारा, 500 करोड़ रुपए विदेश भेजे
🔸जम्मूः कुलगाम में सेना का बड़ा ऑपरेशन, TRF कमांडर समेत पांच आतंकी ढेर- सर्च जारी
🔸भारत के दबाव के आगे आखिर झुक गया पाकिस्तान, कुलभूषण जाधव को मिली बड़ी राहत
🔸भारत से जीतने की अंधी दौड़ में अपनों पर क्रूर हुआ चीन, 89 डिग्री में मजदूरों से करा रहा काम
🔸सुप्रीम कोर्ट की फटकार का असर! हरियाणा में ऑड-ईवेन लागू करने की तैयारी
🔸लद्दाख में भारत ने चीन को फिर चौंकाया, IAF ने चलाया ऑपरेशन हरक्यूलिस
🔸आधार की तर्ज पर जमीन का भी होगा यूआइडी नंबर, जमीन बैनामा में फर्जीवाड़ा रोकने की मजबूत व्यवस्था कर रही सरकार
🔸आयात नहीं घटा तो रिकवरी को जोखिम, उद्यमियों के लिए निवेश का यह बिल्कुल सही समय : वित्त मंत्री
🔸नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी 'कानूनी रूप से वैध नहीं', कोलकाता की अदालत ने सांसद के दावे को सही ठहराया
🔸'5 स्टार होटलों में बैठे लोग प्रदूषण का दोष किसानों पर मढ़ रहे...'- सुप्रीम कोर्ट; CJI- टीवी डिबेट्स सबसे ज्यादा खतरनाक, सभी का अपना एजेंडा
🔸जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को बड़ा झटका: कई नेताओं ने सोनिया को भेजा इस्तीफा, चार पूर्व मंत्री और तीन विधायक भी शामिल
🔸चुनाव 2022: यूपी की सियासत में चिराग पासवान की एंट्री, चुनाव में उतारेंगे लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार
🔸एयरफोर्स की बढ़ेगी ताकत:दुनिया का सबसे हल्का स्वदेशी अटैक हेलिकॉप्टर वायु सेना को देंगे PM मोदी, 19 नवंबर को झांसी में बड़ा कार्यक्रम
🔸महाराष्ट्र में 'व्हेल मछली की उल्टी' के साथ 2 गिरफ्तार, कीमत 2 करोड़
🔸वसूली मामले में भगोड़ा घोषित हुए मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह, जल्द ही शुरू हो सकती है कुर्की
🔸ISRO ने खोजा बृहस्पति से भी बड़ा ग्रह, सौरमंडल के बाहर एक तारे की करता है परिक्रमा
🔸प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 'सिडनी संवाद' में देंगे मुख्य भाषण, ‘प्रौद्योगिकी विकास और क्रांति’ पर करेंगे बात
🔸टेलीविजन पर होने वाली डिबेट दूसरी चीज़ों से कहीं अधिक प्रदूषण फैला रही है: सुप्रीम कोर्ट
🔹IND vs NZ: रोमांचक मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया, सूर्यकुमार ने जड़ा पचासा
🔹रोजर फेडरर ने लिया बड़ा फैसला, ऑस्ट्रेलियन ओपन और विंबलडन से नाम लिया वापस
देश राज्यों से मुख्य समाचार
1. देश के बैंकिंग सिस्टम को पीएम मोदी ने बताया मजबूत, कहा- हमारी सरकार में 5 लाख करोड़ की हुई रिकवरी
2. पीएम मोदी कल वायुसेना को सौंपेंगे स्वदेशी ‘लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर
3. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 11 हजार से अधिक नए केस, 470 मरीजों की हुई मौत.
4. UP में 'फिर एक बार योगी सरकार' बनाने को BJP ने कसी कमर, नड्डा-शाह-राजनाथ बूथ वर्कर्स को देंगे मंत्र
5. अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना का मिग-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, सभी क्रू मेंबर सुरक्षित
6. CBI-ED का कार्यकाल बढ़ाने को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध,अध्यादेशों को चुनौती देते हुए SC का किया रुख.
7. पहले बताएं कहां हैं आप, तभी होगी सुनवाई... परमबीर सिंह की याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट
8. यमुना नदी की सफाई को लेकर एक्शन में CM केजरीवाल, अगले विधानसभा चुनाव तक साफ करने का वादा
9. राजस्थान: वसुंधरा राजे ने पार्टी के भीतर विरोधियों से निपटने के लिए बनाई खास रणनीति, उनके ही गढ़ में देंगी चुनौती
10. गोव के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगामी विधानसभा चुनाव में पणजी से उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उन्हें 'कठिन फैसला' करना होगा।
11. PayTM का निवेशकों को बड़ा झटका, लिस्टिंग के बाद 15% से ज्यादा की गिरावट
12. लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 372 अंक फिसला
13. IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 पर छाए संकट के बादल, मैच स्थगित करने के लिए झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दाखिल ।
शहीद की कोई जात या धर्म नही, केवल देशभक्ति तथा देश धर्म - ब्रिगेडियर फतेहसिंह
जयपुर । राजस्थान में बढ़ता कोरेना का ग्राफ
जयपुर में बढ़ रहा है खतरा
आज जयपुर में आये 12 कोरेना पोजेटिव
अजमेर में 4 पोजेटिव
सतर्क रहें ,सरकारी गाइडलाइंस का पालन करे ।
जयपुर । विश्वकर्मा थानाधिकारी रमेश सैनी को मिली सफलता,
ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,
चोरी हुआ एक ट्रक आरोपियो से किया बरामद,
गिरोह में शामिल 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
सड़क के किनारे खड़े ट्रकों को बनाते थे निशाना,
चोरी के ट्रकों को कबाड़ी के जरिये करते थे खुर्दबुर्द,
आरोपी पवन सिंह, गुलाब सिंह, मुकेश चौधरी, विनोद जाट को किया गिरफ्तार,
पकड़े गए आरोपी ने चोरी की कई वारदात की कबूल,
अब तक आरोपी कई ट्रकों को लगा चुके ठिकाने,
DCP वेस्ट ऋचा तोमर के निर्देश पर हुई कार्रवाई।
उपखण्ड मुख्यालय बाप पर आधार कार्ड बनाने की सुविधा शुरु करवाने की मांग ।
बड़ी खबर
जयपुर । एक बार फिर से आंदोलन की राह अख्तियार कर सकते हैं राजस्व कर्मचारी व अधिकारी??
राज्य सरकार व राजस्व सेवा परिषद के बीच हुए समझौते को लागू करने की मांग
राजस्व सेवा परिषद के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
29 नवंबर तक समझौते पर क्रियान्वयन नहीं होने पर प्रशासन गांवों व शहरों के संग अभियान के बहिष्कार की दी चेतावनी ।
गौवंश को खिलाई लापसी - देखे अब तक राजस्थान
जयपुर । SMS स्टेडियम में होगा भारत-न्यूजीलैंड टी-20 मैच: रोहित की कप्तानी में न्यूजीलैंड से बदला लेने खेलेगी टीम इंडिया, 28 हजार दर्शक रहेंगे मौजूद ।
जयपुर । राजस्थान के खेल प्रेमियों का 8 साल लंबा इंतजार आज खत्म होने जा रहा है। अब से कुछ ही घंटों बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टीम इंडिया का पहला टी-20 मैच होगा। जिसमें टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के लिए न्यूजीलैंड से मुकाबला करेगी। इस मैच में जहां भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की भी पहली परीक्षा होगी।
100% दर्शकों के साथ देश में पहला मैच
कोरोना काल के बाद देशभर में जयपुर में पहली बार 100% दर्शकों की मौजूदगी में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए देशभर के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है। इसी वजह से मैच से 2 दिन पहले ही एक हजार रुपए से 15 हजार रुपए तक के सभी टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में 28 हजार दर्शकों की क्षमता वाली सवाई मानसिंह स्टेडियम में दर्शकों के साथ ग्राउंड स्टाफ, पुलिस जाब्ता, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, मेडिकल टीम, टेक्निकल स्टाफ समेत लगभग 35 हजार लोगों के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मौजूद रहने की संभावना है।
भारतीय खिलाड़ियों के लिए खास होगा मैच
टी-20 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार के बाद जयपुर में होने वाला टी-20 मैच टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा। इस मैच में जहां टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। वहीं कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ भी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते नजर आएंगे। इसके साथ ही ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, आवेश खान और व्यंकटेश अय्यर जैसे खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया से खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि दीपक चाहर को टीम इंडिया में सलेक्ट होने के बाद पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेलने का मौका मिल सकता है।
टॉस जीतो मैच जीतो
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बैटिंग पिच कही जाती है। जो बैट्समेन के लिए फायदेमंद रहती है। जबकि इस पिच से इस बार मीडियम पेसर को फायदा मिलने की उम्मीद है। हालांकि मैच में ओस और टॉस का फैक्टर काम करने वाला है। एक्सपर्ट के अनुसार पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर अच्छा स्कोर बना देती है। तो फिर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ओस के बीच गेंदबाजी करने में दिक्कत आ सकती है। यानी टॉस जीतो मैच जीतो वाला फैक्टर इस मैच पर भी असर डाल सकता है।
टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी
न्यूजीलैंड के खिलाफ ओपनिंग के लिए केएल राहुल और नए टी-20 कप्तान रोहित शर्मा का मैदान पर उतरना तय है। ये दोनों बल्लेबाज लंबे समय से भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
मिडिल ऑर्डर
वहीं नंबर 3 के लिए ईशान किशन फिट हैं। जबकि चौथे नंबर के लिए रोहित शर्मा जरूर ही सूर्यकुमार यादव को जगह देंगे। टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अगर इन बल्लेबाजों से सजा रहा। तो निश्चित ही न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनेगा। वहीं नंबर 5 पर श्रेयस अय्यर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।
ऋषभ पंत होंगे विकेटकीपर
नंबर 6 के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का चयन होना तय है। वहीं, 7 नंबर पर ऑल राउंडर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। अक्षर पटेल लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छी बैटिंग भी कर लेते हैं।
ये होंगे गेंदबाज
तेज गेंदबाजों के लिए इस प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और हर्षल पटेल को जगह दी जाएगी। हर्षल पटेल एक विकेट टेकर गेंदबाज हैं। जबकि मोहम्मद सिराज भी डेथ ओवर के तगड़े गेंदबाज हैं। वहीं मैच में टीम इंडिया के एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन ।
रोहित शर्मा (कप्तान),केएल राहुल,ईशान किशन,सूर्यकुमार यादव,
श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत (विकेटकीपर),अक्षर पटेल,आर अश्विन,
मोहम्मद सिराज,दीपक चाहर,हर्षल पटेल
जयपुर में टी-20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच
17 नवंबर को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में T20 फॉर्मेट का पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा।
IPL के दौरान सवाई मानसिंह स्टेडियम में अब तक 47 टी-20 मैच खेले गए हैं।
15 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
32 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
सवाई मानसिंह स्टेडियम में टी-20 मैच का औसत स्कोर 158 है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 197 रन का सबसे अधिक टी-20 स्कोर राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के खिलाफ 2008 में बनाया था।
2013 में मुंबई इंडियन जयपुर में 92 रन के न्यूनतम स्कोर पर ही ऑल आउट हो गई थी।
2013 में हुआ था आखिरी मैच जयपुर को 16 अक्टूबर 2013 में अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली थी। तब ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत का वनडे मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 359 रनों का विशाल टारगेट दिया था। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए, ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जयपुर का सवाई मानसिंह स्टेडियम बैटिंग पिच माना जाता है। यहां बड़ी संख्या में IPL मैच भी हो चुके हैं।
पंचायती राज की मजबूती के लिये राज्य सरकार कृत संकल्प - सालेह मोहमद
चौहटन (बाडमेर) बड़ी खबर
रबासर गांव में एक युवक की लाठियों से मारकर की हत्या ।
तीन दोस्तो ने झांसा देकर आधी रात को बुलाया सुनसान इलाके में
पहले से ही कुल्हाड़ियों व लाठियों से लैस दोस्तो ने युवक पर कर दिया जानलेवा हमला
वासल खान पुत्र खमिशा खान की मौत के बाद परिजनों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी
पिता की रिपोर्ट पर मृतक के तीन दोस्तो व अन्य लोगो के विरुद्ध दर्ज करवाया हत्या का मामला
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पूछताछ एवं पीएम की कार्यवाही करवाई शुरू
फिलहाल चौहटन सीएचसी की मोर्चरी में युवक का किया जा रहा है पोस्टमार्टम
चौहटन थाना क्षेत्र के रबासर गांव में एक युवक की हत्या का मामला आया सामने !
पंचायत कार्यालयों का कार्य ठप । ग्राम विकास अधिकारियों की मनमानी । जब मन चाहा तो पंचायत का ताला खोला । वरना हमेशा पंचायत मुख्यालय बन्द मिलेगा । किसान, मजदूर वर्ग परेशान तथा महानरेगा कार्य ठप पङा है कोरोना काल वर्ष 2020 से अब तक पंचायती राज कार्य ठप ही देखने को मिलेगा । निचे दिये गये विडियों को जरुर सुन लिजिये ।
सम्पादक एवं मीडियां न्यूज रिपोर्टर : सियाराम विश्नोई जाम्बा
दैनिक पत्रकारिता के वरिष्ठ पत्रकार : कविकान्त खत्री बाप
समाचार व विज्ञापन हेतु सम्पर्क करे - फोन 9057570813
Jhalko News 24x7 News