Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

भाजपा नेता भँवर सिंह पलाड़ा पर महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज -दो एएसपी, पलाड़ा के पीए, नौकर और एक कांस्टेबल के साथ कुछ और को भी बनाया मुक़दमे में आरोपी

 भाजपा नेता भँवर सिंह पलाड़ा पर महिला पुलिस अधिकारी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज -दो एएसपी, पलाड़ा के पीए, नौकर और एक कांस्टेबल के साथ कुछ और को भी बनाया मुक़दमे में आरोपी

शाहपुरा एएसपी चंचल मिश्रा को सौंपी जांच

भीलवाड़ा। अजमेर ज़िले की जिला प्रमुख के पति भंवरसिंह पलाड़ा पर महिला पुलिस अधिकारी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पलाड़ा पर महिला सब इंस्पेक्टर से दुष्कर्म, शादी का झांसा देने जैसे संगीन आरोप लगे हैं। इस संबंध में प्रताप नगर पुलिस ने मुक़दमा  दर्ज कर लिया वही मामले की अग्रिम जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शाहपुरा) को सौंपी गई है। जानकारी  के अनुसार, परिवादी महिला पुलिस अधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को एक रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने मुक़दमा दर्ज किया है। महिला पुलिस अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि नागौर में पोस्टिंग के दौरान उसने अपने परिचित एएसपी संजय गुप्ता को निवेदन किया कि मैडम से कहकर आईजीपी ऑफिस में लगावा दो, ताकि मैं अपने बीमार पिताजी की टाइम से देख-रेख कर सकूं। संजय गुप्ता ने परिवादिया को भंवर सिंह पलाडा के नम्बर देकर कहा कि तुम इनसे बात कर लो ये करवा देगें। महिला पुलिस अधिकारी ने उनसे यह कहते हुये बात करने के लिए मना किया कि वह, इन्हें जानती नहीं है। इस बीच, महिला पुलिस अधिकारी का नागौर से भीलवाड़ा ट्रांसफर हो गया और वह अपने घर आ गई थी। रिपोर्ट में बताया की इसी दौरान एक दिन शाम को लगभग अंधेरा हुआ होगा, तभी भंवर सिंह पलाड़ा का फोन आया कि मैं, मसूदा में हूं। आप आजाओ। इस पर महिला पुलिस अधिकारी ने यह कहते हुये कि वह रात में अकेली कहीं आती-जाती नहीं है। जून 2018 से भंवर सिंह पलाड़ा ने फोन और वाट्सएप पर रोज गुडमॉर्निंग के मैसेज चालू कर दिये। विधान सभा चुनाव 2018 के रिजल्ट निकलने के बाद 13 दिसंबर 2018 गुरुवार को भंवर सिंह पलाडा ने शाम के समय महिला पुलिस अधिकारी को फोन कर पुछा कि कहा हो। महिला पुलिस अधिकारी ने खुद को भीलवाडा क्वाटर पर होना बताया। पलाडा ने कहा कि मेरी गाडी टोल पर खराब हो गई है। मैं परेशान हो रहा हुं। अभी मेरी वाईफ चुनाव से हारी है। रोड पर मेरा और तमाशा बन रहा है। सड़क पर खड़ा रहुंगा तो अच्छा नही लगेगा। मै आपके क्वाटर पर आ जाता हूं। गाडी ठीक होते ही चला जाउंगा। पूर्व से जानकार होने से महिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि ठीक है।करीब आधा पौन घण्टा बाद भंवर सिंह पलाडा 13 दिसंबर 2018 को शाम सात बजे क्वार्टर पर आ गया। महिला पुलिस अधिकारी ने भंवर सिंह पलाडा को बाहर बैठक में बिठाया व पानी पिलाकर रसोई मे चाय बनाने चली गई। इस बीच  लगभग 07.05 पीएम पर पलाडा ने उसे पीछे से आकर मुंह दबा दिया। रिवाल्वर तान कर दुष्कर्म किया। महिला पुलिस अधिकारी बेहौश हो गई। लगभग 15-20 मिनट बाद जब होश आया तो पलाड़ा वहीं मौजूद था।


महिला अधिकारी ने एसपी को दुष्कर्म के बारे में बताने की बात कही तो पलाड़ा ने उसके पांव पकड़ लिये और रोने लगा और माफी मांगने लगा। पलाड़ा ने शिवजी भगवान की सौगंध खाकर महिला अधिकारी को शादी करने का वचन दिया। पत्नी बनाकर रखने की बात कही। वह डर गई। अगले दिन इस घटना की जानकारी परिवादिया ने स्थानीय संरक्षक व अपनी छोटी बहिन को दी। इसके डर के मारे परिवादिया ने एफआईआर नहीं दी। रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया की  13 दिसंबर 2018 को रेप करके जाने के बाद से भंवर सिंह पलाडा के हर रोज लगातार फोन वाटसअप कॉल व विडियो कॉल दिन में अनेको बार आने लगे। महिला पुलिस अधिकारी ने हर बार पलाडा को मेरे से तुरंत शादी करने के लिए कहा तो आश्वासन देते हुए कहा पहले में स्टेंड हो जाउ फिर शादी कर लूंगा। बस आप एफआईआर मत करवाओ। इसके रोज रोज आश्वासन देने व अपने इष्ट शिवजी भगवान की कसम लेकर वचन देने से महिला अधिकारी को लगने लगा कि गंभीर है और अपनी गलती को सुधारने के लिए उससे शादी कर लेगा। यह इसके बाद दिसम्बर 2018 के अंतिम सप्ताह मे भीलवाडा सर्किट हाउस में रुका व महिला अधिकारी को फोन करके बुलाया। फिर मना किया कि यहां मत आओ। यहां सीसीटीवी कैमरे लगे है। मैं ही आ जाता हूं। यह कहकर पलाड़ा, महिला अधिकारी के क्वाटर पर आ गया।  वहां अपनी गलती की माफी मांग कर कहा कि शादी कर लुंगा। उसने छेडछाड शुरू कर दी। इस पर उसने पलाड़ा को क्वाटर से बाहर निकाल दिया।


विधानसभा चुनाव के बाद महिला पुलिस अधिकारी की पोस्टिंग भीलवाड़ा ज़िले के एक गांव में हो गई। पलाडा वहां भी एक राजनेता के पुत्र से मिलने उनके निवास पर आये। उसी रात 11 बजे थाने के क्वार्टर पर शादी की बात करने की कहकर महिला पुलिस अधिकारी के क्वार्टर पर आये और जबरदस्ती करने लगा। वहां भी जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला अधिकारी ने डांटकर बाहर निकालने के लिए कहा तो पलाड़ा ने महिला के अधिकारी के दुष्कर्म के फोटो मोबाइल के कैमरे में दिखाये।

जो कि पलाड़ा ने महिला पुलिस अधिकारी के बेहौशी की अवस्था में खींच लिये थे। पलाड़ा ने शादी की बात कहकर महिला अधिकारी से संबंध बनाये। अप्रैल-मई 19 में भी क्वार्टर पर आकर ब्लैकमेल करते हुये खोटा काम किया। फरवरी मार्च 2020 में भंवर सिंह पलाडा परिवादिया के निवास आया, तब भी उसने ईच्छा के विरुद्ध खोटा काम किया। उनका नौकर विजय को गेट के बाहर ध्यान रखने के लिए खड़ा कर दिया। पलाड़ा के शादी का झांसा देने से महिला अधिकारी परेशान हो गई। परिवादिया ने फोन कर शादी करने की बात कही तो पलाड़ा ने उसे मसूदा बुलाया। वहां भी दुष्कर्म किया। इसके बाद जयपुर और जौधपुर में भी जोर-जबरदस्ती की। भवंर सिंह पलाडा ने महिला अधिकारी को रिवाल्वर दिखाकर अश्लील फोटो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। महिला अधिकारी ने पलाड़ा, इसके बेटों, ड्राइवर बजरंग, पीए किशन पुरी व रवीन्द्र नौकर विजय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी व महिला कानिस्टेबल रश्मी के खिलाफ कठोर कानुनी कार्यवाही करने की गुहार की। प्रतापनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।



                 देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. भारत-इस्रायल राजनयिक संबंधों के 30 साल: पेगासस विवाद के बीच पीएम मोदी का संदेश, कहा- आपसी सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे

2. Pegasus: पेगासस जासूसी मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘सुपारी मीडिया’ है न्यूयार्क टाइम्स

3. पेगासस पर नए खुलासे ने विपक्ष को दिया मुद्दा, संसद के बजट सत्र पर पड़ सकता है जासूसी कांड का साया

4. 10 फरवरी से 7 मार्च तक यूपी चुनाव के EXIT POLL पर रोक, निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला

5. Up: गन्ना भुगतान में देरी हुई तो ब्याज के साथ मिलेगा पैसा, यूपी में किसानों से अमित शाह का बड़ा वादा

6. अखिलेश ने किसान के मुद्दे पर बहस करने के लिए भाजपा को दी चुनौती, जयंत बोले- ऐसा कोई प्रलोभन नहीं है जिससे मैं टूट जाऊं

7. मतदाता किसानों की बात करने वालों का पक्ष लेंगे; हिंदू-मुस्लिम करने वालों का नहीं: टिकैत.

8. निर्दोष राम भक्तों के खून से लाल है सपा नेताओं की टोपी, योगी आदित्यनाथ का हमला

9. भारत में बैन होगी क्रिप्टोकरेंसी या कमाई पर लगेगा टैक्स, सरकार के एलान पर सबकी निगाहें

10. राजस्थान:भक्ति करनी है तो कांग्रेस जॉइन कर लो, भरी मीटिंग में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की SDM हवाई सिंह को फटकार

11. सहारनपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा माफिया और गुंडों की पार्टी है। यदि बहन-बेटियों को सुरक्षित देखना चाहते हो तो भाजपा से बेहतर विकल्प कोई नहीं है। यदि प्रदेश में सपा की सरकार बनी तो हर माफिया मिनी सीएम होगा

12. कोरोना के मामले घटने के बावजूद निगरानी जरूरी, पांच पूर्वी राज्यों से बोले स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया

13. अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने उत्तर प्रदेश, पंजाब व उत्तराखंड चुनावों में भाजपा का विरोध करेगी। समिति ने जाटों को आरक्षण देने व आंदोलन के दौरान समुदाय के लोगों पर दर्ज केस वापस लेने की मांग की है।

14. 26 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ जाट समाज की बैठक की बात गलत है। उसमें जाट समाज का कोई सदस्य या प्रतिनिधि शामिल नहीं था। यह भाजपा के जाट नेताओं की बैठक थी

15. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में बीते 24 घंटे में 27,971 नए केस मिले हैं. लिहाजा सूबे में कोरोना संक्रमण लगातार टेंशन दे रहा है. हालांकि, राहत की बात ये है कि बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में 50,142 मरीजों ने कोरोना को मात दी

16. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,483 नए मामले, 28 मरीजों की मौत, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किए आंकड़े

17. राजस्थान: 22 कोरोना संक्रमितों की मौत, 10 हजार से अधिक नए केस मिले, एक्टिव केसों में आई कमी !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31