Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

उत्तरप्रदेश । करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह


उत्तरप्रदेश । करहल विधानसभा से अखिलेश यादव के खिलाफ केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को भाजपा ने बनाया उम्मीदवार केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह

बघेल ने नामांकन भी किया दाखिल


मुख्य सचिव निरंजन आर्य आवास पर

थोड़ी देर बाद घर पर आगंतुकों से हो सकती मुलाकात, मुख्य सचिव निरंजन आर्य आज होंगे सेवानिवृत्त, रिटायरमेंट के साथ ही प्रदेश को मिलेगा नया मुख्य सचिव

उषा शर्मा होगी नई मुख्य सचिव, कल करेगी कार्य ग्रहण 

भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी श्रीमती उषा शर्मा राजस्थान की नई मुख्य सचिव होंगी । वे कल अपना नया पद ग्रहण करेंगी । 


जानकारी मिली है कि राज्य सरकार की सिफ़ारिश पर केंद्र सरकार ने उन्हें राजस्थान में नया पद ग्रहण करने का आदेश जारी कर दिया है । उषा शर्मा कल कार्यमुक्त होकर जयपुर आएंगी और नए पद का कार्यग्रहण करेगी । फ़िलहाल कार्मिक विभाग ने उनकी मुख्य सचिव पद पर नियुक्ति सम्बंधित आदेश जारी नहि किए है ।


वर्तमान मुख्य सचिव निरंजन आर्य का कार्यकाल कल दोपहर बाद समाप्त होगा । उषा शर्मा दोपहर बाद निरंजन आर्य से कार्य ग्रहण करेंगी । क़रीब तेरह साल बाद फिर से कोई महिला मुख्य सचिव बनने जा रही है । इससे पूर्व २००९ में अशोक गहलोत के कार्यकाल में ही श्रीमती ख़ुशाल सिंह को मुख्य सचिव बनाया गया था । उषा शर्मा फ़िलहाल केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है ।


शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुआ बजट सत्र, कहा- भारत की वैक्सीन का लोहा पूरी दुनिया ने माना.

2. राष्ट्रपति का अभिभाषण, केंद्र की योजनाओं की सराहना कर बोले- भारत दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण अभियान चला रहा है

3. राष्ट्रपति कोविंद बोले- पुराने संसाधन से भी नए रास्ते मुमकिन, छोटे किसानों ने अहम योगदान दिया

4. पीएम मोदी ने सांसदों से की अपील- चुनाव आते-जाते रहेंगे, इस सत्र को बनाएं फलदायी,गरिमा बनाए रखें, बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का विपक्ष को संदेश

5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आर्थिक सर्वे, जीडीपी के 8.5 फीसदी रहने का अनुमान, लोकसभा की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

6. मेरी सरकार की नीतियों की वजह से आज भारत उन देशों में है जहां इंटरनेट की कीमत सबसे कम है तथा स्मार्ट फोन की कीमत भी सबसे कम है. इसका बहुत बड़ा लाभ भारत की नौजवान पीढ़ी को मिल रहा है:निर्मला सीतारमण

7. दबंग, दंगा, दंगाई का जिक्र कर पीएम का अखिलेश पर निशाना, कहा- नकली समाजवादी

8. 5 साल पहले व्यापारी लूटा जाता था। बेटी घर से बाहर निकलने में घबराती थी और माफिया सरकारी संरक्षण खुलेआम घूमते थे":पीएम मोदी

9. हमारा काम और उनके कारनामे देखकर यूपी की जनता भाजपा को भरपूर आशीर्वाद देगी: मोदी

10. पीएम मोदी ने कहा कि जिन्होंने गरीब की तकलीफ ने कभी महसूस की, न कभी देखी, हमेशा जमीन से कटे रहे, वो न गरीब को समझ सकते हैं, न उनका भला कर सकते हैं। गरीबों की भाजपा सरकार ने कैसे काम किया है उसका उदाहरण गरीबों के पक्के घर हैं

11. देश में डरा रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा, पिछले 24 घंटे में 959 मरीजों की गई जान.

12. मोदी-योगी सरकारों में ‘घर जमाई’ बन गई है ‘डायन’ महंगाई : सुरजेवाला

13. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच टूटे COVID नियम! PM नरेंद्र मोदी की पीठ पीछे बगैर मास्क के दिखे MPs

14. चुनाव आयोग का बड़ा फैसला, 1000 लोगों की सभा को दी अनुमति,अब डोर टू डोर कैंपेन के लिए 10 की जगह 20 लोगों की इजाजत होगी। वहीं इनडोर बैठक में अब 300 की जगह 500 लोग शामिल हो सकते हैं

15. COVID-19 मामलों में वृद्धि के बीच, चुनाव आयोग ने 22 जनवरी को फिजिकल रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था।

16. बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की सपा में शामिल होने की अटकलें तेज

17. अखिलेश यादव ने यूपी के करहल से भरा नामांकन, पहली बार लड़ रहे विधानसभा चुनाव

.18. किराना दुकानों पर वाइन बिक्री: महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर भड़के अन्ना हजारे, बोले- शराबखोरी बढ़ेगी

19. फेस तो होंगे चरणजीत सिंह चन्नी ही, पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को झटका देने की तैयारी में कांग्रेस

20. बजट के एक दिन पहले शेयर बाजार में जोरदार बढ़त, सेंसेक्स 800 अंक बढ़कर बंद हुआ


चौहटन (बाड़मेर) ब्रेकिंग न्यूज

असंतुलित स्विफ्ट गाड़ी निर्माणाधीन पुल पर पलटी

हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत, 4 अन्य घायल,

घायलों को 108 की सहायता से पहुंचाया बाड़मेर जिला अस्पताल,

स्विफ्ट गाड़ी में सवार सभी लोग थे चौहटन के निवासी,

चौहटन बाड़मेर सड़क मार्ग राणीगांव पुल के पास हुआ देर रात सड़क हादसा !


जोधपुर से खबर

होटल की छत से कूदकर युवती ने की आत्महत्या की कोशिश

युवती की स्थिति बताई जा रही गंभीर, 

MDM अस्पताल में चल रहा है इलाज,

PWD चौराहे पर स्थित है होटल !


सांचौर (जालोर)
सांचौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई..!

25 ग्राम एमडी (मेफड्रोन) बरामद,

एक आरोपी को किया गिरफ्तार, 

आरोपी के कब्जे से बिना नम्बरी ईको कार जब्त, 

आरोपी झाब थाना के टॉप टेन आरोपियों की सूची में शामिल,

आरोपी राम गोपाल बिश्नोई को किया गिरफ्तार !


बालोतरा (बाड़मेर)
कपड़ा व्यवसायी से 25 लाख रुपये की ठगी

तांत्रिक विद्या से रुपये दुगुना करने का लालच देकर की ठगी,

पीड़ित किशनाराम ने करवाया मामला दर्ज,

पुलिस ने दो नामजद लोगो के खिलाफ किया धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज,

-बालोतरा थाना क्षेत्र की घटना !


बालोतरा पुलिस की कार्यवाई..! 

अलग अलग ब्रांड्स की 53 कार्टून अवैध शराब की ज़ब्त,

पुलिस ने आरोपी खेताराम बागरी को किया गिरफ्तार,

आरोपी से 3650 रुपये नकद भी किये बरामद, 

नीलम सिनेमा के पीछे कॉलोनी में की कार्यवाई !

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31