Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 9 महीने के दो जुड़वां बेटों की मौत। ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात प्रकरण..!!

JHALKO JODHANA NEWS

चिकित्सा विभाग में होगी 8890 विभिन्न  पदों पर संविदा भर्ती
चिकित्सा मंत्री ने कहा कि विभाग में मैनपावर की नहीं रहने दी जाएगी कमी


जयपुर, 7 फरवरी। चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा की पहल पर विभाग के सुदृढ़ीकरण और स्वास्थ्य ढांचे को और अधिक मजबूती देने के लिए 8890 विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी। 

चिकित्सा मंत्री श्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि प्रदेश भर में प्रबंधकीय संवर्ग के 666, नर्सिग एवं पैरामेडिकल के 4693 और कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 3531 पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौसमी बीमारियों सहित सदी की महामारी कोरोना में स्वास्थ्य कार्मिकों ने सेवा भाव से काम कर सैकड़ों लोगों की जिंदगी बचाई है। उन्होंने कहा कि आगे भी विभाग में मैनपावर की नहीं रहने दी जाएगी। 

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रबंधकीय संवर्ग में  राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर के कुल 666 संविदा पदों को भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि नर्सिग एवं पैरामेडिकल संवर्ग के 4682 एवं 11 ट्रेनी एनलिस्ट सहित कुल 4693 संविदा पदों पर भर्ती की जाएगी।

श्री मीणा ने बताया कि इसी तरह कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 3531 नये संविदा पदों की भी भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी भर्तियां कार्मिक विभाग द्वारा जारी नए संविदा नियमों से की जाएगी। उन्होंने कहा कि वित्त विभाग से सभी पदों के लिए सहमति मिल गई है जल्द ही संबंधित एजेंसियों द्वारा उचित प्रक्रिया अपनाकर भर्तियां करवाई जाएंगी।


हॉस्पिटल को लौटानी होगी कोविड इलाज की राशि:ढाई लाख रुपए हुए थे खर्च, निजी हॉस्पिटल ने चिरंजीवी योजना में लिस्टेड नहीं होने का दावा किया


जोधपुर
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कोरोना मरीज को दोबारा राशि देनी होगी। इससे पहले इलाज के दौरान खर्च राशि का पुनर्भुगतान नहीं किए जाने पर एक महिला ने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस पर हाईकोर्ट ने सीएमएचओ ओ उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

मामले के अनुसार नागौर जिले के सरदारपुरा कलां निवासी शमीम बानो का परिवार खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र परिवार है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत पात्र सभी परिवार मुख्यमंत्री चिंरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क लाभ प्राप्त करने वाली श्रेणी में आते हैं। इसलिए प्रार्थीया मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत नि:शुल्क उपचार का लाभ प्राप्त करने की हकदार है। प्रार्थीया ने 15 मई 2021 को कोरोना संक्रमण के लक्षण प्रतीत होने पर जांच करवाई और जांच रिपोर्ट में कोविड-19 पॉजीटिव आने पर उसी दिन जोधपुर के मेडिसिटी हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया, क्योंकि उस दौरान सरकारी अस्पतालों में नो बेड की स्थिति थी। प्रार्थीया को 15 दिन बाद 29 मई को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इस दौरान करीब 2 लाख 47 हजार रुपए खर्च हुए। प्रार्थीया ने राजस्थान स्टेट हेल्थ इश्योरेंस एजेंसी, जिला कलक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष प्रतिवेदन देकर उक्त राशि के पुनर्भुगतान करने का आग्रह किया, लेकिन विभाग ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उक्त चिकित्सा संस्थान मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से सम्बद्ध नहीं हुआ है। इसलिए पुनर्भुगतान किया जाना संभव नहीं है। प्रार्थीया की ओर से अधिवक्ता रजाक खान हैदर व सरवर खान ने इस आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर कर कहा कि जिला कलक्टर ने उक्त चिकित्सा संस्थान को कोविड-19 के इलाज के लिए अधिकृत किया था। कोविड-19 के इलाज की अनुमति मिलने के कारण ही उक्त अस्पताल में कोरोना रोगियों का उपचार किया गया। सरकारी अस्पताल और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के पैनल अस्पतालों में उस समय नो-बेड की स्थिति होने के कारण प्रार्थीया को मजबूरी में जान बचाने के लिए जहां पर बेड मिला, वहां अपना इलाज करवाना पड़ा। उन विकट और विशेष परिस्थितियों को देखते हुए प्रार्थीया को नि:शुल्क इलाज के अधिकार से वंचित करना न्यायोचित नहीं है। सुनवाई के बाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश दिनेश मेहता ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को याचिकाकर्ता के प्रतिवेदन पर विधिनुसार उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।
------------------------------------

खास खबर

(A) पीएम मोदी फिर से 'ग्लोबल लीडर अप्रूवल' लिस्ट में टॉप पर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलियाई PM मॉरिसन को पीछे छोड़ा।
(B) चीन के फ्रूट मार्केट पर भी कोरोना का साया: सख्त निगरानी से थम गया इंपोर्ट, कई एशियाई देशों पर टूटी आफत; किसान फल फेंकने को मजबूर।
------------------------------------

बंगाल 

(C) पालिका चुनावों में विरोेध, विभ्रान्ति एवं विवादों के बाद PK की IPAC के साथ सम्बन्ध तोड़ने की दिशा में कदम बढ़ा रही तृणमूल, नेत्री ममता बनर्जी स्वयं देख रही मामला-सूत्र।
(D) मालदा में देर रात गंभीर हादसा, नियंत्रण खोकर घर में घुसी गाड़ी, दम्पत्ति सहित 4 सवारियों की मौत।
(E) ब्रिज की जांच के लिए किसी भी रविवार को कुछ समय के लिए विद्यासागर सेतु पर वाहनों का आवागमन बंद रखना चाहता है HRBC, तारीख और समय अभी निश्चित नहीं।
(F) पालिका चुनाव में प्रार्थियों की सूची से नाराज कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान छोड़ सकते हैं पार्टी, खुद के शहर चाँपदानी में भी उनके मतामत को लेकर महत्व नहीं दिये जाने से आहत।
(G) दोस्तों के साथ पिकनिक पर जाना पड़ा महंगा, शराब पीने के बाद विवाद होने पर छूरे से हमला, मानिकतला के जर्जबागान में रास्ते के पास मिला युवक का शव।
(H) अभिषेक बनर्जी की बेझिझक स्वीकारोक्ति, कई मुद्दों पर ममता बनर्जी के साथ मतविरोध होने के बावजूद वहीं हैं उऩकी नेत्री।
(I) न्यूटाउन में विश्वबांग्ला गेट के सामने एयरपोर्ट की तरफ जा रही दूध की गाड़ी उलटी, घायल चालक अस्पताल में भर्ती।
(J) ममता सरकार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गंभीर आरोप, बोले- कोलकाता में दूसरा एयरपोर्ट बनाने के लिए नहीं दे रही जमीन।
------------------------------------

देश-विदेश

(K) महाराष्ट्र: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म संसद में कही बातों को किया खारिज, कहा- यह हिंदुत्व नहीं।
(L) AIMIM चीफ के लिए दुआ: ओवैसी की सलामती के लिए 101 बकरों की दी गई कुर्बानी, हैदराबाद के बिजनेसमैन ने खुदा से मांगी लंबी उम्र।
(M) यूपी चुनाव: अखिलेश यादव का वादा, अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर बनाएंगे विश्वविद्यालय, आलू से बनवाएंगे शराब, सपा सरकार बनने पर आगरा में वोडका प्लांट का वादा।
(N) यूपी: जौनपुर में तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, 9 महीने के दो जुड़वां बेटों की मौत।
(O) अमेरिका का दावा: रूस ने यूक्रेन पर हमले की 70 फीसदी तैयारी पूरी की, मार्च के अंत तक कभी भी आक्रमण संभव।
(P) कनाडा में निशाने पर हिंदू मंदिर:10 दिनों में उपद्रवियों ने आधा दर्जन मंदिरों में तोड़फोड़ की, आभूषण भी चुराए।
------------------------------------

व्यापार-वाणिज्य-बाजार

(Q) आज से रिजर्व बैंक की बैठक शुरू: ब्याज दरों में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं, बजट के बाद पहली मीटिंग।
(R) शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत, गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले सेंसेक्स-निफ्टी ।
------------------------------------

भारत कोरोना- ताजा आंकड़े

(S) नये मामले-83,876; स्वस्थ-1,99,054; सक्रिय-11,08,938; मृत्यु-895; टीकाकरण-14,70,053।
------------------------------------

जालोर: ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात प्रकरण..!!

मामले में अभी तक लुटेरों का नहीं लगा सुराग, पुलिस टीमें लुटेरों की कर रही तलाश, आरोपियों की तलाश में पुलिस ने कई जगह दी दबिश

जालोर: कार पलटने से एक महिला की मौत, 3 लोग गंभीर घायल..!!

गाय सामने आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, घायलों को पालनपुर किया रैफर, शादी समारोह से घर लौट रहा था परिवार रानीवाड़ा सांचौर हाईवे पर पाल गांव के पास हुआ हादसा

 जेसलमेर.. नोख: खेत से गाय निकालने गई बालिका के साथ छेड़छाड़..!!*

मां ने किया विरोध तो आरोपियों ने लाठियों से की मारपीट, मां का नोख हॉस्पिटल में हुआ इलाज, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

 Barmer: युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

अपने रिश्तेदारों के घर 2 दिन पहले आया था बाड़मेर, युवक पैसेंजर ट्रेन से बाड़मेर से जा रहा समदड़ी, आज वापस समदड़ी जाते वक्त कवास स्टेशन के पास की आत्महत्या, रेलवे पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में, परिजनों को किया सूचित।

बाड़मेर: विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत..!

मृतका के पीहर पक्ष ने लगाया हत्या व दहेज प्रताड़ना का आरोप, शहर के कल्याणपुरा की घटना, कोतवाली पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में...
मोर्चरी के आगे परिजनो की भीड़, 8 वर्ष पूर्व निर्मला का बाड़मेर शहर निवासी पुखराज के साथ हुआ था विवाह

 बड़ी खबर

रीट लेवल 2 निरस्त
रीट का पेपर रद्द 
अशोक गहलोत सरकार का फैसला।
रीट के बाद एक और परीक्षा होगी। पहले टेट के बाद की तरह। लेवल 2 रद्द।
62 हजार पद होंगे अब आगे

बड़ी खबर

कांग्रेस नेता व समाजसेवी महेश व्यास ने अन्न त्यागने की घोषणा की
फलोदी नगर पालिका क्षेत्र में आई हुई करीब 1350 बीघा गोचर भूमि की चारदीवारी निर्माण व नंदी गौशाला बनाने की है मांग
चारदीवारी निर्माण व नंदी गौशाला का निर्माण पूर्ण नहीं होने तक व्यास नहीं ग्रहण करेंगे अन्न
यह मांग पूर्ण होने पर व्यास हरिद्वार से गंगाजल लाकर 11 नंदी के चरण पखार कर अन्न ग्रहण करेंगे
सोमवार को हरिद्वार में गंगा के तट पर व्यास ने अन्न त्यागने की घोषणा की।


 आरपीएससी अध्यक्ष जसवंत राठी की प्रेस वार्ता

25 एवं 26 फरवरी को आयोजित होगी आरएएस मुख्य परीक्षा,संभागीय स्तरीय मुख्यालयों पर आयोजित होगी दो पारी में परीक्षा,सुबह 9:00 से 12:00 बजे तथा दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक होगी परीक्षा। राठी ने विशेष सजगता बरतने के दिए निर्देश, वीडियो कांफ्रेंस के जरिए तमाम स्थानों पर दिए निर्देश

 झालावाङ में बारात में फायरिंग 

फायरिंग में 2 युवक घायल, एक युवक की हालत गंभीर, गंभीर घायल का झालावाड़ अस्पताल में इलाज जारी, रटलाई थाना क्षेत्र टोकड़ी गांव का मामला, गांव के ही युवक ने निकासी कर दी फायरिंग, रटलाई थाने में मुकदमा दर्ज


🔴एसीबी की जयपुर में बड़ी कार्यवाही । जयपुर

एसीबी ने जयपुर विकास प्राधिकरण में  बड़ी कार्रवाई करते हुए डीसी ममता यादव,जेईएन श्याम मालू रंगेहाथ गिरफ्तार, अकाउंटेंट रामतूफान,एएओ विजय मीणा,ऑपरेटर अखिलेश को 1 लाख 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार.
सिद्धार्थ नगर में पट्टे जारी करने के एवं में मांगी थी रिश्व्त,
एसीबी के बजरंग सिंह शेखावत द्वारा की गई कार्यवाही.

 

बिंग ब्रेकिंग बाड़मेर

ई-मित्र से पैसे उठाकर बाहर निकले युवक पर फायरिंग
कार में सवार होकर आए बदमाश ने की फायरिंग, 3 गोली लगने से युवक हुआ गंभीर रूप 
से घायल, घायल को प्राथमिक इलाज के बाद किया जिला 
अस्पताल रैफर, सीमावर्ती रामसर उपखंड मुख्यालय का मामला
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31