देश राज्यों से बड़ी खबर
1. कानपुर:प्रधानमंत्री बोले- चारों खाने चित हो चुके हैं परिवारवादी, यूपी दस दिन पहले मनाएगा रंगों की होली
2. विपक्षियों पर बरसे PM मोदी, बोले- हर चुनावों में बदलते हैं साथी और हारने के बाद साथियों पर फोड़ते हैं ठीकरा
3. पीएम मोदी का चुनावी दांव, बोले- तीन तलाक कानून बनने से यूपी की हजारों महिला हुईं सुरक्षित
*?4. पंजाब:नरेन्द्र मोदी की जालंधर में रैली चार बजे, पीएम की पंजाब में होगी पहली जनसभा
5. "दोपहर 1 बजे तक यूपी में 39.07%, उत्तराखंड में 35.21% और गोवा में 44.63% प्रतिशत मतदान"
6. गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले जान लें कि यह PM Modi के नेतृत्व वाला नया भारत है- योगी आदित्यनाथ
7. रोजगार, ब्लैक मनी, भ्रष्टाचार... पंजाब में राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला, बोले- सीएम चन्नी गरीब घर का बेटा
8 PM मोदी की पंजाब विजिट से पहले फिर रार, चन्नी के हेलिकॉप्टर को नहीं मिली उड़ान की इजाजत
9. चाइनीज एप पर डिजिटल स्ट्राइक: 54 मोबाइल एप पर सरकार ने लगाया बैन
10. विवाद हम भाई बहन में नहीं, भाजपा में है, मैं भाई के लिए जान भी दे सकती हूँ : प्रियंका.
11. कोरोना के नए मामलों में 24% की कमी, पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 34113 नए मामले, 346 लोगों की मौत
12. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वोट डालने के बाद कहा- उत्पल पर्रिकर चुनाव नहीं जीतेंगे,
13. देश आज 14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की तीसरी बरसी मना रहा है। इस मौके पर भयावह हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों के बलिदान को याद किया है।
*?14. पश्चिम बंगालः चारों नगर निगमों के चुनाव में टीएमसी ने मारी बाजी, ममता बोलीं- मां, माटी मानुष की जीत महंगे पेट्रोल डीजल का झटका संभव, *15* 7 साल में पहली बार कच्चा तेल 96 डॉलर पार, 100 डॉलर प्रति बैरल छूने के आसार
16. खाद्य पदार्थों की कीमतों में कमी आने से जनवरी में घटी थोक महंगाई; 12.96% पर पहुंची
17. "युद्ध के मुहाने पर खड़े यूक्रेन-रूस की वजह से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 1700 अंक से ज्यादा टूटकर 57,000 के नीचे, 17 हजार के नीचे फिसला Nifty*
गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, इन नियमों में बदलाव
प्रदेश में बढ़ती जासूसी, तस्करी, कट्टरपंथी और साम्प्रदायिक घटनाओं को देखते हुए गहलोत सरकार लाइसेंसी हथियार के संबंध में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब प्रदेश में CID जांच के बाद ही हथियार लाइसेंस देने का निर्णय लिया है। इस सम्बंध में सभी जिला कलेक्टर, जयपुर जोधपुर कमिश्नर को आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले सरकार ने 1995 में 11 जिलों में हथियार लाइसेंस देने से पहले CIR रिपोर्ट अनिवार्य की थी।
खास खबर
(A) UP वोटिंग: पोलिंग के आखिरी घंटे में बूथ के बाहर लंबी कतारें, 5 बजे तक 60.44% मतदान, मुस्लिम इलाकों में 3% अधिक वोटिंग का ट्रेंड; EVM पर सपा की शिकायत: अब हाथी का बटन दबाने पर BJP को वोट जाने का किया दावा।
(B) एअर इंडिया को मिला नया CEO: 51 साल के आयसी 1 अप्रैल से संभालेंगे जिम्मेदारी, तुर्किश एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन रह चुके।
------------------------------------
बंगाल
(C) आसनसोल के 31 नम्बर वार्ड में TMC-CPM प्रार्थी को मिले समान 2358 वोट, टॉस ने TMC प्रार्थी आशा प्रसाद को जिताया ।
(D) पालिका चुनावः दीदी की हवा में उड़ा विपक्ष, विधाननगर-सिलीगुड़ी-आसनसोल-चन्दननगर की 226 में से 198 सीटें तृणमूल की झोली में।
(E) सीएम ममता बनर्जी के घर के पास हाजरा में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने गये नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी को घेरकर गालीगलौच, गाड़ी में बैठाकर ले गये सुरक्षाकर्मी, आरोप तृणमूलियों पर।
(F) बुधवार से खुल जायेंगे Primary तथा Upper Primary School, कोरोना प्रतिबंध 28 फरवरी तक बढ़ाये गये, अब रात 11-5 की बजाय रात 12 से सुबह 5 बजे तक रहेगा नाईट कर्फ्यू।
(G) विक्षुब्ध तृणमूल प्रार्थियों को पार्थ चट्टोपाध्याय का कड़ा संदेश, 48 घण्टे के भीतर वापस लें नामांकन।
(H) अभिषेक बनर्जी-महुआ मैत्र आदि की प्रशंसा करते हुए बोली ममता, कुछ ही महीनों में गोवा में किया अच्छा काम।
------------------------------------
देश-विदेश
(I) कब से शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहन रहीं महिलाएं, क्या इस्लाम का है हिस्सा: कर्नाटक हाई कोर्ट।
(J) यूपीः चुनावी राजनीति से मुख्तार अंसारी का संन्यास, नहीं लड़ेंगे चुनाव, बेटे अब्बास को सौंपी विरासत।
(K) चारा घोटालाः फैसले से पहले लालू प्रसाद रांची में नेताओं से कर रहे हैं मुलाकात, मोरहाबादी गेस्ट हाउस में लिया धूप का आनंद।
(L) राजस्थानः 2.5 लाख की रिश्वत लेते असिस्टेंट डायरेक्टर गिरफ्तार, हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट के ऑफिस में ACB की कार्रवाई, घूसखोर बोला- जेल से छूटते ही ठेकेदार को मारूंगा गोली।
(M) बिहारः किस-डे पर नाबालिग से शादी, वैलेंटाइन-डे पर प्रेमी गिरफ्तार, प्रेमी जोड़े ने मंदिर में की थी शादी, लड़की के पिता पहुंचे थाने; युवक गया जेल।
(N) Rajasthan: REET धांधली पर विधानसभा में गतिरोध टूटा, 4 BJP विधायकों का निलंबन रद्द।
(O) क्वालालंपुर से उड़े एयर एशिया के विमान में दिखा सांप, दहशत के बीच इमरजेंसी लैंडिंग।
------------------------------------
खेल जगत
(P) रीवा में नाई के बेटे कुलदीप सेन को राजस्थान रायल ने खरीदा, आईपीएल में मध्य प्रदेश के चार क्रिकेटर्स की एंट्री।
------------------------------------
व्यापार-वाणिज्य-बाजार
(Q) भविष्य में लड़ाई से बचने का रास्ता: एक ही व्यक्ति टाटा संस और टाटा ट्रस्ट का चेयरमैन नहीं हो सकता, विशेष प्रस्ताव पास।
------------------------------------
जोधपुर ग्रामीण
दिनांक - 14 फरवरी 2022
एक साल से फरार कई थानो में वान्छित हिस्ट्रीशीटर, गिरफ्तार
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया वांछित अपराधियो की धरपकड़ हेतु जिले में सभी थानाधिकारियों को निर्देश दे रखे है इस क्रम में आज बाप थाना पुलिस ने थाने के एससी/ एसटी प्रकरण में करीब एक साल से फरार व पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर, पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर, पुलिस थाना महामन्दिर जिला जोधपुर में वान्छित मुल्जिम हाथीसिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना पुलिस थाना बाप को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण -
दिनांक 29.07.2021 को प्रार्थी श्री भोमाराम पुत्र जोगीराम जाति भील उम्र 42 साल निवासी अखाधाना ने हाजर थाना हो एक रिपेार्ट पेश की के ग्राम राणेरी में हाथीसिंह द्वारा मुझे जातिसुचक गाली गलौच कर मेरे साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियंा दी वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 164/21 धारा 341,323,384 भाादस व एससी/एसटी एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान में वान्छित मुल्जिम हाथीसिंह कीे गिरफतारी हेतु प्रयास किये गये।
कार्यवाही पुलिस विवरण -
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश सभी थानाधिकारीयो को दिए गए थे, जिस पर श्री दीपक शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलौदी व श्री रामकरणसिंह मलिण्डा वृताधिकारी वृत फलोदी के निकट सुपरविजन मे श्री दीपसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बाप द्वारा थाना के प्रकरण संख्या 164/21 धारा 341,323,384 भाादस व एससी/एसटी एक्ट में वान्छित मुल्जिम व पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर, पुलिस थाना मथानिया जिला जोधपुर, पुलिस थाना महामन्दिर जिला जोधपुर वांछित अपराधी व हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन कर तलाश हेतु रवाना किया गया। तकनीकी सुत्रों व मुखबीर आसूचना के आधार पर टीम द्वारा लगातार प्रयास कर तलाश जारी रखते हुये वांछित अपराधी हाथीसिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना का देचू में होने की सूचना मिली। जिस पर बाप थाने की उक्त टीम द्वारा बदमाश अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्त को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया।
गिरफतार मुल्जिम -
हाथीसिंह पुत्र पाबूदान सिंह जाति राजपूत निवासी अखाधाना पुलिस थाना बाप जिला जोधपुर ग्रामीण जो कि अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध मारपीट, लज्जा भंग, चोरी, हत्या का प्रयास संबंधी कई मुकदमे दर्ज हैं। प्रकरण संख्या 164 दिनांक 29.07.2021 धारा धारा 341,323,384 भाादस व 3-1(त), 3-1(े), 3-2(अं) एससी एसटी एक्ट में अभियुक्त दिनांक 29.07.2021 से फरार चल रहा था व अभियुक्त पुलिस थाना मथानिया, महामन्दिर आयुक्तालय जोधपुर, पुलिस थाना रामदेवरा जिला जैसलमेर में वान्छित था।
पुरूस्कृत गठित टीम -
उक्त कार्यवाही को करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थानाधिकारी पुलिस थाना बाप दीपसिंह उ0नि0 मय भंवरसिंह हैड कानि, राकेश कानि, ओमप्रकाश थाना देचू से किशनाराम, बांकाराम, हरिकिशन, खुमाराम व डीएसटी से श्रवणकुमार हैड कानि. की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।
राजकीय व गैर राजकीय विद्यालय संचालन सम्बंधी नवीन दिशा-निर्देश
जैसलमेर ACB टीम की बीकानेर में बड़ी कार्रवाई
कार्यालय सहायक कृषि अधिकारी का वरिष्ठ सहायक ट्रैप, रवींद्र कुमार के दलाल को ACB ने 20 हजार की घूस लेते दबोचा, दुकान का लाइसेंस देने की एवज मांगी थी घूस, डीएसपी अन्नराज राजपुरोहित की टीम को मिली सफलता, एसीबी जोधपुर डीआईजी कैलाश बिश्नोई के निर्देश पर हुई कार्यवाही |
बूंदी में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
जिला कृषि अधिकारी ढाई लाख की रिश्वत लेते ट्रेप
मिस मूमल 2022
पायल
मिस्टर डेजर्ट 2022
तरुण शर्मा
बीकानेर
एक क्विंटल डोडा पोस्त जप्त। दो युवक गिरफ्तार।
पिकअप जप्त।
दंतौर एसएचओ हरपाल सिंह व उनकी टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर की कार्रवाई।
जैसलमेर के पूर्व एसपी पंकज चौधरी IPS जैसलमेर मरु महोत्सव -२०२२ में करेंगे शिरकत
दो दिन अधिकारिक व राजकीय यात्रा पर होंगे शामिल
15 फ़रवरी दोपहर बाद पहुँचेंगे जैसलमेर व 17 दोपहर पूर्व करेंगे वापसी , काफ़ी अंतराल के पश्चात आएँगे जैसलमेर
वर्ष 2018 वर्तमान जैसलमेर विधायक
के सुपुत्र की शादी में किया था शिरकत
मरु महोत्सव के दौरान एसडीआरएफ़ की दो टीमें रहेंगी गडिसर झील पर तैनात
किसी भी प्रकार की आपदा के लिए रहेंगी तत्पर
देश राज्यों से बड़ी खबरें
यूपी, उत्तराखंड और गोवा में वोटिंग शुरू, कतार में लोग
1. पंजाब चुनाव: जालंधर में पीएम मोदी की पहली रैली आज, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कड़ी, परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर
2. ISRO का श्रीहरिकोटा से PSLV-C52 लांच, दो छोटे उपग्रह भी भेजे गए
3. अब तक15-18 आयु वर्ग के 70% से अधिक किशोरों को कोविड टीके की पहली खुराक दी गई: मांडविया.
4. रायबरेली में बोले राजनाथ सिंह- चुटकी बजाकर हटाया 370, पहले 100 में 15 रुपए मिलते थे; अब पूरे मिल रहे
5. प्रियंका गांधी के मंच से चन्नी का बड़ा एलान, कांग्रेस की सरकार बनी तो महिलाओं को 8 गैस सिलेंडर फ्री
6. बेरोजगारी से आत्महत्या के मामलों में आए उछाल पर प्रियंका गांधी ने PM मोदी को घेरा, कहा- कब तक 70 सालों की रट लगाएंगे
7. ABG Shipyard: राहुल बोले- जनता के पैसे की ऐसी लूट कभी नहीं हुई, भाजपा ने कहा- हमने चोरी पकड़ी
8. राकेश टिकैत बोले- लोकतंत्र की मजबूती के लिए जनता नफरत को नकार मुद्दों पर डाले वोट.
9. हमें हिजाब नहीं हिसाब चाहिए, राकेश टिकैत बोले- यूपी को सीएम चाहिए तानाशाह नहीं
10. बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटील ने कहा- 10 मार्च के बाद महाराष्ट्र में राजनीतिक 'भूकंप' आएगा, शिवसेना और कांग्रेस ने मजाक उड़ाया
11. LIC IPO: एलआईसी ने आईपीओ उतारने के लिए सेबी से मांगी मंजूरी, मार्च तक बाजार में आने की संभावना
12. हिजाब विवाद: सियासी घमासान के बीच कर्नाटक में आज से खुलेंगे दसवीं तक के स्कूल, सीएम बोम्मई ने की शांति बनाए रखने की अपील
13. IPL Auction: दो दिनों में 67 विदेशी समेत कुल 204 खिलाड़ी बिके, 10 फ्रेंचाइजियों ने करीब 551 करोड़ खर्च किए
14. बाइडन और पुतिन की घंटे भर वार्ता के बाद भी कम नहीं हुई यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंका
कोविड-19 टिकाकरण : आयु 15+ के लिये प्रथम से तीसरी पीक तक । मेगा टिकाकरण दिनांक 15 फरवरी 2022
प्रदेश महासचिव बालुलाल शर्मा की अध्यक्षता में किसान मित्रों की बैठक सम्पन्न ।
आज राजस्थान प्रदेश कृषक मित्र महासंघ तहसील बस्सी जिला जयपुर के कृषक मित्रों की बैठक सिद्ध पीठ बैनाडा़ धाम पर संघ के प्रदेश महासचिव बाबूलाल शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। जिसमे संगठन की मजबूती और विस्तार के बारे में चर्चा की गई। और आगामी मार्च के महीने में होने वाली प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बारे में निर्णय किया गया।
Jhalko News 24x7 News