देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* काबू में दिखता कोरोना, 24 घंटों में 22 हजार नए मामले, 60 हजार से ज्यादा रिकवरी
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए "महान महानायक" और भारत का गौरव बताया.
*3* पीएम मोदी ने किया गोबर धन प्लांट का लोकार्पण, इंदौर वासियों की तारीफ में पीएम मोदी ने कहा कि, इंदौर के लोगों को अपने शहर की सेवा करना भी आता है
*4* PM मोदी ने बायो-CNG प्लांट का उद्घाटन किया, कहा- इंदौर का नाम लेते ही मन में आता है स्वच्छता का ख्याल
*5* अब चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के फ्री के वादों पर लगेगी लगाम, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है जवाबदेही तय
*6* सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है जिसमें केंद्र और भारत के चुनाव आयोग को राजनीतिक दलों को विनियमित करने और उन्हें जवाबदेह बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है
*7* युपी:जेपी नड्डा का 'परिवारवादियों' पर हमला, बोले- एक देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेंगे
*8* शोपियां में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया
*9* देश में सेकेंड वेव जैसी स्थिति बनने की संभावना कम, डॉ. गुलेरिया ने दी राहत
*10* पीएम मोदी ने की कृषि क्षेत्र में ड्रोन के इस्तेमाल की तारीफ, कहा- भारत की बढ़ती क्षमता दुनिया को एक नया नेतृत्व देगी
*11* बिरयानी खिलाने बुलाया था क्या? आतंकी के पिता संग अखिलेश यादव की तस्वीर दिखा BJP ने पूछा
*12* राहुल को प्राचीन नहीं, कम से कम आधुनिक भारत के इतिहास का अध्ययन तो करना चाहिए : राजनाथ.
*13* अखिलेश यादव पर बीजेपी का बड़ा हमला, अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट से जोड़ा सपा का नाम
*14* केंद्रीय मंत्री नारायण राणे पर संजय राउत का अटैक, बोले- भूलना मत, हम आपके 'बाप' हैं; किरीट सोमैया पर भी लगाए आरोप
*15* यूपी में रात का कोरोना कर्फ्यू हुआ खत्म, अब दुकानें खुलने की बंदिशें समाप्त
*16* पंजाब: सभी पार्टियों के घोषणा पत्रों में मुफ्त की घोषणाओं की भरमार, कहां से आएगा पैसा, रोडमैप नहीं
*17* मैं भगत सिंह के सपनों को पूरा कर रहा हूं... 'आतंकियों से रिश्ते' पर बोले अरविंद केजरीवाल
*18* सिर्फ पुतिन ही जानते हैं अगली चाल: यूक्रेन पर हमले की पोजिशन में 40 फीसदी रूसी सेना तैनात, किसी भी बहाने हो सकता है आक्रमण ।
रोहित शर्मा होंगे टेस्ट टीम के कप्तान, जसप्रीत बुमराह होंगे टेस्ट टीम के उप कप्तान, अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम में नहीं मिली जगह
जालोर.. रानीवाड़ा: झोपड़े में अज्ञात कारणों से लगी आग..!!
झोंपड़े के पास बाड़े में खड़ी 4 भैसें आई की आग की चपेट में, आग में झुलसकर भैंसों की मौत, सूरजवाड़ा गांव की घटना, ग्रामीणें ने दी पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना ।
70 दिन बंद रहेगी इंदिरा गांधी नहर:क्लोजर की तैयारी, जोधपुर में 22 व 23 को नहीं आएगा पानी ।
जोधपुर शहर में 22 व 23 फरवरी को जलापूर्ति नहीं होगी। जलदाय विभाग का कहना है कि 22 को प्रस्तावित 23 को और 23 को प्रस्तावित जलापूर्ति 24 फरवरी को की जाएगी। इंदिरा गांधी मुख्य नहर में मरम्मत के लिए अगले माह के अंत से सत्तर दिन का क्लोजर प्रस्तावित है। इस दौरान निर्बाध जलापूर्ति बरकरार रखने के लिए जलदाय विभाग माह में तीन बार जलापूर्ति बाधित कर प्रमुख जलाशयों में पानी एकत्र कर रहा है।
जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता जगदीश चन्द्र व्यास ने बताया कि इंदिरा गांदी नहर में प्रस्तावित क्लोजर और लाइनों व पम्प हाउस के आवश्यक रखरखाव के लिए शहर में 22 व 23 फरवरी को जलापूर्ति बाधित रहेगी।
इंदिरा गांधी नहर में क्लोजर के दौरान जलापूर्ति को बरकरार रखने के लिए जलदाय विभाग शहर के प्रमुख जलाशयों कायलना, तखत सागर व सुरपूरा बांध में पानी एकत्र कर रहा है। इन तीनों जलाशयों से जोधपुर में करीब बीस दिन तक जलापूर्ति की जा सकती है। इसके अलावा मुख्य नहर के किनारे बनी डिग्गी को भी पूरा भरा जाएगा। वहीं मुख्य नहर में भी पानी को रोककर रखा जाएगा। इस पानी को सीमित तरीके से काम में लेकर क्लोजर की अवधि को निकाला जाएगा।
40 से ज्यादा विधायकों की 50 नए जिलों की मांग:सीकर को संभाग बनाने डोटासरा CM से मिले, MLA बोले- जिला नहीं बनाया तो जूते पहनना छोड़ दूंगा ।
23 फरवरी को राजस्थान का बजट आने वाला है। बजट से पहले नए जिलों की मांग ने एक बार फिर जोर पकड़ा है। प्रदेश के मौजूदा 24 बड़े जिलों का बंटवारा कर 50 से ज्यादा जगहों से नए जिलों की मांग उठ रही है। कांग्रेस और सहयोगी दलों के विधायक जिले बनाने के लिए ज्यादा जोर लगा रहे हैं। नए जिले बनाने की मांग से वोट बैंक भी जुड़ा है, इसलिए अंदरखाने लॉबिंग तेज हो गई है। पिछले 14 साल में कोई नया जिला नहीं बना है।
प्रदेश में अजमेर जिले से ब्यावर, बाड़मेर से बालोतरा, सीकर से नीमकाथाना, जोधपुर से फलोदी को जिला बनाने की मांग बहुत लंबे समय से उठती रही है
बीजेपी राज में नए जिलों के लिए 2014 में बनी परमेश चंद कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जिलों की 49 जगहों से नए जिले बनाने की मांग के प्रस्ताव और ज्ञापन आए थे। अब यह संख्या और बढ़ गई है। अब नागौर से पांच, जयपुर और गंगानगर से 4-4 जगहों से नए जिलों की मांग है। अजमेर, उदयपुर, अलवर, पाली, सीकर, भरतपुर से 3-3 जगहों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही है।
बीजेपी राज में नए जिलों के लिए 2014 में बनी परमेश चंद कमेटी की रिपोर्ट के मुताबिक 24 जिलों की 49 जगहों से नए जिले बनाने की मांग के प्रस्ताव और ज्ञापन आए थे। अब यह संख्या और बढ़ गई है। अब नागौर से पांच, जयपुर और गंगानगर से 4-4 जगहों से नए जिलों की मांग है। अजमेर, उदयपुर, अलवर, पाली, सीकर, भरतपुर से 3-3 जगहों से नए जिले बनाने की मांग उठ रही है।
26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ आखिरी जिला बना
प्रदेश में 2008 के बाद कोई नया जिला नहीं बना है। 26 जनवरी 2008 को भाजपा सरकार ने प्रतापगढ़ को जिला बनाया था। राजस्थान के जिले क्षेत्रफल के हिसाब से बहुत बड़े हैं। बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, नागौर जिलों में कई क्षेत्र ऐसे हैं, जहां से जिला मुख्यालय 150 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी पर होने से लोगों को भारी तकलीफ होती है।
सीकर को संभाग मुख्यालय बनाने का प्रस्ताव
पिछले दिनों कांग्रेस के चिंतन शिविर में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अगुवाई में सीकर के सभी विधायक मुख्यमंत्री से मिले थे। सभी ने सीकर को संभाग मुख्यालय और नीमकाथाना को जिला बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया था। विधायकों ने खुलकर अपने अपने क्षेत्रों से उठ रही नए जिलों की मांग उठाई थी। खुले सत्र में विधायकों ने इस बार बजट में चार से पांच नए जिले बनाने का सुझाव दिया था।
कमेटियां बनीं, जिला एक भी नहीं
पिछले 14 साल से नए जिलों के लिए कांग्रेस और बीजेपी सरकारों ने अपनी-अपनी कमेटियां बनाईं। कमेटियों ने रिपोर्ट दे दी, लेकिन नए जिले बनाने पर दोनों सरकारों ने कोई फैसला नहीं किया। दोनों ही सरकारों पर नए जिले बनाने का काफी राजनीतिक दबाव भी था, लेकिन फैसला नहीं हो पाया। अब मौजूदा सरकार पर भी नए जिले बनाने का दबाव है। पिछले विधानसभा सत्र में तत्कालीन राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बीजेपी राज की कमेटी की रिपोर्ट मानने से इनकार कर दिया था।
रामदेवरा में पेड़ पर लटके मिले शव की हुई पहचान
चेतन पुत्र जसराज सोनी निवासी कनाना गांव, तहसील पचपदरा, जिला बाडमेर के रूप में हुई पहचान
शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनो को सोपा गया ।
बाड़मेर
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने फसल खराबे का लिया जायजा,
किसानों के खेतों में पहुँचकर जानी हकीकत,
कृषि आयुक्त व कृषि मंत्री से फोन पर की वार्ता,
खराबे का आंकलन करवाकर जल्द गिरदावरी करवाने का किया आग्रह,
बाड़मेर में अचानक हुए मौसम बदलाव से चौपट हुई रबी की फसल
बाड़मेर
पिस्टल की नोक पर युवक का अपहरण,
लोहे के सरिए एव केबल से की गई बर्बरतापूर्ण मारपीट,
पीड़ित गिरधारीराम जाट ने करवाया मामला दर्ज,
लालसिंह,गोसाईराम व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज,
बायतु थाना क्षेत्र डोगियालो की ढाणी की घटना
धोरीमन्ना
गैंगरेप के मामले में वकील गिरफ्तार..!!
विवाहिता ने वकील, 2 भाइयों के खिलाफ मामला करवाया था दर्ज,
पुलिस ने वकील मदनलाल को गिरफ्तार कर भेजा जेल,
मदनलाल व दो सगे भाइयों ने शादी का सांझा देकर किया था देहशोषण,
धोरीमना पुलिस थाना क्षेत्र का मामला,
गुडा़मालानी CO शुभकरण कर रहे मामले की जांच !
बाड़मेर
NDPS एक्ट का वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने जगदीश विश्नोई निवासी नेडिनाड़ी को किया गिरफ्तार,
RGT थानाधिकारी ओमप्रकाश मय टीम ने की कार्यवाही !
धोरीमना (बाड़मेर)
मीठड़ा गांव में शिफ्ट कार चोरी की वारदात..!!
साजनराम के घर के आगे खड़ी थी शिफ्ट कार
रात में अज्ञात चोरों ने हाथ किया साफ
कार ड्राइवर ने धोरीमना पुलिस को दी सूचना
धोरिमन्ना पुलिस ने अज्ञात चोरों का किया पीछा
गांधव से आगे चोर मौका पाकर हुए फरार !
बाड़मेर
पिस्टल की नोक पर युवक का अपहरण
लोहे के सरिए एव केबल से की गई बर्बरतापूर्ण मारपीट,
पीड़ित गिरधारीराम जाट ने करवाया मामला दर्ज,
लालसिंह, गोसाईराम व एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज,
बायतु थाना क्षेत्र डोगियालो की ढाणी की घटना।
बाड़मेर
किराया वसूली के लिए ग्राम पंचायत ने दुकानदारों को थमाए नोटिस
लंबे समय से ग्राम पंचायत की दुकानें किराए पर हो रही संचालित
ग्राम पंचायत ने 7 दुकानदारों के विरूद्ध नोटिस किए जारी,
बालोतरा के थोब ग्राम पंचायत का मामला !
बाड़मेर
बाड़मेर में एक पटवारी का अनैतिक कृत्य
महिला को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का झांसा,
महिला को वीडियो कॉल कर की अनैतिक हरकत,
पटवारी गंगासरा का बताया जा रहा है,
वीडियो के सामने आने के बाद मची सनसनी,
मामला हुआ दर्ज !
चौहटन (बाड़मेर)
मते का तला निवासी नबेसिंह सोढा़ की सराहनीय पहल
दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठा कर लगाम पकड़ निकाली बंदोली
बीती रात हाकम राम मेघवाल के पुत्री की थी शादी
नबेसिंह सोढा़ की इस पहल की हर कोई कर रहा है तारीफ
दलित समाज ने नबेसिंह सोढा़ की इस पहल का जताया आभार !
मौसम विभाग की एक और चेतावनी:राजस्थान में 22 फरवरी से बारिश, तेज धूप के कारण तपे कई शहर ।
राजस्थान में शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी इलाकों में हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद मौसम में हल्की ठंडक बढ़ गई। वहीं मौसम विभाग ने तीन बाद बारिश का फिर से अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी विक्षोभ से बदले इस मौसम के कारण सीकर में रात का पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। वहीं, झुंझुनूं, गंगानगर, जैसलमेर, बीकानेर में भी तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज हुई।
इन शहरों में बारिश का अलर्ट
दूसरे शहरों में मौसम साफ रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी भी हुई। मौसम विभाग की माने तो 22 फरवरी को उत्तरी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसका असर राजस्थान के उत्तरी हिस्से गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनूं में देखने को मिल सकता है। इन शहरों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है।
10 डिग्री से नीचे तापमान
बारिश के कारण कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट। जैसलमेर, बीकानेर में दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई। पूरे उत्तरी राजस्थान के एरिया में देर शाम ठंडी हवा चली। प्रदेश में बीती रात सबसे कम तापमान 6.3 हनुमानगढ़ जिले में रिकॉर्ड किया गया। हनुमानगढ़ के अलावा अलवर, झुंझुनूं, सीकर में भी बीती रात न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
राजस्थान के कई शहरों मे अधिकतम तापमान 30 डिग्री को पार कर गया है। यहां तेज धूप के कारण दिन के समय लोगों के पसीने छूट रहे है। इन शहरों में बाड़मेर, सिरोही, पाली वा जालोर शामिल हैं।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान
शहर अधिकतम न्यूनतम
हनुमानगढ़ 23.7 6.3
अलवर 27.8 7.2
सीकर 28.8 9.5
पिलानी (झुंझुनूं) 28.6 9.9
करौली 29.5 10.1
चूरू 28.1 10
गंगानगर 26.9 10.4
भीलवाड़ा 28.2 11.6
उदयपुर 29.2 11.6
बारां 29.3 11.9
चित्तौड़गढ़ 28.7 11.4
सवाई माधोपुर 29.2 11.1
धौलपुर 28.6 12.3
अजमेर 27.8 12.9
बूंदी 28 13.5
जैसलमेर 29.3 13.4
बीकानेर 28.4 13.2
टोंक 28.8 13.5
डूंगरपुर 31.5 14.4
जोधपुर 30.8 14.3
पाली 31.4 14.8
जयपुर 27.4 14.6
कोटा 29.5 15.3
जालौर 32.1 15.9
सिरोही 31.4 16.6
बाड़मेर 32.8 16.1
Jhalko News 24x7 News