Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

जयपुर

रीट पेपर लीक को लेकर प्रदर्शन

सिविल लाइन फाटक पर 

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज 

कुछ भाजपा नेताओं को लिया हिरासत में भी



बाड़मेर

रीट भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर BJP करेगी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन

दोपहर 12 बजे जिला कलेक्ट्रेट के आगे प्रदर्शन कर सौंपेगी ज्ञापन,  

भाजपा जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल ने दी जानकारी, 

रीट परीक्षा मामले में CBI जांच की मांग !

चौहटन (बाड़मेर) न्यूज़

चोरों ने रहवासी मकान से चुराए सोने-चांदी के आभूषण

करीब 9 तोला सोने व 40 तोला चांदी के आभूषण किए पार,

वारदात के समय पीड़ित परिवार गया हुआ था सामाजिक कार्यक्रम में,

पीड़ित नरपतसिंह ने करवाया मामला दर्ज,

चौहटन थाना क्षेत्र के केरनाडा की घटना !

चौहटन (बाड़मेर) न्यूज़

रेत के टीलों के बीच अंजीर के पौधे लगाकर खेती को किया विकसित

हैदराबाद से आठ हजार अंजीर के पौधे मंगाकर खेत में शुरू की अंजीर के पौधों की खेती,

हरे-भरे अंजीर के पौधों के साथ पन-पने लगी धोरों में अंजीर की खेती,

मते का तला गांव में आठ हजार पौधों के साथ विकसित हो रही है अंजीर की खेती,

धारासर निवासी कांटेक्टर मोहनलाल हुड्डा अपने फॉर्म हाउस पर लगाए आठ हजार अंजीर के पौधे !

बाड़मेर

सरकारी बकाया राशि बनी डिस्कॉम के लक्ष्य में रोड़ा

डिस्कॉम के जलदाय विभाग से 22.26 करोड़ बकाया बिल,

विभिन्न सरकारी कार्यालयों के 38.46 करोड़ रुपये बकाया,

जिला प्रशासन से 32.42 लाख, चिकित्सा विभाग से 53.10 लाख, केंद्रीय विभाग से 61.78 लाख रुपये बकाया,

15 फरवरी  के बाद सरकारी विभागों के काटे जाएगें कनेक्शन !

बाड़मेर

अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार..!!

पुलिस ने मोती नगर निवासी सनी नायक को किया गिरफ्तार,

सब इंस्पेक्टर निम्बसिह मय टीम ने की कार्रवाई,

शहर कोतवाल उगमराज सोनी ने दी जानकारी !

गुड़ामालानी

3 दिन पहले ससुराल आए युवक का नहर में मिला शव..!!

पोस्टमार्टम को लेकर परिजनों व प्रशासन में बनी सहमति, 

परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया था आरोप,

पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा !

जयपुर

कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और मानसरोवर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस की वर्दी पहन कर ठगी और बदमाशी करने वाले बदमाश गिरफ्तार 

तीन शातिर बदमाशों को किया गिरफ्तार 

आरोपी शेर सिंह, सुभाष गुर्जर और ऋतिक को किया गिरफ्तार 

करौली में विष्णु गुर्जर हत्याकांड में वांछित है आरोपी शेर सिंह 

आरोपी पर ₹1000 का इनाम भी घोषित 

करौली के रहने वाले हैं सभी बदमाश 

बड़ी वारदात करने की फिराक में थे सभी बदमाश 

एडिशनल एसपी सुलेश चौधरी के निर्देशन में हुई कार्रवाई !

बाड़मेर

2006 कवास बाढ़ पीड़ितों को सौगात..!!

 करीब एक हजार लोगों को मिले आवासीय पट्टे, 

गत 20 जनवरी को CM गहलोत ने की थी पट्टे देने की शुरुआत, 

आज MLA मेवाराम जैन ने बाड़मेर मगरा जाकर बांटे पट्टे,

कवास बाढ़ प्रभावित लोगों ने CM गहलोत और MLA जैन का जताया आभार !


Breaking News

जैसलमेर के निवर्तमान कलेक्टर(वर्तमान में भीलवाड़ा कलेक्टर)आशीष मोदी  राजस्थान सरकार के e gov राजस्थान अवार्ड्स से होंगे सम्मानित

जयपुर

राजस्थान सरकार द्वारा आज e gov rajasthan अवार्ड्स की घोषणा की गई है इसमें राजस्थान के दो जिला कलेक्टरों सहित अन्य अधिकारियों को विभिन्न कैटेगरी के इस प्रतिष्ठित अवार्ड के लिये चयन किये जाने की घोषणा की गई है

इसमें जैसलमेंर व जोधपुर के दो तत्कालीन जिला कलेक्टरों आशीष मोदी व इंद्रजीत सिंह  को भी e gov अवार्ड्स देने की घोषणा की गयी है

जोधपुर के तत्कालीन कलेक्टर को सेवा अभियान में व जैसलमेर के तत्कालीन कलेक्टर आशीष मोदी को eSAJAG app,, डिस्ट्रिक्ट फेस्टिवल वेबसाइट के लिए अवार्ड्स देने के लिए घोषित किया गया है

पूर्व जिला कलेक्टर आशीष मोदी सर को इस उपलब्धि के लिये हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य के लिये शुभकामनाएं


रामदेवरा

रामदेवरा क्षेत्र के जालोखा ढाणी के पास दो कच्चे पड़वे चढ़े आग की भेंट,लाखो का हुआ नुकसान,समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टला,रामदेवरा पुलिस पहुंची मौके पर



देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. पार्टी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा, दुनिया देखना चाहती है मजबूत भारत। कहा- “कोविड महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था की संभावना है। आज भारत को देखने का दुनिया का नजरिया काफी बदल गया है।

2. हमने गरीबों को लखपति बनाया, महिलाओं को मालकिन, 7 साल में दोगुनी कर दी अर्थव्‍यवस्‍था, पार्टी वर्कर्स से बोले पीएम मोदी

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए इसे प्रगतिशील और लोगों के लिए अनुकूल बताया

4. PM मोदी ने गिनाई बजट 2022 की खूबियां, कहा- इसका फोकस किसान, युवा और मध्यम वर्गीय

5. बीते सात वर्षों में जो नीतियां बनी हैं, उससे अर्थव्यवस्था का निरंतर विकास हुआ है: पीएम मोदी; कहा- बजट में यह साफ दिख रहा

6. राज्यसभा में चर्चा हो रही है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद 439 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान 98 नागरिक और 109 सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 541 आतंकवादी घटनाएं हुईं

7. संसद सत्र:बेरोजगारी से देश का युवा परेशान, कारखाने बंद हो रहे, निवेश भी नहीं आ रहा- कांग्रेस

8. निर्मला ने राहुल को दिया 'यूपी टाइप' जवाब: कहा- दया आती है उस पार्टी पर जिसके पास ऐसा नेता, जो सिर्फ टिप्पणी करना जानता है

9. यूपी टाइप' पर छिड़ा सियासी संग्राम: वित्त मंत्री सीतारमण को कांग्रेस ने घेरा, प्रियंका बोलीं- ये प्रदेश की जनता का अपमान

10. UP के 25 करोड़ लोगों से माफी मांगें PM, FM: निर्मला सीतारमण के यूपी टाइप कमेंट पर भड़की कांग्रेस

11. देश में कोरोना वायरस के एक लाख 61 हजार नए मामले, 1733 मरीजों की मौत

12. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज साइकिल से संसद पहुंचकर सांसदों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया

13. अब जायडस भी लड़ेगा कोरोना से जंग, शुरू हुई 'ZyCoV-D' की आपूर्ति, निजी बाजार में उतारने की भी तैयारी

14. नई दिल्ली: जंतर मंतर पर एमएसपी गारंटी कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन, पुलिस ने सभी को सिंघु बॉर्डर छुड़वाया

15. बजट गोलमाल, जुमला और एक फ्लॉप फिल्म है: संजय राउत

16. बीजेपी से टिकट कटने पर SP में शामिल होने की अटकलों पर स्वाति ने लगाया विराम! कहा- आजीवन BJP के लिए करूंगी काम

17. मई-जून में शिमला बना दूंगा: योगी पर अखिलेश का पलटवार, कहा- गर्मी खत्म हुई तो हम मर जाएंगे

18. उत्तराखंड में प्रियंका गांधी;कांग्रेस की सरकार बनी तो ₹ 500 LPG सिलेंडर, घोषणापत्र जारी किया

19. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश भर में गन्ने का बकाया 14,000 करोड़ रुपये है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16,000 करोड़ रुपये में अपने लिए दो हेलीकॉप्टर खरीदे हैं। इन हेलीकॉप्टरों की कीमत पर बकाया राशि का भुगतान किया जा सकता था, सिर्फ आपका पैसा बर्बाद किया है

20. पश्चिम बंगालः ममता बनर्जी फिर बनीं टीएमसी अध्यक्ष, नेताओं में मतभेद के बावजूद निर्विरोध चुनी गईं चेयरपर्सन

21. लगातार दुसरे दिन भी शेयर बाजार में जोरदार उछाल, सेंसेक्स करीब 700 अंक बढ़कर बंद हुआ !

विडियों वायरल का सच 
कितना सही हैं या गलत ?

अगर इस तरह का कृत्य सही पाया गया तो कृत्य करने वालो को काले पानी की सज्जा से कम ना हो ।


कांग्रेस की राजस्थान सरकार मंदिर की छत पर मुस्लिमो से नमाज पढ़वा रही है और उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस भी लगा रखी है 

देखे :-  इस विडियो में कितनी सच्चाई हैं विडियों में यह मन्दिर जयपुर का बताया जा रहा हैं 


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31