Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

रीट भर्ती पर चल रहे घमासान के बीच अब राजस्थान के विभिन्न संगठन एक मंच पर आ गए हैं

JHALKO JODHANA NEWS

रीट भर्ती की CBI जांच और रद्द करने की मांग तेज, 10 फरवरी को राजस्थान बंद का ऐलान..!!


जयपुर. रीट भर्ती पर चल रहे घमासान के बीच अब राजस्थान के विभिन्न संगठन एक मंच पर आ गए हैं. करीब 13 संगठनों ने संयुक्त रूप से संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा द्वारा जयपुर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक महापड़ाव के साथ ही 10 फरवरी को राजस्थान बंद का आह्वान किया है. रीट भर्ती परीक्षा में हुई गड़बड़ियों की सीबीआई से जांच की मांग साथ ही भर्ती परीक्षा को रद्द करते हुए फिर से परीक्षा आयोजन की मांग को लेकर संगठनों द्वारा इस बार आर-पार की लड़ाई की चेतावनी दी है. 

गौरतलब है कि 26 सितंबर को आयोजित रीट भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर हुई धांधली के बाद अब प्रदेश के कई संगठन एक मंच पर इस भर्ती परीक्षा की सीबीआई से जांच की मांग कर भर्ती को रद्द करने की मांग तेज करने लगे हैं और इसी कड़ी में संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा द्वारा कल से जयपुर में महापड़ाव की चेतावनी जारी की गई है. 

सोमवार सुबह 10 बजे त्रिवेणी नगर से बड़ी संख्या में बेरोजगार शहीद स्मारक की ओर कूच करेंगे और शहीद स्मारक पर महापड़ाव की शुरूआत की जाएगी. इसके साथ ही सरकार को मांगों को लेकर 9 फरवरी तक का अल्टीमेट दिया गया है, जिसके बाद 10 फरवरी को राजस्थान बंद का आह्वान भी किया गया है. 

संयुक्त युवा अधिकार मोर्चा सदस्य रोशन मुंडोतिया का कहना है कि रीट में इतने बड़े स्तर पर गड़बड़ियों के उजागर होने के बाद भी जांच सीबीआई को नहीं दी जा रही है और ना ही परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश के बेरोजगारों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न संगठन एक मंच पर आए हैं और इस बार आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है. अगर 9 फरवरी तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती है तो 10 फरवरी को राजस्थान बंद किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी राजस्थान सरकार की होगी.

अपडेट । बाड़मेर बार्डर पर SOG ,पुलिस व BSF का जॉइंट ऑपरेशन
पाकिस्तान की सीमा से लाई 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन बरामद

बाड़मेर
बाड़मेर से लगती 
पाक सीमा पर एक अन्य अभियोग के अनुसंधान के दौरान SOG के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमल सिंह एवं सह-अधिकारियों को एक पैकेट नज़र आया। 
इसके बाद तहकीकात करने पर ज्ञात हुआ कि यह मादक पदार्थ हेरोइन है।
इसकी कुल मात्रा 14 किलो 740 ग्राम है।
बरामदगी माता की तलाई ग्राम पांचला की सरहद पुलिस थाना गडरा रोड में की गई है।
वर्तमान में अभियोग पंजीबद्ध करने की कार्यवाही जारी है।
अभियोग का अनुसंधान SOG द्वारा किया जाएगा।

लाठी (जैसलमेर)

केरालिया आईनाथ मंदिर में अज्ञात चोरों ने मारी सेंध..!
तिजोरी के ताले तोड़ चुराए 15 हजार नकदी,
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे मंदिर, 
ग्रामीणों ने लाठी पुलिस को किया सूचित,
सुचना पर लाठी पुलिस थाने ASI किशनसिंह भाटी मय जाप्ते के साथ पहुंचे मौके पर, 
मौका निरीक्षण करने बाद चोरो कि तलाश में जुटी पुलिस !

 पोकरण. जेसलमेर- चलती कार में लगी आग..!


शॉर्ट सर्किट से लगी आग, तीन लोग थे कार में सवार, बड़ा हादसा टला,पूर्व सरपंच देवीसिंह भैंसड़ा ने दरवाजे खोलकर तीनों कार सवारों को निकाला सुरक्षित बाहर, भैसड़ा गांव के पास की घटना

 गड़ीसर लेक पर श्रमदान कार्यक्रम सोमवार को


जैसलमेर, 6 फरवरी/ जिला कलेक्टर डॉ प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में सोमवार, 7 फरवरी को प्रातः 8 बजे गड़ीसर लेक पर श्रमदान कार्यक्रम रखा गया है।

नगर परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि श्रमदान कार्यक्रम के दौरान सभी जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण हिस्सा लेंगे। उन्होंने आमजन से भी आग्रह किया है कि श्रमदान का हिस्सा बनकर शहर को स्वच्छ बनाने में आगे आएं।

 रामदेवरा

हेलीकॉप्टर से ससुराल के लिए रवाना हुई दुल्हन..!

रामदेवरा में नारायण सिंह की पुत्री संतोष कंवर की थी शादी,
रामदेवरा से बाड़मेर के लिए हेलीकॉप्टर ने भरी उड़ान,
हेलीकॉप्टर देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भारी भीड़, 
प्रशासन द्वारा की गई पुख्ता व्यवस्था !
------------------------------------

खास खबर

(A) वर्क फ्रॉम होम खत्म: कल से सभी केंद्रीय कर्मचारियों को दफ्तर आकर करना होगा काम, नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट।
(B) 810वें उर्स पर अजमेर शरीफ में मोदी और सोनिया की चादर पेश: कांग्रेस से CM गहलोत, डोटासरा और अजय माकन पहुंचे, BJP से नकवी ने पढ़ा PM मोदी का संदेश।
------------------------------------

बंगाल

(C) राजनीति से भी रिटायरमेन्ट की होनी चाहिए उम्र; एक परिवार से एक ही व्यक्ति के राजनीति करने का बिल लाये BJP,  बतौर सांसद प्रथम वोट मैं दूँगा, बोले अभिषेक बनर्जी।
(D) पूर्व मेदिनीपुरः कोलाघाट में फिर रूपनारायण के नदीबाँध में आई दरार, अनिष्ट की आशंका से आतंकित लोग।
(E) कल सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रवीन्द्र सदन में स्वर सामाज्ञी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दे सकेंगे आम लोग, ममता सरकार ने की व्यवस्था।
(F) सीएम ममता के निर्देश पर अंतर्राष्ट्रीय बन्दरगाहों पर शुरू हुआ निजी पार्किंग खाली कराने का काम।
(G) पालिका चुनावः भाटपाड़ा में तृणमूल प्रार्थी को लक्ष्य कर चली गोली, बाल-बाल बची जान।
------------------------------------

देश-विदेश

(H) लता दी के सम्मान में दुबई में भी झुका भारतीय तिरंगा, दो दिवसीय इंडियन एक्सपो कैंसिल।
(I) ग्वालियर में घोड़ी पर चढ़े दूल्हे पर नगर निगम ने ठोका चालान, गोबर की गंदगी पर 500 जुर्माना।
(J) कोरोना के खिलाफ मिला बड़ा हथियार, भारतीय वैज्ञानिकों का दावा- तैयार कर ली है ऑल वैरिएंट वैक्सीन।
(K) पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोकचंद रैना का निधन।
(L) यूपी: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर आग का गोला बनी कार, तीन लोग जिंदा जले।
(M) त्रिपुरा: शराब समझकर पी गया तेजाब की पूरी बोतल, शख्स की दर्दनाक मौत से सहमे लोग।
------------------------------------

बंगाल कोरोनाः ताजा आंकड़े

(N) नये मामले-835 (कोलकाता-108); स्वस्थ-2,083 (कोलकाता-157); सक्रिय-17,994; मृत्यु-14 (कोलकाता-8), रिकवरी-98.06%
------------------------------------

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें ( अहम सुर्खियां )


07 फरवरी- सोमवार, 2022


1."प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस का जवाब देंगे"

2. भारतरत्न लता मंगेशकर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, फैंस ने दी नम आंखों से अंतिम विदाई

3. पंच तत्वों में विलीन हुईं लता मंगेशकर, पीएम मोदी से लेकर सीएम उद्धव और शाहरुख ने दी अंतिम विदाई

4. अमित शाह ने कहा- 5 साल में यूपी पहले नंबर पर होगा, बस एक और मौका चाहिए

5. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- सबसे तेज गति से विकास करने वाला देश होगा भारत, बजट अगले 25 वर्षों ब्लूप्रिंट

6. संघ प्रमुख मोहन भागवत की दो-टूक, कहा- धर्म संसद में कही बातें हिंदुत्व नहीं, आरएसएस का विश्वास लोगों को बांटने में नहीं

7. कोरोना से जंग होगी और तेज! DCGI ने सिंगल डोज रूसी वैक्सीन Sputnik Light के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी इजाजत

8. केंद्र सरकार ने खत्म किया वर्क फ्राम होम,आज से सभी केंद्रीय कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश

9. नवजोत सिंह सिद्धू पर भारी पड़े चन्नीः पंजाब चुनाव में कांग्रेस का ट्रंप कार्ड साबित होगा ये दांव, सिद्धू से जीत गए चन्नी, राहुल बोले- गरीब घर का बेटा चन्नी ही होगा मुख्यमंत्री का चेहरा

10. सुनील जाखड़ ने कहा- चन्नी को CM बनाना राहुल गांधी के राजनीतिक करियर का सबसे अच्छा फैसला, जज़्बे को सलाम

11. चरणजीत सिंह चन्नी पर कांग्रेस ने जताया भरोसा, घोषित किया सीएम पद का उम्मीदवार, सिद्धू बोले- राहुल का फैसला स्वीकार

12. एक ही संदेश: किसान विरोधी BJP को सजा दें- बोले योगेंद्र यादव, टिकैत का भी भाजपा पर निशाना, कहा- मुजफ्फरनगर हिंदू- मुस्लिम मैच का स्टेडियम नहीं

13. "भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने आज (7 फरवरी) सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है: सीएमओ"

14. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,410 नये मामले सामने आये, 14 लोगों की गई जान.

15. महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 9666 नए मामले सामने आए. जबकि 66 लोगों की मौत हो गई

16. दिल्ली: आज से बजेगी स्कूलों में घंटी, खुलेंगे कॉलेज, जिम और स्पा, 100 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगे दफ्तर

17. भारत ने 1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की ली बढ़त !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31