Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

गैंग रेप की शिकार दलित युवती के शव की सुपुर्दगी को लेकर जयपुर में हंगामा। मोबाइल कॉल डिटेल में फंस सकते हैं कई नेता और प्रभावशाली व्यक्ति।

JHALKO JODHANA NEWS

              देश राज्यों से बड़ी खबरें

*1* यूपी में तीसरे चरण का मतदान आज: 2.16 करोड़ मतदाता करेंगे 627 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला, संवेदनशील श्रेणी में 13 विधानसभा क्षेत्र
*2* चुनाव प्रचार पर लगी बंदिशें अब पूरी तरह से हो सकती है खत्म, राज्यों से मांगी गई रिपोर्ट, यूपी में चार चरणों के बाकी हैं इलेक्शन
*3* UP : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की रैली में लगे बैरोजगार युवाओं के नारे, ‘सेना भर्ती करो’ के नारे, राजनाथ सिंह बोले-होगी…होगी.
*4* उतरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार जारी है, इस दौरान नेता जमकर वादा कर रहे हैं, गोंडा पहुंचे राजनाथ सिंह को भी रोजगार के मुद्दे पर सभा में नाराजगी झेलनी पडी़
*5* यूपी चुनावः बीजेपी की सरकार बनी तो होली और दीपावली पर मुफ्त मिलेंगे सिलेंडर, राजनाथ बोले- ग्रुजेएशन करने वाली छात्राओं को देंगे स्कूटी
*6* आतंकी के पिता संग तस्वीर पर रारः अखिलेश बोले- झूठ फैला रही BJP, सीएम योगी ने किया पलटवार
*7* रायबरेली में अमित शाह, बोले- सपा और कांग्रेस ने गरीबी की जगह गरीबों को ही हटाया
*8* केंद्र सरकार ने कुमार विश्वास को दी वाई श्रेणी की सुरक्षा, AAP सुप्रीमो केजरीवाल पर लगाए थे गंभीर आरोप
*9* यूपी: नड्डा ने सपा पर किया तीखा हमला, बोले- अखिलेश ने मुख्यमंत्री रहते हुए किया था आतंकियों के मुकदमे वापस लेने का पाप.
*10* पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया, अकाली दल ने की थी शिकायत
*11* मेरी माँ को नहीं घसीटना चाहिए था, वो शहीद की विधवा हैं ...: भाजपा पर बरसीं प्रियंका गांधी,असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा द्वारा उनके भाई राहुल गांधी पर हाल ही में "पिता-पुत्र" की टिप्पणी के लिए आज भाजपा पर पलटवार किया
*12* जर्मनी में विदेश मंत्री : जयशंकर बोले- चालबाज चीन बार-बार भारत को पेश कर रहा चुनौती, बेहद कठिन दौर में हैं द्विपक्षीय संबंध
*13* प्रशांत किशोर की जदयू में हो सकती है वापसी, दिल्ली में बिहार सीएम नीतीश कुमार से की मुलाकात
*14* पुलिस की कामयाबी: आतंकियों की गिरफ्तारी से पंजाब में चुनावी माहौल बिगाड़ने की साजिश नाकाम, हवाला के जरिये हो रही थी फंडिंग
*15* कमला हैरिस की चेतावनी: अगर रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो गंभीर आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना होगा
*16* हम अमेरिका और नाटो के वादों पर भरोसा नहीं... यूक्रेन पर हमले की आशंका के बीच बोला रूस
*17* मौसम अपडेट: दिल्ली में सर्दी की विदाई 25 फरवरी के बाद, 22-23 को पहाड़ों पर बर्फबारी के आसार, मैदानी इलाकों में चलेगी सर्द हवा
------------------------------------
खास खबर👇
A. यूपी में थर्ड फेज की वोटिंग: मुलायम के भाई बाइक से पहुंचे, दुल्हनों ने डाला वोट; वोटिंग की फोटो शेयर करने वाली कानपुर मेयर पर FIR; पंजाब: भगवंत मान ने मोहाली, मालविका ने मोगा में डाला वोट; मनप्रीत बादल ले गए नए वोटर को दिया जाने वाला सर्टिफिकेट।
B. भाजपा विरोधी मोर्चा: आज उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मिलेंगे तेलंगाना के सीएम केसीआर, विपक्ष को लामबंद करने की तैयारी।
------------------------------------
बंगाल👇 
C. होली के पूर्व तृणमूल की नई राज्य कमेटी का गठन करेंगी नेत्री ममता, शाखा-संगठन में भी कुछ बदलाव संभव।
D. पालिका चुनावः कड़ी चेतावनी एवं एक्शन के बाद भी विक्षुब्ध ‘निर्दल’ प्रार्थियों के मैदान में डटे रहने से बढ़ी तृणमूल की परेशानी, कई जिलों में वार्ड सभापति से लेकर अन्य पदाधिकारी तक दे रहे साथ।
E. कोलाघाट तापविद्युत केन्द्र के छाईखदान में INTTUC नेता पर ट्रकों से रंगदारी वसूलने का आरोप, तृणमूल श्रमिक संगठन जिला नेतृत्व ने भंग की इंटक कमेटी।
F. कोलकाता से लौटते वक्त मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में रोगी सहित तालाब में गिरी एम्बुलेन्स, बाल-बाल बचे शिशु सहित तीन लोग।
G. तृणमूल के पुराने चेहरों पर ममता को ज्यादा भरोसा, पार्टी के चेक पर हस्ताक्षर करने का अधिकार दो सभापतियों पार्थ चटर्जी-चन्द्रिमा भट्टाचार्य तथा कोषाध्यक्ष अरुप विश्वास को।
H. दक्षिण 24 परगनाः इलाका दखल को लेकर देर रात बमबाजी-गोलीबारी से दहला विष्णुपुर, दो घायल।
I. पार्क सर्कस में विक्षोभ के बाद 22 फरवरी को आलिया विवि के स्टूडेन्टों का राइटर्स अभियान, आमता के अऩीश खान हत्याकाण्ड के प्रतिवाद में आज SFI का पूरे राज्य में विक्षोेभ प्रदर्शन।
------------------------------------
देश-विदेश👇
J. पिता लालू के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे तेज प्रताप: 21 फरवरी से निकलेगी यात्रा, झंडे-पोस्टरों पर दिखेगा नया लोगो, लिखा है - सजा नहीं साजिश।
K. राजस्थानः दादा का सपना पूरा करने के लिए बाड़मेर में ऊंटों पर निकाली बारात, जैसलमेर से मंगाए थे 21 ऊंट।
L. बिहारः कैमूर में महिला कांस्टेबल ने थाना परिसर में की आत्महत्या, ड्यूटी के बाद अपने कमरे में फंदे से लटकी।
M. मुसीबत में वानखेड़े: महाराष्ट्र आबकारी विभाग की शिकायत पर IRS अधिकारी पर मुकदमा दर्ज, फर्जीवाड़ा कर होटल का लाइसेंस लेने का आरोप।
N. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने रूस के खिलाफ पश्चिम देशों से मांगा समर्थन, बोले- दुनिया की सबसे बड़ी फौज के खिलाफ 'शील्ड' का करें समर्थन।
O. सीमापुरी से विस्फोटक बरामदगी मामला : दिल्ली-एनसीआर समेत चार राज्यों में 15 स्थानों पर छापे, अब तक छह लोगों से पूछताछ।
P. कनाडा में कॉलेज बंद होने से परेशान भारतीय छात्र:इंडियन एंबेसी की सलाह- बिना जांच-पड़ताल फीस न भरें; कनाडा सरकार से दखल देने की मांग।
------------------------------------
खेल जगत👇
Q. भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को इंटरव्यू के लिए धमका रहा जर्नलिस्ट, WhatsApp चैट का स्क्रीनशॉट किया शेयर।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
R. नये मामले-19,968; स्वस्थ-48,847; सक्रिय-2,24,187; मृत्यु-673

बज्जु

सांड के मुंह में ब्लास्ट प्रकरण में बज्जू पुलिस की बङी सफलता ।

बाड़मेर

करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत,
स्विच सही करते समय धर्माराम जाट आया करंट की चपेट में,
पुलिस ने शव को रखवाया जिला अस्पताल की मोर्चरी में,
सिणधरी थाना क्षेत्र के जाणियो की ढाणी,निम्बलकोट की घटना

ब्रेकिंग न्यूज

रामदेवरा
मारपीट ,तोड़ फोड़ और लूट के प्रकरण में एक आरोपी गिरफ्तार,
5 महीने पुराने मामले में 3 नामजद आरोपी में से एक गिरफ्तार,
5 माह पहले विरमदेवरा गांव में हुई थी बस में तोड़फोड़,
जांच अधिकारी प्रतापराम बिश्नोई ने दी जानकारी।

Big Breaking News

कोटा में बड़ा सड़क हादसा
अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार
हादसे में 8 लोगों की मौत
कोटा
अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार,हादसे में 8 लोगों की मौत, कई घायल
नयापुरा में चंबल की छोटी पुलिया पर हादसा
कार को निकालने का प्रयास जारी
सभी लोगों के शव निकाले गए
शादी समारोह में जा रहे थे सभी लोग
जिला प्रशासन मौके पर मौजूद हैं


गैंग रेप की शिकार दलित युवती के शव की सुपुर्दगी को लेकर जयपुर में हंगामा।


इधर यूपी के परिजनों के आग्रह पर नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने डीडवाना डीएसपी को जांच से हटाया। दोनों आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं।

मोबाइल कॉल डिटेल में फंस सकते हैं कई नेता और प्रभावशाली व्यक्ति।

नागौर के डीडवाना में गैंगरेप की शिकार युवती के शव की सुपुर्दगी को लेकर 19 फरवरी को जयपुर के एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर लगातार हंगामा होता रहा। गैंगरेप के बाद 18 फरवरी को युवती की मौत जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हो गई। पीड़िता के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, परिवार को पचास लाख रुपए का मुआवजा और शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में भाजपा के राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा दी है। डॉ. मीणा ने आरोप लगाया है कि गैंगरेप में प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल हैं। लेकिन पुलिस उन्हें बचा रही है, परिजनों की मांग जब तक स्वीकार नहीं होगी, तब तक शव की सुपुर्दगी नहीं ली जाएगी।  मीणा ने कहा कि कांग्रेस के शासन में दलित परिवारों की युवतियों के साथ गैंगरेप और हत्या की वारदात हो रही हैं। डीडवाना के मामले में भी रेप के बाद युवती का गला घोंट दिया गया। इस जघन्य अपराध के बाद भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खामोश हैं। वहीं पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने तीन सदस्य जांच कमेटी का गठन भी कर दिया है। यह कमेटी घटना स्थल का दौरा कर जांच पड़ताल करेगी। चूंकि युवती मेघवाल समाज की है, इसलिए मेघवाल समाज के लोग भी डीडवाना में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर नागौर के पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिजनों के आग्रह पर जांच अधिकारी को बदल दिया गया है। परिजन चाहते थे कि नागौर के डीएसपी विनोद से जांच करवाई जाए। परिजनों के इस आग्रह को स्वीकार करते हुए डीडवाना के डीएसपी से जांच लेकर विनोद सीपा को दे दी गई है। इसी प्रकार अपने कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र जाखड़ और जांच अधिकारी प्रहलाद सिंह को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। जोशी ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस मामले में जो भी आरोपी शामिल होगा, उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जोशी ने कहा कि इस मामले में पुलिस पर कोई राजनीतिक दबाव नहीं है। पुलिस निष्पक्ष तरीके से जांच पड़ताल कर रही है।
 
फंस सकते हैं नेता:
जानकार सूत्रों के अनुसार पीड़ित युवती से नागौर के कई नेता और प्रभावशाली व्यक्ति संवाद करते रहे हैं। यदि पीड़िता के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल के आधार पर कार्यवाही होती है कई नेता और प्रभावशाली व्यक्ति इस मामले में फंस सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों में पंचायत समिति का एक सदस्य भी बताया जा रहा है। जिन व्यक्तियों की पीड़ित युवती से बात चीत होती रही है,अब वे भूमिगत हो गए हैं। इस प्रकरण से डीडवाना और नागौर में खलबली मची हुई है। युवती के साथ गैंगरेप और गला घोंटने की घटना से लोगों में भारी नाराजगी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31