JHALKO JODHANA NEWS
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के एक लाख 49 हजार 394 नए केस सामने आए हैं और 1072 लोगों की मौत हो गई. कल की तुलना में आज कोरोना के 13 फीसदी केस कम आए हैं
रवि विश्नोई दिखे इण्डियां टीम की जर्सी में
इण्डियां टीम में गेंदबाज रवि विश्नोई का सलेक्शन होने के बाद पहली बार दिखे इण्डियां टीम की जर्सी में । इंटरनेशनल क्रिकेट मैंचो में दिखेंगे रवि विश्नोई । टी-20 व वनडे मैंच खेलेंगे रवि विश्नोई ।
2. उतराखंड: प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल चुनाव रैली खराब मौसम के चलते रद्द, आज होना था कार्यक्रम
3. युपी: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- अगर मौका मिल गया तो आपको मिलने वाली हर मदद बंद करवा देंगे नकली समाजवादी
4. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- ये चुनाव सुरक्षा, सम्मान, और समृद्धि की पहचान को बनाए रखने का चुनाव है
5. राजनीति के गंदे खेल में डूबे लोग, वैक्सीन को लेकर अखिलेश पर पीएम मोदी का तीखा वार
6. योगी आदित्यनाथ ने 25 साल बाद उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित किया : अमित शाह
7. गोरखपुर कार्यकर्ता सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह बोले- विपक्ष कितनी भी कोशिश कर ले, भाजपा 300 से ऊपर सीट पाएगी
8. ओवैसी की बढ़ाई सुरक्षा: हमले के बाद Z सिक्योरिटी मिली, सीआरपीएफ जवानों के घेरे में रहेंगे AIMIM प्रमुख
9. "नीट-पीजी की परीक्षा देने वाले वाले छात्रों के लिए फिर एक बार निराशा हाथ लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए 12 मार्च को होने वाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है, तारीख को 6-8 हफ्तों को लिए स्थगित किया है"
10. जुमला फॉर इंडिया, जॉब्स फॉर चाइना; चीन से आयात बढ़ने पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर तंज
11. सरकार विधानसभा चुनावों के बाद एमएसपी समिति गठित करने के लिए प्रतिबद्ध : कृषिमंत्री तोमर
12. पंजाब चुनाव: CM चन्नी को बड़ा झटका, भतीजे भूपिंदर सिंह हनी को ED ने किया गिरफ्तार; अवैध रेत खनन के हैं आरोप
13. चन्नी के भतीजे की गिरफ्तारी पर गरमाई सियासत: कांग्रेस ने बताया दबाव बनाने का प्रयास, विपक्ष ने चन्नी को घेरा
14. जब तक राजस्थान में नहीं बदलेगी सरकार, मेरा रात का खाना बंद है, बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां की शपथ
15. राजस्थान में 5 फरवरी से हटेगा नाइट कर्फ्यू, शादियों में 250 लोगों के शामिल होने की इजाजत
16. राजधानी में खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थान, जिम खोलने का भी फैसला
17. राजधानी में दिन में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान : मौसम विभाग
18. अंबानी से आगे निकले अडानी, बन गए एशिया के सबसे बड़े धनकुबेर
19. गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, करीब 150 अंक टुटकर बंद हुआ !
जैसलमेर से खबर
डीजल चोरों की गैंग चढ़ी पुलिस के हत्थे..!!_*
MP से 2 और पोकरण का 1 चोर गिरफ्तार,
12 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद डीजल चोर गैंग गिरफ्तार,
आरोपियों ने सैंकड़ों वारदातों की दिया अंजाम,
लाठी SHO अशोक कुमार की टीम को मिली कामयाबी,
पुलिस कर रही आरोपियो से पूछताछ !
फतेहगढ़ (जैसलमेर)
सांगड पुलिस की अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई..!!
अवैध डोडा पोस्त व अफीम किया बरामद,
88 किलो 400 ग्राम डोडा पोस्त व 4 किलो 400 ग्राम अफीम बरामद,
पुलिस ने 1 तस्कर को किया गिरफ्तार,
सांगड पुलिस थाना ने मुलाना गांव में की कार्यवाही !
प्रदेश में रात्रिकालीन कर्फ्यू समाप्त
विवाह समारोह में 250 लोगों की अनुमति।
धार्मिक स्थल समयानुसार खुलेंगे।
गृह विभाग ने जारी किए आदेश।
नई आदेश 5 फरवरी से लागू होंगे l
Jhalko News 24x7 News