Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

साठ लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार । अफीम तस्कर पूनाराम बिश्नोई व हुकमाराम बिश्नोई मौके से फरार, SP प्रीति जैन ने की कार्यवाई ! एक बच्ची व एक बच्चे सहित मॉ की संधिग्ध मौत ।

               झलको जोधाणा 24 न्यूज

                 देश राज्यों से बड़ी खबरें

                            चैत्र- मास प्रारंभ

1. जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ के 83वें संस्थापना दिवस में शामिल होंगे गृह मंत्री अमित शाह, लेंगे परेड की सलामी। 
2. योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लेंगे शपथ, पीएम मोदी समेत कई राज्यों के सीएम रहेंगे मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह। 
3. पंजाब में आज सुबह 11 बजे होगा मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह, तुरंत बाद सचिवालय में भगवंत मान की पहली बैठक। 
4. कांग्रेस नहीं, अब भाजपा के लिए खतरे की घंटी है ‘आम आदमी पार्टी,कांग्रेस को फिर से उठ खड़ा होने में लंबा समय लगेगा, लेकिन यदि भाजपा के लिए भविष्य में चुनौती बनती नजर आती है तो आम आदमी पार्टी ही है। क्योंकि, जिस प्रकार उसकी चुनावी सफलता की गति तेज होती जा रही है, उससे तो यही लगता है। 
5. सुलझ जाएगी कांग्रेस की रार? सोनिया गांधी से मिले ‘जी 23’ के गुलाम नबी आजाद। 
6. सोनिया से मिलने के बाद आजाद ने कहा: नेतृत्व परिवर्तन मुद्दा नहीं, संगठन को लेकर सुझाव दिए। 
7. मोदी युग के बाद बिखर जाएगी भाजपा, वीरप्पा मोइली की जी-23 को नसीहत- सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेसी बदलें रवैया। 
8. "भारत यूक्रेन में लगातार बिगड़ती स्थिति के बारे में चिंतित है। हम रूस और यूक्रेन के बीच राजनयिक वार्ता के नवीनतम दौर का स्वागत करते हैं। हमारा मानना ​​है कि शत्रुता को तत्काल समाप्त करना और बातचीत और कूटनीति के मार्ग पर लगन से आगे बढ़ना ही एकमात्र रास्ता है:UNSC में भारत"
9. "यूक्रेन में गोलाबारी में मारे गए खार्किव मेडिकल यूनिवर्सिटी के अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौडरम का पार्थिव शरीर रविवार, 20 मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचेगा:कर्नाटक के मुख्यमंत्री"
10. दिल्ली में टूट सकता है 77 साल की रिकॉर्ड, अप्रैल, मई और जून में सताएगी गर्मी,"राजस्थान के अनेक इलाके लू की चपेट में, पारा 43.4 डिग्री तक चढ़ा"
11. अब तक 32.50 लाख छोड़ गए यूक्रेन, रूस के हमले के बाद पलायन का हाल; यूएन ने जारी किया आंकड़ा। 
12. रूस का लवीव पर मिसाइल अटैक, यूक्रेन का दावा- अब तक मार गिराए 93 लड़ाकू विमान और 112 हेलीकॉप्टर। 
13. यूक्रेन की मुसीबतें और बढ़ाएंगे 'जिंदा बम', गृह मंत्री बोले- निष्क्रिय करने में कई साल लगेंगे। 
14. Covid-19: दुनिया के कई देशों तेजी से बढ़ रहा कोरोना, कहीं स्कूल बंद तो कहीं लोगों को घरों में किया कैद। 
                         सोना, चांदी के भाव
                       सोना - १७२= ५१,४७५
                       चांदी - ४९६ = ६७,९५०

झलको जोधाणा । सेड़वा (बाड़मेर) से दुखद समाचार

सेड़वा सरहद के सारला में भीषण आग लगने की सूचना,
करीब आठ से दस घर जलकर हुए राख, 
अभी तक आग पर नही लग पाया है काबू, 
आग से लाखों का नुकसान,
 विस्तृत जानकारी प्रतीक्षा में !




                       मुख्य सामाचार          

🔸Yogi 2.0: 25 मार्च को दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, 4 बजे होगा शपथग्रहण समारोह
🔸दो दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, आतंकी घटनाओं शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सौंपे नियुक्ति पत्र
🔸G-23 के नेताओं से वीरप्पा मोइली की अपील- सब्र रखें...मोदी युग के बाद बिखर जाएगी भाजपा
🔸सोनिया गांधी से G-23 के नेता गुलाम नबी आजाद ने की मुलाकात, दिए अहम सुझाव
🔸 दो साल बाद पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ उड़ा होली का रंग, डीजे में लोगों ने किया डांस, सभी ग्रामवासियों ने भी खेली होली
🔸 जापान के प्रधानमंत्री पीएम बनने के बाद आज पहली भारत यात्रा पर आएंगे किदिशा, मोदी से करेंगे मुलाकात; कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
🔸 गुजरात के बाद अब कर्नाटक राज्य के स्कूलों में पढ़ाई जा सकती है गीता, सरकार लेगी एक्सपर्ट से सलाह ।
🔸J&K Bank Loan Case: CBI ने कसा शिकंजा, चेयरमैन मुश्ताक अहमद शेख सहित 18 अन्य पर केस दर्ज
🔸132 साल बाद आएगा ऐसा पहला चक्रवात, भारी बारिश की संभावना, अंडमान निकोबार  द्वीपसमूह में आ सकती है बाढ़
🔸भारत की उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए ईरान कर रहा तैयारी, अमेरिकी प्रतिबंध के बाद भारत ने रोक दिया था आयात
🔸Russia Ukraine War: यूक्रेन की मुसीबतें और बढ़ाएंगे 'जिंदा बम', गृह मंत्री बोले- निष्क्रिय करने में कई साल लगेंगे
🔸दुनिया का सबसे खुशहाल देश : फिनलैंड लगातार पांचवें साल अव्वल, भारत 139 वे स्थान पर 
🔸 Covid-19: दुनिया के कई देशों तेजी से बढ़ रहा कोरोना, कहीं स्कूल बंद तो कहीं लोगों को घरों में किया कैद*
🔸'द कश्मीर फाइल्स' पर भड़के उमर अब्दुल्ला, बोले- केवल झूठ का पुलिंदा
🔸द कश्मीर फाइल्स ने कमाए 100 करोड़, कंगना बोलीं- पश्चाताप के आंसू
🔸भारत के एक फैसले ने रूस के खिलाफ अमेरिका के अभियान को दी चुनौती! मुश्किल में पड़े बाइडन
🔸यूक्रेन में मारे गए नवीन का शवदान करेगा परिवार:पिता बोले- बेटा हेल्थ सेक्टर में कुछ करना चाहता था, उसका शरीर मेडिकल छात्रों के काम आए सोमवार को लाया जाएगा शव
🔸'द कश्मीर फाइल्स' के निर्माता विवेक अग्निहोत्री को मिली Y कैटेगरी सुरक्षा क्या सच्चाई दिखाना गुनाह है
🔸भारत की नकल में पाकिस्तान नहीं लगा पाया अकल, लॉन्च होते ही फुस्स हुई मिसाइल, किरकिरी के बाद नहीं दिया बयान
🔸यूक्रेन मामले में चीन की चुप्पी से अमेरिका नाराज, बाइडेन रूस को लेकर शी जिनपिंग से करेंगे बात
🔸पाकिस्‍तान में सियासी बवाल, इमरान समर्थकों ने बोला सिंध हाउस पर धावा, विपक्ष भी लामबंद, अब सुप्रीम कोर्ट जाएगी सरकार
🔸पीएम मोदी ने किया 'मातृभूमि' के शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन, कहा- दुनिया को भारत से हैं कई उम्मीदें

             देश राज्यों व क्षैत्रीय समाचार     

1. कोरोना के नए मामलों में आज 18 फीसदी की गिरावट, पिछले 24 घंटों में 2075 नए केस दर्ज
2. धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में जमीनी स्तर पर पहुंचा लोकतंत्र : शाह
3. सोनिया गांधी  ने कांग्रेस पर मंडरा रहे संकट को फिलहाल टाला, आजाद बोले- पार्टी अध्यक्ष की कोई जगह खाली नहीं
4. कठिन है कांग्रेस की डगर! मोदी काल में सिर्फ पांच सूबों में ही सरकार बना सकी, 40 बार झेलनी पड़ी हार
5. कांग्रेस के कमजोर होने के लिए अकेला गांधी परिवार नहीं हम सब जिम्मेदारः मल्लिकार्जुन खड़गे
6. महंगाई भी है एक टैक्स’, राहुल गांधी को आशंका- बढ़ेंगे तेल और खाद्य सामग्रियों के दाम, ऐक्शन ले मोदी सरकार
7. दिल्ली पहुंचे जापान के पीएम फुमियो किशिदा: आज प्रधानमंत्री मोदी से करेंगे मुलाकात, यूक्रेन संकट पर होगी चर्चा
8. मान का मंत्रिमंडल: नई कैबिनेट में भगवंत मान ने हर वर्ग को साधा, दलित नेता से लेकर महिला तक को मिली जगह
9. योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह की भव्य तैयारी, सोनिया, ममता, केजरीवाल और अखिलेश को भी न्योता
10. ओपी राजभर यूटर्न मार अखिलेश को देंगे झटका? अमित शाह से मुलाकात के चर्चे; योगी सरकार में मंत्री बनने की अटकलें
11. शाह से मुलाकात पर ओपी राजभर की सफाई: न मुलाकात हुई, न बात, सपा के साथ मिलकर कर रहे 2024 की तैयारी
12. महाराष्‍ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी के 25 विधायक BJP के संपर्क में, केंद्रीय राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के दावे से सियासत गर्म
13. राजस्थान: कांग्रेस कुनबे में कलह, दो साल से पायलट के खाली हाथ, मिशन 2023 से पहले मिली गुटबाजी को हवा
14. राकेश टिकैत बोले - अब देशभर में चलेगा MSP का मुद्दा, अलग-अलग राज्‍य में अलग मुद्दे उठाकर सबको एक जगह लाना पड़ेगा
15. द कश्मीर फाइल्स ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड, 'बच्चन पांडे' को दी मात, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री
16. कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटने से 8 की मौत, 20 गंभीर रूप से घायल
17. सबसे खुशहाल देशों में फिनलैंड सबसे आगे, अफगानिस्तान सबसे नाखुश देश, भारत 136वें स्थान पर.
18. महायुद्ध का 24वां दिन, यूक्रेन पर अब खतरनाक हाइपरसोनिक मिसाइल से हमला कर रहा रूस !

                  पंचायत समिति बाप से खबर

वैभव जी गहलोत को साफा पहनाकर उनका अभिनन्दन करते कांग्रेस नेता जगदीश जी पालीवाल बाप

                          भोपालगढ से खबर

21 मार्च को भोपालगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ।

RAS मेन एग्जाम-2021:संभागीय मुख्यालय पर बनाए 112 सेंटर; कोरोना संक्रमित को भी कल तक देनी होगी सूचना, अलग से होगी व्यवस्था ।

झलको जोधाणा । अजमेर से बङी खबर

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी (मुख्य) परीक्षा, 2021 का आयोजन 20 व 21 मार्च 2022 को राज्य के समस्त संभागीय जिला मुख्यालयों पर किया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव अभ्यर्थियों को सूचना भी कल तक देनी होगी। अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
परीक्षा निर्धारित कार्यक्रमानुसार प्रातः 9 से 12 बजे एवं दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए आयोग ने सातों संभाग अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर में कुल 112 परीक्षा केंद्र बनाए है।

• एडमिट कार्ड लिंक व SSO ID से करें डाउनलोड

कैंडिडेट एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। SSO ID में सिटीजन ऐप में रिक्र्यूटमेंट पोर्टल पर उपलब्ध लिंक का चयन कर प्रवेश-पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
• मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के बिना प्रवेश नहीं
अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र पर एक पासपोर्ट साइज फोटो व मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र ले जाना जरूरी होगा। एग्जाम से 1 घंटे पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। बिना फोटो आईडी के एंट्री नहीं मिलेगी। सभी अभ्यर्थी प्रवेश-पत्र के साथ जारी निर्देश देख लें।

• इनको साथ ले जाने की अनुमति

परीक्षा वर्णनात्मक होने के कारण अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीली स्याही के बॉल पेन के साथ सामान्य जैल पेन/स्याही पेन, पेंसिल, रबड़ एवं स्केल ले जाने की अनुमति प्रदान की गई है।
• कोरोनावायरस संक्रमित अभ्यर्थियों को देनी होगी सूचित
आयोग की ओर से कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को 19 मार्च 2022 को शाम 4 बजे तक रिपोर्ट ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजकर इन नंबर 0145-2635255 पर सूचना देनी होगी। इसके लिए ऐसे कैंडिडेट के लिए अलग से व्यवस्था की जाएगी।

• 20 हजार 102 अभ्यर्थी मेन्स एग्जाम के लिए पात्र

RPSC की ओर से 988 पदों पर निकाली गई आरएएस भर्ती परीक्षा के तहत 27 अक्टूबर 2021 को प्री परीक्षा हुई थी। इसमें राज्य सेवा के 363 और अधीनस्थ सेवा के 625 पद सहित कुल 988 पद हैं। जिसका रिजल्ट 19 नवम्बर 2021 को जारी किया गया। आयोग ने मेन्स परीक्षा के लिए 20 हजार 102 अभ्यर्थियों को पात्र माना है।

• सुप्रीम कोर्ट ने यह दिया है आदेश

सुप्रीम कोर्ट ने RAS मेन्स परीक्षा पर रोक से इनकार करते हुए अहम फैसला दिया है। जिससे प्री-परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों, मेन्स में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों, कोर्ट में याचिका लगाने अभ्यर्थियों और RPSC चारों को ही बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने RAS मेन्स एग्जाम पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई है। इससे मेन्स का एग्जाम 20 और 21 मार्च को ही होगा। लेकिन साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि याचिका लगाने वाले सभी 243 कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम में शामिल हो सकेंगे। RPSC की तरफ से कैंडिडेट्स को इसकी सूचना दी जाएगी। इससे याचिकाकर्ताओं को फिलहाल राहत मिल गई है।
इससे पहले आरएएस मेन्स परीक्षा 25 और 26 फरवरी को आयोजित होनी थी। लेकिन राजस्थान हाईकोर्ट ने 22 फरवरी 2021 को RAS प्री-परीक्षा 2021 के परिणाम को रद्द कर दिया था। साथ ही आदेश दिया था कि संशोधित परिणाम घोषित किए जाएं। इसके बाद आयोग ने मुख्य परीक्षा स्थगित कर दी थी। तब बहुत से कैंडिडेट्स प्री परीक्षा के रिजल्ट से खुश नहीं थे और काफी समय से मुख्य परीक्षा आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

झलको जोधाणा । कोटा से खबर

चम्बल की नहरों में 5 लोगों के डूबने के मामले में अपडेट किशोरपुरा इलाके में नहर से निकाला गया एक और युवक का शव,
अब तक चार युवकों के शव निकाले जा चुके हैं,
गोताखोरों की टीम एक अन्य युवक की कर रही है तलाश।

झलको जोधाणा । बाड़मेर से खबर

BSF जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर की आत्महत्या,मृतक दिनेश कुमार था मध्यप्रदेश निवासी ।

झलको जोधाणा । बीकानेर से खबर

होली पर खूनी सँघर्ष का मामला !
2 युवकों की कर दी गई हत्या
मामूली कहासुनी में कर दी दो की हत्या
आरोपी का बताया जा रहा है रिकार्ड
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के नजदीक
बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने कहा-
पानी की बोतल सर में मारने के बाद हुआ था झगड़ा ।

झलको जोधाणा । उत्तरप्रदेश से खबर

यूपी में 25 मार्च को होगा शपथग्रहण, 25 मार्च शाम 4 बजे होगा शपथग्रहण कार्यक्रम, योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ ।

बीएसएफ की बड़ी उपलब्धि, 2.42 करोड़ के 40 सोने के बिस्किट भारत बांग्लादेश सीमा पर किए जब्त ।

(जिला- उत्तर 24 परगना)
     दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दिनांक 17 मार्च, 2022 को, अपने सीमावर्ती इलाके से तस्करों की कोशिशों को नाकाम करते हुए 40 सोने के बिस्किट को जब्त किया है। जिसे तस्कर उत्तर 24 परगना जिले क्षेत्र से बांग्लादेश से भारत लाने की कोशिश कर रहे थे। बयान के मुताबिक जब्त सोने के बिस्किट का कुल वजन 4.6 किलो(4665.42 ग्राम) है। जिसकी अनुमानित कीमत 2,42,36,856/– रूपये है ।
झलको जोधाणा । दिनांक 17 मार्च, 2022 को लगभग 0745 बजे, सीमा चौकी दोबारपारा, 158 वीं वाहिनी के जवान ने ड्यूटी के दौरान एक संग्दिध व्यक्ति की गतिविधियों को देखा। जवान ने उसे रुकने की चुनौती दी। बीएसएफ जवान को देखकर तस्कर अपने गमछे और लोहे के दांव को फेंककर घनी वनस्पति तथा इच्छामती नदी का सहारा लेकर बांग्लादेश की तरफ भाग निकला। तब तक सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच चुके थे।जैसे ही तस्कर के गमछे को खोला गया तो उसमें से 40 पीस सोने के बिस्किट बरामद किए गए ।
        जब्त सोने के बिस्कुटों को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम ऑफिस पेट्रापोल को सौंप दिया गया है । 
    दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जन संपर्क अधिकारी व डीआईजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया की सीमा सुरक्षा बल भारत-बंग्लादेश सीमा पर तस्करी को रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। जिसके चलते इस प्रकार के अपराधो में लिप्त लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। गलत मंसूबे रखने वाले तस्करों को बक्शा नही जाएगा । 
      उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों को तस्करों की हर एक मोडस ऑपरेंडी के बारे में उचित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे तस्करों के जाल को तोड़ा जा सके। बीएसएफ इंटेलिजेंस लगातार जानकारी जुटाने में लगा हुआ है की इस जब्त सोने के बिस्कुटों के पीछे किस सिंडिकेट गिरोह का हाथ है ।
साथ ही अधिकारी ने जवानों के लिए यह बड़ी उपलब्धि भी बताया।

झलको जोधाणा । भारत-पाक क्रिकेट समाचार

एक बार फिर आमने सामने होंगे भारत-पाकिस्तान ।
टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टकराएंगी दोनों टीमें,
एशिया कप में होगा भारत-पाकिस्तान का मुकाबला,
श्रीलंका करेगा इस टूर्नामेंट की मेजबानी,
27 अगस्त से श्रीलंका में शुरू होगा टूर्नामेंट, 
T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा एशिया कप !

मॉ बेटे का संस्कार । प्रधानमंत्री अपनी मॉ के साथ बैठकर, साधारण भोजन करते हुऐ ।


एशियाड में धूम मचा चुकी है बाड़मेर की गैर:पीढ़ियों से आंगी के साथ ढोल की धमक और थाली की खनक के साथ गैर ।

झलको जोधाणण । बाड़मेर से खबर

सनावड़ा में सदियों से चली आ रही गैर नृत्य की परंपरा।
पश्चिमी राजस्थान का गैर नृत्य सदियों से चला आ रहा है। बेटा, बाप और दादा तीन पीढ़ियां एक साथ करते है गैर नृत्य। 181 वर्ष पुराना गैर नृत्य की धमक व क्रेज आज भी वैसा ही नजर आ रहा है। गैर नृत्य बाड़मेर या राजस्थान तक सीमित नहीं रहा है। इसकी गूंज एशियाड गेम्स तक है। साल 1982 में दिल्ली में आयोजित एशियाड गेम्स में जिले से गैर नृत्य करने वाले सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। गेम्स में परंपरागत वेशभूषा में नृत्य कर हर किसी ध्यान अपनी और खींच लिया। जिले के सनावड़ा गांव में होली के दूसरे दिन होने वाला यह गैर नृत्य में हजारों की संख्या में लोग यहां पर पहुंचते है। ढोल की थाप व थाली की धमक से एक साथ सैकड़ों गैरिए नृत्य करते है।
• एशियाड गेम्स में धूम मचा चुके है ।
एशियाड में धूम मचा चुके बाड़मेर के प्रसिद्ध गैर नृत्य का आयोजन होली के दूसरे दिन शुक्रवार को धुलंडी के मौके पर सनावड़ा में हुआ। सैकड़ों की संख्या में गैर कलाकारों ने लाल-सफेद आंगी पहने हुए ढोल की थाप व थाली की खनक पर मनमोहक प्रस्तुति दी। 
बाड़मेर जिला मुख्यालय से 33 किलोमीटर दूर गेर का रंग सनावड़ा गांव में जमता है। सदियों से चला आ रहा गेर नृत्य में हजारों लोग शामिल होते है। इसे देखने के लिए बाड़मेर जिले सहित आसपास जिलों के लोग गेर नृत्य देखने के लिए आते है।
होली के दूसरे दिन सनावड़ा में गैर नृत्य के लिए पहनी परंपरागत वेशभूषा
• महिलाओं की रक्षा के लिए शुरू हुआ था गैर
बुजुर्ग भैराराम का कहना है कि करीब 200 वर्ष पहले किसान जब खेती-बाड़ी से फ्री हो जाते थे। महिलाएं लूर नृत्य (महिलाएं घेरा बनाकर करती है नृत्य ) करती थी। तब महिलाओं की रक्षा के लिए पुरूष हाथ में डंडा लिए हुए होते थे। कुछ लोगों ने डंडा लिए नृत्य करना शुरू किया था। धीरे-धीरे इस नृत्य से लोग जुड़ते गए। अब यह परंपरा बन गई। इसके साथ आज हमारी कला-संस्कृति बन गई है। त्योहार में गैर नृत्य किया जाता है। सरकारी प्रोग्राम में भी यह गैर नृत्य किया जाता है।
• घेरा बनाकर गैर नृत्य करते ग्रामीण
गैर नृत्य देख कर लगता मानो तलवारों से युद्ध खेल रहे है ।
बाड़मेर का प्रसिद्ध सनावड़ा गैर नृत्य होली के दूसरे दिन धुलंडी शुक्रवार को हुआ। सनावड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गेर मेले में आसपास के गांवो से सैकड़ों कलाकारों ने मनमोहक अंदाज में लाल-सफेद आंगी पहने हुए प्रस्तुतियां दी। इस गेर नृत्य को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। यह नृत्य सामूहिक रूप से गोल घेरा करके ढोल, बांकिया, थाली आदि वाद्य यंत्रों के साथ हाथ में डंडा लेकर किया गया। इस नृत्य को देखकर लगता है मानों तलवारों से युद्ध चल रहा है। इस नृत्य की सारी प्रक्रियाएं और पद संचलन तलवार युद्ध और सट्‌टेबाजी जैसी लगती है। मेवाड़ के गैरिए नृत्यकार सफेद अंगरखी, धोती व सिर पर केसरिया पगड़ी धारण करते है, जबकि बाड़मेर के गैरिए सफेद ओंगी (लंबी फ्रॉक) और तलवार के लिए चमड़े का पट्‌टा धारण किए हुए थे।
बच्चियां भी अपने पिता व दादा के साथ खेलती है गैर नृत्य
• पीढ़ी दर पीढ़ी खेलते है गैर नृत्य
भैराराम कड़वासरा का कहना है कि मैँ और मेरा बेटा नरेंद्र चौधरी व मेरी पोती अब तीनों ने इस बार गैर नृत्य किया है। हमारे जैसे तीन पीढ़ियों वाले परिवार खूब एक साथ गैर नृत्य करते है। 40 सालों से गैर नृत्य करता हूं। पीढ़ी दर पीढी खेलते है। मेरे दादा, पिता खेलते थे। अब बेटा व पोता-पोती एक साथ खेलते है।
छोटो बच्चे, युवा और बुजुर्ग सब करते है गैर नृत्य।
बच्चे, युवा और बुजुर्ग एक साथ खेलते है गेर
सनावड़ा गैर में बच्चे, बच्चियां, युवा व बुजुर्ग धुलंडी के दिन शाम को 4 बजे से लेकर 7 बजे तक गैर नृत्य करते है। बुजुर्ग सोनाराम का कहना है कि मेरी तीन पीढ़ियां एक साथ गैर खेलते है। मैंने 18 वर्ष की उम्र में खेलना शुरू किया था अब मेरी उम्र 70 हो गई है। मेरे बेटे व पोता भी गैर नृत्य करते है।
• 181 सालों से चली आ रही परंपरा
दरअसल, वर्ष 1982 में एशियाड गेम्स में गैर प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले ने अपना परचम फहराया था। इस परंपरा के कारण जिले का नाम विश्व स्तर पर जाना जाता है। कई दशकों से चला आ रहा गैर नृत्य इसमें गैरियों के पहनने वाली ड्रेस में कई रंगों के परिवर्तन हुए है, लेकिन परंपरा आज भी वही है। आधी सदी बीतने के बाद भी हमारी पीढ़ियां परंपराएं नहीं भूली है।
• नृत्य के लिए करते है तैयारियां
फाग मास लगने के साथ इस गैर नृत्य की तैयारियों में गांवो के लोग लग जाते है। गैर नृत्य को लेकर रात को प्रैक्टिस करते है। इसमें गैरिए परंपरागत वेशभूषा में प्रस्तुतियां दी गई। इसमें सफेद धोती और अंगरखी पर साफा पहने हुए है। गैर खेलने की परंपरा वही है जो आज भी है। सालों में भले ही रंगों की तस्वीरें बदल गई हो, लेकिन गैर खेलने की परंपरा व तरीका आज भी वही है। 




पुलिस की होली में कलेक्टर व एसपी ने लगाए ठुमके । पुलिस लाइन में डीजे व कलाकारों की धुन पर बिखरे होली के रंग ।
झलको जोधाणा । बाड़मेर में पुलिस की होली
कोरोनाकाल के दो साल के बाद धुलंडी के दिन जिले भर में होली मनाई गई थी। इस दिन पुलिस सुरक्षा में तैनात थी। होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस की होली में बाड़मेर कलेक्टर, एसपी और जिले भर के पुलिस अधिकारियों, महिला जवानों ने डीजे व कलाकारों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए।
• पुलिस के जवानों ने एसपी को कंधे पर बैठाकर डीजे की धुन पर लगाए ठुमके
दरअसल, दो दिन के होली के त्योहार पर पुलिस के जवान से लेकर अधिकारी तक जिले में कोई अप्रिय घटना को रोकने के साथ-साथ सुरक्षा में लगे रहते हैं। इसके चलते सदियों से पुलिस धुलंडी के दूसरे दिन पुलिस लाइन में अपने परिवार के साथ पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ होली गुलाल व रंग से खेलते है।
पुलिस लाइन में शनिवार को पुलिस अधिकारियों व जवानों ने होली खेलनी शुरू की। पुलिस की होली बाड़मेर कलेक्टर लोक बंधु व एसपी दीपक भार्गव अपने परिवार के साथ पहुंचे। पुलिस लाइन में कलाकारों द्वारा परंपरागत गीत की प्रस्तुतियां दी गई। डीजे की धुन पर फाग के गीत में चलाए गए।
इस दौरान कलेक्टर एसपी व पुलिस अधिकारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। डीजे की धुन पर डीएम लोक बंधु, एसपी दीपक भार्गव, थानाधिकारी व जवानों के साथ जमकर ठुमके लगाए।
•पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ जवानों ने जमकर लगाए ठुमके
एसपी दीपक भार्गव ने कहा कि धुलंडी के दूसरे दिन शनिवार को पुलिसकर्मी व उनका परिवार होली मना रहे है। यह दस्तूर हो चुका है पुलिस कर्मी धुलंडी के दूसरे दिन होली मनाते है। एएसपी नरपतसिह का कहना है कि होली व अन्य त्योहार पर पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी करते है। होली के दिन भी की थी। इसके चलते आज पुलिस कर्मी होली खेलते है।
• आयो रे मारो रंगीलो मेहमान पर लगाए ठुमके
लोक कलाकारों ने लोक गीत आओ रे आओ रंगीलों मेहमान गीत गाए इस पर पुलिस के जवानों और अधिकारियों ने जमकर ठुमके लगाए। इसके बाद कलेक्टर एसपी, एएसपी, डीएसपी व पुलिस थानाधिकारियों व जवानों ने जमकर डांस किया। पुलिस के जवानों ने एसपी व एएसपी को अपने कंधो पर उठाकर भी ठुमके लगाए।

प्रचंड गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार का बड़ा फैसला ।
पेयजल के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में खुदेंगे हैंडपंप, ट्यूबवेल । हर विधानसभा क्षेत्र में 40 हैंडपंप और 10 ट्यूबवेल खोदे जाऐंगे ।
झलको जोधाणा । बाड़मेर से खबर
साठ लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार ।
बाड़मेर के सिवाना ले जाई जा रही थी 31 किलो अफीम, 
कार चालक श्रवण लाल गिरफ्तार ।
अफीम तस्कर पूनाराम बिश्नोई व हुकमाराम बिश्नोई मौके से फरार । चितौड़ SP प्रीति जैन ने की कार्यवाई !
झलको जोधाणा । जालोर से खबर
रानीवाड़ा पुलिस ने लूट करने वाली गैंग को पकड़ा ।
बड़ी वारदात रोकने में कामयाब हुई रानीवाड़ा पुलिस, 
पुलिस ने गिरोह के 10 लोगों को किया गिरफ्तार, 
बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी गैंग, 
आरोपियों के पास से बिना लाइसेंस की रिवॉल्वर, 4 जिन्दा कारतूस व एक धारदार छुरा किया जब्त, 
साथ ही 3 लग्जरी वाहन भी किये जब्त, 
रानीवाड़ा पुलिस ने नाकाबंदी में की कार्यवाही !
झलको जोधाणा । बाड़मेर से खबर
पाली के जितेंद्र की हत्या के मामले में पाली पुलिस का खुलासा ।
आरोपी सूरज सिंह व रमेश सिंह को बाड़मेर जिले के पचपदरा के दूदवा गांव के निकट से किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बाड़मेर से पकड़कर पाली लेकर गई !

झलको जोधाणा । कूचौर ( बीकानेर ) से दुखद समाचार 
एक बच्ची व एक बच्चे सहित मॉ की संधिग्ध मौत ।
दिनांक 17 मार्च 2022 रात में अपनी बहन के बहकावे में आकर श्योपत ने दो बच्चो सहित पत्नी को मौत के घाट उतरा । सुत्रो के हवाले से खबर मिली हैं कि ससूराल वाले चार पांच वर्षो से शायरी उर्फ धपली को दहेज व रुपयों की मांग करते आ रहे थे जबकि शायरी ने इस बात को अपने पिता व माता को फोन पर कईं बार बताया था कि ससूराल वाले दहेज व रुपयो को लेकर शायरी को टॉर्चर किया जा रहे थे । लेकिन पिहर वाले पिता जंवरीलाल बेरवाल व माता मांगली ने अपनी बेटी को समझाया कि मारपीट कर रहे हैं तो हम समझायेंगे तथा बेटी को कहा कि " बेटी तुझे दुख हो या सुख लेकिन बेटी तुजे ससूराल ही दिन गुजारने होंगे " परन्तु मॉ व पिता ने अपने दामाद व समधी को कईं बार समझाया था कि मेरे पास देने के लिये रुपये नही हैं तथा हमारी बेटी को दुख नही देने को लेकर हाथ जोङकर माफी मांगते थे बेटी शायरी का दुख में दिन बीतते गये तथा शायरी के दो बच्चे जिसमें एक बच्चा व एक बच्ची  थी । 
17 मार्च की रात को ससूराल वालों ने शायरी को कहा कि हमें 70 हजार रुपयों की जरुरत हैं तुमने अगर अपने पीहर से रुपये नही मंगवाये तो मारेंगे । शायरी इन ससूराल वालों के आगे गिङगिङा रही थी तथा इतने पैसे देने में मेरे पिता के पास पैसे नही हैं बार बार शायरी हाथ जोङकर माफी मांगती रही । 

जबकि शायरी की एक बात भी मानने को तैयार नही थे जिसमें दो बच्चो व मॉ ( शायरी ) को मारने में ननद ललीता, वर्षा, सास लक्ष्मी, ससूर मोहनलाल, पत्ति श्योपत,  जेठ सतपाल विश्नोई निवासी कूचौर ( बीकानेर ) ने मिलकर दो बच्चे तथा बच्चो की मॉ शायरी को रात में इन सभी ने मिलकर मौत के घाट उतार दिया । शायरी का पीहर पिता जंवरीलाल बेरवाल निवासी गुङा विश्नोई यान् की बेटी थी । जबकि शायरी व दो बच्चो को मरवाने का विशेष रोल ननद ललीता व वर्षा का बङा हाथ था ।
18 मार्च शुबह 10 बजे  ससूराल वालों ने शायरी के पिता जंवरीलाल उर्फ भुटाराम को फोन करके बताया कि आपकी बेटी ने दोनो बच्चो को मारकर खुद ने भी आत्महत्या कर ली हैं ।
दो बच्चे व मॉ की संधिग्ध मौत को सुनकर गांव वालो में सनसनी फेल गई । जब शायरी के पिता, भाई व परिवार के पांच सात लोग वहॉ कूचोर जाकर बेटी शायरी की पीठ देखी तो बेरहमी से लाठी से कूट कूटकर मार डाली थी तथा दो बच्चो को भी जहर देकर मार दिया ।
दो बच्चे व शायरी का पोस्टमार्ट करवाया गया । रिपोर्ट आना बाकि हैं तथा पीहर वालों ने केस दर्ज करवा दिया हैं ।
                        
             Report editor by Siyaram Bishnoi
                             Media Reporter
                      Jhalko Jodhana 24 News







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31