झलको जोधाणा 24x7 News
देश राज्यो से मुख्य खबरें तथा समाचार विस्तार से
1. इस दशक का बड़ा ब्रांड बन सकता है हील इन इंडिया, शुरू करेंगे आयुष वीजा कैटेगरी- पीएम मोदी
2. पीएम मोदी बोले- आयुष सेक्टर 3 बिलियन डॉलर से बढ़कर 18 के पार पहुंचा, भारत के स्टार्टअप्स का एक स्वर्णिम युग शुरू हो चुका
3. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2067 मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 820 अधिक है
4. "जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, आरोपियों का अतिक्रमण ढहाने की थी तैयारी"
5. कोरोना के बढते केस पर केंद्र का 5 राज्यों को लेटर-गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन
6. राहुल गांधी की विदेश वापसी के बाद कांग्रेस का चिंतन शिविर, प्रशांत किशोर के प्रेजेंटेशन-प्लान पर होगा मंथन
7. देखिए आठ साल की बड़ी-बड़ी बातों का परिणाम, देश में 8 दिन का ही बचा है कोयला भंडार : राहुल गांधी.
8. मोदी सरकार पर भड़के राहुल: ट्वीट कर लिखा- नफरत के बुलडोजर बंद करो और बिजली संयंत्रों को चालू करो
9. DDMA की बैठक में बड़ा फैसला-दिल्ली में बंद नहीं होंगे स्कूल, वैक्सीनेशन जरूरी, सभी के लिए मास्क हुआ अनिवार्य,नहीं पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना
10. कांग्रेस में जल्द शामिल होंगे प्रशांत किशोर, CM अशोक गहलोत के बयान ने कर दिया स्पष्ट!
11. ब्रांड हैं प्रशांत किशोर, विपक्ष को एकजुट करने में काम आएंगे; सोनिया के साथ बैठक से पहले बोले अशोक गहलोत
12. कुमार विश्वास के बाद अब अलका लांबा के घर पहुंची पंजाब पुलिस, कांग्रेस नेता ने कहा- अब समझ आ रहा AAP को क्यों चाहिए थी पुलिस.
13. मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, चेन्नई के अस्पताल में ली अंतिम सांस
14. पहाड़ से मैदान तक रिकार्ड तोड़ गर्मी, दिल्ली सहित कई राज्यों में आज तेज अंधड़ के साथ बारिश दे सकती है राहत
15. Jio को लगातार तीसरे महीने नुकसान: फरवरी में 36.6 लाख ग्राहकों ने छोड़ा साथ, एयरटेल से जुड़े 15 लाख ग्राहक
16. रूसी रक्षा मंत्री बोले- यूक्रेनी सेना करे सरेंडर तो हम नहीं करेंगे कार्रवाई
17. बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 600 अंक बढ़कर बंद हुआ
जैसलमेर के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व मंत्री सालेह मोहम्मद कर रहा हैं जनता के पैसोवका दुरुपयोग ।
जैसलमेर के रामगढ से खबर
रामगढ़ क्षेत्र में बाइक स्लिप होने से हुआ हादसा
एक की मौत, एक गंभीर घायल
60 वर्षीय महिला की हुई मौत
घायल मोहनराम का अस्पताल में चल रहा इलाज
बांधा गांव के निवासी बताए जा रहे बाइक सवार,
रामगढ सड़क मार्ग पर हुआ हादसा
फलोदी से बड़ी खबर
फलोदी से कांग्रेस की राजनीति को लेकर बड़ी खबर
फलोदी विधानसभा क्षेत्र से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेश व्यास ने किया बड़ा ऐलान
वर्ष 2023 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे महेश व्यास
व्यास ने आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किया ऐलान
कांग्रेस नेता महेश व्यास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव 2023 में फलोदी से जिसे भी टिकट देगी उसके साथ निस्वार्थ भाव से रह कर पार्टी को विजय दिलाने में पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे
बाड़मेर से बङी खबर
4 किलो नकली सोने के साथ 2 ठग गिरफ्तार,
पुलिस ने जालोर निवासी दरगाराम व मंगलाराम को किया गिरफ्तार,
बाड़मेर शहर में लोगो को असली सोना बताकर कर रहे थे ठगी,
सदर थानाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
ग्राम सेवा सहकारी समितियों में जून माह से चुनाव की प्रक्रिया शुरू की जाएगी,
पैक्स एवं लेम्पस में 3 हजार पदों पर व्यवस्थापकों की भर्ती की जाएगी,
वर्ष 2021-22 में 18072 करोड रूपये का फसली ऋण हुआ वितरित
जयपुर, 20 अप्रेल। सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों में समयबद्ध रूप से चुनाव कराये जाएंगे। प्रदेश में माह जून, 2022 से ग्राम सेवा सहकारी समितियों में चुनाव की प्रक्रिया को प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने समयबद्ध रूप से चुनाव कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रति पांच वर्ष उपरांत सहकारी समितियों में चुनाव किए जा सके।
श्री आंजना बुधवार को अपेक्स बैंक में आयोजित बैठक में विभागीय अधिकारियों एवं केन्द्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पैक्स एवं लेम्पस में काफी समय से व्यवस्थापकों के पद रिक्त चल रहे है। इन पदों को भरने के लिए करीब 3 हजार पैक्स एवं लेम्पस में व्यवस्थापकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि रिक्त पदों को भरने के लिए शीघ्र ही स्क्रीनिंग एवं भर्ती संबंधी नियमों को जारी किया जाए। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुरूप सभी ग्राम पंचायतों पर ग्राम सेवा सहकारी समितियों का गठन किया जा रहा है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्ष 2021-22 में 28.53 लाख किसानों को 18072 करोड़ रूपये का फसली ऋण वितरित किया गया है। यह प्रदेश के इतिहास में 1 वर्ष में सर्वाधिक फसली ऋण वितरण का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष किसानों को 20 हजार करोड़ रूपये का फसली ऋण का वितरण किया जा रहा है और 5 लाख नए किसानों को भी इससे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर फसली ऋण का वितरण किया जाए एवं किसान को किसी प्रकार की समस्या नही आने दी जाए।
श्री आंजना ने सचिवालय नगर योजना में पीड़ितों को भूखण्ड आंवटन के संदर्भ में निर्देश दिए कि जयपुर विकास प्राधिकरण एवं विभाग के अधिकारी आपस मे ंसमन्वय बनाकर इसका समाधान करे ताकि वर्षों से पीड़ित वास्तविक परिवारों को उनका हक मिल सके। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता श्रीमती श्रेया गुहा ने कहा कि पैक्स एवं लेम्पस में चुनाव के लिए शीघ्र ही वार्डो का निर्धारण करे एवं टाइम बाउन्ड़ में चुनाव को संम्पन कराए। उन्होंने कहा कि सचिवालय नगर योजना के संदर्भ में शीघ्र ही समस्त पहलुओं का अध्ययन कर समाधान का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सहकारी बैंकों में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र संम्पन्न किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि पैक्स एवं लेम्पस की आय को बढ़ाने के लिए कार्यों में विविधिता लाई जाए।
रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि बैंकों में गबन नही हो इसके लिए जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराए। उन्होंने कस्टम हायरिंग सेन्टर की स्थापना एवं गोदाम निर्माण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैंक ग्राम सेवा सहकारी समितियों को मार्जन राशि एवं हिस्सा राशि शीघ्र जारी करे। बैंक व्यवस्थापकों की समस्या अपने स्तर समाधान करे। उन्होंने व्यवस्थापकों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
जल्द भरे जाएंगे अनुदेशक ग्रेड थर्ड के 5 हजार 126 पद,
शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में की थी घोषणा
जयपुर, 20 अप्रेल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा संख्या 48 की अनुपालना में शारीरिक शिक्षक अनुदेशक ग्रेड थर्ड (पीटीआई) के रिक्त 5 हजार 126 पदों को सीधी भर्ती के द्वारा नियमानुसार भरे जाने हेतु आदेश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने बताया कि पीटीआई के 5 हजार 126 पदों पर सीधी भर्ती हेतु वित्त विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है व शीघ्र ही उचित प्रक्रिया के माध्यम से इन पदों पर भर्ती की जाएगी।
कोरोना महामारी के दौरान हुए लर्निंग लॉस को कम करने हेतु लॉन्च किया जाएगा ब्रिज कोर्स,
शिक्षा मंत्री डॉ कल्ला ने किया ब्रिज कोर्स की कार्यपुस्तिकाओं व पोस्टर का विमोचन,
जुलाई से शुरू होगा कक्षा 1 से 8 के विद्यार्थियों हेतु ब्रिज कोर्स
जयपुर, 20 अप्रैल। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा की अनुपालना में कोरोना महामारी के दौरान विद्यार्थियों को हुए लर्निंग लॉस को कम करने हेतु तथा विद्यार्थियों का अधिगम स्तर कक्षा के अनुरूप लाने हेतु ब्रिज कोर्स नए शैक्षणिक सत्र से शुरू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने ब्रिज कोर्स हेतु आरएससीईआरटी द्वारा तैयार की गई कक्षा 1 से 8 तक की कार्यपुस्तिकाओं का विमोचन करते हुए कहा कि उपचारात्मक शिक्षण के माध्यम से कोरोना महामारी में स्कूल बंद रहने के कारण विद्यार्थियों को हुए शैक्षिक नुकसान की भरपाई की जाएगी तथा नए सत्र से शुरू हो रहे ब्रिज कोर्स के द्वारा प्रदेश के कक्षा 1 से 8 तक के लगभग 70 लाख विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
डॉ कल्ला ने बताया कि प्रस्तावित ब्रिज कोर्स के तहत जुलाई से सितम्बर तक प्रथम 4 कालांश में उपचारात्मक शिक्षण तथा शेष शैक्षणिक सत्र में प्रथम 2 कालांश में उपचारात्मक शिक्षण करवाया जाएगा। डॉ कल्ला ने कहा कि ब्रिज कोर्स में दक्षता आधारित इन कार्यपुस्तिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा तथा बड़े स्तर पर एसडीएमसी/एसएमसी बैठकों व पेरेंट टीचर मीटिंग के माध्यम से अभिभावकों के साथ डिजिटल रिपोर्ट कार्ड्स शेयर करके विद्यार्थियों की प्रगति पर विमर्श किया जाएगा
।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पवन कुमार गोयल ने कहा कि मई-जून में अधिकारियों एवम् शिक्षकों के आमुखीकरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए जाएंगे जिसमें शिक्षकों को कार्यपुस्तिकाएं पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को व्यवस्थागत रूप से ब्रिज कोर्स संचालन के प्रभावी निरीक्षण हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर आरएससीईआरटी निदेशक सुश्री प्रियंका जोधावत ने बताया कि कक्षा 1 के लिए प्रथम, कक्षा 2 के लिए पल्लव, कक्षा 3 के लिए पहल, कक्षा 4 व 5 के लिए प्रयास, कक्षा 6 व 7 के लिए प्रवाह व कक्षा 8 के लिए प्रखर कार्यपुस्तिकाएं तैयार की गई हैं जो विद्यार्थियों को कोरोना पूर्व अधिगम स्तर पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
बाप से दुखद खबर
बाप के वरिष्ठ समाजसेवी व पूर्व वार्ड पंच बद्रीनारायण दर्जी का हुआ आकस्मिक निधन
हृदय गति रुकने से हुआ दर्जी का निधन
दर्जी समाज सहित कस्बे में छाई शोक की लहर
SDM करेंगे जनसुनवाई
ग्राम पंचायत रावरा में दिनांक 21.04.2022 को प्रातः 11:30 बजे जनसुनवाई रखी गई है, जनसुनवाई में सभी विभागों के विभागीय अधिकारी अपनी योजनाओं के अपडेट्स के साथ उपस्थित रहे ,क्लस्टर रावरा के सभी ग्राम विकास अधिकारी एवं पटवारी जन सुनवाई में उपस्थित रहे, साथ ही ग्राम विकास अधिकारी रावरा जन सुनवाई के दौरान सभी व्यवस्थाएं की जाना सुनिश्चित करेंगे, इसे अति आवश्यक समझा जावे
आज्ञा से
SDMबाप
अगर सौर तूफ़ान आया तो पूरे पूर्वी एशिया में उड़ रहे विमानों का रेडियो संपर्क टूट सकता है, विमानों के इलेक्ट्रिक सर्किट गड़बड़ा सकते हैं....
किसी भी तरह का रेडियो संचार ठप्प हो सकता है और पावर सप्लाई भी गड़बड़ा सकती हैं.....
भारत समेत पूर्वी एशिया में आ सकता है अंतरिक्ष से बड़ा ख़तरा, सूर्य पर अब से कुछ घंटे पहले हुआ शक्तिशाली विस्फोट....
भारत मे वैज्ञानिकों की टीम इसपर नजर बनाये हुए है वहीं अमेरिका में नासा भी सतर्क हो गया है....
ब्रिटेन भी इसके इवेंट को मॉनिटर कर रहा हैं....
पंचायती राज संस्थाओ के उप चुनाव
पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव 8 मई को होंगे
एक सरपंच व उप सरपंच व 16 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर होंगे उप चुनाव
जोधपुर, 20 अप्रले। जोधपुर जिले की पंचायती राज संस्थाओं में 31 जनवरी-2022 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों पर 8 मई को मतदान होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा रिक्त पदों के उप चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
उप चुनाव का यह रहेगा कार्यक्रम :-
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सरपंच व पंच के लिए 25 अप्रेल को अधिसूचना जारी होगी। 1 मई को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत होगे व 2 मई को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व नाम वापसी एवं चुनाव प्रतीक का आवंटन होगा व 8 मई को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान होगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी। उन्होंने बताया कि उप सरपंच का चुनाव 9 मई को होगा। उप सरपंच चुनाव के लिए प्रातः 9 बजे से पूर्व नोटिस जारी होगा व 10 बजे बैठक प्रारंभ होगी। 11 बजे नाम निर्देशन प्रस्तुत, 11.30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा व 12 बजे से 1 बजे तक मतदान व मतदान के बाद मतगणना होगी।
यहां होंगे उप चुनाव-
जोधपुर जिले में बालेसर पंचायत समिति के वार्ड संख्या 5 में पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा व ग्राम पंचायत सिहान्दा में सरपंच का उप चुनाव होगा। उन्होंने बताया कि चामू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत लोड़ता अचलावता में उप सरपंच का उप चुनाव व पंचायत समिति बावड़ी की ग्राम पंचायत बावड़ी के वार्ड 23, केरू की ग्राम पचायत बेरू के वार्ड 5, मण्डोर की ग्राम पंचायत बुधनगर के वार्ड 5, मण्डोर के नान्दड़ी में वार्ड 15, धवा की ग्राम पंचायत धवा में वार्ड 10, पीपाड़ शहर की ग्राम पंचायत बुचकला के वार्ड 1 व 11, लोहावट की ग्राम पंचायत फतेह सागर के वार्ड 7, बालेसर की ग्राम पंचायत चांचलवा के वार्ड 4, शेरगढ की ग्राम पंचायत देवीगढ के वार्ड 7 व साबरसर के वार्ड 5, देचू की ग्राम पंचायत चौरडिया के वार्ड 4, सेखाला पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खिरजां खास के वार्ड 5 व पंचायत समिति लोड़ता अचलावता के वार्ड 1 में उप चुनाव होगा।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में होगा आज राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला
जोधपुर, 20 अप्रेल। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर में गुरूवार 21 अप्रेल को प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला आयोजित होगा।
प्राचार्य आई टी आई जोधपुर ने बताया कि अप्रेंटिसशिप मेला प्रतिष्ठान एवं अभ्यार्थियों के बीच एक प्लेट फार्म तैयार करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में अभ्यार्थियों को अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए एवं अप्रेंटिसशिप मेला प्रतिष्ठानों को अभ्यार्थियों की क्षमता के बारे में अवगत कराने के लिए आयोजित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेले में जिले के विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों, होटल व्यवसाय से जुड़ी, वि़द्युत विभाग, भूजल विभाग, रोडवेज, एचबीसीएल, राज्य सरकार एवं भारत सरकार के उपक्रमों द्वारा विभिन्न ट्रेडो में नियोजित करने के लिए रजिस्ट्रेशन, साक्षात्कार, काउंसलिंग आदि के माध्यम से नियोजित कर प्रतिष्ठानों एवं विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए गए गूगल फार्म अपडेट किए जायेंगे।
Breaking News
राजसमन्द/उदयपुर
राजसमंद के चारभुजा से बड़ी खबर
देसूरी की नाल में भीषण सड़क हादसा
चट्टानों से टकरा गई निजी वीडियो कोच बस
हादसे में 2 लोगों के मौत
करीब 35 हुए घायल
घायलों को भेजा जा रहा है चारभुजा देसूरी और आर के अस्पताल
जिले में पुलिस और चिकित्सा प्रशासन अलर्ट पर
ग्रामीण थानां क्षेत्र के देरासर के पास की घटना
बाड़मेर
धनाऊ से बङी खबर
देर रात्रि कार व ट्रैक्टर की भीषण भिड़त
हादसे में कार चालक की मौत, 2 घायल
दोनो घायलो को किया जोधपुर रैफर,
मृतक राजेश जांगिड़ था रोहिला पश्चिम निवासी,
चौहटन थाना क्षेत्र के ईटादा सरहद की घटना
बाड़मेर से खबर
प्रभारी एव श्रम मंत्री सुखराम विश्नोई आज आएंगे बाड़मेर,
दोपहर 2 बजे फ्लैगशिप योजनाओ की करेंगे समीक्षा,
जिला कलक्टर लोकबंधु यादव,CEO मोहनदान रतनू सहित विभागीय अधिकारी रहेंगे मौजूद
बाड़मेर से हिरण को बचाने के चक्कर में मौत
हरिण को बचाने के प्रयास मे बोलेरो पलटी,
हादसे में 1 व्यक्ति की हुई मौत जबकि 3 लोग गम्भीर घायल,
घायलो को पहुँचाया जिला अस्पताल,
ग्रामीण थाना क्षेत्र के देरासर गांव की घटन
जैसलमेर से खबर । जनता के पैसो का सालेह मोहम्मद कर रहा गलत इस्तेमाल । कभी इफ्तियार पार्टी तो कभी गिफ्ट में स्कोर्पियों
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने जिला परिषद को की स्कॉर्पियो सुपुर्द
विधायक मद से दी नई गाड़ी की राशि
आज जिला परिषद पहुंचकर की गाड़ी सपुर्द
सीईओ जिला परिषद टी शुभमंगला भी रही मौजूद
नई गाड़ी से अधिकारियों को फील्ड भ्रमण में मिलेगी राहत
Breaking News
जैसलमेर: शादी के बाद पहली बार जैसलमेर पहुँची आलिया भट्ट
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी पर गाना फिल्माने पहुँची टीम
आलिया भट्ट के साथ करन जौहर, रणबीर सिंह भी साथ दिखे
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग के सिलसिले में आये जैसलमेर
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. अहम बैठक: गृह मंत्री शाह ने की केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात, कोयले की कमी के बीच बिजली संकट की आशंका
2. भीषण गर्मी के बीच देशभर में बिजली संकट और गहराने के कगार पर है। यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब समेत कई राज्यों में कोयले की भारी किल्लत हो गई है
3. कांग्रेस में पीके के आने पर सोनिया गांधी जल्द लेंगी फैसला, पार्टी के कायाकल्प पर प्रशांत किशोर और वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श हुआ तेज
4. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की राजस्थान के वरिष्ठ नेताओं संग बैठक, आपसी मतभेद पर व्यक्त की नाराजगी
5. ब्रह्मोस मिसाइल से सीधा प्रहार! वायुसेना ने सुखोई 30-MkI से किया सफल परीक्षण
6. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे बोले, हमें पारंपरिक संचालन को जारी रखने की है जरूरत,इस माह 30 अप्रैल को सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे रिटायर होने जा रहे हैं
7. भारत की विदेश नीति का कायल हुआ रूस, विदेश मंत्री एस जयशंकर को बताया भारत का सच्चा देशभक्त
8. पहले अपने राज्यों में बैन करें लाउड स्पीकर,प्रविण तोगड़िया की बीजेपी को नसीहत
9. प्रवीण तोगड़िया ने कहा- मैं बीजेपी के अपने भाईयों से अनुरोध करूंगा कि वो उन राज्यों से लाउड स्पीकर हटवाएं जहां वो सत्ता में हैं। आप महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर हटाने को लेकर आंदोलन कर रहे हैं लेकिन गुजरात और मध्य प्रदेश में लाउड स्पीकर नहीं हटवा रहे हैं।
10. राजस्थान: बहुत दिनों से एक साथ नहीं दिखे CM गहलोत-पायलट, जहां पायलट होते हैं वहां गहलोत नहीं जाते, क्या है राजनीतिक मायने
11. RSS पर गहलोत के बयान का वसुंधरा राजे ने किया पलटवार, बोली- राजनीति नहीं राष्ट्रनीति आधारित है संघ
12. दिल्ली में कोरोना के नए मामले 600 के पार, पिछले 7 दिनों के अंदर संक्रमण दर में आई करीब तीन गुना तेजी
13. जहांगीरपुरी बवाल: गृह मंत्रालय ने पांच आरोपियों पर लगाई रासुका, अब तक हिंसा में शामिल 25 लोगों की हुई गिरफ्तारी
14. अर्थव्यवस्था: आईएमएफ ने 2022-23 के लिए भारत का वृद्धि पूर्वानुमान घटाकर 8.2 फीसदी किया, जनवरी में था नौ फीसदी
15. एसबीआई, समेत कई बैंकों ने बढा़ई ब्याज दरें, होम, कार लोन की बढ़ जाएगी ईएमआई
16. LSG vs RCB: बैंगलोर की जीत में चमके फाफ डु प्लेसी और जोश हेजलवुड, आरसीबी ने लखनऊ को 18 रनों से दी पटखनी
सोना - ५१२= ५२,७६०
चांदी - १,१७६= ६८,८००
Jhalko News 24x7 News