एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई
जोधपुर से बङी खबर
मुख्य समाचार
झलको जोधाणा 24x7 News
🔸चीन ने लद्दाख में पावर ग्रिड प्रणाली की हैकिंग का तीन बार विफल प्रयास किया: केंद्रीय मंत्री
🔸अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन पर आक्रमण को लेकर रूस के साथ सामान्य व्यापार संबंध निलंबित किए
🔸मानवाधिकार परिषद से बाहर हुआ रूस, प्रस्ताव के समर्थन में पड़े 93 वोट, भारत ने बनाई दूरी
🔸पाक सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल असेंबली को किया बहाल, अविश्वास प्रस्ताव पर होगी वोटिंग, अब इमरान के पास क्या विकल्प
🔸आंध्र प्रदेश: सभी 24 कैबिनेट मंत्रियों ने मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी को सौंपा इस्तीफा ।
🔸हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं गोली निकलेगी'...कहने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बाबा का बुलडोजर
🔸अमेरिकी जनरल ने चेताया, चीन के साथ हो सकती है बड़ी जंग, छह पॉइंट में समझिए PLA की तैयारी
🔸'भारत के संबंध सोवियत के साथ थे, रूस से नहीं', जेलेंस्की ने पीएम मोदी से की गारंटर बनने की मांग
🔸Birbhum Violence: बीरभूम हत्याकांड मामले में CBI को बड़ी कामयाबी, मुंबई से 4 संदिग्ध गिरफ्तार
🔸सीकर का जवान चीन बॉर्डर पर शहीद, ऑक्सीजन की कमी के चलते रुक गई हृदयगति
🔸Bihar MLC Election Result 2022: सभी 24 सीटों के नतीजे घोषित, एनडीए का 13 पर कब्जा, RJD के खाते में आई 6 सीटें
🔸यूक्रेन जंग से बढ़ी भारतीय सेना की चिंता:रूसी हथियारों की सप्लाई थमने का डर, देश में बढ़ाया जाएगा प्रोडक्शन
🔸भारत ने स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए 101 सैन्य उपकरणों के आयात पर लगाया प्रतिबंध
🔸लाउडस्पीकर विवाद बढ़ा:बेंगलुरु में धर्मस्थलों को नोटिस, बिहार में भी एक्शन की मांग; अनुराधा पौडवाल बोलीं- लाउडस्पीकर पर अजान क्यों?
🔸रूस के साथ आर्थिक संबंधों पर दबाव नहीं, भारत की अमेरिका को दो टूक
🔸 संसद में शशि थरूर और सुप्रिया सुले की बातचीत का Video वायरल
🔸थरूर ने गाने से दिया कमेंट्स का जवाब:कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना...सुप्रिया सुले को किया टैग
🔸घाटी छोड़ने वाले 610 कश्मीरी पंडितों की संपत्ति वापस की गई: सरकार
🔸NIA ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर में 11 जगहों पर की छापेमारी
🔹IPL 2022, LSG vs DC: डी कॉक के शानदार 80 रनों की बदौलत लखनऊ की जीत, दिल्ली कैपिटल की हार
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. पीएम आवास योजना: अब तक बने तीन करोड़ पक्के मकान, प्रधानमंत्री ने बताया 'महिला सशक्तिकरण का प्रतीक
2. लगातार 11वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, जीडीपी ग्रोथ का अनुमान घटाया
3. आरबीआई गवर्नर ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अब सभी बैंकों के एटीएम पर कार्डलैस कैश निकासी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
4. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने (एमपीसी) की त्रिदिवसीय बैठक में रेपो रेट को लेकर किए गए फैसलों को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों से महंगाई बढ़ सकती है. उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में खाद्य तेलों की कीमतें ऊंची स्तर पर बनी रहेगी
5. जो BJP-RSS के नफरत के खिलाफ हैं, वो एक साथ आएं, राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला
6. बढ़ती महंगाई को लेकर राहुल गांधी बोले, जो आगे दिन आने वाले है, वह आपने अपनी ज़िंदगी में देखा भी नहीं होगा
7. बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट; तलाशी जारी
8. लगातार दूसरे दिन बढ़े कोरोना वायरस के मामले, 24 घंटे में 1109 नए केस, 43 मरीजों की मौत
9. कोरोना टीकाकरण: 18+ आयु के लोगों को भी लगेगी एहतियाती खुराक, 10 अप्रैल से निजी केंद्रों पर होगी उपलब्ध
10. उत्तर प्रदेश: आसाराम बापू के आश्रम में मिला बच्ची का शव, 4 दिन से थी लापता
11. 'अपराधी-माफिया को बख्शें नहीं, गरीब को छुएं नहीं', बुलडोजर पर योगी का अफसरों को सख्त फरमान
12. कांग्रेस के अंदर की कलह और ज्यादा बढ़ी, नवजोत सिंह सिद्धू पर लगे पार्टी को बर्बाद करने के आरोप
13. झारखंड कांग्रेस में भी संकट! अब अपने ही 4 मंत्रियों से नाराज विधायक; राहुल गांधी से मिलेंगे
14. मुंबई को केंद्र शासित राज्य बनाने की तैयारी! : राउत ने लगाया भाजपा पर साजिश का आरोप, बोले- मेरे पास सबूत
15. महंगाई की मार: सेब-अनार से भी महंगा हुआ नींबू, मुफ्त मिलने वाली धनिया-मिर्च अब सब्जियों से ज्यादा महंगी
16. पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगा दूसरा ब्रेक, आज भी नहीं हुआ इजाफा
17. शेयर बाजार सेंसेक्स में बढ़त के साथ बंद हुआ, करीब 400 से उपर अंकों का उछाल !
------------------------------------
खास खबरे ... देश राज्यो व दुनियां से ...
खास खबर👇
A. हरिद्वार में RSS का 2024 चुनाव पर चिंतन: गांव-गांव तक शाखा, सरकार-संघ में बेहतर तालमेल और दलितों, पिछड़ों को साथ लाने पर फोकस।
B. कैबिनेट बैठक: अब राशन की दुकानों पर फोर्टिफाइड चावल मिलेगा, स्कीम पर सालाना 2700 करोड़ खर्च करेगी केन्द्र सरकार।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. रेस में हिस्सा लेने के लिए डायमण्डहारबर लोकल में घोड़ा चढ़ाने पर मालिक गफूर अली गिरफ्तार, पूर्व रेलवे ने तीन मामलों में दर्ज किया मामला।
D. आसनसोल कोर्ट में हाजिरी देते वक्त गाय तस्करी मामले में आरोपी विकास मिश्र को CBI ने किया गिरफ्तार।
E. बालीगंज विस उपचुनाव में कांग्रेस की बजाय सीपीएम प्रार्थी का समर्थन करने पर पार्टी के भीतर ही अब्दुल मन्नान का होने लगा विरोध।
F. चोर होने के संदेह में नारकेलडांगा में युवक की पीटकर हत्या, तीन गिरफ्तार।
G. हुगलीः तारकेश्वर में बंद पड़ी दुकान को गाड़ी ने नियंत्रण खोकर मारा धक्का, घायल SDPO अस्पताल में भर्ती, 2 सुरक्षाकर्मी तथा गाड़ी चालक भी जख्मी।
H. मालदाः आम बागान में फंदे से झूलता मिला सैन्य कर्मी का शव, पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या या आत्महत्या, बरकरार संस्पेंस।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. बिहार में गिट्टी लदे ट्रक से 1 करोड़ की शराब बरामद, यूपी का ड्राइवर व हरियाणा का खलासी गिरफ्तार।
J. मध्य प्रदेश में एक मुस्लिम परिवार के ऊपर फेसबुक पर राम नाम लिखने पर मुसीबत का पहाड़ टूटा, मारपीट-धमकियां की फेसबुक पर बताई पीड़ा।
K. महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, हिंदू महासभा के सदस्य बोले- वो पाकिस्तान के राष्ट्रपिता, गोडसे की प्रतिमा लगाएं।
L. राजस्थान में गर्मी का रेड अलर्ट: 5 शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार; गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और जालौर में 10 अप्रैल तक तेज हीटवेव चलने की चेतावनी।
M. मुम्बई हमले के मास्टरमाईण्ड हाफिज सईद को पाकिस्तान में सजा: जमात-उद-दावा के सरगना को टेरर फंडिंग के दो मामलों में 32 साल जेल; अब तक 7 केस में 68 साल कैद।
N. बिहारः BJP मंत्री जनक राम बोले- मस्जिद में लाउडस्पीकर से लोग परेशान: कहा- जब होली-दीवाली में तेज बजने वाले DJ पर रोक लग जाता है तो मस्जिद पर क्यों नहीं।
O. छात्रवृत्ति घोटाला: हिमाचल में सीबीआई ने गिरफ्तार किए सात लोग, 200 करोड़ की गड़बड़ी का है मामला।
------------------------------------
खेल जगत👇
P. पंजाब vs गुजरात : पंजाब किंग्स ने 2 गेंदों में गंवाए 2 विकेट, ओडियन स्मिथ शून्य पर आउट, स्कोर 124/5
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
Q. टैक्स कलेक्शन में उछाल: डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 49% बढ़ा, इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 30% का उछाल।
------------------------------------
बंगाल कोरोनाः ताजा आंकड़े👇
R. नये मामले-26; स्वस्थ-40; सक्रिय-490; मृत्यु-0
बाड़मेर से खबर
धोखाधड़ी कर बुजुर्ग महिला के खाते से 28 हजार 500 रुपए निकाले,
बामणोर निवासी मीठा पत्नी सम्मा खान ने धोखाधड़ी का करवाया मामला दर्ज,
पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर शुरू की जांच,
दी बाड़मेर सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक शाखा धोरीमन्ना का मामला
अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद मक्का मदीना की यात्रा पर
जयपुर से खबर
10 दिन के लिए गए है मक्का मदीना की यात्रा पर,6 अप्रैल को रवाना हुए थे राजधानी जयपुर से, उमराह के दौरान करेंगे कई अलग अलग जगहों की यात्रा
बाड़मेर- CEO मोहन दान रतनू के नाम बड़ी उपलब्धि, मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराने में जिला दूसरे स्थान पर,
पूरे देश मे बाड़मेर जिला आया दूसरे स्थान पर ।
उड़ीसा का गंजाम जिला पहले स्थान पर, बाड़मेर में 2021-22 वित्त वर्ष के दौरान 100 दिन का रोजगार, 121161 घरों को दिया सौ दिन का रोजगार, वही 211 रुपए मजदूरी देने में भी प्रदेश में अव्वल, साथ ही देश मे सबसे अधिक रोजगार सृजन करने मे पहले पायदान पर, CEO मोहन दान रतनू व DM लोकबंधु के अथक प्रयासों से मिली सफलता
हरिद्वार में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चिंतन शिविर में लोकसभा आम चुनाव 2024 पर फोकस किया जा रहा है। संघ ने बड़े पैमाने पर गांव गांव में अपने कार्य का विस्तार करते हुए शाखाओं की संख्या बढ़ाने व दलितों व पिछड़ों को साथ जोड़ने की बात पर बल दिया। इसके अलावा सरकार व संघ में बेहतर तालमेल रहे, इसके लिए कार्य करने पर चर्चा हुई।
पोलजी की डेरी के पास बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख व जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भी 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किए
घायलों के परिजनों को 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक वितरित
जैसलमेर, 08 अप्रेल/जिले में 5 अप्रेल को पोलजी की डेरी के पास हुई बस दुर्घटना में मृतक हुए तीन परिजनों एवं घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहयता राशि के चैक प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान की गई। जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह व जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे के निर्देशों की पालना में जिला प्रशासन द्वारा संवेदनशीलता दिखाते हुए घटना के तीन दिवस के अन्दर ही मृतकों के परिजनों व घायलों को सहायता राशि से लाभान्वित किया गया।
जिला कलक्टर के निर्देशों की पालना में तहसीलदार महेन्द्र खत्री, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल एवं अधिशाषी अभियंता विद्युत जे.आर. गर्ग ने स्वर्गीय नारायणराम, पदमाराम, राणाराम निवासी खींया के घर पर जाकर उनके परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपये की सहयता राशि के चैक प्रदान किए। इसके अतिरिक्त जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा भी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किए जाकर उनकों राहत दी गई। इस प्रकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किए गए।
तहसीलदार महेन्द्र खत्री ने बताया कि दुर्घटना में घायल प्रभुराम निवासी नगा, परमेश्वर, पपुराम, बालाराम निवासी कुछड़ी, मनीष निवासी अमरसागर तथा रेबाराम निवासी पुलिस लाईन कच्ची बस्ती को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 20-20 हजार रुपये की सहायता राशि के चैक प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि इस दौरान सरपंच ग्राम पंचायत खींया, पूनमनगर, कुछड़ी, पूर्व सरपंच अमरसागर देवकाराम माली के साथ ही हलका पटवारी एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर देशभर में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
देश के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर 14 अप्रैल को अब देशभर में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस बारे में केंद्र सरकार की तरफ से नोटिफिकेशन जारी करते हुए इसकी घोषणा की गई है। इस मौके पर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ ही केंद्रीय सरकारी कार्यालय देशभर में बंद रहेंगे।
पाकिस्तान से बङी खबर
लश्कर का सरगना हाफिज सईद को पाकिस्तान की अदालत ने 31 साल की सजा सुनाई ।बम्बई हमले का मास्टर मांइड है आतंकी हाफिज ।पाकिस्तान के एन्टी टेरर कोर्ट ने सुनाई सजा ।कोर्ट ने हाफिज पर 3'40 लाख का जुर्माना भी लगाया ।
472 करोड़ रुपए आरक्षित राशि के 74 रॉयल्टी ठेकों की
ई-ऑक्शन से नीलामी प्रक्रिया शुरु
एसीएस, माइंस एवं पेट्रोलियमविभाग
जयपुर, 8 अप्रेल। राज्य के माइंस एवंपेट्रोलियमविभाग ने राजस्व बढ़ाने के प्रयासों में तेजी लाना शुरु कर दिया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस,पेट्रोलियम एवं ऊर्जा डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया है किराज्य सरकार ने खनन पट्टों से निकलने वाले खनिज पर देय राजस्व की वसूली के लिए 74 रॉयल्टी ठेकाें की ई-प्लेटफार्म पर नीलामी प्रकिया शुरु कर दी है।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कियह ठेके खनिजों के जारी खनन पट्टों आदि से निकाले जाने वाले खनिज पर वसूल किए जाने वाले रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (आरसीसी), एक्सेस रॉयल्टी कलेक्शन कॉन्ट्रेक्ट (ईआरसीसी), जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी), राज्य स्तरीय मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (आरएसएमईटी) आदि के दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 472 करोड़ रुपए से अधिक की आरक्षित राशि के इन ठेकाें की ई-नीलामी सूचना जारी कर दी गई है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विभाग ने ई-ऑक्शन की पारदर्शी व्यवस्था से राज्य के 74 रॉयल्टी ठेकों की ई-नीलामी के लिए विभागीय वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी के साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों के नीलामी के ऑनलाईन एमएसटीसी पोर्टल पर ई-नीलामी की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। इससे देश-दुनियां में कहीं से भी कोई भी व्यक्ति इस ई-नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑक्शन में हिस्सा लेने वाले इच्छुक व्यक्तियों को भारत सरकार के पोर्टल पर पंजीयन कराना होगा वहीं पहले से पंजीकृत व्यक्ति, फर्म या कंपनी को दुबारा पंजीयन नहीं कराना होगा।
एसीएस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि यह ठेके मुख्यतः ग्रेनाइट, जिप्सम, मारबल, मेसेनरी स्टोन, क्वार्टज, फैल्सपार, सोपस्टोन, डोलोमाइट, सिलिका सेंड आदि की खानों से आरआरसी, ईआरआरसी, डीएमएफटी, आरएसएमईटी आदि के शुल्क, अधिशुल्क वसूली के लिए दिए जा रहे हैं। ई-प्लेटफार्म पर पारदर्शी व्यवस्था से नीलामी से स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा होने के साथ ही राजस्व वृद्धि की भी संभावना हो जाती है। नीलामी के बाद ठेका किसी अन्य को हस्तांतरण, सबलेट तथा सरेण्डर नहीं किया जा सकेगा।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि आरसीसी, ईआरसीसी, डीएमएफटी और आरएसएमईटी आदि के यह ठेकें 19 जिलों के खनि अभियंताओं के क्षेत्राधिकार के हैं। इनमें जयपुर, अजमेर, जोधपुर, बाड़मेर, उदयपुर, सिरोही, नागौर, भीलवाड़ा, पाली, भरतपुर, करौली, बूंदी, चित्तोडगढ़, दौसा, अलवर, डूंगरपुर, सीकर, राजसमंद, झालावाड क्षेत्राधिकार के खनन क्षेत्रों से संबंधित हैं।
माइंस निदेशक श्री कुंज बिहारी पण्ड्या ने बताया कि रॉयल्टी ठेकों की नीलामी की विस्तृत जानकारी में ठेकों से संबंधित शर्तें, नियम, प्रक्रिया आदि विभागीय वेबसाइट पर भी देखी जा सकती है। उन्होंने बताया कि ठेकों की नीलामी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए ही विभाग ने भारत सरकार के पोर्टल के माध्यम से नीलामी की व्यवस्था की है।
निदेशक श्री पण्ड्या ने बताया कि दस करोड़ रु. से अधिक की बिड राशि के ठेकों में ठेकेदार को स्वयं के खर्चें पर कम्प्यूटराइज्ड तुला यंत्र यानी की कम्प्यूटरीकृत तुलाई मशीन लगानी होगा। ई-नीलामी 19 से 22 अप्रेल और 10 मई को रखी गई है।
12वीं बोर्ड परीक्षा में सामने आया सामुहिक नकल प्रकरण
धोरीमन्ना से बङी खबर
मीठड़ा खुर्द में परीक्षा केंद्र पर उड़न दस्ते ने मारी रेड, सामूहिक रूप से नकल करते 81 बच्चे पकड़े गए
धोरीमन्ना का एक निजी और स्थानीय सरकारी स्कूल का था परीक्षा केंद्र।
पत्रकार : कविकान्त खत्री की रिपोर्ट के अनुसार
पहली बार ... भ्रष्ट सरपंच को पकङवाने पर विधायक ने दिया 51 हजार रुपये का इनाम, लोगो ने कईं और मामले भी बताये । राजस्थान की संस्कृृति " मैं राजस्थान हुॅ" विडियों पूरा देखें
बिना अनुमति नही निकाली जाऐगी शोभायात्राएं
![]() |
ग्रामीणो को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरुक
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर शुरु किया स्वास्थ्य के लिये सहायता अभियान
रुषी सेना का 64 किलोमीटर लम्बा काफिला
केन्द्र सरकार ने नेहरू संग्रहालय का नाम बदलने का लिया फैसला ।
एक हजार करोङ का आदमी हुॅ एसीबी क्यां कर लेगी - शुरेन्द्र सिंह राठोङ
सम्पादक एवं मिडियां रिपोर्टर
सियाराम विश्नोई जाम्बा
राष्ट्रीय संरक्षक
अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ/भारतीय किसान मित्र संघ
Jhalko News 24x7 News