देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखा पत्र: दिल्ली-हरियाणा सहित पांच राज्यों में बढ़े कोरोना के मामले, निगरानी बढ़ाने के निर्देश
2. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कहा कि एंड यूजर को कोविशील्ड बूस्टर खुराक के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा और अस्पतालों को यह रियायती मूल्य पर मिलेगा. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर अब 10 अप्रैल से 18+ जनसंख्या समूह के लिए एहतियाती खुराक उपलब्ध होगी
3. केंद्र सरकार ने 8 अप्रैल को 18 साल से ऊपर के सभी लोगों के लिए कोविड बूस्टर डोज को मंजूरी दी है, इससे पहले, फ्रंटलाइन, स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए पूर्व शर्त के साथ बूस्टर खुराक की अनुमति थी.
4. मोदी सरकार की बूस्टर डोज नीति पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, पूछा- गरीब कैसे लगवाएगा 800 रुपए की वैक्सीन ?.
5. नया ट्रेंड शुरू हुआ है… सरकार जजों को बदनाम करती है, पूर्व रमन सिंह के प्रधान सचिव के मामले पर सुनवाई के दौरान बोले CJI
6. अभी भारत के लोग दुनिया में सबसे महंगा घरेलू गैस सिलेंडर खरीद रहे हैं. वहीं, पेट्रोल की कीमतों के मामले में भारत तीसरे और डीजल के दामों के मामले में आठवें पायदान पर है.
7. राहुल बाबा जैसे नेता हों तो दुश्मन की जरूरत नहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर किए जमकर प्रहार
8. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल, पाकिस्तान एंटी टेरर कोर्ट ने दी सजा
9. राजस्थान: करौली हिंसा से सबक: रैली या जुलूस निकालने से पहले मंजूरी जरूरी, डीजे पर बजने वाले गानों की देनी होगी सूची
10. शरद पवार के घर पर राज्य परिवहन कर्मचारियों ने बोला हमला, पत्थर और चप्पल फेंक जताया गुस्सा
11. मुंबई में शरद पवार के आवास पर हंगामा और पत्थरबाजी, 105 आरोपी अरेस्ट, एनसीपी प्रमुख बोले- वे गुमराह हुए
12. संकट में श्रीलंका: अप्रैल के अंत तक सूख जाएंगे पेट्रोल पंप, तेजी से खत्म हो रही भारत से मिली मदद, पलायन भी शुरू
13. देश में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पहाड़ी से लेकर मैदान राज्यों तक दिनभर सूरज की तपिश से लोग परेशान हैं। सुबह से ही लू चलने के बाद रात को भी राहत का अहसास नहीं हो रहा है। गर्म हवाओं व चिलचिलाती धूप ने अप्रैल में नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है
14. दिल्ली में महंगाई की मार: नींबू 300 के पार, भिंडी-करेला ने लगाया शतक,
15. पाकिस्तान: चंद घंटों के प्रधानमंत्री रह गए हैं इमरान खान, अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग आज; नवाज शरीफ के आएंगे अच्छे दिन
16. इमरान ने फिर की भारत की तारीफ, कहा- वहां के लोग बहुत खुद्दार हैं, हिंदुस्तान एक खुद्दार मुल्क, किसी सुपरपावर की हिम्मत नहीं, उसके खिलाफ साजिश रचे।
सोना + २०२= ५२,०९९
चांदी + २६७= ६७,०३२
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने के लिए आज नवीन अपील फॉर्म जारी कर दिया है। यह अपील फॉर्म खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस अपील फॉर्म मैं कहीं भी जांच का कोई प्रपत्र संलग्न नहीं है ।
प्रदेश के कुछ उपखंड अधिकारी कार्यालयों के द्वारा संयुक्त जांच प्रपत्र के नाम से अलग-अलग फॉर्मेट जारी कर लाभार्थियों को विभिन्न कर्मचारी अधिकारियों ( ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी, तहसीलदार एवम विकास अधिकारी ) के संयुक्त जांच प्रपत्र पर हस्ताक्षर / अभिशंषा करवाने के नाम पर अनावश्यक चक्कर लगवा रहे है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग से इस प्रकार के ना ही कोई आदेश है और ना हीं कोई जांच प्रपत्र जारी किया गया है।
कुछ अधिकारियो के द्वारा अपील प्रक्रिया को सरल करने के स्थान पर जटिल करते हुए प्रार्थियो का विभिन्न दस्तावेज एवम शपथ पत्र के नाम पर आर्थिक शोषण करवाया जा रहा है , जो कि पूर्णतया अनुचित है तथा विभागीय निर्देशों के विपरीत है।
खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित होने के लिए प्रार्थी को पात्रता से संबंधित दस्तावेज यथा पेंशन पीपीओ /लघु कृषक, भूमिहीन कृषक का प्रमाण पत्र आदि संलग्न करने हैं तथा अपात्रता के 6 बिंदुओं के संबंध में किसी प्रकार का कोई जांच प्रपत्र नहीं है सिर्फ संबंधित प्रार्थी को फार्म के साथ संलग्न स्वघोषणा करनी है।
अतः आप सबसे आग्रह है कि आप समस्त जनप्रतिनिधियों ईमित्र संचालकों एवम हल्का पटवारी को भी इस संबंध में स्पष्ट करें कि अनावश्यक किसी लाभार्थी के शपथ पत्र आदि का व्यय नहीं करवाएं । पात्रता की श्रेणी का दस्तावेज लगाकर सादा कागज पर स्वघोषणा के आधार पर ही अपील करवाएं।
मुख्य सामाचार
🔸विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल में AAP को बड़ा झटका, प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेता भाजपा में हुए शामिल
🔸 दिल्ली, चंडीगढ़, केरल, महाराष्ट्र और मिजोरम में कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई टेंशन, इन 5 राज्यों को केंद्र ने लिखी चिट्ठी
🔸दिल्ली में पड़ रही भीषण गर्मी, पारा 43 डिग्री से पार, मौसम विभाग ने जारी किया ‘ऑरेंज अलर्ट’
🔸इमरान ने अपने संबोधन में फिर की भारत की तारीफ, कहा- वहां के लोग बहुत खुद्दार हैं
🔸मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद को 31 साल की जेल, पाकिस्तान की एंटी टेररिज्म कोर्ट ने सुनाई सजा
🔸11 अप्रैल से 4 दिनों के लिए अमेरिका दौरे पर जाएंगे राजनाथ सिंह, रक्षा सहयोग सहित इन मुद्दों पर होगी बातचीत
🔸RBI का बड़ा ऐलान, अब हर ATM पर होगी कार्डलैस निकासी की सुविधा
🔸पैतृक जमीन बचाने कोट-पैंट टाई पहन JCB के सामने लेटने वाले सुल्तानपुर के ADJ मनोज शुक्ला निलंबित
🔸तालिबान ने मार गिराया पाकिस्तानी सेना का हेलीकॉप्टर! डूरंड लाइन पर फिर भिड़े पाक-अफगान
🔸Russia Ukraine War: मिसाइल के हमले में बिछ गईं लाशें, दिल दहलाने वाला ऐसा मंजर सिर्फ फिल्मों में देखा होगा
🔸जम्मू कश्मीर में एक बार फिर 'आजादी' स्लोगन, जामिया मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद जमकर नारेबाजी
🔸गिलगिट-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सेना के खिलाफ स्थानीय लोगों का प्रदर्शन, जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे लोग
🔸Tax Collection: साल 2021-22 में हुआ रिकॉर्ड टैक्स कलेक्शन, अनुमानित लक्ष्य से 5 लाख करोड़ रुपये ज्यादा
🔸 *10 अप्रैल से सभी लोग ले सकेंगे कोरोना का बूस्टर डोज़, 18 साल से अधिक उम्र और 9 महीने का गैप जरुरी*
🔸Covishield की बूस्टर डोज की कीमत 600 रुपए होगी, टैक्स अलग से लगेगा : अदार पूनावाला
🔸बढ़ेगा पायलट का कद? राहुल-प्रियंका से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
🔸10 साल तक ऑस्कर में शामिल नहीं हो पाएंगे विल स्मिथ, थप्पड़ कांड के बाद लगा प्रतिबंध
🔸250 करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई:स्कालरशिप हड़पने वाले 7 शातिर गिरफ्तार, हाईकोर्ट की नाराजगी के बाद एजेंसी ने तेज की जांच
🔸रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद अनाजों के दाम अपने उच्चतम स्तर पर, दुनिया में हाहाकार
🔸पाकिस्तान में सियासी संकट के बीच इमरान खान की पार्टी में फूट! कैबिनेट के इस्तीफे से पहले 70 सांसद हुए खिलाफ
🔸लाउडस्पीकर विवाद, तय सीमा से अधिक आवाज पर होगी कार्रवाई, कर्नाटक के गृह मंत्री ने दी सख्त चेतावनी
🔸"हिंदी पर जोर देना देश की अखंडता-बहुलवाद के खिलाफ" : अमित शाह के बयान से तमिलनाडु के CM नाराज
🔹PBKS vs GT, IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया, दर्ज की लगातार तीसरी जीत
किसान मित्र तुंगा निवासी बाबुलाल शर्मा ने प्रदेश में नाम रोशन किया जिससें भारतीय किसान मित्र संघ/ अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बल मिलेगा ।
किसान मित्र तुंगा निवासी बाबुलाल शर्मा ने प्रदेश में नाम रोशन किया जिससें भारतीय किसान मित्र संघ/ अखिल भारतीय किसान मित्र महासंघ की प्रदेश कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बल मिलेगा ।
भारतीय जनता पार्टी ने भाजपा किसान मोर्चा में बाबुलाल शर्मा को जगह देकर जयपुर उत्तर क्षैत्र का जिला प्रभारी बनाया गया हैं किसान मित्र संघ, भारतीय जनता पार्टी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हैं तथा भारतीय जनता पार्टी ( प्रदेश ) ने किसान मित्रों की समस्यांओ को ध्यान में रखते हुऐ तुंगा ( बस्सी ) निवासी प्रदेश किसान मित्र संघ के महासचिव बाबुलाल शर्मा को पूर्व में भाजपा किसान मोर्चा में सदस्य बनाया गया तथा अब प्रदेश भाजपा ने किसान मोर्चा में जयपुर उत्तर का जिला प्रभारी पद पर बाबुलाल शर्मा ( किसान मित्र ) को जगह देकर देश के समस्त किसान मित्रों का मान बढाया तथा आगामी बीजेपी सरकार बनने पर प्रदेश के किसान मित्रों को अनुबन्धित करने का वादा किया ।
Jhalko News 24x7 News