झलको जोधाणा 24x7 News
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. बाइडेन संग बैठक में मोदी ने साफ किया यूक्रेन संकट पर अपना रुख, बोले- पुतिन, जेलेंस्की करें सीधी बात
2. यूक्रेन युद्ध के ‘अस्थिरकारी प्रभावों’ से निपटने के लिए सलाह मशविरा जारी रखेंगे अमेरिका और भारत
3. पीएम मोदी ने कहा- आज की हमारी बातचीत ऐसे समय पर हो रही है जब यूक्रेन में स्थिति बहुत चिंताजनक बनी हुई है। कुछ सप्ताह पहले तक, 20,000 से अधिक भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए थे,वहां से सकुशल निकालने में सफल हुए। हालाकि एक छात्र ने अपना जीवन खो दिया।
4. "शहबाज शरीफ बने पाकिस्तान के नए PM , अलपा कश्मीर मुद्दा उठाते हुए तुर्की, सऊदी - चीन को बताया अपना घनिष्ठ दोस्त"
5. पीएम मोदी ने शाहबाज शरीफ को दी बधाई, साथ में 'कश्मीर राग' पर जवाब भी दिया, भारत आतंक मुक्त क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहता है, ताकि हम अपने विकास पर ध्यान केंद्रित कर सकें। साथ ही अपने लोगों की भलाई और समृद्धि सुनिश्चित कर सकें
6. भारत ने फिर की यूक्रेन में शांति की अपील, कहा- खून बहाकर किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता
7. सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है गांधी परिवार: भाजपा
8. कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ शुरू किया ‘पोस्टर अभियान’, देश में बढ़ती महंगाई को केंद्र सरकार करे कम.
9. कांग्रेस ने आखिरकार बेलगाम होते अपने नेताओं पर चलाया अनुशासन का डंडा, पूछा क्यों न हो कार्रवाई
10. पेट्रोल-डीजल पर मोदी सरकार कर सकती है कटौती, तत्काल राहत देने पर विचार,बिजनेस टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय और वित्त मंत्रालय के बीच बैठक हो रही है
11. मप्रः जब तक नहीं खुलता ताला, नहीं ग्रहण करूंगी अन्न- रायसेन के सोमनाथ मंदिर पहुंचकर बोलीं उमा भारती
12. एमपी:बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल बोलीं- गोबर से चूल्हा जलाओ, गैस महंगी नहीं लगेगी,पीएम नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए उन्होंने ऐसा कहा
13. राजस्थान: एक दूसरे को औकात दिखाने पर आ गए अशोक गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत, कहां तक जाएगी नहर की आड़ में रार
14. उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के एक महीने बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सीएम और डिप्टी सीएम, तय होगा नया लक्ष्य
15. महंगाई की मार:देश में पेट्रोल डीजल और सीएनजी के दाम काफी तेजी से बढ़े हैं. इस वजह से कैब में सफर के लिए ढीली करनी होगी जेब, उबर ने 12 फीसदी तक बढ़ाया किराया
16. LIC IPO: अप्रैल के अंत तक आ सकता है देश का सबसे बड़ा आईपीओ, लॉन्च पर फैसला जल्द होने की उम्मीद
17. पाकिस्तान में ड्रामा: स्पीकर ने शहबाज की जगह नवाज शरीफ को बना दिया प्रधानमंत्री, सदन में जमकर लगे ठहाके
18. SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोका गुजरात टाइटंस का विजय रथ, दर्ज की लगातार दूसरी जीत।
सोना + ११४= ५२,१८५
चांदी + ३३८= ६७,३३०
------------------------------------
खास खबर👇
A. PNB बैंक फ्रॉड मामले में नीरव मोदी के करीबी सुभाष शंकर को भारत वापस लायी CBI, काहिरा से पकड़ा गया।
B. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने दिया इशारा, देश में एक बार फिर बढ़ सकता है कोरोना का खतरा।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. आसनसोल लोस उपनिर्वाचनः भाजपा प्रार्थी अग्निमित्रा पाल की गाड़ी में तोड़फोड़, प्रिसाईडिंग ऑफीसर के नदारद रहने से विवाद-विक्षोभ, पोलिंग एजेन्टों को बूथ में बैठने नहीं देने के आरोप पर पुलिस के साथ भाजपा प्रार्थी की झड़प, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट।
D. बालीगंज विस केन्द्र उपचुनाव में सुब्रत मुखर्जी के सम्मान में गाना गाकर बाबुल सुप्रियो ने सभी को वोट देने का किया आह्वान, बिशप कॉलेज में माकपा प्रार्थी ने किया फर्जी वोटर पकड़ने का दावा, साऊथ प्वाईन्ट स्कूल में तृणमूल प्रार्थी को घुसने से केन्द्रीय बल ने रोका, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, बूथ के भीतर पुलिस के रहने पर भाजपा प्रार्थी ने जताई आपत्ति।
E. हांसखाली में आज पीड़िता के परिवार से मिलने जायेंगे नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी, तृणमूल सांसद सुबह पहले मिलने के लिए हुई रवाना; पुलिस ने रेप काण्ड में एक और आरोपी को किया गिरफ्तार।
F. आसनसोल लोस तथा बालीगंज विस उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 13 तथा 4 प्रतिशत मतदान।
G. सियालदह स्टेशन के पास प्रायः दो करोड़ रुपये की ड्रग की तस्करी की चेष्टा, दो गिरफ्तार।
------------------------------------
सामाजिक👇
H. माहेश्वरी संगीतालय द्वारा आयोजित गवरजा गीतमाला का आयोजन गुरुवार, 14 अप्रैल को सायं 6 बजे से माहेश्वरी भवन अमृत हॉल-बड़ाबाजार में, चन्द्रू दमानी ने दी जानकारी।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. रामनवमी पर हिंसा: 3 राज्यों में 130 गिरफ्तारियां, MP में आरोपियों के घर जमींदोज।
J. 'भैया इज बैक...' जमानत पर लौटे रेप के आरोपी के पोस्टरों पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, वकील से बोला- अपने भैया को संभालकर रखो।
K. हिमाचल प्रदेश AAP में गहराया संकट, नेताओं का BJP में जाना जारी, पार्टी ने भंग की इकाई।
L. Deoghar Ropeway Accident Rescue : तीसरे दिन 8 और निकाले गए, 2 ट्रॉली में अभी भी फंसे हैं पयर्टक; ऑपरेशन जारी।
------------------------------------
खेल जगत👇
M. आज माही के सामने किंग कोहली: हार के पंजे से बचना CSK के लिए बड़ा चैलेंज, दोनों के बीच 28 मुकाबलो में 18 बार चेन्नई जीती।
------------------------------------
N. शेयर मार्केट: सेंसेक्स 400 पॉइंट से ज्यादा गिरकर 58600 के नीचे पहुंचा, निफ्टी 100 अंक तक फिसला; मारुति के शेयर में तेजी।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
O. नये मामले-796; स्वस्थ-946; सक्रिय-10,889; मृत्यु-19
------------------------------------
एसीबी एक्शन में......
ACB उदयपुर की पाली में कार्रवाई
घूसघोर PWD के XEN और AEN को किया ट्रैप,
कार्रवाई चल रही है थोड़ी देर में ACB पूरे मामले का करेगी खुलासा
पाली में उदयपुर ACB की बड़ी कार्रवाई
PWD का NHI अधिशासी अभियंता ट्रैप,
यज्ञदत्त विदुआ है अधिशासी अभियंता,
परिवादी को परेशान नहीं करने की एवज में मांगे थे 13 लाख रुपये ।
कार्यालय उपखंड अधिकारी बाप के संज्ञान में लाया गया है कि खाद्य सुरक्षा से संबंधित आवेदनों में उपखंड क्षेत्र बाप के समस्त पटवारी तथा ग्राम विकास अधिकारी रिपोर्ट नहीं कर रहे हैं l
उक्त के संबंध में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जारी परिपत्र में समावेशन श्रेणी की पात्रता एवं अपात्र लोगों के निष्कासन के मापदंडों पर जांच सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं l
अतः समस्त पटवारी एवं ग्राम सेवकों के पास प्राप्त होने वाले राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से संबंधित आवेदनों पर नियमानुसार निश्चित प्रपत्र में रिपोर्ट की जाना सुनिश्चित करें l
अतः सूचित रहे l
आज्ञा से
उपखंड अधिकारी बाप
यूपी एमएलसी चुनाव परिणाम जारी
36 में से 33 शीट पर लहराया भगवा, भाजपा की हुई जीत
3 शीट निर्दलीय को गई
सपा सहित अन्य पार्टियों का हुआ सूपड़ा साफ
बड़ी खबर
हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता व अलवर के सांसद बाबा बालकनाथ बन सकते है राजस्थान के योगी
बाबा हो सकते है राजस्थान से भाजपा के सीएम कैंडिडेट
Jhalko News 24x7 News