Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

पुलिस अभियान में 12.4 किलो डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार । गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर लगातर रेप, 12वीं कक्षा की छात्रा, पुलिस से शिकायत ।। पानी से भरी डिग्गी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत ।।। पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात ।।।।

The Today News
   झलको जोधाणा 24x7 News RJ-22-0001790
------------------------------------------------------------------
www.jhalkojodhana.online
                                     www.jhalkojodhana.in
www.aabtakrajasthan.com
------------------------------------------------------------------

लद्दाख से दुखद घटना

लद्दाख में 7 भारतीय जवान शहीद । भारतीय थल सेना / आर्मी के वाहन से जा रहे थे, घाटी में गाङी के पलटी खाने से 7 जवान हुऐ शहीद ।


            देश राज्यों से बड़ी खबरें

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News
1. गुजरात चुनाव से पहले की बिसात बिछाने में जुटे PM नरेंद्र मोदी? तीन महीने में किए छह कार्यक्रम, पाटीदारों को साधने पर जोर
2. राजकोट में बोले पीएम मोदी - पिछले 8 साल में नहीं झुकने दिया सिर, गरीबों के लिए खोला अन्न का भंडार
3. गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है। 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है महामारी शुरू हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए
4. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए। किसानों और मजदूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया। हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे।
5. राजकोट में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- 'मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी
6. 24 जून को होगा ब्रिक्स' समिट, पुतिन पर रहेगी पूरी दुनिया की नजर, क्या चीन पर पलटवार करेंगे मोदी?
7. भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2685 नए मामले, 16 हजार के पार हुए एक्टिव केस
8. राज्यसभा चुनाव: आसान नहीं है कांग्रेस की राह, पी चिदंबरम से लेकर गुलाम नबी आजाद तक के नाम पर ठनी रार
9. पंजाब: भगवंत मान ने 424 वीआईपी लोगों की सुरक्षा ली वापस, इसमें नेता से लेकर धर्मगुरु तक शामिल
10. बेरोजगारी को लेकर एक बार फिर अपनी सरकार को वरुण गांधी ने घेरा, कहा-60 लाख पद खाली, कहां गया बजट?.
11. पीलीभीत सांसद वरूण गांधी ने जारी किए चौंकाने वाले आंकडे़, लिखा- देश में खाली है 60 लाख स्वीकृत पद
12. पीएम मोदी ने वीर सावरकर की जयंती पर वीडियो शेयर कर दी श्रद्धांजिल, अमित शाह ने भी किया याद
13. "बीजेपी की जयपुर में हुई मीटिंग के बाद राजस्थान बीजेपी में सियासी समीकरण तेजी से बदलते जा रहे हैं। सतीश पूनिया गुट वसुंधरा गुट पर हावी होता दिखाई दे रहा है। चर्चा है कि जेपी नड्डा की नसीहत के बाद वसुंधरा गुट ने सरेंडर कर दिया है। वसुंधरा गुट के नेताओं ने चुपी साध ली है"
14. वसुंधरा राजे की खामोशी मिशन 2023 पर भारी पड़ सकती है।राजे को साइडलाइन किया गया गुटबाजी को हवा मिलेगी। राजे का पार्टी में कद काफी बड़ा है। उन्हें रोक पाना मुश्किल है। राजे की जगह बीजेपी किसी शेखावत या पूनिया को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करती है तो इसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ सकता है।"
15. महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को टमाटर और आम खरीदने से पहले सोचना होगा. इसकी वजह ये है इनकी बढ़ती कीमत. टमाटर जहां 120 रुपये प्रति किलो हो गया है तो वहीं आम की कीमत भी 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा है
16. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- अगर पुतिन युद्ध खत्म करें तो बातचीत करने के लिए तैयार
17. मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए धन्यवाद', श्रीलंका के पीएम ने की भारत की सराहना

------------------------------------
The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

देश राज्यों से खास खबर👇

A. मंकीपॉक्स पर ICMR की चेतावनी: यह बीमारी छोटे बच्चों के लिए बड़ा खतरा; सिर्फ 20 दिन में 21 देशों में मिले 226 मामले।
B. सस्ते में हवाई यात्रा: एयर एशिया फ्लाइट बुकिंग पर दे रहा रहा 50% तक का डिस्काउंट, 30 जून तक मिलेगा ऑफर का फायदा।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. अब निजी विवि के ‘विजिटर’ पद से भी राज्यपाल को हटाने पर ममता सरकार कर रही विचार, शिक्षा मंत्री ले सकते हैं उनकी जगह।
D. हावड़ाः गोलाबारी इलाके के 4 नम्बर स्कूल रोड में स्थित प्लास्टिक के गोदाम में लगी भयावह आग, दमकल के तीन इंजन काम पर, पुलिस भी पहुंची।
E. पुलिस हिरासत में बदमाश से पूछताछ के आधार पर बेनियापुकुर के तिलजला से बरामद हुए 11 बम, दो फलों की टोकरी में बालू के भीतर छिपाये हुए थे सभी बम।
F. बंगाल छोड़ने के पहले दिलीप घोष का सुकान्त मजूमदार-शुभेन्दू अधिकारी आदि भाजपा नेताओं को चैलेंज, ‘मैं जा रहा हूँ, 40% वोट लेकर दिखाएं’।
G. गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर लगातर रेप, अलीपुरदुआर में कैंसर से ग्रस्त हुई 12वीं कक्षा की छात्रा, पुलिस से शिकायत।
H. हल्दिया में गरजे अभिषेक बनर्जी, नाम लिये बिना शुभेन्दू अधिकारी को लेकर बोले-खुद को बचाने के लिए मेदिनीपुर को दिल्ली के पास बेच दिया।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. देवबंद में 25 राज्यों के 1500 जमीयत मेंबर जुटे: मदनी हुए भावुक, बोले- जुल्म सहेंगे, लेकिन देश पर आंच नहीं आने देंगे; मस्जिदों पर फैसला कल।
J. आर्यन केस में NCB की इंटरनल रिपोर्ट: SIT ने कहा- लगता है खान को जानबूझकर फंसाया गया, गैरकानूनी तरीके से उनकी वॉट्सऐप चैट पढ़ी गई।
K. यूपीः कानपुर के मुस्लिम क्षेत्रों के मंदिरों में मूर्तियां गायब: 4 थानों की फोर्स के साथ महापौर ने 7 प्राचीन मंदिरों का देखा हाल, ज्यादातर में कब्जे या दुकानें खुलीं।
L. महाराष्ट्र में जघन्य वारदात: उस्मानाबाद में सिर्फ मौज के लिए 6 लड़कों ने सांप को कई टुकड़ों में काटा, बनाया वीडियो।
M. आर्यन खान मामले के बाद समीर वानखेड़े की मुसीबतें बढ़ीं, जाति प्रमाणपत्र-बार लाइसेंस समेत चार केसों में पहले ही आरोपी।
N. रांची खेल घोटाला : सीबीआई को घोटाले के अहम दस्तावेज हाथ लगे, केंद्रीय एजेंसी जब्त कागजात की कर रही जांच।
O. यूपीः 'भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने आना मना है' पोस्टर मामले में पुलिस की कार्रवाई तेज, 6 गिरफ्तार।
P. चीन में बाढ़ से तबाही: 15 लोगों की जान गई, 3 लापता; सड़कें-पुल बहे, कई इलाकों में बिजली गुल।
------------------------------------
मनोरंजन जगत👇
Q. आर्यन खान की नई शुरुआत: ड्रग्स केस में राहत के बाद अपनी लिखी सीरीज पर काम करने जाएंगे US, खुद ही डायरेक्ट करेंगे शो।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
R. अडाणी की नई डील:अब ड्रोन भी बनाएगी अडाणी की कंपनी, ड्रोन स्टार्टअप में खरीदी 50% की हिस्सेदारी।
------------------------------------
The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

राजस्थान से बङी खबर

घनश्याम तिवाड़ी के नाम पर लगी मोहर, बीजेपी से होंगे राज्यसभा उम्मीदवार ।
बीजेपी की कौर कमेटी ने लिया निर्णय । राजस्थान में बीजेपी की लोकतंत्र में अच्छी पकङ ।


The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News
खास खबर👇
A. राष्ट्रपति चुनाव से पहले भाजपा की टेंशन: बंगाल में गत11 महीने में 7 विधायकों ने छोड़ी पार्टी, अब दिलीप घोष के बागी तेवर; क्रॉस वोटिंग का डर।
B. 4 साल की नौकरी के बाद सभी सैनिकों को किया जाएगा रिटायर, सिर्फ 25% की होगी वापसी।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. भाजपा का सनसनीखेज दावा, सिर्फ बेटी अंकिता ही नहीं, मंत्री परेश अधिकारी के 25 परिजनों को मिली है सरकारी नौकरी!
D. वीरभूमः काम के सिलसिले में अन्य राज्य में रहने वाला पति गत 7 माह से नहीं भेज रहा था रुपया, आर्थिक अभाव में माँ ने तीन सन्तानों को पिलाया जहर, दो बेटियों की मौत, माँ-बेटा अस्पताल में।
E. रवीन्द्र सरोवर में फिलहाल बंद की गई रोईंग, सुरक्षा के लिए बनाया जा रहा Standard Operating Procedure, लालबाजार में जरूरी बैठक के बाद निर्णय।
F. पश्चिम मेदिनीपुरः मोहनपुर स्थित भाजपा कर्मी के घर में विस्फोट, पुलिस का अनुमान, घर में एकत्र कर रखे गये थे बम।
G. लगातार हो रहे सत्ताधारी पार्टी के भ्रष्टाचार के खुलासों पर सक्रिय हुई सीपीएम, ‘‌पब्लिक का पहरा’‌ नाम से नई कर्मसूची का करने जा रही ऐलान, पार्टी नेता-कर्मियों को इलाकों-इलाकों में हो रहे भ्रष्टाचार का खुलासा करने का दिया जायेगा निर्देश।
H. तृणमूल सरकार के भविष्य पर शुभेन्दू अधिकारी ने लगाया प्रश्नचिन्ह, बोले-2024 में ही लोकसभा के साथ होंगे राज्य विधानसभा चुनाव।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. गुजरात विधानसभा चुनाव: PM मोदी आज फिर भरेंगे हुंकार, पाटीदारों के बीच मेगा रैली को करेंगे संबोधित।
J. कांग्रेस नेता का जिन्ना प्रेम: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले- आजादी में 'जिन्ना साहब' का भी योगदान।
K. कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों के चुनाव निर्विरोध, भाजपा के चार तो कांग्रेस के दो सदस्य विजयी।
L. गुजरात: जब खुद को लोहे की जंजीर से मारने लगे मंत्री अरिवंद रैयानी, बताई वजह, भाजपा ने कहा- धार्मिक विश्वास का मामला।
M. आंध्र प्रदेश में रसोई गैस सिलेंडर फटने से पड़ोसी के घर की दीवार गिरी, चार की मौत।
N. सावरकर जयंती: भाजपा प्रवक्ता की मांग-दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदलकर वीर सावरकर पर रखें, मोदी-शाह ने दी श्रद्धांजलि।
O. राज्यसभा चुनाव: सीएम योगी के लिए सीट छोड़ने वाले राधामोहन दास अग्रवाल को मिल सकता है इनाम, आज प्रत्याशियों का ऐलान कर सकती है बीजेपी।
P. ब्राजील: हैकर्स ने एयरपोर्ट पर लगी डिस्प्ले स्क्रीन की हैक, दिखाई पॉर्न फिल्में।
------------------------------------
मनोरंजन जगत👇
Q. एक्ट्रेस का डर: बिल्डिंग में हुए मर्डर से सहमी हुई हैं देवोलीना भट्टाचार्जी, बोलीं- मुंबई में अकेले रहने में डर लगता है।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
R. प्रथम प्रकाश गुप्ता को गूगल से 1.4 करोड़ का पैकेज: IIIT इलाहाबाद के एमटेक में पहली बार 100% छात्रों को मिला प्लेसमेंट।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
S. नये मामले-2,685; स्वस्थ-2,158; सक्रिय-16,308; मृत्यु-33।
------------------------------------

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

शिव (बाड़मेर) से दुखद घटना

पानी से भरी डिग्गी में डूबने से 2 सगे भाइयों की मौत
14 वर्षीय और 11 वर्षीय भाई पानी की डिग्गी में गए थे नहाने,
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, 
शिव थाना क्षेत्र के देवका गांव की घटना !

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

पंजाब के 16 फ़ोटोग्राफर के साथ सांचौर में बड़ी धोखाधड़ी की वारदात..!!

शादी का ऑर्डर के नाम पर पंजाब से बुलाया सांचौर, 
रात में खाने में नींद का पदार्थ डालकर खिलाया, 
देर रात सभी 30 लाख के कैमरे के बैग लेकर फ़रार, 
पंजाब के फ़ोटोग्राफ़र पहुंचे सांचौर पुलिस थाने, 
मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर सांचौर एसएचओ को दी रिपोर्ट !

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

बाड़मेर के पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात

पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात..!!
सेल्समैन के साथ मारपीट कर बदमाश लूट ले गए करीब 50 हजार रुपए, 
बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़ भी, 
दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे बदमाश, 
मुंगेरिया में हुई लूट की वारदात !

अपडेट बाड़मेर ( पेट्रोल पम्प पर लूट की वारदात )
भारत पेट्रोल पंप पर देर रात हुई लूट,
सेल्समैन के साथ मारपीट कर 50 हजार रुपये लुटे,
2 गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर की तोड़फोड़,
शिव थाना पुलिस ने करवाई नाकाबंदी,
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कर रही जांच,
शिव थाना क्षेत्र के मुंगेरिया गांव स्थित भारत पेट्रोल पंप की घटना

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News
बाप के कुछ क्षेत्रों में विद्युत रहेगी ठप
आज दिनांक 28/5/2022 एव कल दिनांक 29/5/2022 को शाम 5 बजे से 7:30 बजे तक बाप कस्बा,रिण, हिण्डालगोल, नयागाव, बावङी की विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी।220 KV GSS बाप पर इस दौरान मरम्मत कार्य किया जायेगा।

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

बाप से बड़ी खबर

संगठनात्मक चुनाव को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप की अहम बैठक आज कस्बे में आयोजित होगी।
इस बैठक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु चर्चा की जाएगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप के अध्यक्ष पद हेतु जोड़ के पूर्व सरपंच मेंहबूब खान, पंचायत समिति बाप के पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल व कल्याणसिंह की सिड के सरपंच केसुराम मेघवाल प्रबल दावेदार है।
रिपोर्ट by कविकान्त खत्री, सियाराम विश्नोई जाम्बा
पत्रकार देनिक नवज्योति बाप
9057570813
8209594882
8890388838

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News

आवश्यक सूचना ( बाप से बङी खबर )

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार दिनांक 28/05/2022 को संगठन चुनाव हेतु बाप ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की आवश्यक बैठक शाम 4 बजे रखी गई है। अतः सभी बाप ब्लॉक कांग्रेस के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पार्षद गण, वार्ड मेंबर सभी कार्यकर्ता कल 4 बजे कॉग्रेस कार्यालय नोख रोड़ बाप मे पधारे। बैठक में (बीआरओ) अशोक गोलीया (ब्लॉक निर्वाचन अधिकारी) व मेहबूब खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बाप उपस्थित रहेंगे।


             

देश राज्यों से खास बड़ी खबर

The Today News
       झलको जोधाणा 24x7 News
1. पीएम मोदी के फैसलों से बदला माहौल, आर्थिक सुधार से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ा भारत लेकिन चुनौतियां भी कायम

2. किसानों को मिलेगा भरपूर इफको नैनो यूरिया, गुजरात दौरे के दौरान पीएम मोदी करने जा रहे नए प्लांट का उद्घाटन

3. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने कहा कि देश मंकीपॉक्स से निपटने के लिए तैयार है। हालांकि भारत में अभी तक इसका कोई केस नहीं मिला है। मंकीपॉक्स संक्रमण कई देशों में तेजी से फैल रहा है।

4. 'आतंकवाद को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराएं', यासीन मलिक की सजा पर कमेंट को लेकर भारत की OIC को लताड़

5. राज्यसभा चुनाव: आधी से अधिक सीटों पर उम्मीदवार बदलने के मूड में भाजपा, काफी को मिल सकता है फिर से मौका

6. 100 साल से अधिक पुरानी प्रमुख मस्जिदों के गोपनीय सर्वे की मांग; सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर

7. लदाख  एसिडेंट: 90 फीट ऊंचाई से श्योक नदी में गिरी सेना की बस, सात जवानों की जान गई, 19 गंभीर रूप से घायल

8. लद्दाख दुर्घटना में जवानों के शहीद होने पर पूरा देश गमगीन, राष्ट्रपति कोविन्‍द, पीएम मोदी सहित अन्य ने जताया दुख

9. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंचे, आज आरोग्य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे

10. नितिन गडकरी ने किए हैं मोदी सरकार में विकास के 90% काम,  संजय राउत ने खूब की तारीफ

11. राजस्थान: मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद बदले मंत्री अशोक चांदना के तेवर, BJP को अपना घर संभालने की दी नसीहत

12. उत्तराखंड: यूनिफार्म सिविल कोड पर कमेटी गठित, CM धामी बोले- ड्राफ्ट तैयार होने के बाद करेंगे लागू

13. NCB और समीर वानखेड़े को लेकर सही थे नवाब मलिक; आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर बोली NCP

14. आईपीएल इतिहास में दूसरी बार फाइनल में खेलेगी राजस्थान रॉयल, गुजरात टाइटंस से होगी खिताबी भिड़ंत

15. मौसम विभाग ने कहा था कि इस बार मानूसन एक जून की बजाय 27 मई को ही केरल में दस्तक दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विभाग का कहना है कि विलंब से कोई फर्क नहीं पड़ेगा !!

सोना + ५७= ५०,९२८
चांदी + ३८६ = ६२,१७९
अखबारों से कुछ खास खबरों की कट्टींग 

       विधिक चेतना कार्यक्रम के तहत जानकारी दी।

अभियान में 12.4 किलो डोडा बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

        वन विभाग ने सोलर कंपनी को दिया नोटिस

 जन सहयोग से ठाकरिया नाडा की हो रही हैं खुदाई ।

           कार्यालय में जल का महत्व बताया

देश की रक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्पबद्द सैनिक

फौजी पुखराज पुनियां ने जन्मदिन पर पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्राचीन जल स्रोत हमारे पूर्वजों की देन, हमारा जीवन इसी पर निर्भभ ।


आम चौक व रास्ते पर किये गये अतिक्रमण पर चला पीला पंजा ।

प्रशासन ने तीन किसानों को मौके पर दिलवाया कब्जा ।

-----------------------------------------------------------------------

दक्षिण पश्चिम मॉनसून पहूंचा मध्य श्रीलंका, 29 मई को केरल पहूंचने का अनुमान ।

भारतीय मौसम वेज्ञानिकों ने बताया कि भारत में समय से पहले केरल पहुंचेगा मॉनसून ।
सुरुआती तौर पर धीमी बारीष से सुरुआत लेकिन फिर अच्छी बारीष की संभावना ।
पूर्वी राजस्थान में 16 से 18 जून तक पहुंचेगा मॉनसून ।

Jhalko Jodhana 24x7 News 
           Regd. No. MSME : U.-RJ-22-0001790


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31