रजि. क्र. MSME : U.-RJ-22-0001790
The Today News झलको जोधाणा 24x7 News
------------------------------------------------------------------
www.jhalkojodhana.online
www.jhalkojodhana.in
www.aabtakrajasthan.com
------------------------------------------------------------------
देश राज्यों से ब्रेकिंग न्यूज
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
1. मन की बात:भारत में 100 तक पहुंचीं ‘यूनीकॉर्न’ कंपनियां: PM मोदी बोले- कोरोना में भी भारतीय स्टार्टअप का मूल्यांकन और धन बढ़ा
2. मन की बात: केदारनाथ पर गंदगी फैला रहे श्रद्धालु , प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- तीर्थ सेवा के बिना तीर्थ यात्रा अधूरी ।
3. प्रधानमंत्री 30 मई को 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन' योजना के तहत करेंगे लाभ की घोषणा
4. आइपीएल 2022: फाइनल मैच देखने पहुंच सकते हैं पीएम मोदी और अमित शाह, सुरक्षा में छह हजार पुलिसकर्मी तैनात
5. समान नागरिक संहिता लाने की तैयारी में मोदी सरकार, राज्यों को दी हरी झंडी; कभी भी ला सकती है बिल
6. कार्ति चिदंबरम से सीबीआई की तीन दिनों तक चली पूछताछ- कांग्रेस सांसद बोले- आरोपों में कोई दम नहीं
7. केंद्र का आधार कार्ड पर बड़ा अलर्ट, कहा- आधार की कॉपी देते समय बरतें सावधानी, हो सकता है गलत इस्तेमाल.
8. भारत में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,828 नए कोविड मामले सामने आए हैं। वहीं शनिवार को देश में कोरोना के 2,685 नए मामले सामने आए थे
9. भारत-बांग्लादेश के बीच चलेगी 'मिताली एक्सप्रेस', जारी हुआ ट्रेन का टाइम टेबल,कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद से कोलकाता और ढाका के बीच चलने वाली ट्रेन 29 मई 2022 से फिर से चालू कर दिया गया है.
10. नेपाल में 22 लोगों को लेकर जा रहा विमान लापता, 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी थे सवार
11. राज्यसभा का रणः झारखंड से कांग्रेस को मिल सकती है एक सीट, सोनिया गांधी और हेमंत सोरन की मुलाकात से बनी बात।
12. CM योगी का ऐलान, अब यूपी की सड़कों पर नहीं होगी नमाज, कहा- हजारों लाउडस्पीकरों की आवाज को कम किया गया
13. सामना में शिव सेना का BJP पर निशाना- कहा- 'बेरोजगारी बढ़ी, कश्मीर भी अशांत, लेकिन विश्व का मार्गदर्शन करने वाले पीएम मोदी मौन
14. कुरुक्षेत्र रैली से अरविंद केजरीवाल ने मांगा मौका, कहा-मैं हरियाणा के सारे स्कूल सुधार दूंगा
15. केरल में समय से पहले मानसून की एंट्री, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट; तमिलनाडु- कर्नाटक- महाराष्ट्र राज्यों में होगी बारिश !!
देश राज्यों से मुख्य समाचार
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
1. आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए गांव का आत्मनिर्भर होना बेहद जरूरी है, इसलिए पूज्य बापू और सरदार साहब के बताए रास्ते पर चलकर हम माडल कापरेटिव गांव की ओर बढ़ रहे हैं:पीएम मोदी
2. गुजरात: 'देश के किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका रख रहे ख्याल', गुजरात में बोले पीएम मोदी
3. 'देश के किसानों को कोई दिक्कत न हो, इसका रख रहे ख्याल', गुजरात में बोले पीएम मोदी
4. 65 हजार PACS कंप्यूटरीकृत होंगे, कृषि वित्त ऋण प्रणाली के लिए ये बड़ा कदम: अमित शाह
5. अमित शाह ने बताया PM मोदी का प्लान, 'जल, नभ और धरती नहीं होंगे प्रदूषित
6. गुजरात चुनाव: पाटीदारों को साध कर बड़ी जीत की तैयारी में भाजपा, कांग्रेस की कमजोरी का भी मिलेगा फायदा
7. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि आसियान देशों और उससे आगे तक पहुंच में सुधार के लिए बांग्लादेश नेपाल भूटान और म्यांमार के साथ संपर्क बढ़ाकर इस दृष्टिकोण को सफलतापूर्वक साकार किया जा सकता है
8. हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर भी बात की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कभी भी परिवारवाद खत्म नहीं होगा। इस वजह से राज्य में संगठन की क्षमता हमेशा कम हो जाती है और मुझे नहीं लगता कि आगे कभी कांग्रेस में परिवारवाद खत्म होने वाला है
9. "गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल जल्द ही भगवा रंग में रंगने वाले हैं। विधानसभा चुनाव के लिए उन्होंने बीजेपी के साथ आगे बढ़ने का मन बना लिया है। संभावना है कि 30 या 31 मई को वे बीजेपी जॉइन करेंगे
10. LoC के करीब दहशतगर्दों की बड़ी साजिश नाकाम, 200 करोड़ रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद
11. स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपती पर ऐक्शन से नाराज मेनका गांधी, केंद्र से पूछा- ये कौन सा तरीका?
12. राहुल का केंद्र सरकार पर हमला, युवाओं की नौकरी छीनना मोदी सरकार को पड़ेगा महंगा
13. हिमाचल में लाखों कामगारों की न्यूनतम दिहाड़ी बढ़ी, गृह रक्षकों को भी तोहफा, मंत्री-विधायक अपनी जेब से भरेंगे आयकर
14. पीएम मोदी ने बनाया भारत को मजबूत, जवाहरलाल नेहरू से उनकी नहीं की जा सकती तुलना- कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई.
15. महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट्स को लेकर खबर आई है. महाराष्ट्र में पहली बार B.A.4 और B.A.5 ऑमिक्रोन वेरिएंट के तीन मामले सामने आए हैं.
16. राजस्थान:गहलोत के मंत्री चांदना ने बीजेपी पर साधा निशाना, बोले- जो अंधेरे में इलाज करते हैं, उनका भरी दुपहरी में इलाज करना जानता हूं
17. योगी सरकार का बड़ा फैसला, ऑफिस में महिलाएं सिर्फ सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक करेंगी काम
18. आईपीएल फाइनल आज, पहले खिताब के लिए गुजरात तैयार, 14 साल बाद चैंपियन बनने पर राजस्थान की नजर
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
खास खबर👇
A. मन की बात 89वां एपिसोड: सुबह 11 बजे PM मोदी करेंगे मन की बात, अमरोहा के ढोलक कारोबारियों से कर सकते हैं चर्चा।
B. पावर शॉर्टेज का बड़ा असर: 7 साल बाद सबसे बड़ी कोयला खदान कंपनी कोल इंडिया फ्यूल इम्पोर्ट करेगी, ताकि क्राइसिस में मदद मिले।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. KMC का निर्णय, अब निगम के बाजारों की देखभाल का खर्च दुकानदारों को ही करना होगा वहन, लाया जा रहा नया नियम।
D. दो साल बाद शुरू हुई भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा, कोलकाता-ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस और कोलकाता-खुलना-कोलकाता बंधन एक्सप्रेस हुई रवाना।
E. सुबह पहले मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा में दुर्घटना, ट्रक के साथ संघर्ष में टोटो चालक सहित दो लोगों की मौत, 2 अन्य घायल।
F. कुम्हारटोली में बनी कालीमूर्ति को ब्रिटिश म्यूजियम में मिला स्थान, फाईबर ग्लास से मूर्तिकार कौशिक घोष द्वारा निर्मित मूर्ति ने बढ़ाया बंगाल का मान।
G. बागुईहाटी के अश्विनीनगर में अपार्टमेन्ट से 51 वर्षीय व्यवसायी का फंदे से झूलता शव बरामद, पत्नी से होता था झगड़ा, आत्महत्या का अनुमान।
H. बाँकुड़ा के मानबाजार में बंद कमरे से मिला 37 वर्षीय अध्यापक का फंदे से झूलता शव, कॉलेज में पढ़ाते थे संथाली भाषा।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. उत्तराखंडः BJP के विधायक दुर्गेश्वर लाल की दिखी गुंडई, SDM को अपनी जान का खतरा; पुलिस को सौंपी तहरीर।
J. अब झारखंड के रास्ते बिहार में शराब की नहीं हो पाएगी एंट्री, तस्करी रोकने को बांका में बनेंगे दो चेकपोस्ट; हर वाहन की होगी जांच।
K. दो साल बाद शुरू हुई भारत और बांग्लादेश के बीच रेल सेवा, बंधन और मैत्री एक्सप्रेस हुईं रवाना।
L. राजस्थानः नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मेवाड़ी पगड़ी पहनने से मना किया: क्षत्रिय महासभा बोली- वो मानसिक विक्षिप्त, पहले भी महाराणा प्रताप का अपमान कर चुके।
M. कश्मीर में 2 आतंकी ढेर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने हिजबुल के 2 आतंकियों को मार गिराया, गोला-बारूद बरामद; 4 दिनों में 12 आंतकी मारे गए।
N. MP में प्रॉपर्टी खरीदना होगा सस्ता: महिलाओं के नाम पर रजिस्ट्री कराने पर 4% की राहत, 50 लाख की संपत्ति पर बचेंगे 2 लाख।
O. खतरे में है चंदन का जंगल: केरल में टॉप क्वालिटी चंदन के जंगल में हुआ इंफेक्शन, काटे जाएंगे 2 हजार पेड़।
P. बिल गेट्स ने की भारत की तारीफ, कहा- टीकाकरण अभियान की सफलता से सीखे दुनिया।
------------------------------------
खेल जगत👇
Q. चार साल बाद IPL में क्लोजिंग सेरेमनी: फाइनल से पहले एआर रहमान प्रस्तुत करेंगे भारतीय क्रिकेट के आठ दशकों का सफर, रणवीर का डांस परफॉर्मेंस।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
R. RRTS ट्रेन के बिजनेस क्लास में दिल्ली और मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, प्रीमियम लाउंज में मिल सकेगी एंट्री।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
S. नये मामले-2,828; स्वस्थ-2,035; सक्रिय-17,087; मृत्यु-14।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
पंजाब से बड़ी खबर
पंजाब में गायक सिद्धू मूसेवाला की हुई हत्या
कल ही पंजाब की भगवंत मान सरकार ने हटाई थी सिद्धू मुसेवाला की सुरक्षा
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
चौहटन बाड़मेर से ब्रेकिंग न्यूज
चौहटन में भूखंड विवाद को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला,
गुस्साए मृतक के परिजनों ने मुख्य बाजार में अपनी मांगों को लेकर चक्का किया जाम,
पुलिस प्रशासन लगातार कर रहा है मृतक के परिजनों से समझाइए,
मृतक के परिजनों की मांग जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं तब तक नहीं उठाएंगे शव
चौहटन में एक अधेड़ व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का मामला मृतक के परिजनों ने सड़क मार्ग किया जाम ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला अब से कुछ देर बाद अहमदाबाद के श्री नरेंद्र मोदी स्टेडियम में प्रारंभ होगा
राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है
गुजरात टाइटंस पहले फील्डिंग करेगी
आईपीएल 2022 फाइनल
राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए
गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 131 रन का लक्ष्य
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
पोकरण से ही 2023 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे हिंदुत्व के फायर ब्रांड नेता महंत प्रताप पुरी
श्री श्री 1008 तारातरा मठ के मठाधीश व भाजपा नेता महंत प्रताप पुरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पोकरण मेरी कर्मभूमि है। मैं वहीं से भाजपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
जिला कलक्टर ने नहरबंदी पर अद्यतन जानकारी दी
जोधपुर, 29 मई/ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नहरबंदी अवधि में वृद्धि के दौरान मिले जनसहयोग के लिए जोधपुरवासियों का आभार जताया।
सुखद समाचार 1 जून से जोधपुर पहुंचेगा पानी
जिला कलेक्टर ने रविवार को एक वीडियो संदेश के माध्यम से नहरबंदी पर अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि इंदिरा गांधी नहर की 1109 आर टी जहां से राजीव गांधी नहर द्वारा जोधपुर को जल पहुंचता है वहां पर पानी पहुंच गया है तथा वहां पर पानी को एकत्र करने का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि 1 जून तक इंदिरा गांधी नहर का पानी जोधपुर में पहुंच सकता है।
जिला कलेक्टर ने जोधपुरवासियों के सहयोग को सराहा ।
जिला कलेक्टर ने आमजन से मिले सहयोग की सराहना करते हुए शहर में विभिन्न भामाशाहों के माध्यम से जल वितरण के लिए किये गये कार्यो के लिए भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुश्किल घड़ी में जोधपुरवासियों ने जो संयम रखा है उसके लिए मैं धन्यवाद देता हूं।
जिला कलेक्टर ने कहा कि पंजाब में नहर टूटने के कारण आए गतिरोध की वजह से आईजीएनपी से पानी इस वर्ष देरी से प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि कायलाना तखत सागर और सुरपुरा जलाशयों में पर्याप्त पानी आने पर लिए जा रहे शट डाउन की अवधि में कटौती कर पेयजल आपूर्ति सुचारु रुप से की जा सकेगी।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
गृहकलेश में ससूराल में एक परिवार में तीन बहनों ने 2 बच्चो के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी । जिसमें दो बहनें गर्भवती थी
गृहकलेश में ससूराल में एक परिवार में तीन बहनों ने 2 बच्चो के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी । जिसमें दो बहनें गर्भवती थी कुछ दिन बाद घर में नईं किलकारियां गूंजती लेकिन तीनों पत्ति व सास ससूर के रोज रोज के ताने व दुख को तीनों बहने सहन कर नही पाई । मौहल्ले में मातम व सनसनी ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
राज्यसभा के लिए BJP ने घोषित किये 16 उम्मीदवार
यूपी से 6 उम्मीदवार लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र नागर और संगीता यादव, दर्शना सिंह और बाबूराम निषाद को टिकट, उत्तराखंड से कल्पना सैनी को टिकट, मध्य प्रदेश से कविता पाटीदार को टिकट, कर्नाटक से निर्मला सीतारमण, जग्गेश को मिला टिकट, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल, अनिल सुखदेव राव बोंडे को टिकट, राजस्थान से घनश्याम तिवारी को टिकट, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल को टिकट, हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार को टिकट।
कांग्रेस के 10 उम्मीदवार मैदान में
अखबारों से कुछ खास खबरों की सूर्खियां ( वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री )
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
मौसम अपडेट ( प्री मॉनसून व मॉनसून )
जयपुर
🔹आज दिनांक 29 मई को मानसून केरल में प्रवेश कर गया है। इस वर्ष मानसून का आगमन औसत से 3 दिन पहले हुआ है।
🔹 राज्य में आगामी चार-पांच दिन मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा। हालांकि भरतपुर संभाग के जिलों में 30 मई को छुटपुट स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे का मेघगर्जन होने की संभावना है।
🔹राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में Strong pressure gradient force विकसित होने की वजह से आगामी 3 दिन तेज धूल भरी हवाएं (30-40Kmph) चलने की प्रबल संभावना है।
🔹 आगामी दिनों में राज्य में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज होने से हीटवेव की संभावना नहीं है।
मौसम केंद्र जयपुर ( प्री-मॉनसून व मॉनसून कब पहुंचेगा )
राजस्थान 7 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट 24 घंटे में बदलेगा मौसम; जून के पहले सप्ताह में राजस्थान को तरबतर करेगा प्री-मानसून
29 मई रविवार 2022
अगले 24 घंटे में जयपुर और भरतपुर संभाग के 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं शामिल हैं। इन जिलों में धूलभरी आंधी के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। दूसरी ओर, केरल के रास्ते मानसून ने 3 दिन पहले (रविवार) दस्तक दे दी है। इससे राजस्थान में भी वक्त से पहले मानसून की एंट्री की संभावनाएं बढ़ गई हैं। वैसे तो 20 जून तक बांसवाड़ा के रास्ते मानसून के राजस्थान में प्रवेश करने की संभावना है। 30 जून तक पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं। इस बीच, यह भी संभावना जताई जा रही है कि हवा की रफ्तार अनुकूल रही तो मानसून 17 जून तक प्रवेश कर सकता है। इससे पहले जून के पहले सप्ताह में प्रदेश को प्री मानसून की बारिश तरबतर कर सकती है।
हवाओं की गति पर करेगा निर्भर जयपुर मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में भी मानसून 20 की बजाय 17 जून को ही एंट्री ले सकता है। यह निर्भर करेगा मानसूनी हवाओं की गति पर। अगर हवाओं की रफ्तार कुछ और तेज होती है तो राजस्थान में मानसून पहले आ सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह 5 साल में अबतक सबसे तेज एंट्री होगी। आमतौर पर केरल में दाखिल होने के 20 दिन बाद ही मानसून राजस्थान में आता है। साल 2021 में केरल में एंट्री करने के 15 दिन बाद ही राजस्थान में मानसून प्रवेश कर गया था।
20 जून को बांसवाड़ा के रास्ते राजस्थान पहुंचेगा मानसून।
31 मई के बाद मौसम होगा शुष्क जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव हो सकता है। जयपुर और भरतपुर संभाग के अलवर, दौसा, करौली, धौलपुर, सीकर, सवाई माधोपुर और झुंझुनूं में धूलभरी आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 31 मई के बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
नौतपा इस बार नहीं तपा
राजस्थान में हर बार नौतपा के दौरान ही भीषण गर्मी आम आदमी को परेशान करती थी। इस बार ऐसा नहीं हुआ। पहले एक्टिव हुए पश्चिमी विक्षोभ ने नौतपा की तपन को कम कर दिया। इस दौरान हुई बारिश से प्रदेश के अधिकतम औसत तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी दर्ज की गई है। मई के शुरुआती दिनों में जहां प्रदेश में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था। वहीं नौतपा शुरू होने के बाद तापमान गिरकर 43 डिग्री पर पहुंच गया है।
30 मई से 03 जून तक कहां कब कैसी बारीष होगी ? विडियों में देखें ।
30 मई को केरल में मॉनसून सक्रिय हो जायेगा । मॉनसून समय से पहले पहूंचा । मॉनसून के सुरुआती दौर में धीमी बारीष से लेकिन फिर अच्छी बारीष देने की सम्भावना ।
मौसम वेज्ञानिकों का मानना हैं की इइ बार भारत में सामान्य बारीष देगा मॉनसून । माना गया कि 96% से 106% बारीष का अनुमान लगाया गया हैं ।
दैनिक नवज्योति (अंचल) ग्रामीण अखबार के समस्त पृष्ठो की PDF ( पूरा अखबार पढे )
Jhalko News 24x7 News