Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

पुलिस ने 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, बिना नम्बर की स्विफ्ट गाडी की बरामद ।। पंजाब सीएम भगवंत मान को मिली धमकी ।। अनियंत्रित इनेवा गाड़ी पलटी, दो व्यक्ति हुए गंभीर घायल घायलों को बाप हॉस्पिटल से बीकानेर किया रैफर ।।।

                       Today 24x7 News

                  देश राज्यों से बड़ी खबरें


1. पीएम मोदी तीन-दिवसीय यूरोप यात्रा पर जर्मनी के लिए रवाना, वहां से पहले डेनमार्क और फिर फ्रांस जाएंगे ।

2. पीएम मोदी बोले- दूसरे के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता भारत, हम पूरी मानवता के कल्‍याण की करते हैं कामना ।

3. पद संभालते ही सेना प्रमुख ने चीन को सुनाई दो टूक, LAC पर गलत हरकत बर्दाश्त नहीं ।

4. तपिश और लू से संबंधित बीमारियों से निपटने के लिए केंद्र ने किया सतर्क, स्वास्थ्य केंद्रों पर पर्याप्त दवाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश ।

5. स्वस्थ भारत का रोडमैप तैयार करेंगे केंद्र व राज्य, गुजरात के केवड़िया में गुरुवार से शुरू होगा तीन दिन का चिंतन शिविर ।

6. कांग्रेस ने देश में महंगाई, बेरोजगारी पर सरकार को घेरा, कहा : 2.1 करोड़ के करीब नौकरियां घटीं ।

7. राज ठाकरे की रैली से पहले सीएम उद्धव का तंज, कुछ लोग झंडा बदले में हैं माहिर, अस्तित्व बचाने के लिए हो रहा ड्रामा ।

8. लाउडस्पीकर मामले में राज ठाकरे पर बरसे उद्धव, चीन को लेकर PM मोदी को भी घेरा,सीबीआई और ईडी सरकार के लिए राजनीतिक बदला ले रहे हैं,सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर के संबंध में सभी धर्मों के लिए दिशा-निर्देश दिया है ।

9. गोधरा के बाद मोदी के साथ खड़े थे बाल ठाकरे! उद्धव बोले- आज भी पीएम से हमारा लगाव।

10. सरकार का दावा: भारत के पास खाद्य तेल का पर्याप्त भंडार, इंडोनेशिया के प्रतिबंध का नहीं पड़ेगा असर ।

11. राज ठाकरे बोले, चार मई से मस्जिदों पर लाउडस्पीकर बजे '...तो दोगुनी आवाज में चलाएंगे हनुमान चालीसा', लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे का उद्धव सरकार को अल्टीमेटम ।

12. पवार को हिंदू शब्द से एलर्जी, कभी शिवाजी का नाम नहीं लिया, लाउडस्पीकर धार्मिक नहीं सामाजिक मुद्दा...औरंगाबाद में गरजे राज ठाकरे ।

13. देवेंद्र फडणवीस ने जय हनुमान के नारे से किया भाषण शुरू, बोले - कुछ लोगों को लगता है वही महाराष्ट्र हैं ।

14. उद्धव पर फडणवीस का हमला: 'बाबरी मस्जिद विध्वंस के समय अयोध्या में नहीं थे शिवसैनिक, मैं 18 दिन जेल में रहा ।

15. VHP के पूर्व अध्यक्ष प्रविण तोगड़िया बोले, मंदिर तोड़ा जाना हिंदुओं का अपमान, महंगाई पर मोदी सरकार को घेरा

16. बिजली संकटः केजरीवाल सरकार पर बरसे ऊर्जा मंत्री, कहा- गलत आंकड़े देकर जनता को डरा रहे ।

17. यूपी में बिजली संकट: गांवों में 5 से 10 रुपए खर्च कर मोबाइल चार्ज कर रहे लोग, 6 से 8 घंटे ही मिल रही बिजली ।

18. स्पाइसजेट: लैंडिंग के दौरान तूफान में फंसा मुंबई से दुर्गापुर जा रहा विमान, बड़ा हादसा टला, 40 यात्री घायल ।

19. भारत में 3 मई को मनाई जाएगी ईद, मरकाजी चांद कमेटी ने किया ऐलान ।

20. SRH vs CSK: कप्तान बनते ही धोनी ने बदली चेन्नई की किस्मत, हैदराबाद को 13 रनों से दी मात !!


 जोधपुर के फलौदी: देचू पुलिस की बड़ी कार्रवाई।

19 किलो गांजा किया बरामद, पुलिस ने 2 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, बिना नम्बर की स्विफ्ट गाडी की बरामद, देचू पुलिस ने की कार्रवाई, फलौदी के देचू पुलिस थाना का मामला।

वैक्सीन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कहा 

'वैक्सीन लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता, टीका लगवाना या न लगवाना निजी फैसला, नीति निर्माण पर कुछ कहना उचित नहीं, सरकार टीके लगवाने के लिए मजबूर नहीं कर सकती, सरकार जनहित में कुछ पाबंदियां लगा सकती है'।
परसुराम जी का दिव्यमान भाला, आज भी भारत के तीर्थ स्थल पर जमीन में गङा हुआ है यहॉ वर्ष में एक बार शिवरात्री के दिन पूजा अर्चना होती हैं तथा भव्य मेले का आयोजन होता हैं ।

पंजाब सीएम भगवंत मान को मिली धमकी

पंजाब सीएम भगवंत मान को मिली SFJ की धमकी, खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई नहीं करने को कहा, 'खालिस्तानी समर्थकों पर कार्रवाई हुई तो अंजाम बुरा होगा, बेअंत सिंह जैसा होगा अंजाम' ।

 जोधपुर के डांगियावास: संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटे मिले युवक-युवती के शव


खेड़ी सालवा रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिले शव, सूचना पर पहुंची जीआरपी ने कब्जे में लिए शव, मौके पर परिजनों का किया जा रहा इंतजार, रामड़ावास का बताया जा रहा युवक।

 बाप से दुखद खबर

अनियंत्रित इनेवा गाड़ी पलटी, दो व्यक्ति हुए गंभीर घायल
घायलों को बाप हॉस्पिटल से बीकानेर किया रैफर, बीकानेर से फलौदी जा रही गाड़ी पलटी, बाप के कानसिंह की सिड के पास हुआ ।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ।
पंजीकरण अब 7 मई तक होगा ।


वंचित पात्र लाभार्थियों को जुड़वाएं- मुख्य सचिव
CBDT की अंतरिम चेयरमैन बनीं संगीता सिंह 


1986 बैच की IRS अफसर हैं संगीता सिंह, 3 महीने के लिए संगीता सिंह को सौंपी जिम्मेदारी, स्थायी नियुक्ति तक चेयरमैन का चार्ज रहेगा संगीता के पास ।

Update -: औरंगाबाद मे रैली मे फिर दहाड़े  राज ठाकरे  -  लाउडस्पीकर पर अगर आज़ान होगी तो हनुमान चालीसा भी होगा: राज ठाकरे


Update-: महाराष्ट्र - लाउडस्पीकर पर राज ठाकरे का उद्धव सरकार को अल्टीमेटम, कहा- '4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे'


 रैली में राज ठाकरे ने कहा कि हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था. लेकिन 3 मई को ईद है. मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे. मनसे प्रमुख बोले कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम दोगुनी ताकत से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हमारे अनुरोध को नहीं समझा गया तो हम अपने तरीके से निपटेंगे ।


                      देश राज्यों से खास खबरें


1. कल तीन दिवसीय दौरे पर यूरोप जाएंगे पीएम नरेन्‍द्र मोदी, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उनकी ये यात्रा है खास

2. पीएम मोदी क्यों जा रहे विदेश?: यात्रा से पहले प्रधानमंत्री ने खुद बताया उद्देश्य, कहा- चुनौतियों के बीच यह दौरा महत्वपूर्ण

3. शांति और समृद्धि के लिए भारत की चाह में यूरोपीय साझेदार प्रमुख साथी: पीएम मोदी.

4. भारत में 24 घंटे में मिले 3,324 नए मरीज, 40 की मौत, दिल्ली में ही 46% केस

5. प्रियंका गांधी ने कहा कि बीते 6 सालों के दौरान देश में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 250 फीसदी तक बढ़ाई है।

6. देश में महंगाई से परेशान लोगों को एक और झटका लगा है। दरअसल,  कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज यानी एक मई से 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया है

7. जनरल मनोज पांडे ने नए सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला, कहा- देश को चुनौतियां का सामना करने के लिए तैयार करना.

8. उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने राज्य स्थापना दिवस पर गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों को बधाई दी

9. "कांग्रेस ने मुझे बुलाया और मुझे मौका दिया इसके लिए मैं उनका दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।प्रशांत किशोर"

10. अप्रैल में गेहूं की बंपर खरीद से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी,एमएसपी से 500 रुपये ज्यादा तक खरीद रहे आढ़ती

11. महाराष्ट्र दिवस: आज औरंगाबाद में गरजेंगे राज ठाकरे, भाजपा और शिवसेना के भी कई कार्यक्रम, उद्धव ठाकरे करेंगे संबोधित

12. लाउडस्पीकर विवाद को लेकर शरद पवार का बीजेपी और राज ठाकरे पर हमला, बोले-बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने की हो रही कोशिश

13. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ये थोड़ी चिंता की बात जरूर है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हम नजर बनाए हुए हैं और अगर ऐसे मामले बढ़ते रहे तो हमें जल्द ही मास्क अनिवार्य करना पड़ेगा: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़ने पर राजेश टोपे, स्वास्थ्य के मंत्री

14. एमपी खरगोन उपद्रव: कर्फ्यू में 9 घंटे की छूट, ईद-अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती सभी पर्व घर में ही मनेंगे

15. MP में ई-स्कूटर में आग का पहला मामला: चार्जिंग के दौरान लगी आग, कुछ देर में पूरी तरह जल गया टू-व्हीलर

16. अदालत की फटकार : पुलिस ने कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को फंसाने के लिए झूठा-मनगढ़ंत केस बनाया था, लोकतंत्र में यह सोच भी अकल्पनीय

17. पटियाला झड़पः ‘मास्टरमाइंड’ समेत अब तक 6 अरेस्ट, IG बोले- CM के निर्देश हैं…राष्ट्र-विरोधी तत्वों पर लें सख्त एक्शन

18. बिहार: भाजपा से दूरी बनाने लगे हैं नीतीश कुमार? कल मुख्यमंत्री सम्मेलन में जाने से किया परहेज

19. बीजेपी गरीबों को और गरीब बना रही है, इनका अहंकार तोड़ने की जरूरत, गुजरात में केजरीवाल ने बोला हमला.

20. अर्थव्यवस्था के लौटे अच्छे दिन! अप्रैल में 1.68 लाख करोड़ रुपये का GST कलेक्शन, टूटे सारे रिकॉर्ड

21. उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत में मई के महीने में गर्मी से नहीं मिलेगी राहत : मौसम विभाग ।









वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से अखबारों की सुर्खियां 



बाड़मेर_बालोतरा एचपी पेट्रोल पंप के सामने कोयले से भरे ट्रक में लगी आग ।

बालोतरा एचपी पेट्रोल पंप के सामने कोयले से भरे ट्रक में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड,  प्रभारी छोग सिंह के नेतृत्व में  फायर टीम ने मोके पर पहुंच कर आग पर पाया काबू ।

बाङमेर से दुखद खबर

अनियंत्रित होकर बोलेरो कैंपर पलटी
एक की मौत, करीब 10 लोग हुए घायल, गडरा रोड थाना क्षेत्र के जैसिंधर गांव की घटना, दो अलग -अलग परिवार के सदस्य जा रहे थे जैसिंधर से गडरा रोड,  रवि कुमार की हादसे में हुई मौत, शादी समारोह का सामान लेने जा रहे थे गडरा रोड़, 108 की सहायता से सभी घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया आज पाली के देसूरी में आएंगे, विधायक ज्ञानचंद पारख के पुत्र की शादी में करेंगे शिरकत ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31