Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

सभी पात्र काश्तकार 25 मई तक बैंक खाता ई-मित्र के माध्यम से लिंक करवाए ।। जोधपुर से खबर, पाकिस्तान खुफियां एजेंसी ISI की महिला के हनीट्रेप में फसाया ।।।

झलको जोधाणा 24x7 News                                    देश राज्यों से बड़ी खबरें


1. सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मामला जिला अदालत को किया ट्रांसफर, कहा- शिवलिंग क्षेत्र की सुरक्षा के साथ नमाज भी रहेगी जारी

2. ज्ञानवापी पर न नमाज में बाधा आएगी और न ही शिवलिंग की सुरक्षा से खिलवाड़ होगा: सुप्रीम कोर्ट

3. ज्ञानवापी मस्जिद केस: सुप्रीम कोर्ट ने फिर दिया दोनों पक्षों के भाईचारे पर जोर, 2 महीने बाद फिर होगी सुनवाई

4. विदेश मंत्रालय की सफाई: 1960 से जिस इलाके पर चीन का अवैध कब्जा, वहां पुल बना रहा ड्रैगन, हमें यह मंजूर नहीं

5. पैंगोंग झील पर चीन के दूसरे पुल बनाए जाने की ख़बरों पर भारत ने दिया कड़ा संदेश, कहा- संप्रभुता का करें सम्मान

6. कांग्रेस का मोदी सरकार पर तीखा वार, कहा- चीन मसले पर देश को अंधेरे में न रखे केंद्र.

7. चीन के दूसरे पुल निर्माण की खबरों के बीच आज गृह मंत्री अमित शाह का अरुणाचल दौरा, LAC के अग्रिम इलाकों का लेंगे जायजा

8. देश के सभी क्षेत्रों को जोड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, अश्विनी वैष्णव ने भारतीय रेलवे के निजीकरण से किया इन्कार

9. पटियाला रोडरेज मामले में नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की अदालत में किया आत्मसमर्पण, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई है एक साल की सजा.

10. सजा के ऐलान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- स्वीकार है फैसला

11. मुक्का पड़ा भारी: एक साल सिद्धू जेल में क्या करेंगे? रोजाना 90 रुपये तक कमा सकेंगे, कभी लाखों में थी कमाई

12. यूपी के सभी जिलों में 24 घंटे में हटाएं अवैध पार्किंग व स्टैंड, नहीं तो संचालकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट में कार्रवाई: सीएम योगी

13. गहलोत का मोदी पर हमला: सीएम बोले- कांग्रेस के चिंतन शिविर से घबराकर बीजेपी ने की मीटिंग

14. पीएम मोदी घमंड में 25 साल तक राज करने की बात कर रहे हैं, गहलोत बोले- समय आने पर जनता सबक सिखाएगी

15. जयपुर:जेपी नड्डा ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- राजस्थान में कमल खिलाने पर चिंतन

16. सीबीआई, कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी की सूरत में तीन दिन पहले नोटिस दे : अदालत

17. गुजरात में नरेश पटेल को चुनावी चेहरा बनाने की कांग्रेस की तैयारी, सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगा एलान

18. हार्दिक पटेल ने नहीं रखा मर्यादा का ख्याल, 30-35 मुकदमों से डर कर लिया विचारधारा से समझौता- बरसे जिग्नेश मेवाणी

19. 75 साल की उम्र में मैनेजमेंट की पढ़ाई करेंगे हरियाणा के राज्यपाल, यूनिवर्सिटी में लिया दाखिला,पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती। अगर आप में हौसला और जुनून है तो किसी भी उम्र में पढ़ा जा सकता है। यह बात सच कर दिखाई है हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने

20. दिल्ली सरकार ने दिया मजदूरों को तोहफा, बढ़ाया न्यूनतम वेतन, नई दरें 1 अप्रैल से होंगी लागू

21. दिल्ली में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा !!

सोना + ३०१= ५०,८४५
चांदी + १४२ = ६१,४२१


सभी पात्र काश्तकार 25 मई तक बैंक खाता ई-मित्र के माध्यम से लिंक करवाए

जैसलमेर, 20 मई/जैसलमेर तहसील क्षेत्र के सभी पात्र काश्तकारों को सूचित किया गया है कि वे आदान अनुदान खरीफ संवत् 2078 में प्रभावित काश्तकारों को अनुदान वितरित किया जा रहा है।

तहसीलदार जैसलमेर महेन्द्र खत्री ने बताया कि प्रभावित काश्तकारों के भुगतान प्रक्रिया जन आधार से लिंक बैंक खाता से होती है। इसलिए सभी को अपना बैंक खाता संख्या व जन आधार से लिंक करवाने के लिए पूर्व में भी ग्राम पंचायत स्तर पर सोशल मीडिया एवं अन्य प्रचार माध्यम से सूचित किया जा चुका है।

खत्री बताया कि इस सम्बन्ध में परन्तु ऐसे कई काश्तकार शेष रहे है, जिन्होंने आदिनंाक तक अपना बैंक खाता जन आधार से लिंक नहीं करवाया है अथवा आधार कार्ड प्रति हल्का पटवारी को उपलब्ध नहीं करवाया हैं।

तहसीलदार खत्री ने ऐसे वंचित रहे काश्तकारों को पुनः अंतिम अवसर प्रदान कर यह सूचित किया है कि वे 25 मई तक अपना बैंक खाता ई-मित्र के माध्यम से लिंक करवाया जाना सुनिश्चित करे ताकि समयबद्ध नियमानुसार भुगतान की कार्यवाही की जा सके।

भोपालगढ़ के 3 गांव अब पीपाड़ तहसील में होंगे
राजस्थान सरकार ने अधिसूचना की जारी, खारिया खंगार,ढढेसरी व रतकुड़िया अब पीपाड़ तहसील में होंगे...

जोधपुर से बड़ी खबर
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई
सैन्य सूचनाएं लीक करने के आरोप में भारतीय सेना का जवान प्रदीप प्रजापत को किया गिरफ्तार,
24 साल का प्रदीप उत्तराखंड का रहने वाला है,
 पाकिस्तान महिला ने हनीट्रैप में फंसा कर हासिल की भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां,
हिंदू महिला बन कर फेसबुक आईडी से आई थी संपर्क में,
जोधपुर में कार्यरत है सेना का जवान,
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के निर्देशन में हुई कार्रवाई !
अपडेट समाचार
पाक खुफिया एजेंसी ISI के हनीट्रैप के जाल में फंसकर सीमा पार ISI को देश की सामरिक सूचनाएं देने के आरोप में भारतीय सेना का एक जवान गिरफ्तार
जोधपुर से खबर, पाकिस्तान खुफियां एजेंसी ISI की महिला के हनीट्रेप में फसाया ।
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई।
देश की महत्वपूर्ण सैन्य व सामरिक सूचनाएं लीक करने के आरोप में भारतीय सेना का जवान प्रदीप प्रजापत को किया गिरफ्तार
24 साल का प्रदीप उत्तराखंड का रहने वाला है।
पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI की महिला के हनीट्रैप में फंसा कर हासिल की भारतीय सेना से जुड़ी जानकारियां।
हिंदू महिला बन कर फेसबुक आईडी से आई थी संपर्क में।
जोधपुर में एक महत्वपूर्ण व संवेदनशील यूनिट में तैनात है सेना का जवान।
डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के दिशा निर्देशन में हुई कार्रवाई।

नई दिल्ली से बङी खबर
बढ़ती मंहगाई से सरकार ने दी बड़ी राहत।
पेट्रोल डीजल और एलपीजी की सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई।
पेट्रोल में करीब - 9.50 रुपए सस्ता
डीजल करीब  - 7 रूपए सस्ता
LPG सिलेंडर करीब - 200 रूपए सस्ता
प्लास्टिक, स्टील और दूसरे कच्चे माल पर कस्टम ड्यूटी घटाई





















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31