JHALKO JODHANA NEWS
देश राज्यों से बड़ी खबरें
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस
सूरज बरसा रहा शोले; बांदा में दर्ज किया गया देश में सबसे अधिक 47.4 डिग्री तापमान, 50 के आंकड़े को पार कर सकता है पारा, मौसम विभाग के मुताबिक मई महीने में भी गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है।
1. घंटों की लोड शेडिंग ने बढ़ाई टेंशन, राज्यों पर सरकारी कोयला कंपनियों का करोड़ों रुपया बकाया
2. आयातित कोयला के लिए तैयार नहीं राज्य, केंद्र सरकार के सचेत करने के बावजूद तीन से चार राज्य ही आयात के लिए हुए तैयार
3. कोयला संकट: बिजली कटौती से जनता हलकान और सियासत में घमासान, क्या सरकार के दावों से मिलेगी राहत?
4. कोयला संकट: कई राज्यों की उत्पादक कंपनियों पर अरबों रुपये का बकाया, महाराष्ट्र, बंगाल और झारखंड सबसे आगे
5. सियासत: कोयला संकट पर हेमंत सोरेन ने केंद्र को घेरा, कहा- आप पर हमारे 1,30,000 करोड़ रुपये बकाया
6. बिजली संकट को लेकर विपक्ष के निशाने पर सरकार, राहुल गांधी बोले - इस नाकामी का दोष भी नेहरू जी को देंगे क्या?
7. बिजली मंत्रालय ने राज्यों को भी कहा है कि अपना सिस्टम ठीक करना होगा खास तौर पर डिस्काम की तरफ से बिजली कंपनियों के बकाये का निपटान करना होगा। डिस्काम पर ज्यादा बकाये होने की वजह से कई राज्य कोयला नहीं खरीद पा रहे।
8. कोरोना से लड़ाई: 12 से 14 साल की उम्र के 60 फीसदी बच्चों को लगा टीका, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने दी जानकारी
9. देश में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, दिल्ली में 1,520 नए मामले, कर्नाटक ने जापान और थाईलैंड से आने वालों की निगरानी के दिए निर्देश
10. कांग्रेस ही बीजेपी को चुनौती दे सकती है। लेकिन इसके लिए उन्हें बदलाव करने होंगे। ये नहीं कहा जा सकता कि 2024 में कांग्रेस चुनौती पेश नहीं कर सकती:प्रशांत किशोर
11. बीजेपी को नहीं हरा सकता थर्ड फ्रंट, ममता को विकल्प बनाने के सवाल पर बोले प्रशांत किशोर
12. छत्तीसगढ़ के सीएम बघेल ने केंद्र को घेरा, देश में कोयले की कमी नहीं तो ट्रेनें क्यों हुईं रद्द?
13. UDH मंत्री शांति धारीवाल बोले- 2023 का चुनाव CM गहलोत के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, पायलट जिंदा रहने के लिए खबरें छपवाते हैं
14. सांसद नवनीत राणा और उनके पति को फिलहाल कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत पर सोमवार को आएगा फैसला
15. CM उद्धव ठाकरे ने BJP पर लगाया हिंदुओं को बांटने का आरोप, कहा- नफरत पैदा करना चाहती है पार्टी
16. सांसद नवनीत राणा और उनके पति को फिलहाल कोर्ट से नहीं मिली राहत, जमानत पर सोमवार को आएगा फैसला
17. इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की घटनाएं थम नहीं रही हैं। जिससे इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा को लेकर सवाल गहराते जा रहे हैं। ताजा मामला तमिलनाडु के कृष्णागिरी जिले के औद्योगिक केंद्र होसुर का है। यहां शनिवार को एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लग गई, जिससे इलाके में दहशत फैल गई !
देवीकोट/जैसलमेर से दुखद खबर
कार व आईसर गाड़ी की जबरदस्त भीड़त
दो लोगो की हुईं मौके पर मौत
कार सवार दो लोगो की मौके पर मौत
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार सवार दो जने कार में फस कर हुई दर्दनाक मौत
जानकारी मिलते ही देवीकोट पुलिस पहुची मौके पर
जैसलमेर रोड़ इशार पेट्रोल पंप के पास हादसा
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. मुख्यमंत्रियों और मुख्य न्यायाधीशों के संयुक्त सम्मेलन में बोले पीएम मोदी-सबको मिले न्याय इसके लिए रोडमैप हो तैयार
2. CM-जजों की कॉन्फ्रेंस में बोले पीएम मोदी- जूडिशल सिस्टम में हो डिजिटलाइजेशन, जल्द मिलना चाहिए न्याय
3. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुए कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 2047 में जब देश अपनी आजादी के 100 साल पूरे करेगा, तब हम देश में कैसी न्याय व्यवस्था देखना चाहेंगे? हम किस तरह अपनी न्यायिक व्यवस्था को इतना समर्थ बनाएं कि वो 2047 के भारत की आकांक्षाओं को पूरा कर सके
4. रखें 'लक्ष्मण रेखा का खयाल' : कोर्ट के फैसलों के प्रति बेरुखी अच्छी नहीं, सीजेआई बोले- पीआईएल बनीं, पर्सनल इंट्रेस्ट लिटिगेशन
5. प्रधानमंत्री ने कहा, यह संयुक्त सम्मेलन हमारी संवैधानिक खूबसूरती का सजीव चित्रण है। मुझे खुशी है कि इस अवसर पर मुझे भी आप सभी के बीच कुछ पल बिताने का अवसर मिला है।
6. कोयला संकट पर केंद्रीय मंत्री का तंज: राहुल गांधी आंकड़े नहीं समझते वो मूर्ख हैं, भविष्यवाणी का शौक है तो कांग्रेस का भविष्य बताएं
7. 'मोदी है तो मुमकिन है', बिजली कटौती को लेकर पी चिदंबरम का केंद्र सरकार पर तंज
8. नए सेना प्रमुख: जनरल मनोज पांडे ने संभाला कार्यभार, नरवणे की ली जगह
9. देश में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 3688 नए केस, 50 की मौत
10. नहीं घटाया गया प्रीकॉशन डोज का समय, 9 महीने बाद ही लगेगी कोरोना वैक्सीन की तीसरी खुराक ; सूत्र
11. 2 मई से तीन देशों की यात्रा पर रवाना होंगे PM मोदी, 25 कार्यक्रमों में होंगे शामिल- रिपोर्ट
12. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले CM योगी, यूपी BJP के नए प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर चर्चा तेज
13. पटियाला:हिंसा मामले में गिरी गाज, हटाए गए पटियाला के IG, डिप्टी SP-SHO किए गए शिफ्ट, DGP से CM मान खफा
14. संडे की मेगा रैली के लिए औरंगाबाद पहुंचे राज ठाकरे, 3 मई को करेंगे महाआरती, बजाएंगे लाउडस्पीकर
15. “बाला साहब से की गद्दारी, योगी को बताया गंजा-टकलू, पर अब कर रहे वाहवाही”, संजय राउत का राज ठाकरे पर वार
16. बिहार: भागलपुर में बनने से पहले ही धराशायी हुआ पुल, आंधी तक नहीं झेल पाया; जदयू विधायक बोले- जांच होगी
17. इस साल गर्मी का सितम इस कदर रहा कि अप्रैल में देश के मध्य व पश्चिमोत्तर हिस्से में दर्ज तापमान ने पिछले 122 सालों का रिकार्ड ध्वस्त कर डाला। आज मौसम विभाग के चेयरमैन ने यह जानकारी दी है !!
बाप थाना क्षेत्र के कानसिंह की सिड रेलवे स्टेशन के पास ये व्यक्ति मृत मिला हैं बाप पुलिस स्टेशन पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया । फिलहाल मृत पुरुष की पहचान नही हो पाई है ।
पुलिस ने सीएचसी बाप मोर्चरी में शव रखवा दिया हैं ।
मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन अब महेश नगर हॉल्ट के नाम से जाना जाएगा
केन्द्रीय मंत्री शेखावत और कैलाश चौधरी ने किया लोकार्पण
जोधपुर, 30 अप्रैल। जयपुर, कोटा और बारां जिले के प्रवास के बाद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शनिवार को सुबह रेल मार्ग से जोधपुर पहुंचे। मंत्री शेखावत सुबह आठ बजे जोधपुर पहुंचे तो अजीत कॉलोनी स्थित निवास पर आमजन से मुलाकात की। इसके बाद विविध कार्यक्रमों में शामिल हुए।
बाड़मेर के समदड़ी तहसील में मियां का बाड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर कर महेश नगर हॉल्ट किया गया है। रेलवे स्टेशन के नव परिवर्तित होने के भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री शेखावत ने बाड़मेर सांसद केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल, पूर्व विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक कान सिंह कोटड़ी, पूर्व ज़िला प्रमुख पूना राम चौधरी,
मण्डल रेल प्रबंधक सुश्री गीतिका पाण्डेय पूर्व सरपंच हनवंत सिंह राठौड़ ने फीता काट कर और नाम पट्टिका का अनावरण किया। इसके बाद मंत्री शेखावत ने भव्य आयोजन में सभा को संबोधित किया।
साधु संतो का आशीर्वाद लिया
स्वर्गीय श्रीमती यशोदा देवी की प्रथम पुण्य तिथि पर सत्संग भवन में आयोजित अखण्ड संगीतमय रामचरित मानस पाठ में शामिल होकर जोधपुर के सन्त रामप्रसाद महाराज, वृन्दावन के सन्त गोपेश महाराज, रेवासा महाराज, साध्वी प्रीति प्रियमवदा सहित अनेक साधु संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
गऊ माता को गुड़ और चारा खिलाया
हरियाली अमावस्या पर केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जोधपुर के नारनाड़ी स्थित गोशाला में गऊ माता को चारा गुड़ खिलाया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, राज्य सभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री शेलाराम सारण, पूर्व ज़िला प्रमुख पूनाराम चौधरी और पूर्व विधायक जोगाराम पटेल अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। श्री राजपुरोहित हरि फुसाराम गो सेवा संस्थान नारनाड़ी की ओर से इस मौके पर आत्मीयता से स्वागत किया गया।
भीषण गर्मी व लू के कारण 2 से 16 मई तक, सातवीं तक के बच्चों के स्कूल के समय में होगा बदलाव -जिला कलेक्टर ।
7वी कक्षा तक के समस्त स्कूल सुबह 11:00 बजे तक ही संचालित होंगे
जोधपुर, 30 अप्रैल। वर्तमान में जोधपुर जिले में भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेश अनुसार जिले में संचालित समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों एवं सीबीएई बोर्ड से सम्बन्धित सभी विद्यालयों (प्लेग्रुप / नर्सरी/ एलकेजी/ यूकेजी कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से (7) में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का दिनांक 02.05.2022 से दिनांक 16.05.2022 तक समय प्रातः 07:30 बजे से प्रातः 11.00 बजे तक रहेगा।
आदेश अनुसार विद्यालय में कार्यरत समस्त कार्मिकों का समय पूर्ववर्ती व्यवस्था अनुसार यथावत रहेगा एंव कार्मिक अपने-अपने कार्यों का निष्पादन करेंगें। साथ ही विभिन्न परीक्षाओं (कक्षा 5/8 बोर्ड एवं कक्षा 9वीं / 11 ) का संचालन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।
स्कूलों में 17 मई से शुरु होगी गर्मियों की छुट्टियां..!!
16 मई को घोषित होगा स्कूल स्तर पर ली गई परीक्षा और वार्षिक परीक्षा का परिणाम,
पहली से चौथी, छठी, सातवीं तक की परीक्षाएं ली गई थी स्कूल स्तर पर,
नवीं और 11वीं के स्टूडेंट्स की हो रही हैं वार्षिक परीक्षाएं !
Update News
काबुल में बम धमाका, 70 लोगों की मौत; नमाज के वक्त हुआ विस्फोट
अफगानिस्तान में काबुल की मस्जिद में हुए बम धमाके में 70 लोगों की मौत हो गई है ।
यह घटना उस वक्त हुई, जब शुक्रवार की नमाज के लिए लोग मस्जिद में जमा हुए थे ।
घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है।
भीषण गर्मी- जैसलमेर जिला कलेक्टर ने स्कूलों का बदला समय : 1 से 12 वीं तक के बच्चों का समय सुबह 7 बजे से 11:30 बजे तक, परीक्षाएं तय समय पर ही होगी
धौरीमन्ना (बाड़मेर) से बङी खबर
DST प्रभारी हरचन्द देवासी की बड़ी कार्यवाही
2 पिस्टल के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार,
कबूली निवासी आरोपी दिनेश कुमार को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 मैगजीन व 19 जिंदा कारतूस किए बरामद,
पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी भी की जब्त !
वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त की कलम से खास खबरे ।
कुछ अखबारों के पन्नो से ....
------------------------------------
खास खबर👇
A. आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 102 रुपए मंहगा हुआ, अब 2,355 रुपए हुए दाम, घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई इजाफा नहीं।
B. बिजली संकट: राज्यों पर कोयला कंपनियों का हजारों करोड़ का बकाया, महाराष्ट्र-बंगाल सबसे ऊपर।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. न्यूटाउन में नारकेलबागान के पास देर रात घटी बाईक दुर्घटना में बांगुड़ निवासी रोहन धांचोलिया की मृत्यु।
D. बाबुल सुप्रियो को विधायक पद की शपथ दिलाने के मामले में राज्यपाल के फैसले पर फिर फंसा पेंच, स्पीकर के रहते शपथ दिलाने के निर्णय पर डेपुटी स्पीकर द्वारा आशीष बंद्योपाध्याय ने जताई आपत्ति।
E. सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये हड़पने के आरोप में गिरफ्तार तेहट्ट के तृणमूल विधायक तापस साहा के निजी सचिव सुनील मण्डल सहित प्रवीण क्याल, श्याम क्याल को बैंकशाल कोर्ट ने 7 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा।
F. पूजा के पहले चालू होने जा रहा टाला ब्रिज, चार लेन के इस ब्रिज के दोनों तरफ रहेगा फुटपाथ।
G. कोयला तस्करी काण्डः फरार विनय मिश्र की सम्पत्ति जब्त करने की प्रक्रिया सीबीआई ने की शुरू, हुलिया जारी कर अखबारों में दिया नोटिस।
------------------------------------
देश-विदेश👇
H. मुस्लिम महिलाएं नहीं चाहती कि उनका पति 3-3 पत्नियां घर लाए... यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बोले असम सीएम हिमंत सरमा।
I. लखीमपुर खीरी में फिर बड़े प्रदर्शन की तैयारी! 5 मई को जुट रहे हैं 4 राज्यों के किसान।
J. राज ठाकरे ने क्यों चुना औरंगाबाद? 34 साल पहले बाला साहब ने भी यहीं भरी थी 'हिंदुत्व' की हुंकार।
K. सिक्किम: सत्तापक्ष-विपक्षी दल के वर्कर्स में झड़प, धारदार हथियार से हमला-फायरिंग का आरोप; अलर्ट पर राज्य।
L. राजस्थान मेंं भारत-पाक बॉर्डर पर 49 डिग्री तापमान में भी दुश्मन पर नजर: ठंडे पानी-शिकंजी और कपड़े के सहारे लू के बीच 13 घंटे ड्यूटी।
M. महाराष्ट्र में ठाकरे Vs ठाकरे: उद्धव बोले-बाला साहब की तरह कपड़े पहन खुद को उनके जैसा समझने लगे हैं राज, वे बीजेपी की 'D' टीम।
N. यूक्रेन का दावा- खार्किव के चार गांव रूस से छीने; विस्थापित बच्चों से मिलीं एंजेलीना जोली।
------------------------------------
खेल जगत👇
O. IPL में आज सनराइजर्स VS चेन्नई सुपर किंग्स: अभिषेक शर्मा पर टिकी निगाहें, 285 रन बनाकर 8वें पायदान पर हैं क्रिकेटर।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
P. ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल को हटाएंगे मस्क!: कहा- कंपनी के पुराने मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं; जैक डोर्सी की हो सकती है वापसी।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
Q. नये मामले-3,324; स्वस्थ-2,876; सक्रिय-19,092; मृत्यु-40।
------------------------------------
बाड़मेर से सिणधरी पुलिस की बङी कार्रवाही
सिणधरी पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त किया जब्त
डंडाली गांव के पास सुबह हुई तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,
करीब 6 क्विंटल से ज्यादा अवैध डोडा पोस्त से भरी इसुजी जब्त
सिणधरी थानाधिकारी बलदेव राम चौधरी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही !
Jhalko News 24x7 News