Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

नाबालिग को किया अगवा, परिचित के घर ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप ।। हाथ पकड़कर दिया शादी का ऑफर देकर किया अभद्र व्यवहार ।।। वैन एवम कार में हुई टक्कर कई लोग गंभीर घायल ।।।

    झलको जोधाणा 24x7 NEWS        

              देश राज्यों से बड़ी खबरें      


1.'ज्ञानवापी मामले की आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई, मस्जिद कमेटी ने सर्वे के आदेश को दी है चुनौती

2. केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि देश मे 83 प्रतिशत तेल हम बाहर से लाते हैं. हम अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर हैं. जब तक अपना उत्पादन नहीं बढे़गा तब तक तेल के दामों पर नियंत्रण नहीं हो सकता

3. क्रूड आयल की कीमतों में बढ़ोतरी से बढ़ी टेंशन, तेल कीमतों को लेकर संतुलन साधने में जुटी सरकार

4. कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से चिंता बढ़ गई है। सूत्रों की मानें तो इससे तेल कंपनियों को घाटा हो रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तेल की कीमतों में और बढ़ोतरी हो सकती है

5. यूं ही नहीं RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, गवर्नर बोले- कई वैश्विक तूफान एक साथ आने का नतीजा है ये!

6. ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलते... तीन पैमाने गिना राहुल गांधी ने किया दावा- श्रीलंका जैसे ही हैं भारत के हालात

7. राहुल के बाद प्रियंका ने भी केंद्र को घेरा, कहा- डेली खर्च के लिए लोगों को लेना पड़ सकता है लोन

8. "दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला"

9. चुनौतियों के चक्रव्यूह से जूझ रही कांग्रेस, लाइलाज हो गया नेताओं का पार्टी छोड़ना, चिंतन शिविर में मंथन के बाद भले ही कांग्रेस ने महत्‍वपूर्ण बदलावों को लागू करने की घोषणा कर दी है लेकिन इन सभी कवायदों से पार्टी नेताओं में भरोसा पैदा होता नजर नहीं आ रहा है।

10. गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने हार्दिक पटेल के इस्तीफे पर कहा है कि नरेश पटेल के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा से हार्दिक असुरक्षित महसूस कर रहे थे.

11. राजस्थान:कांग्रेस विधायक गणेश घोगरा का इस्तीफा, बोले- अधिकारी नहीं सुन रहे मेरी बात; राजकार्य में बाधा डालने का केस हुआ था दर्ज

12. आप' को उत्तराखंड में बड़ा झटका, कोठियाल ने छोड़ी पार्टी, विस चुनाव में थे सीएम पद के उम्मीदवार

13. किसानों के आगे झुकी भगवंत मान सरकार, माननी पड़ गई धान रोपाई की मांग

14. महंगाई की मार: अब टमाटर भी हुए लाल, बढ़ती गर्मी ने बिगाड़ दी फसल की सेहत, शहरों में 20=30 रुपये किलो बढ़े दाम

15. पूरे वित्त वर्ष में नौ साल के उच्च स्तर पर रहेगी महंगाई, 2022-23 में भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं !!

सोना + १०५= ५०,२७८
चांदी -  ३९९ = ६०,७५७

झुंझनू से अश्लील मैसेज पर कार्रवाही

नवलगढ़ की महिला एसडीएम को भेजे अश्लील मैसेज
हाथ पकड़कर दिया शादी का ऑफर देकर किया अभद्र व्यवहार, 
बाड़मेर के भंवरीसर (शिव) निवासी 42 साल के तमाची खान पुत्र दुला खान को किया गिरफ्तार,
दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा !


सङक हादसे में दो युवक की मौत 


बाप से दुखद खबर । सङक हादसे में दो की मौत ।

जयपुर : घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर हुआ महंगा


घरेलू गैस सिलेंडर 3 रुपये हुआ महंगा, 12 दिन में 57 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर, घरेलू सिलेंडर अब 1006.50 रुपये में मिलेगा, कॉमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपये हुआ महंगा, अब कॉमर्शियल सिलेंडर 2373 रुपये में मिलेगा

Gyanvapi Masjid Case में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई, 2 नहीं अब 3 जजों की खंडपीठ करेगी सुनवाई |

बाड़मेर से समाचार

नाबालिग को नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप,

कार में सवार होकर आए 3 लोगों ने बहला फुसलाकर नाबालिग को किया अगवा,
परिचित के घर ले जाकर नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप,
पॉक्सो एक्ट,376D सहित अन्य धाराओं में 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज,
महिला सेल ASP दीपक कुमार कर रहे पूरे मामले की जांच पड़ता 

जयपुर से समाचार

जयपुर में ACB की कार्रवाई, विद्याधर नगर थाने का कांस्टेबल गुलाब सिंह ट्रैप, ACB ने 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते किया ट्रैप, ASP हिमांशु कुलदीप ने दिया कार्रवाई को अंजाम  

फिर गर्माया भीलवाड़ा का आदर्श हत्याकांड,
पुलिस की कार्यशैली पर उठे गंभीर सवाल,
बीजेपी और हिंदू संगठनों का आज से कलेक्ट्रेट पर धरना |

 जयपुर से बीजेपी का मिशन मरुधरा,
आज से जयपुर में पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों का महामंथन,

जेपी नड्डा और बीएल संतोष  आज आएंगे जयपुर,
शानदार स्वागत की तैयारी |

जयपुर से खबर

राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र चौधरी को APO कर दिया है

इस दौरान उनका मुख्यालय जयपुर रहेगा

बड़ी खबर

हाथ का साथ छोड़ चुके पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ आज थामेंगे भाजपा का दामन
सुनील जाखड़ दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंच चुके हैं
थोड़ी देर में औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे जाखड़

Breaking News



                    जोधपुर से दुखद समाचार


जोधपुर शहर से पहले बड़ली के पास सड़क हादसा
   
जैसलमेर के निवासियों की वैन एवम कार में हुई टक्कर कई लोग गंभीर घायल
  
 घटना स्थल के पास से उस समय निकल रहे जोधपुर  सीएमएचओ डाक्टर बलवंत मंडा एवम बीसीएमो  की टीम ने  घायलों की मदद करते हुए पहुंचाया अस्पताल 
    
तुरंत 108 एम्बुलेंस में मरीजों को भेजने के साथ ही CMHO डाक्टर बलवंत मंडा ने स्वय के सरकारी वाहन में गंभीर मरीजों को अस्पताल शिफ्ट करने के लिए किया रवाना
          



                       मुख्य सामाचार


🔸 दिल्ली मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग, 27 जिंदा जले, 40 अस्पताल में, राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक

🔸दिल्ली के बड़े अग्निकांड: मुंडका की घटना से सहमी राष्ट्रीय राजधानी, ताजा हुईं 25 साल पुराने उपहार हादसे की दर्दनाक यादें

🔸मुंडका अग्निकांड : आग और धुएं के गुबार में जान बचाने के लिए छत से कूद पड़े लोग, कई अब भी लापता

🔸आतंकी हमलों के बाद कश्मीर में बड़ा ऐक्शन, प्रोफेसर समेत 3 कर्मचारी बर्खास्त

🔸Jammu Kashmir: राहुल भट्ट की हत्या की जांच के लिए SIT का गठन, पत्नी को मिलेगी सरकारी नौकरी

🔸मोहाली हमले का मास्टरमाइंड कनाडा में रहने वाला पाकिस्तानी आतंकवादी का सहयोगी, रची गई थी बड़े हमले की साजिश

🔸नाटो में शामिल होने जा रहे फिनलैंड को बिजली नहीं देगा रूस

🔸वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को लेकर कटरा से जम्मू जा रही बस में अचानक लगी आग, 4 की मौत, 22 घायल

🔸हिंदी सीखने से रोजगार म‍िलता तो हिंदी भाषी यहां पानी-पूरी क्यों बेच रहे? बोले तमिलनाडु के मंत्री

🔸झारखंड की 1127 पंचायतों में शुक्रवार को पहले चरण का चुनाव, करीब 40 हजार प्रत्याशी अजमा रहे अपनी किस्मत

🔸PM मोदी ने कहा- हमारे 800 से ज्यादा स्टार्टअप स्पोर्ट्स से जुड़े, मोबाइल गेमिंग में दुनिया के टॉप 5 देशों में है भारत

🔸Inflation in States : पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक महंगाई, राजस्थान भी देश के 10 सबसे महंगे राज्यों में

🔸Congress Chintan Shivir 2022 : सोनिया गांधी ने कहा, अपनी नाकामयाबियों से बेखबर नहीं हैं, पार्टी को उसी भूमिका में लाएंगे जो सदैव निभाई है

🔸कांग्रेस संगठन में 50 साल से कम उम्र वालों को दिया जा सकता है 50% प्रतिनिधित्व

🔸UP: बांदा में 'बिकरू' जैसा कांड, पुलिस टीम पर पथराव, लाठियों से पीट कर गांव में दौड़ाया

🔸SC पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे केस, CJI का कोई आदेश देने से इनकार

🔸मथुरा में शाही ईदगाह के सर्वे की मांग, कोर्ट 1 जुलाई को करेगी सुनवाई

🔸यूक्रेनी सेना ने काला सागर में रूसी मालवाहक जहाज पर किया हमला, पेंटागन प्रमुख ने रूसी समकक्ष से की युद्धविराम की अपील

🔸हृदयगति रुकने से हो रही मौतों पर उठाया कदम, अब 50 से अधिक उम्र के श्रद्धालु जांच के बाद ही जा सकेंगे केदारनाथ

🔸पर्वतारोही नीतीश सिंह माउंट कोजास्को पर फहराएंगे तिरंगा, राजस्थान के राज्यपाल भेंट किया राष्ट्रीय ध्वज

🔸कर्नाटक सरकार धर्मांतरण विरोधी क़ानून लागू करने के लिए ला रही है अध्यादेश, आर्कबिशप नाख़ुश

🔸कोविड-19: देश में संक्रमण के 2,841 नए मामले सामने आए, नौ लोगों की मौत

🔸जम्मू कश्मीरः सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर, कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में थे शामिल

🔸राहुल पंडिता की हत्या के बाद 350 कश्मीरी पंडितों का नौकरियों से सामूहिक त्यागपत्र; पीएमओ और गृह मंत्रालय को भेजी प्रतिलिपि

🔸ज्ञानवापी की वीडियोग्राफी शनिवार से शुरू; मस्जिद प्रबंधन ने दिए सहयोग के संकेत, सुपीम कोर्ट का तत्काल रोक लगाने से इनकार

🔸भारत के सभी पंथ और समुदाय का एक ही लक्ष्य वसुधैव कुटुंबकम: योगी आदित्यनाथ

🔸भारत के साथ ‘सार्थक व रचनात्मक संवाद' का माहौल नहीं, निकट भविष्य में किसी भी वार्ता की संभावना नहीं : पाकिस्तानी विदेश कार्यालय

🔸शेयर बाजारों में लगातार छठे दिन रही गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

🔸संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद का हुआ निधन, 40 दिनों के राष्ट्रीय शोक का ऐलान

🔸6G लाने की तैयारी में Samsung, 5G से 50 गुना तेज होगी इंटरनेट की स्पीड

🔹जूनियर निशानेबाजी विश्व कप : भारत ने चार और स्वर्ण पदक जीते

🔹थॉमस कप: भारतीय सूरमाओं के तूफान में उड़ी डेनमार्क, पहली बार फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

🔹भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम का कमाल, 43 साल बाद पदक पक्का, मलेशिया को हराया

🔹RCB vs PBKS IPL 2022: पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रन से हराया, दर्ज की बड़ी जीत
------------------------------------

खास खबर👇

A. ज्ञानवापी सर्वे: कोर्ट की फटकार के बाद अतिरिक्त सतर्कता, मस्जिद की ओर जाने वाले रास्ते बंद, सर्वे जारी, भारी फोर्स तैनात।
B. दिल्ली का मुंडका अग्निकांड: गैर इरादतन हत्या के आरोप में फैक्ट्री मालिक वरुण गोयल और सतीश गोयल गिरफ्तार, हादसे में कंपनी मालिक के पिता की भी मौत, 19 लापता; बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा।
------------------------------------

प. बंगाल👇

C. जूट उद्योग की समस्या को लेकर अभी भी सख्त हैं अर्जुन सिंह के तेवर, समस्या का निराकरण नहीं होने तक आंदोलन रखेंगे जारी, भाजपा सांसद ने ‘घर वापसी (तृणमूल)’ का भी दिया संकेत।
D. कसबा से अपहरण के बाद उद्धार किया गया व्यवसायी कुतुबुद्दीन दक्षिण कोलकाता से गिरफ्तार, रिजेन्ट पार्क तथा गोल्फग्रीन इलाके में लगे जालसाजी के कई अभियोग।
E. कूचबिहारः पीहर वालों को बताये बिना गृहवधू का अंतिम संस्कार, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस।
F. उत्तर 24 परगनाः प्रेम के दौरान नाबालिका से ‘रेप’, संतान के जन्म लेने पर खुलासा, शिकायत के बाद गिरफ्तार युवक।
G. लम्बे अंतराल के बाद पार्टी के किसी कार्यक्रम में दिखे सीपीएम नेता गौतम देव, साल्टलेक में आयोजित DYFI के राष्ट्रीय सम्मेलन में की शिरकत, राजनैतिक गलियारों में चर्चा शुरू।
H. पश्चिम वर्धमानः सम्पर्क तोड़ने पर गुस्से में प्रेमी ने प्रेमिका के घर पर फेंका बम, युवती के घर के 4 लोग घायल, अस्पताल में भर्ती, इलाके में सनसनी।
------------------------------------

देश-विदेश👇

I. झारखंडः CM हेमंत सोरेन और भाई पर शेल कंपनी चलाने का आरोप, हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपेगी ईडी।
J. नए फ्लू टोमैटो की दस्तक: केरल में 80 से ज्यादा बच्चे बीमार, पांच साल से कम उम्र के बच्चों को ज्यादा खतरा।
K. तीर्थ यात्रियों के स्वास्थ्य पर सरकार सख्त, चारधाम जाने से पहले यात्रियों की हेल्थ स्क्रीनिंग।
L. बिहारः बेतिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आई बाराती की बस, 5 झुलसे 1 की हालत गंभीर।
M. तेलंगाना में भाजपा की धमक से TRS परेशान? केसीआर के बेटे ने अमित शाह से पूछे 27 सवाल।
N. मध्य प्रदेश: काले हिरण के शिकारियों ने पुलिसकर्मियों को गोलियों से भूना, SI समेत तीन की मौत, CM ने बुलाई आपात बैठक।
O. यूक्रेन का दावा- इस साल के अंत तक जंग हार जाएगा रूस, पुतिन को हटाने के लिए तख्तापलट करने का काम जारी।
------------------------------------

खेल जगत👇

P. IPL में आज कोलकाता और हैदराबाद की भिड़ंत: 14 बार KKR और 8 दफा SRH के हाथ लगी बाजी, लगातार 4 मुकाबले गंवा चुकी है सनराइजर्स।
------------------------------------

व्यापार-बाजार👇

Q. भारत ने गेहूं के निर्यात पर तत्काल प्रभाव से लगाया प्रतिबंध, यूक्रेन संकट के बाद बढ़ गई थी मांग।
------------------------------------

भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇

R. नये मामले-2,858; स्वस्थ-3,355; सक्रिय-18,096; मृत्यु-11
------------------------------------

खास खबर👇

A. one country, one language : पूरे देश में हिंदी की स्वीकार्यता, शिवसेना नेता संजय राउत बोले- एक भाषा लागू करने की चुनौती लें अमित शाह।
B. बुद्ध पूर्णिमा के चलते सोमवार को त्रिपुरा, बेलापुर, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, जम्मू, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, नई दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक रहेंगे बंद।
------------------------------------

प. बंगाल👇

C. काशीपुर के मृत भाजपा नेता अर्जुन चौरसिया के झूलते शव की पॉकेट से मिले थे मात्र 500 रुपये, अंदेशा- जुए की लत हो सकती है मौत का कारण।
D. धार्मिक भावना पर चोट पहुंचाने का आरोप, तृणमूल नेता कुणाल घोष के खिलाफ त्रिपुरा पुलिस ने पेश की चार्जशीट, अदालत ने 30 मई को हाजिर होने का दिया निर्देश।
E. बागी तेवर दिखा रहे सांसद अर्जुन सिंह एवं सांसद सौमित्र खाँ के साथ भाजपा नेता शुभेन्दू अधिकारी ने कोलकाता में की बैठक, सुनी शिकायतें।
F. उत्तर 24 परगनाः रहड़ा थाना से कुछ दूरी पर ही बम विस्फोट, कांपा इलाका, युवक की मौत, इलाके में आतंक।
G. चुनाव बाद हिंसा: कांकुड़गाछी में मारे गये भाजपा कर्मी अभिजित सरकार के भाई विश्वजीत ने साल्टलेक स्थिति सीबीआई दफ्तर CGO कॉम्पलेक्स के बाहर रास्ते पर बैठकर दिखाया विक्षोभ।
H. पौरसभा के 25 लाख रुपयों की पानी की पाईप चोरी के आरोप में कोन्नगर से 5 बदमाश गिरफ्तार।
------------------------------------

सामाजिक सेवा 👇

I. विधाननगर सिटी पुलिस, लेकटाउन थाना एवं ट्रैफिक गार्ड के साथ संयुक्त रूप से सामाजिक संस्था उड़ान ने लेकटाउन मोड़ पर सिविक वोलन्टियरों एवं ट्रैफिक पुलिस के बीच वितरित की 450 ग्लूकोज के पानी की थर्मोफ्लैक्स बोतल, दमकल मंत्री सुजीत बोस, AC शान्तनु कर, लेकटाउन थाना IC नन्ददुलाल बाबु, श्रीमती किरण अग्रवाल, लक्ष्मण अग्रवाल, निकुंज बेरीवाल थे उपस्थित।
------------------------------------

देश-विदेश👇

J. सोनिया जी पंजाब को बख्श दो, पार्टी छोड़ हाईकमान को खूब सुना गए पुराने कांग्रेसी सुनील जाखड़, साथ आए नवजोत सिद्धू।
K. पंजाब: जेलों से चलने वाले काले कारोबार को खत्म करने की तैयारी, VIP कल्चर का होगा सफाया- CM मान।
L. कांग्रेस नेता को नहीं मिलेगा राज्यसभा का 2 से अधिक कार्यकाल? AICC की बैठक में चर्चा।
M. जम्मू-कश्मीर में सेना की बड़ी कामयाबी, सुरक्षा बलों-VIPs पर हमले की साजिश रच रहा आतंकी गिरफ्तार।
N. बिहार में विवाहिता का इंतकामः पति के दूसरी शादी करने पर खुद के साथ परिवार के 4 सदस्यों को जिन्दा जलाया, सास-बहू की मौत, पति-सौतन घायल।
O. मध्य प्रदेश भाजपा में शह-मात, ग्वालियर में सिंधिया के पसंद के IG को गुना शिकार कांड में CM शिवराज सिंह ने चार महीने में हटाया।
P. झारखंड पंचायत चुनावः मतदान केन्द्र पर भाजपा नेता की मौत, नक्सल प्रभावित इलाकों में वोटिंग की बढ़ी रफ्तार।
------------------------------------

खेल जगत👇

Q. चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज अंबाति रायुडू के ट्वीट ने मचाया बवाल, IPL से संन्यास का ऐलान कर डिलीट किया पोस्ट।
------------------------------------

मनोरंजन जगत👇

R. हत्या या आत्महत्या?: मलयालम एक्ट्रेस सहाना की रहस्यमयी मौत; बाथरूम में मिला शव, मां ने लगाया हत्या का आरोप, एक दिन पहले सेलिब्रेट किया था बर्थडे।

राहुल दोबारा बनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष, देशभर में यात्रा करेंगे:सोनिया ने अचानक बुलाई बैठक, नेता बोले- सभी राज्यों से निकले यात्रा

✍️ न्यूज़ रिपोर्टर 

उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर (नव संकल्प शिविर ) में बुलाई गई एक बैठक में सभी नेताओं ने राहुल गांधी को फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर मांग उठाई। सूत्रों के अनुसार आलाकमान ने प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न राज्यों के अध्यक्षों, प्रभारियों, प्रतिपक्ष के नेताओं की शनिवार को बैठक बुलाई।

बैठक में सभी नेताओं ने आवाज उठाई कि राहुल को अध्यक्ष बनने के बाद देश भर की यात्रा पर निकलना चाहिए। ये जन जागरण यात्रा सभी राज्यों में निकाली जाए। राहुल गांधी इस यात्रा के जरिए वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राज्यों में कांग्रेस के लिए माहौल बनाएं।

यात्रा को व्यवस्थित और असरदार बनाने के लिए एक रोडमैप तैयार करने की भी बात कही गई। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अगस्त में चुनाव होने हैं। तय माना जा रहा है कि राहुल गांधी ही राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष होंगे। इसके बाद अक्टूबर से वे जन जागरण यात्रा शुरू कर सकते हैं।

उत्तर भारत सहित अन्य क्षेत्रों में नुकसान की भरपाई करने का प्रयास
नव संकल्प शिविर शुरू होने से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि शिविर में राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर चर्चा जरूर होगी। हालांकि कांग्रेस आलाकमान इन अटकलों को खारिज कर रहा था, लेकिन अब शिविर के दूसरे ही दिन तय हो गया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पार्टी राहुल गांधी को ही देख रही है।

इतना ही नहीं उनकी देशयात्रा को लेकर भी मांग उठाई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में यह बात इसलिए उठाई गई] क्योंकि उत्तर भारत में कांग्रेस का प्रभाव पिछले कई चुनावों से कम होता जा रहा है।

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में वापस ऊर्जा भरने के लिए राहुल गांधी की यात्रा जरूरी है। पिछले चुनावों में कांग्रेस को उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली ही नहीं पश्चिम बंगाल, गोवा सहित उत्तर भारत और अन्य क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है।

सोनिया गांधी ने सबकी सुनी, अभी तक अपनी नहीं कही
सभी नेताओं ने यात्रा को लेकर अपनी-अपनी बात कही। हालांकि सोनिया गांधी ने इस संबंध में फिलहाल अपनी राय नहीं रखी है। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि एक ऐसी यात्रा प्लान की जाए, जिसमें राज्यों के साथ अधिकतर प्रमुख जिलों को भी छुआ जा सके।

राहुल गांधी को राज्य के नेताओं से ही नहीं जिले के नेताओं से भी चर्चा करने और माहौल समझने व समझाने का मौका मिले। पार्टी नेताओं ने अनौपचारिक बातचीत में माना कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी देशभर में लगातार दौरे कर रहे हैं और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही माहौल बनाने में जुटे हुए हैं। ऐसा कांग्रेस आलाकमान को भी करना चाहिए।

पीके के प्रजेंटेशन में जरूरी बताया था राहुल की यात्रा को
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार पिछले दिनों सोनिया-राहुल गांधी को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर(PK) की ओर से दिए गए प्रजेंटेशन में भी राहुल गांधी की जन जागरण यात्रा का जिक्र प्रमुखता से किया गया था। इस कारण कांग्रेस इस यात्रा को लेकर गंभीरता बरत सकती है। नेता कह रहे हैं कि शिविर के बाद कांग्रेस में अमूलचूल परिवर्तन देखने को मिलेगा।

जन जागरण यात्रा की बात हुई है : डोटासरा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- हां, बैठक बुलाई गई थी, जन जागरण यात्रा की बात भी हुई। यात्रा भविष्य में तय होने वाले अध्यक्ष के नेतृत्व में की जाएगी। जाहिर है कि जो भी राज्य राहुल गांधी को बुलाएगा, वे वहां जाएंगे। राजनीतिक यात्रा होगी या किस रूप में होगी, यह कहना बहुत जल्दबाजी होगा।

 देश राज्यों से बड़ी खबरें


1. सुप्रीम कोर्ट का अहम निर्देश- शिवलिंग के दावे वाली जगह की हो सुरक्षा, नमाज से लोगों को न रोका जाए

2. अब देश की निगाहें 19 मई पर, इसी दिन सुप्रीम कोर्ट-वाराणसी कोर्ट में अगली सुनवाई

3. ज्ञानवापी सर्वे: कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाया गया, रिपोर्ट दाखिल करने के लिए अदालत ने दी दो दिन की मोहलत

4. राजनाथ सिंह ने कहा, हम न केवल मेक-इन-इंडिया बल्कि मेक-फार-वर्ल्ड के लिए भी लक्ष्य रखेंगे

5. हिंसा और आतंकी घटनाओं के खिलाफ सख्ती से निपटे सुरक्षा बल, जम्मू कश्मीर पहुंचकर बोले गृह मंत्री अमित शाह

6. कांग्रेस की प्रियंका गांधी की मौजूदगी में बैठक, कार्यसमिति से निचले स्तर तक लागू होगा 50Under50 का निर्णय

7. 'नजर रखें, सुरक्षा दें और कुछ मिठाइयां-फल भी भेजें', संघ प्रमुख के बंगाल दौरे को लेकर ममता ने पुलिस अधिकारियों को दिए निर्देश

8. GST Portal: अप्रैल के जीएसटी कर भुगतान की तारीख बढ़ी, सरकार ने इंफोसिस से कहा- जल्दी सुधारे कमियां

9. गहलोत ने BJP-RSS को लिया निशाने पर, बोले- सरकार गिराने वाले 'जोधपुर वाले शेखावत' भागते फिर रहे हैं

10. "विधानसभा चुनाव पीएम मोदी ही भाजपा का चेहरा होगें। चुघ के इस बयान से वसुंधरा गुट को झटका लगा है। वसुंधरा गुट राज्य में लगातार सीएम फेस घोषित करने की मांग कर रहा है। जेपी नड्डा की लाइन पर बोलते हुए तरुण चुघ के बयान से एक बार फिर राजस्थान की राजनीति में सीएम फेस को लेकर संघर्ष तेज हो गया है"

11. अब चंडीगढ़ बॉर्डर पर डटे किसान, भगवंत मान सरकार से नाराज अन्नदाता बोले- सिर्फ घोषणाएं नहीं, समाधन चाहिए

12. भगवंत मान का बड़ा बयान: बोले- किसान आंदोलन अनावश्यक, मैं भी किसान का बेटा हूं, कौन सी जरूरत है, अच्छी तरह जानता हूं

13. कर्नाटक सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी बिल लाने का फैसला किया था. पिछले साल दिसंबर में इसे विधानसभा में पेश किया था

14. RBI ने झोंक दिए डॉलर फिर भी नहीं संभल पाया रुपया, बना फिर नया रिकॉर्ड

15. झटका: फिर बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम! 4 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव

16. कच्चे तेल के दामों में फिर लगी आग, 7 हफ्ते के उच्चतम स्तर 115 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंची कीमत !!

सोना - ६७= ५०,१८१
चांदी - २२५ = ६१,१५१

बाड़मेर से दुखद समाचार

बैल से बाइक टकराई हादसे में बाइक सवार की हुई मौत..!!
मृतक धर्माराम था बाड़मेर शहर के रोहिड़ा पाड़ा निवासी,
धर्माराम का 4 दिन पहले हुआ था विवाह,
नागाणा थाना क्षेत्र के कवास-माडपुरा सड़क मार्ग की घटना !

बिग ब्रेकिंग

गुजरात में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक भाई पटेल ने दिया इस्तीफ़ा
हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजें इस्तीफे में यह जिक्र किया है कि कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर बनने में अड़चन पैदा की है। आपको बता दें कि गुजरात में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।

पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल का फेसबुक पेज हैक


हैकर्स ने 5 मई से पेज को कर रखा है हैक, पेज पर किए जा रहे है आपत्तिजनक वीडियो अपलोड, राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भी है मानवेन्द्र सिंह जसोल, साइबर क्राइम यूनिट में दर्ज हुई शिकायत।

प्लाईवुड गोदाम में लगी आग:पांच फायर ब्रिगेड ने बीस फेरे लगा दो घंटों में पाया आग पर काबू

जोधपुर में बुधवार को प्लाईवुड के गोदाम में लगी आग।
जोधपुर शहर के बासनी इंडस्ट्रीयल एरिया में बुधवार सुबह एक प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई। प्लाईवुड व सनमाइका में आग बहुत तेजी से फैली। पांच फायर ब्रिगेड ने बीस फेरे लगा दो घंटों में आग पर काबू पाया। आग लगने का कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।

बासनी क्षेत्र में आज सुबह करीब पौने आठ बजे कुछ लोगों ने जोधाणा प्लाईवुड के गोदाम में धुआ निकलते देखा। सुबह के समय वहां लोग भी नहीं थे। थोड़ी देर में मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। उन्होंने स्वयं के स्तर पर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया और फायर स्टेशन पर इसकी सूचना दी. थोड़ी देर में एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग की विकरालता को देख चार और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। फायरमैन ने कड़ी मशक्कत के बाद दो घंटों में आग पर काबू पा लिया। हालांकि अभी भी परिसर में धुआ निकल रहा है। एहतियात के तौर पर एक फायर ब्रिगेड को मौके पर ही रखा गया है।
आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारियों से वहां रखे प्लाईवुड में आग लग गई। इसके बाद यह बहुत तेजी से फैली। देखते ही देखते इसने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग से गोदाम में भरा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। फिलहाल आग लगने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

वैशाख/ ज्येष्ठ का पुण्य मास चल रहा है और इस माह में यदि हम थोड़ा सा भी तालाब नाडी के लिए श्रम दान करें तो बहुत बड़े पुण्य के भागी हम होंगे 


वैशाख/ ज्येष्ठ का पुण्य मास चल रहा है और इस माह में यदि हम थोड़ा सा भी तालाब नाडी के लिए श्रम दान करें तो बहुत बड़े पुण्य के भागी हम होंगे ,इसलिए आप सभी से निवेदन है कि कल सुबह 7:00 बजे मेघराज सर तालाब पर श्रमदान करने के लिए आप सभी ग्रामवासी पधारें। हम सब मिलकर एक साथ मेघराज सर तालाब में छोटी-छोटी घास और जाल है उसको श्रमदान करके साफ सुथरा बनाएं। आइए हम सब ग्राम वासी मिलकर अपने एतिहासिक मेघराज सर तालाब को साफ सुथरा बनाने के पुण्य काम में भागीदार बनें।


जयपुर : जेईएन भर्ती परीक्षा का आयोजन आज से

✍️18 से 20मई तक 6पारियों में आयोजित होगी परीक्षा, प्रतिदिन दो पारियों में परीक्षा का होगा आयोजन

 ✒️राजस्थान रोडवेज से ख़बर

✍️JVVNL की टेक्निकल हेल्पर परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क यात्रा, 20 से 26 मई तक आयोजित होगी यह परीक्षा

अजमेर : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट 2022 राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बढ़ाई आवेदन की अंतिम तिथि
✍️अब 23 मई रात्रि 12:00 बजे तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
👉आवेदन चालान जनरेट करने और परीक्षा शुल्क जमा कराने की अंतिम तिथि 19 मई रात 12:00 बजे तक


 जयपुर : ग्राम पंचायत सहायकों के लिए बड़ी खबर

✍️ग्राम पंचायत सहायकों की समय अवधि में की वृद्धि, वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए की गई वृद्धि, वृद्धि किए जाने की स्वीकृति शिक्षा विभाग ने की प्रदान, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी जानकारी

जयपुर : तृतीय श्रेणी शिक्षकों को तबादलों के लिए करना होगा आवेदन स्थानांतरण नीति के अनुसार ही आवेदन और ट्रांसफर होंगे हालांकि अभी तबादलों पर रोक लगी हुई है तबादले खुलने के बाद ही नीति के अनुसार होंगे तबादले

जयपुर : प्रदेश भाजपा कोर कमेटी की बैठक आज शाम 6 बजे

भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी बैठक
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे पर होगी चर्चा
राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक पर भी चर्चा
आगामी दिनों के कार्यक्रमो की बनेगी रूपरेखा 

बांसवाड़ा एसीबी की बड़ी कार्रवाई

19 हजार की रिश्वत राशि लेते सरपंच को किया ट्रैप, जिले की देवगढ़ पंचायत के सरपंच शंभू लाल डोडियार को किया ट्रैप, आवासीय पट्टा जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत की राशि

जयपुर से खबर ( मौसम समाचार )

आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। अधिकतम तापमान में दो से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किए जाने की संभावना है। यहां अगले 3 दिनों तक हीटवेव की परिस्थिति बनी रहेगी।

♦️ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के जिलों में 19-20 मई को हीटवेव की परिस्थिति रहेगी।

♦️ दिनांक 21 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी व कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम केंद्र जयपुर

बाप । वरिष्ठ पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से अखबारों की सुर्खियां








Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31