24x7 News
ताजा समाचार ( डेली न्यूज झलको जोधाणा )
------------------------------------
खास खबर👇
A. कुतुब मीनार पर फैसला सुरक्षित: सुनवाई के दौरान जज बोले- 800 सालों के बिना पूजा के देवता रहे तो आगे भी रहने दें।
B. जम्मू कश्मीर पर केंद्र का बड़ा फैसला: पुलिस मेडल से शेख अब्दुल्ला की तस्वीर हटाई जाएगी, अशोक स्तंभ का सिंबल लगाया जाएगा।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. बेहाला में मकान की छत से गिरकर कुशल चक्रवर्ती नामक युवक की मौत, दोस्तों के साथ रात भर चल रही थी शराब पार्टी, दोस्त वितान सेन को पूछताछ के लिए पुलिस ने लिया हिरासत में।
D. दल बदल की संभावना के बीच सांसद सौमित्र खाँ को दिया गया भाजपा श्रमिक संगठन से सम्बन्धित भार।
E. नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी जायेंगे दिल्ली, अमित शाह ने भेजा है बुलावा, भाजपा में मची भगदड़ के बीच इस बैठक को माना जा रहा महत्वपूर्ण।
F. अंततः ममता सरकार ने की GTA Election की तारीख की घोषणा, 26 जून को वोटिंग तथा 29 जून को मतगणना; बिमल गुरुंग ने की चुनाव स्थगित करने की मांग।
G. ड्राईविंग लाईसेन्स का लिखित एक्जाम देने के लिए अब नहीं जाना होगा RTO ऑफीस, घर पर ही दे सकेंगे ऑनलाईन परीक्षा, परिवहन विभाग कर रहा विचार, लिखित परीक्षा पास करने पर RTO ऑफीस जाकर गाड़ी चलाकर दिखाने पर ही मिलेगा लाईसेन्स।
H. विभिन्न प्रकल्पों के माध्यम से ममता बनर्जी ने महिलाओं पर किया है उपकार, सीएम को धन्यवाद देने के लिए मालदह से कालीघाट तक साईकिल पर आना चाहती है दूसरी कक्षा की छात्रा 8 वर्षीय सायन्तिका दास, जिलाशासक को पत्र देकर मांगी अनुमति।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. श्रीनगर में फिर टारगेट किलिंग: अनचार सौरा इलाके में पुलिसवाले की गोली मारकर हत्या, 7 साल की बेटी भी गोली लगने से जख्मी।
J. हार्दिक पटेल का कांग्रेस से सवाल: आपको भगवान राम और हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों है, पार्टी नेता अनाप-शनाप बयान देते हैं।
K. जेल में आम कैदियों वाला खाना नहीं खाएंगे नवजोत सिंह सिद्धू, कोर्ट ने दी स्पेशल डाइट की अनुमति।
L. उत्तराखंड में 'आप' को बड़ा झटका, CM उम्मीदवार रहे अजय कोठियाल ने ही बदला पाला; भाजपा में एंट्री।
M. पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस नसरीन कुरैशी का अजमेर में 20 लाख का हार चोरी: पति के साथ अजमेर दरगाह आईं थी, आरोपी महिला महाराष्ट्र से गिरफ्तार।
N. क्वॉड मीटिंग के दौरान हरकत, चीन-रूस के फाइटर जेट्स ने जापान के पास उड़ान भरी; मोदी-बाइडेन टोक्यो में मौजूद।*
O. गे सेक्स से फैला मंकीपॉक्स: WHO ने कहा- समलैंगिक पुरुषों में संक्रमण की ज्यादा आशंका, अब तक 15 देशों में पहुंची बीमारी।
P. रूस-यूक्रेन जंग: रूसी विदेश मंत्री बोले- अब पश्चिमी देश तानाशाह की भूमिका में, चीन से आर्थिक संबध मजबूत करेगा मॉस्को।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
Q. महंगाई को रोकने के लिए सरकार का प्लान: चीनी एक्सपोर्ट को सीमित कर सकती है सरकार, घरेलू कीमतों में उछाल को रोकना इसका कारण।
------------------------------------
बंगाल कोरोनाः ताजा आंकड़े👇
R. नये मामले-25; स्वस्थ-42; सक्रिय-360; मृत्यु-0।
-------------------------------
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी को लगा बड़ा झटका
कुछ समय पूर्व हुए विधानसभा चुनाव में आप के सीएम उम्मीदवार रहे कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में हुए शामिल ।
वांशित डोडापोस्त तस्करो की धरपकङ अभियान । मुखबीर की इतला पर तस्कर रामनारायण विश्नोईको जाम्बा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
Jhalko Jodhana
पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ विजय सिंगला भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार
Jhalko Jodhana 24x7 News
देश राज्यों से अहम समाचार
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
2. 'जो 370 को मिटाए हैं वो टोक्यो आए हैं' पीएम मोदी जापान पहुंचे तो लगे जय श्री राम के नारे
3. हिंद-प्रशांत क्षेत्र: चीनी हरकतों पर क्वाड देश सैटेलाइट से रखेंगे नजर, टोक्यो में पीएम मोदी की मौजूदगी में एलान संभव
4. पेट्रोल, डीजल पर उत्पाद शुल्क कटौती से केंद्रीय करों में राज्यों के ‘हिस्से’ पर असर नहीं- निर्मला सीतारमण.
5. केंद्रीय संस्कृति मंत्री जीके रेड्डी ने रविवार, 22 मई को उन मीडिया रिपोर्टों को खारिज कर दिया जिनमें दावा किया जा रहा था कि दिल्ली के कुतुब मीनार में खुदाई की जा सकती है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
6. ज्ञानवापी मामले में आज होगी सुनवाई, सबकी निगाहें जिला अदालत पर
7. भारत में ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.5 की भी पुष्टि, तेलंगाना में बुजुर्ग मिला संक्रमित
8. PM मोदी ने 6 महीने के भीतर पेट्रोल-डीजल पर दो बार एक्साइज ड्यूटी घटाया: जेपी नड्डा
9. कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की तैयारी! पार्टी में मची खलबली,पार्टी एक बार फिर गांधी परिवार के करिश्मे पर भरोसा करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पार्टी का एक वर्ग चाहता है।
10. बंगाल में बीजेपी का तगड़ा झटका, सांसद अर्जुन सिंह टीएमसी में हुए शामिल
11. पालतू कुत्ता रखने वालों को सीएम योगी की सख्त हिदायत, कहा- सड़कों पर न फैलाएं गंदगी और वैक्सीन लगवाएं
12. गहलोत बोले- RSS-BJP विचारधारा वालों के लिए कोई जगह नहीं, बीजेपी का तंज- अब आना ही कौन चाहता होगा ?
13. आयकर विभाग: करदाताओं को अब देनी होंगी अतिरिक्त जानकारियां, आकलन वर्ष 2022-23 के लिए जारी किए नए आईटीआर फॉर्म
14. साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज व इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान, केएल राहुल बने कप्तान तो उमरान मलिक ने मारी बाजी
15. पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट से जीता मैच, लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी !!
Jhalko Jodhana 24x7 News
शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने लिया इंडो-पैसिफिक इकोनामिक फ्रेमवर्क में हिस्सा, अमेरिकी राष्ट्रपति और जापानी पीएम रहे मौजूद
2. हिंद-व्यापार समझौता कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी, कहा- हमारे बीच भरोसा, पारदर्शिता, समयबद्धता जरूरी
3. जापानी बच्चे ने 'हिंदी' में बात कर पीएम मोदी को किया हैरान, प्रधानमंत्री बोले- वाह! तुमने कहां से सीखी
4. ज्ञानवापी केस में आगे क्या होगा, कल 2 बजे बताएगी वाराणसी की जिला जज की अदालत, फैसला रखा सुरक्षित
5. भारत में मंकीपॉक्स का एक भी मामला सामने नहीं आया हैं लेकिन अन्य देशों में मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने सभी राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
6. कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटे में 2022 नए केस दर्ज, 46 लोगों ने संक्रमण से तोड़ा दम
7. मंडी समीक्षा: सरसों कच्ची घानी तेल 40 रुपये हुआ सस्ता, सोयाबीन-मूंगफली तेल के भाव भी डाऊन
8. सियासी उठापटक के बीच नीतीश का बड़ा फैसला, जातिगत जनगणना पर 27 मई को बुलाई सर्वदलीय बैठक
9. बिहार में सियासी हलचल, नीतीश कुमार का फरमान- अगले 72 घंटे पटना से बाहर न जाएं विधायक
10. गैर सरकारी संगठन ‘क्राई’ की रिपोर्ट के मुताबिक मध्य प्रदेश में 2021 में हर दिन औसतन 29 बच्चे और राजस्थान में 14 बच्चे लापता हुए हैं. वहीं दिल्ली के आठ जिलों में रोज 5 बच्चे लापता होते हैं.
11. हरियाणा में निकाय चुनाव की घोषणा, 19 जून को होगी वाेटिंग, 22 को आएंगे नतीजे
12. लंबी थी गम की रात, मगर रात ही तो थी: अखिलेश के सवाल पर बोले आजम खान, उन्होंने मेरा क्या बिगाड़ा है, सपा छोड़ने की अटकलों पर कहा- मैं हार्दिक पटेल तो हूं नहीं
13. राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों को लेकर कशमकश, कांग्रेस और भाजपा में आंतरिक राजनीति तेज
14. जोधपुर में पानी का संकट गहरा गया है। नहरबंदी के कारण पानी की सप्लाई बाधित थी। हालात ऐसे हो गए हैं कि जोधपुर प्रशासन ने पानी की सप्लाई का जिम्मा अपने हाथ में ले लिया है और सभी फिल्टर हाउस पर पुलिस का पहरा बिठा दिया है
15. दिल्ली:घर में एसी और कार फिर भी वर्षों से मुफ्त ले रहे राशन, डोर-टू-डोर सर्वे में खुली पोल
16. दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश: तेज आंधी से सैकड़ों जगह टूटे पेड़, जलजमाव से लोग परेशान
17. शेयर बाजार में आज तेजी बाद वापस लुढ़का सेंसेक्स, करीब 100 अंक निचे गिरकर बंद हुआ
18. अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया तो अमेरिका सैन्य तरीके से देगा जवाब’, राष्ट्रपति बाइडेन की बीजिंग को कड़ी चेतावनी !!
Jhalko Jodhana 24x7 News
Breaking News
जयपुर: राज्यसभा चुनाव सियासत
बद्री जाखड़ की दावेदारी आई सामने
उधर पहले से ही DGP लाठर का नाम चर्चा में
बद्री जाखड़ रह चुके लोकसभा सांसद
गुर्जर समाज ने भी दावा किया मजबूत
विभिन्न गुर्जर संगठन मांग कर चुके
Jhalko Jodhana 24x7 News
सीएम पद के लिये युवा चेहरा सचिन पायलेट
गहलोत सरकार के मंत्री हेमाराम का बयान- जरुरत पड़ी तो सारे विधायकों की बाड़ेबंदी करेंगे
जयपुर: प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आज जनसुनवाई के बाद मंत्री हेमाराम ने कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखने के मामले में जवाब दिया है. मंत्री हेमाराम चौधरी और शाले मोहम्मद पीसीसी में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात कर रहे थे. जहां उन्होने प्रदेश में राजनीति और सरकार से जुड़े तमाम मुद्दों पर जवाब दिया.
पार्टी से नाराज नहीं है गणेश घोघरा- सालेह मोहम्मद:
हेमाराम ने कहा कि विधायक गणेश घोघरा नाराज नहीं है. उन्हौने मुख्यमंत्री के सामने केवल अपनी बात रखी है. ऐसे में गणेश घोघरा के मुद्दे पर पार्टी से नाराजगी से जोड़ना ठीक नहीं है. इसके अलावा शाले मोहम्मद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी बयान दिया और कहा कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश जा रही है. ये पुराना मामला है लेकिन जिस तरीके से अभी इसे तूल दिया जा रहा है वो सबके सामने हैं. मामला कोर्ट में है और हमें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. जनसुनवाई पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि सीएचए, एएनएम और पंचायत सहायक समस्याएं लेकर आए. आम लोग भी अपनी व्यक्तिगत समस्याएं लेकर आए. सभी के आवेदनों को हमने लिया है और समस्याओं के निस्तारण के प्रयास कर रहे हैं. CHA वर्कर की आत्महत्या की धमकी के सवाल पर कहा कि पहले भी उनकी समस्याएं सुनी है. फिर से चिकित्सा मंत्री और मुख्यमंत्री को उनकी भावना के बारे में अवगत कराया जाएगा
जरुरत पड़ी तो बाड़ेबंदी भी करेंगे- हेमाराम
इधर राज्यसभा चुनाव को लेकर भी मंत्री हेमाराम चौधरी ने तीन सीट जीतने का दावा किया है. हेमाराम चौधरी ने कहा कि 10 तारीख को चुनाव आने दो. चार में से तीन सीटें कांग्रेस हर हाल में जीतेगी. निर्दलीय और बीटीपी के विधायक भी हमारा साथ देंगे. हेमाराम चौधरी ने कहा कि बाड़ेबंदी की जरुरत होगी तो बाड़ेबंदी भी करेंगे. हालांकि उन्होने उम्मीद जताई है कि अगर निर्विरोध चुनाव हो गया तो बाड़ेबंदी की जरुरत नहीं पड़ेगी. भारतीय ट्राइबल पार्टी जैसे सहयोगियों का पहले भी साथ रहा था और आगे भी साथ रहेगा
Jhalko Jodhana 24x7 News
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन मंगलवार से
जयपुर, 23 मई। राज्यसभा द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 मई, मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रारम्भ हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में राज्यसभा की 4 जुलाई, 2022 को रिक्त हो रही 4 सीटों के लिए निवार्चन सम्पन्न होना है।
मुख्य निवार्चन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 24 मई को अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 24 मई से 31 मई, 2022 तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे। शनिवार 28 मई एवं रविवार 29 मई को राजकीय अवकाश के दिन नामांकन प्रक्रिया नहीं होगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि नामांकन पत्र प्रातः 11 बजे से अपरान्ह तीन बजे तक राज्य विधानसभा के कमरा नंबर 110 एवं 706 में लिए जाएंगे। कमरा नंबर 110 में रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) नामांकन पत्र लेंगे। रिटर्निंग ऑफिसर के अनुपस्थित होने की स्थिति में कमरा नंबर 706 में एआरओ नामांकन पत्र लेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रों की संवीक्षा एक जून, 2022 को होगी। अभ्यर्थी 03 जून, 2022 तक नाम वापस ले सकेंगे। आवश्यक होने पर मतदान 10 जून, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं 5 बजे से होगी। चुनाव प्रक्रिया 13 जून, 2022 को सम्पन्न होगी।
Jhalko Jodhana 24x7 News
ताजा समाचार
------------------------------------
खास खबर👇
A. भारत में ISI की आतंकी साजिश: इंटेलिजेंस का अलर्ट- ISI ने रेलवे ट्रैक उड़ाने के लिए स्लीपर सेल को एक्टिव किया; निशाना पंजाब।
B. मदरसों का अस्तित्व खत्म हो: असमCM हिमंत बिस्वा बोले- जब तक मदरसे रहेंगे, तब तक बच्चे इंजीनियर-डॉक्टर बनने का सोच भी नहीं पाएंगे।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. 24 एवं 25 मई को ईडेन में होने वाले IPL मैच की रात 12 बजे तक चलेगी मेट्रो, एस्प्लानेड से छूटने वाली एक ट्रेन रात 12.33 पर पहुंचेगी दक्षिणेश्वर तथा दूसरी कवि सुभाष, चलेंगी लोकल ट्रेन भी, निजी एवं सरकारी अतिरिक्त बसें भी चलाये जाने की संभावना।
D. नन्दीग्राम में भाजपा के 200 नेता-कर्मियों ने दी सामूहिक इस्तीफे की धमकी, BJP प्रदेश अध्यक्ष सुकान्त मजूमदार को दिया पत्र।
E. अर्जुन सिंह की तृणमूल में वापसी पर बोले सांसद सौगत राय, मुझे नहीं लगता इससे पार्टी कोई विशेष लाभ होगा, नुकसान भी नहीं होगा।
F. अलीपुरदुआर में हड़कंप, ‘लक्खीर भण्डार’ में भी जालसाजी का आरोप, एक महिला के रुपये जा रहे पुरुष के बैंक खाते में, जिला प्रशासन ने आरोपी को बुलाकर की पूछताछ।
G. मालदाः घर के भीतर मिला अस्त्र बनाने का कारखाना, तालाब में छिपाया हुआ था अस्त्र बनाने का सामान, पुलिस ने किया जब्त, आतंकित इलाकावासी।
H. लालू यादव पर उमड़ी दीदी की 'ममता', सीबीआई छापे पर ममता बनर्जी ने उठाया बड़ा सवाल।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. ऋषभ पंत को लगा 1.63 करोड़ का चूना: हरियाणा के पूर्व क्रिकेटर मृणांक सिंह ने की धोखाधड़ी, सस्ती लग्जरी घड़ियां खरीदने के लालच में आ गए।
J. गोवा के CM प्रमोद सावंत का ऐलान- फिर से बनेंगे वे मंदिर, जिन्हें पुर्तगालियों ने तहस-नहस कर दिया था।
K. राम रहीम की बेटी-दामाद ने छोड़ा डेरा: यूरोप पहुंच अमरप्रीत ने किया ट्वीट- भगवान सबका भला करे, सपोर्टर हो या हेटर।
L. प्री-मानसून बना आफत: मप्र केमैहर के शारदा देवी मंदिर में रोपवे की 28 ट्रॉलियों में फंसे 80 श्रद्धालु, 2 घंटे की मशक्कत के बाद बचाए गए।
M. अपनी ही पार्टी के नेताओं पर बरसे कांग्रेस नेता और धर्मगुरु प्रमोद कृष्णन, बोले- शिवलिंग का मजाक नहीं बना सकते।
N. इस्लाम छोड़कर हिन्दू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी लेंगे संन्यास! 24 मई को अखाड़ों से बात के बाद फैसला।
O. पुतिन को बहुत बड़ा झटका: UN में रूसी डिप्लोमैट का इस्तीफा, कहा- अपने देश की हरकतों के लिए शर्मसार हूं।
------------------------------------
खेल जगत👇
P. एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच ड्रॉ: आखिरी 70 सेकेंड में पाक टीम ने दागा गोल, कार्ति सेल्वम ने टीम इंडिया के लिए एकमात्र गोल किया।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
Q. जोमैटो का घाटा करीब तीन गुना बढ़ा: कंपनी का मार्च तिमाही में घाटा ₹360 करोड़ पर पहुंचा, रेवेन्यू 75% बढ़कर 1212 करोड़ हुए।
------------------------------------
बंगाल कोरोनाः ताजा आंकड़े👇
R. नये मामले-31; स्वस्थ-32; सक्रिय-377; मृत्यु-0।
------------------------------------
Jhalko Jodhana 24x7 News
राजस्थान में ओलों की बारिश, पारा 11 डिग्री तक गिरा:कल 16 जिलों में बरसेंगे बादल; तेज हवाओं का भी अलर्ट
जयपुर
दो दिन बाद प्रदेश में नौतपा शुरू होने वाला है, लेकिन ज्येष्ठ के झुलसाने वाले महीने में फाल्गुन जैसी ठंड का अहसास होने लगा गया। जयपुर, कोटा, हनुमानगढ़, गंगानगर, टोंक में हुई बारिश-आंधी और ओलावृष्टि के कारण अधिकांश शहरों में दिन का तापमान गिरकर 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया। हनुमानगढ़ जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान दिन के तापमान में 11.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। इसके साथ मंगलवार को भी तेज हवाएं चल सकती हैं।
जयपुर, भरतपुर, अलवर में सुबह आंधी-बारिश के बाद दोपहर बाद कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर समेत हाड़ौती अंचल और उत्तरी राजस्थान में गंगानगर, हनुमानगढ़ में बारिश-ओलावृष्टि हुई। मौसम में हुए इस बदलाव के कारण राज्य के लगभग सभी शहरों में दिन का तापमान 2 से लेकर 11 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। हनुमानगढ़ में पारा 11.4 डिग्री सेल्सियस गिरकर 32.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो पूरे प्रदेश का सबसे ठण्डा दिन रहा।
बूंदी सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बेर के साइज के ओले गिरे हैं।
बूंदी सहित आसपास के कई क्षेत्रों में बेर के साइज के ओले गिरे हैं।
इसी तरह करौली, अलवर में भी दिन का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। पिछले 24 घंटे में तापमान में हुई इतनी बड़ी गिरावट से न केवल गर्मी से राहत मिली, बल्कि बिजली की डिमाण्ड को भी कम कर दिया।
टोंक के देवली में भी ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
टोंक के देवली में भी ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
4 शहरों को छोड़कर सभी शहरों में पारा 40 से नीचे
राज्य में इस मौसम के कारण बारां, जैसलमेर, बाड़मेर और कोटा को छोड़कर सभी शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। करौली, अलवर, हनुमानगढ़, धौलपुर, उदयपुर, पिलानी और जयपुर में तो दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। जयपुर में तो दिन और रात के तापमान में केवल 4 डिग्री सेल्सियस का उतार-चढ़ाव हुआ।
देर शाम हुई जमकर बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
देर शाम हुई जमकर बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
अब आगे क्या?
मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक 24 मई को राज्य में कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर जिलों में आसमान में बादल छाने के साथ सरफेस पर तेज स्पीड से हवाएं चल सकती है। इनमें से कुछ एरिया में हल्की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते है। 25 और 26 मई को प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहेगा गर्मी से लोगों को राहत रहेगी। 27 मई से राज्य में तापमान बढ़ने लगेगा और गर्मी तेज होने लगेगी। जैसलमेर, जोधपुर एरिया में हीटवेव का दौर शुरू हो जाएगा और तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर जा सकता है।
सोमवार सुबह जयपुर में आसमान आंधी से मटमैला हो गया था।
सोमवार सुबह जयपुर में आसमान आंधी से मटमैला हो गया था।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
शहर आज का अधिकतम तापमान गिरावट (कल के तुलना में)
अजमेर 35.9 3.1
भीलवाड़ा 37 2.8
जयपुर 33.8 7.8
पिलानी 34.4 8.1
सीकर 36.5 3.5
कोटा 40 2
उदयपुर 34.5 1.5
बाड़मेर 40.7 3.5
जैसलमेर 43.3 1.7
जोधपुर 36.8 2.4
बीकानेर 39.7 3.3
चूरू 38.5 4.9
गंगानगर 35.9 8.9
धौलपुर 34.2 9.1
नागौर 37.9 2.7
बूंदी 38.5 2.8
बारां 40 2.5
चित्तौड़गढ़ 36.8 3
डूंगरपुर 36.1 1.5
हनुमानगढ़ 32.3 11.4
जालौर 37.5 3.2
सिरोही 35.8 1.9
सवाई माधोपुर 37 5.4
अलवर 32.2 10.8
करौली 33.3 10.3
Jhalko Jodhana 24x7 News
देश राज्यों से मुख्य समाचार
1. जापान में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- मक्खन पर नहीं पत्थर पर लकीर खींचता हूं, कहा- मेरे संस्कार ही ऐसे है
2. जापान से भारत का रिश्ता बुद्ध का, ज्ञान का और ध्यान का.., टोक्यो में भारतीयों से बोले पीएम मोदी.
3. हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को और प्रगाढ़ करने पर आज चर्चा करेंगे क्वाड नेता, यूक्रेन पर रूस के हमले का मुद्दा भी रहेगा केंद्र में
4. हिंद प्रशांत आर्थिक फ्रेमवर्क के जरिए चीन को तगड़ी चोट देने की तैयारी, भारत अमेरिका समेत 13 देशों ने मिलाए हाथ
5. भारत में आज सही मायने में जनता के नेतृत्व वाली सरकार काम कर रही है। गवर्नेंस का यही मॉडल, डिलिवरी को असरदार बना रहा है। यही लोकतंत्र पर निरंतर मजबूत होते विश्वास का सबसे बड़ा कारण है।: पीएम मोदी
6. भारत में जलवायु परिवर्तन के कारण भीषण गर्मी की 30 गुना अधिक संभावना रही :अध्ययन
7. ज्ञानवापी मामले में आज आ सकता है फैसला, जिला जज की अदालत में सुनवाई पूरी
8. पूरे देश में राजस्थान की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू हो : राहुल
9. 'प्रशासनिक अक्षमता की कीमत चुका रहे हैं छात्र', वरुण गांधी ने उठाया खाली पड़े पदों और लीक होते पेपर का मुद्दा
10. 150 इलेक्ट्रिक बसों में तीन दिन मुफ्त यात्रा कर सकेंगे दिल्लीवासी, कल हरी झंडी दिखाएंगे सीएम केजरीवाल
11. हरियाणा को ब्राह्मण सीएम चाहिए- अपने ही मुख्यमंत्री को कटघरे में खड़ा कर बीजेपी सांसद ने कर दी मांग
12. केदारघाटी व केदारनाथ में तेज बारिश और घना कोहरा छाने के चलते प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से यात्रा रोक दी। इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया।
13. बढ़ेगी राम मंदिर की भव्यता, मकराना के सफेद मार्बल से निर्मित होगा रामलला का गर्भगृह
14. विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, अनिल बैजल की लेंगे जगह
15. यूक्रेन ने तीन माह बढ़ाया मार्शल लॉ, पोलैंड के राष्ट्रपति बोले- पुतिन की शर्तें मानना जरूरी नहीं !!
सोना + १०२= ५०,९३१
चांदी - ४२ = ६१,३६५
Jhalko Jodhana 24x7 News
Breaking News
एक बार फिर बाड़मेर बार्डर से एक संदिग्ध युवक के सीमा पार पाकिस्तान जाने की संभावना
बाड़मेर से खबर
BSF व सुरक्षा एजेंसियों को धता बताकर बॉर्डर तक पहुँचा संदिग्ध युवक
सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की आशंका
21 मई को जैसिंधर में दिखा था संदिग्ध
पुलिस, BSF व सुरक्षा एजेंसियां ढूंढ रही संदिग्ध को,
पाक रेंजर्स के साथ हुई फ्लैग मीटिंग में भी युवक के बॉर्डर पार करने को लेकर हुई चर्चा
Jhalko Jodhana 24x7 News
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. जो बाइडेन बोले- पूरी पृथ्वी पर भारत-अमेरिका के बीच रिश्तों को सबसे घनिष्ट बनाने के लिए प्रतिबद्ध, पीएम मोदी की जम कर तारीफ
2. पीएम मोदी बोले - भारत अमेरिका की दोस्ती भरोसे वाली , हमारे साझा हितों ने विश्वास मजबूत किया
3. आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने की पीएम मोदी की तारीफ, बोले- उनसे मिलना एक बड़ा सम्मान
4. ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला जज की अदालत में आज की कार्यवाही पूरी, अब 26 मई को होगी अगली सुनवाई
5. पिछले 24 घंटों में भारत से कोविड-19 के 1,675 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 1,635 मरीज रिकवर हुए जबकि 31 लोगों की मौत हो गई"
6. कुतुब मीनार विवाद:साकेत कोर्ट ने दोनों पक्षों को हफ्ते भर के भीतर ब्रीफ सिनॉप्सिस पेश करने की छूट दी। दूसरे पक्ष को एडवांस कॉपी देनी होगी। मामले का फैसला 9 जून को सुनाया जाएगा।
7. भारतीय राजनीति में जमीन खो रही कांग्रेस अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए हाथ-पैर मार रही है। हाल ही में उदयपुर में हुए चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने पॉलिटिकल अफेयर ग्रुप और टास्क फोर्स-2024 का गठन किया है
8. अमेठी और रायबरेली से भी लोकसभा चुनाव में हार का डर, प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की है तैयारी!
9. इंग्लैंड में बोले राहुल गांधी, 'हिंदू धर्म मैंने भी पढ़ा है, लोगों की हत्या करना, पीटना हिंदू होना नहीं'
10. भारत को बोलने की इजाजत देने वाली संस्थाओं पर ‘सुनियोजित हमला’ हो रहा : राहुल गांधी
11. ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दुनिया के अरबपतियों की कोरोना के शुरुआती 24 महीनों में जितनी संपत्ति बढ़ी, उतनी 23 साल में भी नहीं बढ़ी थी
12. हर 30 घंटे में एक अरबपति, हर 33 घंटे में 10 लाख गरीब... कोरोना ने बढ़ाई अमीर-गरीब में खाई
13. ईंधन पर टैक्स घटाने और गेंहू स्टील के निर्यात पर नकेल कसने के बाद मोदी सरकार महंगाई घटाने के लिए ले सकती है और भी बड़े फैसले!
14. सरकार खाने के तेल पर कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला ले सकती है. आम लोगों को महंगे तेल से राहत दिलाने के लिए क्रूड पाम ऑयल पर 5 फीसदी कृषि सेस को शून्य किया जा सकता है.
15. पंजाब: सीएम भगवंत मान ने अपनी ही सरकार में स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला को किया बर्खास्त, अधिकारियों से कमीशन के आरोपों के बाद लिया एक्शन
16. सिंगला को मंत्री पद से हटा मान ने दिया कड़ा संदेश, कहा- मैंने खटकड़ कलां में पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त करने की कसम खाई थी
17. आज भी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 240 अंक टुटा !
Jhalko Jodhana 24x7 News
जिला कलक्टर ने नहरबंदी पर अद्यतन जानकारी दी
72 घंटों का शटडाऊन यथावत, फिलहाल जल संचय जरूरी-जिला कलक्टर
जोधपुर, 24 मई/ जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने नहरबंदी अवधि में वृद्धि के दौरान मिले जनसहयोग के लिए जोधपुर का आभार जताया।
उन्होंने मंगलवार को एक वीडियों संदेश के माध्यम से नहरबंदी पर अद्यतन जानकारी देते हुए बताया कि सरहिंद फीडर के माध्यम से जोधपुर के लिए पानी छोड़ना शुरू हो चुका है लेकिन मरम्मत के कारण पानी की आवक कम मात्रा की जा रही है। इस कारण जोधपुर तक पहुंचने वाले पानी का स्तर अपेक्षाकृत अपर्याप्त है। साथ ही, क्यूंकी जोधपुर तक पर्याप्त मात्रा में यह पानी आगामी आठ दिनों तक पहुंचेगा इसलिए विभाग द्वारा वर्तमान में लिया जा रहा 72 घंटों का शटडाउन आगामी कुछ समय तक यथावत लागू रहेगा।
जल संचय आवश्यक
उन्होंने आमजन से अबतक मिले सहयोग को सराहा और शहर में विभिन्न भामाशाहों के माध्यम से जल वितरण के लिए किये गये कार्यो के लिए भी आभार जताया। उन्होंने आमजन से जल संचय करने का आह्वान करते हुए जल अपव्यय न करने का अनुरोध किया ।
Jhalko Jodhana 24x7 News
बाखासर (बाड़मेर) से बङी खबर
2 वर्षीय मासूम के साथ टांके में कूदी विवाहिता
डूबने से मासूम की हुई मौत जबकि विवाहिता हुई घायल,
घायल विवाहिता का प्राथमिक उपचार कर किया सांचोर रैफर,
पुलिस ने मासूम के शव को रखवाया सेड़वा CHC में,
बाखासर थाना क्षेत्र के देवरामपुरा गांव की घटना
Jhalko Jodhana 24x7 News
टेल एण्ड क्षेत्रों तक टैंकरो से हो रही जलापूर्ति
जोधपुर, 24 मई/जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार जिला प्रशासन व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा शहर के उन क्षेत्रों तक टेंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है जहां टेल एण्ड(अंतिम छोर) तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर(तृतीय) हेमेन्द्र नागर ने बताया कि आमजन व जनप्रतिनिधियों से प्राप्त जानकारी के अनुरूप प्रशासन द्वारा शहर के मधुबन कॉलोनी, केके कॉलोनी, सिंधियों का बास, बकरा मण्डी, व्यास पार्क, डर्बी कॉलोनी तथा ऐसे कई टेल एण्ड क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार टैंकरों के माध्यम पेयजल आपूर्ति कर आमजन को राहत पहुंचायी जा रही है।
उल्लेखनीय है कि प्रस्तावित नहरबंदी की अवधि बढ़ने के कारण आगामी कुछ समय के लिए शहर में 72 घंटों का शटडाउन लिया जा रहा है, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित करवाने के लिए जिला कलक्टर ने शहर को 18 जोन में विभक्त कर 54 प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों को नियुक्त किया है, जिनके द्वारा शहरी क्षेत्र में जल प्रबन्धन की मोनिटरिंग की जा रही है।
यहाँ करें सम्पर्क
नागर ने बताया कि शहर में जल वितरण संबंधी समस्याओं के लिए नगर वृत्त नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0291-2651710, 2651711 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Jhalko News 24x7 News