झलको जोधाणा 24x7 समाचार
झलको जोधाणा । चौहटन (बाडमेर) ब्रेकिंग न्यूज
चौहटन की आकोड़ा पंचायत के सरपंच पति पर कुल्हाड़ी से किया हमला ।
कुल्हाड़ी से किये ताबड़तोड़ वार से सरपंच पति के दोनों पैर हुए फेक्चर ।
वीराराम दर्जी है आकोड़ा पंचायत की महिला सरपंच का पति, चौहटन कस्बे में सुन्दर नगर मौहल्ले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से किया हमला,
वीराराम के पैर तोड़ कर हमलावर मौके से हुआ फरार,
आसपास के लोगों ने गंभीर घायल सरपंच पति को पहुंचाया अस्पताल, सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद घायल वीराराम दर्जी को किया बाड़मेर रेफर, चौहटन कस्बे में दिनदहाड़े एक सरपंच पति पर कुल्हाड़ी से हमला कर पैर तोड़े गये ।
मुख्य समाचार
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 समाचार
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे के देहू संत तुकाराम मंदिर में एक शिला मंदिर का उद्घाटन करने के लिए आए थे। उद्घाटन और प्रार्थना के बाद आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि “आज देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ।
2. क्रांतिकारियों की गैलरी के उद्घाटन समारोह में बोले PM मोदी, महाराष्ट्र ने तो अनेक क्षेत्रों में देश को प्रेरित किया ।
3. यह महाराष्ट्र का अपमान है- PM के कार्यक्रम में जब अजित पवार को नहीं दिया गया बोलने तो भड़कीं सुप्रिया सुले ।
4. राहुल गांधी से मैराथन पूछताछ, आज भी होगी पेशी; लगातार तीसरे दिन सवालों से सामना ।
5. J-K: 13 दिन में बदला, बैंक मैनेजर विजय कुमार के हत्यारे समेत 2 आतंकियों को सेना ने किया ढेर ।
6. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर ममता बनर्जी की विपक्षी नेताओं के साथ आज 3 बजे बैठक, कई बड़े नेताओं के पहुंचने की उम्मीद ।
7. डब्ल्यूएचओ ने मंकीपॉक्स को बताया चिंताजनक, अगले सप्ताह बुलाई आपातकालीन बैठक ।
8. राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का तंज, बोले- दूसरों मुद्दों में व्यस्त होने की वजह से सरकार के फैसले पर जाहिर नहीं कर पा रहे खुशी ।
9. मुख्य आर्थिक सलाहकार बोले- चार साल में 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था होगा भारत, अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले बेहतर स्थिति में देश ।
10. सैन्य क्षमता : वायुसेना प्रमुख बोले- जिसकी अंतरिक्ष पर पकड़, भविष्य के युद्धों में उसी की जीत, इस नए परिवेश में ढलने की जरूरत ।
11. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 2956 नए मामले सामने आए। अकेले मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1724 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही मुंबई महानगर में संक्रमण दर 15.58 फीसदी पर पहुंच गया है ।
12. थोक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत गिरने के बावजूद एमआरपी के नाम पर उपभोक्ताओं से 30 से 40 रुपए अधिक वसूल रहे दुकानदार ।
13. T20 सीरीज को लेकर भारतीय टीम की उम्मीदें बरकरार, SA को 48 रनों से हराया, हर्षल और चहल ने सभी को चौंकाया ।
सोना - ४६९ = ५०,१९५
चांदी - ८११ = ५९,५००
झलको जोधाणा । बाड़मेर से बड़ी खबर
कवास मुख्य बाजार में लगा एटीएम मशीन उठा ले गए चोर ।
एसबीआई शाखा के नीचे लगा था एटीएम।
कल ही कंपनी ने डाले थे एटीएम में लाखों रुपए।
शटर को तोड़कर कर गाड़ी में डाल लें गए एटीएम।
सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर ले गए साथ में।
पंचायत की ग्रेवल सड़क निर्माण से चोरों का वाहन पहुंचा एटीएम मशीन के पास।
पहले भी अज्ञात चोर एटीएम तोड़ने का कर चुके प्रयास।
झलको जोधाणा । पर्यावण को बचाने को लेकर पर्यावरण प्रेमियों का विशाल धरना प्रदर्शन ।
बाप । बङी सिड्ड में सोलर प्लांट के अधिकारियों ने अंधाधुंध खेजङी काट डाली ।
ग्राम पंचायत बङी सिड्ड क्षेत्र की मोडेरी नाडी के पास एक निजी सोलर कम्पनी द्वारा किसानों से लीज पर ली गई जमीन की खुदाई का कार्य तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा । वन्य जीव व पर्यावरण प्रेमियों व परम गौ भक्त महंत भगवानदास जाम्बा ने बताया कि सोमवार को जेसीबी मशीन से खुदाई करवाई गई सोलर प्लांट के अधिकारियों ने हरे वृक्ष खेजङी के हजारों पेङों कटवाकर जमीन में गाङ दिये ।
पर्यावरण को बचाने के लिये प्रयावरण प्रेमियों ने सरकार के आला अधिकारियों को पूर्व में भी ज्ञापन दिया था तथा वर्तमान में भी समस्त अधिकारियों से बात की तथा ज्ञापन भी दिया कि हरे वृक्ष खेजङी को नही काटा जाये । परन्तु सरकार व सोलर प्लांट की मिलीभगत से हजारों हरे वृक्ष काट डाले ।
पर्यावरण को बचाने को लेकर दिनांक 15 जून 2022 को पर्यावरण प्रेमियों ने विशाल धरना देकर आला अधिकारियों की आंखे खोली अगर पुन: खेजङी काटी गई तो प्रसासन के महकमे का घेराव किया जायेगा ।
झलको जोधाणा । जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर
जल्द आएंगी IAS & IPS की बड़ी तबादला सूची ।
बड़े स्तर पर हो चुका होमवर्क,
कई जिलों के बदले जाएंगे जिला कलेक्टर व एसपी,
कई आईजी व संभागीय आयुक्त भी बदले जाएंगे,
कई अन्य जगहों पर लगे IAS का हुआ तबादला,
कई अधिकारियों को खांचे में फैजने की तैयारी की चर्चाएं,
सीएम की हरीझंड़ी के बाद सूची निकली जल्द तय,
बेसब्री से कई बड़े अधिकारी कर रहे बड़ी सूची का इंतजार ।
झलको जोधाणा । जयपुर से पेपर लीक मामला ।
रीट पेपर लीक प्रकरण, एक और आरोपी गिरफ्तार, अशोक विश्नोई को एसओजी जयपुर ने किया गिरफ्तार ।
झलको जोधाणा । उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई
सहायक औषधि नियंत्रक चैतन्य प्रकाश ट्रैप, साथ ही औषधि नियंत्रण अधिकारी धीरज और दलाल अंकित जैन ट्रैप, ACB ने तीनों को 22 हज़ार की रिश्वत लेते किया ट्रैप ।
झलको जोधाणा । लॉरेंस विश्नोई को रिमाण्ड पर लिया ।
पंजाब पुलिस को मिली लॉरेंस बिश्नोई की रिमांड, पुलिस ने कोर्ट से की थी ट्रांजिट रिमांड की मांग, अब लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब लेकर जाएगी पुलिस ।
झलको जोधाणा । जयपुर से छेङछाङ का मामला
दोस्ती के बहाने युवती से युवक ने की छेड़छाड़,
परिचित के रेस्टोरेंट पर ले जाकर की गंदी हरकतें,
विरोध करने पर युवती को दी फोटो वायरल करने की धमकी, पीड़िता युवती ने चित्रकूट थाने में दर्ज करवाया केस ।
झलको जोधाणा । भरतपुर से समाचार
एसीबी की बडी कार्रवाई, सीजीएसटी के दो अधिकारियों को 4 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा ।
झलको जोधाणा । बाड़मेर से लूट का मामला
घर मे सो रही महिला के गहने लूटकर अज्ञात बदमाश हुए फरार ।
करीब 30 तोला सोना,10 तोला चांदी लूटकर 2 बदमाश हुए फरार ।
देर रात 2 बजे महिला को कुल्हाड़ी दिखाकर की लूट,
बायतु पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर शुरू की जांच,
बायतु थाना क्षेत्र के पनावड़ा गांव की घटना ।
झलको जोधाणा । पोकरण से दुखद घटना
बेकाबू बोलेरो कैम्पर बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर से टकराई ।
हादसे में 2 लोग गंभीर घायल,
घायलों को जैसलमेर किया रेफर
डीटीओ ऑफिस के पास हुआ हादसा ।
झलको जोधाणा । सदस्य आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाये -सचिव सांदू
जोधपुर, 14 जून. राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए मंगलवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू ने विभिन्न विभागीय अधिकारीगणों के साथ बैठक ली।
बैठक में सचिव सांदू ने बताया कि जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में 13 अगस्त को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन ऑनलाईन व ऑफलाईन माध्यम से किया जायेगा। उन्हांेने उपस्थित सदस्यों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने एवं न्यायालय में लंबित धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरणों में प्रभावी रूप से नोटिस तामील करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों को बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र में 27 जून से 2 जुलाई तक 10 लाख तक की चैक राशि के धारा 138 एनआई एक्ट के प्रकरणों तथा बैंक रिकवरी के सिविल मामलों में प्री-काउंसलिंग अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके संबंध में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित करें एवं लोक अदालत की भावना के अनुरूप अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करवाने का प्रयास करें।
बैठक में पुलिस उपायुक्त (लाइशेंसिंग) पुलिस कमिश्नरेट कैलाशदान रत्नू, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय (प्रभारी अधिकारी, राजस्व लोक अदालत) राजेंद्र डांगा, पुलिस उपायुक्त (पूर्व क्षैत्र ), पुलिस कमिश्नरेट निशांत भारद्वाज, पुलिस उपायुक्त (पश्चिम क्षैत्र ) पुलिस कमिश्नरेट हरफूल सिंह उपस्थित रहे ।
Jhalko News 24x7 News