Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

जोधपुर सीबीआई का छापा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर छापा ।। अनियंत्रित होकर कार पलटी, हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत । चार मजदूरों की संदिग्ध मौत ।।

The Today News
झलको जोधाणा 24x7 समाचार
बाड़मेर: अनियंत्रित होकर कार पलटी,
हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत 
जबकि एक व्यक्ति हुआ गम्भीर घायल,
घायल का बाड़मेर जिला अस्पताल में चल रहा इलाज,
बाड़मेर शहर के चोहटन चौराहे के पास की घटना।


               सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

                      मुख्य - मुख्य खबरे

1. पीएम मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे पर गुजरात आ रहे हैं. यहां पीएम मोदी 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
2. बिहार, यूपी, हरियाणा, एमपी और राजस्‍थान में 'अग्निपथ' का विरोध, कहीं लगाई गई आग तो कहीं रोकी गईं ट्रेनें
3. अग्निपथ योजना: सेना मशीन थोड़ी ही है जो इधर से घुसाए और उधर से सैनिक निकाल दिए, मोदी सरकार पर भड़का युवक
4. पायलट ने अग्निपथ स्कीम के विरोध में मोदी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, सचिन पायलट बोले- युवाओं के साथ खिलवाड़ बंद हो
5. बिहार में BJP के पार्टनर JDU के अध्यक्ष ललन सिंह बोले- अग्निपथ पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार
6. सड़क पर खड़ी गाड़ी की तस्वीर भेजने वाले को मिलेगा 500 रुपये का इनाम, मालिक पर लगेगा जुर्माना, नितिन गडकरी का एलान,कानून लाने पर कर रहे विचार
7. श्रीनगर में 28-29 जून को होगी GST काउंसिल की बैठक, ऑनलाइन गेमिंग और क्रिप्टोकरेंसी पर GST लगाने पर फैसला संभव
8. राहुल गांधी ने ED से मांगी राहत, पूछताछ को 20 जून तक टालने का किया अनुरोध, मां सोनिया गांधी हैं अस्पताल में.
9. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि शरद पवार को पता है कि वह राष्ट्रपति चुनाव हार जाएंगे, इसलिए उन्होंने इस दौड़ से स्वयं को बाहर कर लिया है। उन्होंने कहा कि देश के राष्ट्रपति का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाना चाहिए
10. रेलवे ने कोरोना काल के दौरान बंद की गई सुविधाओं को धीरे-धीरे बहाल करना शुरू कर दिया है. ज्यादातर ट्रेनों में कंबल और बेडरोल की सुविधा फिर से शुरू हो गई हैं. हालांकि सबसे ज्यादा इंतजार वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट है
11. सोशल मीडिया पर एक न्यूज रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि 1 जुलाई 2022 से एक बार फिर ट्रेनों में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को बहाल कर दिया जाएगा. हालांकि यह न्यूज फेक  है. रेलवे की तरफ से अब तक इसे लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है
12. कांग्रेस के नए संकट मोचक बने अशोक गहलोत, अध्यक्ष पद के लिए हो सकते हैं पसंद
13. "कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो पार्टी को आगे भी इसका फायदा मिल सकता है। चर्चा है कि अगर गांधी परिवार से बाहर कोई कांग्रेस का अध्यक्ष बनता है तो सीएम गहलोत रेस में सबसे आगे हैं।"
14. राकेश टिकैत ने कहा- अग्निपथ के विरोध में बड़ा आंदोलन करेंगे, 4 लाख ट्रैक्टर तैयार, युवाओं के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
15. अग्निपथ ने बढ़ाई बिहार NDA में तकरार? ललन-मांझी के बयानों के बाद सुशील मोदी की नीतीश को सलाह
16. दिल्ली से लौटते ही कोलकाता में गरजीं ममता बनर्जी, बोलीं- हिंदू-मुस्लिम और सिख नहीं, लालची नेता कराते हैं दंगा.
17. महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के 4,255 नए केस, केरल और दिल्ली में डरा रही संक्रमण की रफ्तार
18. देश के सभी हिस्सों में लू से बड़ी राहत, 23 से 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत में पहुंच सकता है मानसून

सोना + ५८२= ५१,०२०
चांदी + ८०८ = ६१,५०५

                    17 जून 2022 के मुख्य सामाचार

🔸जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का एक्शन जारी, 2 अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर

🔸कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश को बनाया मीडिया प्रभारी, सुरजेवाला की छुट्टी

🔸कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा, बीते 24 घंटों में 12,213 नए केस, 11 मरीजों की मौत

🔸राहुल गांधी से अब सोमवार को होगी पूछताछ, ईडी से मांगा था वक्त

🔸 *अग्निपथ: इस साल भर्ती के लिए सरकार ने बढ़ाई उम्र सीमा, 23 वर्ष तक के युवा कर सकेंगे आवेदन*

🔸सामना में केंद्र सरकार की तुलना हिटलर से:कहा- पार्टी केवल कांग्रेस को ही नहीं, गांधी-नेहरू वंश को खत्म करना चाहती है

🔸Agnipath Scheme Protest: उत्तराखंड में भी शुरू हुआ विरोध, बिहार में सबसे ज्यादा उबाल, 7 राज्यों में सड़कों पर उतरे युवा

🔸अग्निपथ स्कीम के विरोध को अरविंद केजरीवाल ने बताया सही, कहा युवाओं के सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए

🔸 *सड़क पर गलत तरीके से खड़ी की गई गाड़ी की फोटो भेजने पर मिलेगा 500 रुपए का इनाम, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एलान*

🔸पाकिस्तान में बंदूक की नोक पर दो हिंदू बहनों से रेप, तीन दिन बाद दर्ज हुआ केस

🔸Security Alert: जुमे की नमाज आज, कड़ा हुआ पहरा; यूपी समेत कई राज्यों में CCTV कैमरे व ड्रोन से होगी संवेदनशील स्थलों की निगरानी

🔸पिछले 5 हफ्तों की कमी के बाद दुनिया में फिर बढ़ने लगी है कोरोना से होनेवाली मौतें: WHO

🔸मां के 100वें जन्मदिन को स्पेशल बनाएंगे मोदी, 18 जून को जाएंगे गांधीनगर

🔹'रोहित-विराट के पास फॉर्म नही, ऊपर से KL राहुल चोटिल' इंग्लैंड दौरे पर बढ़ सकती हैं Team India की मुश्किलें

🔹राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की 37 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम की अगुआई करेंगे नीरज चोपड़ा
          
                           

               देश राज्यों से बड़ी खबरें

1. अग्निपथ स्कीम 11 राज्यों में हिंसक प्रदर्शन से 200 ट्रेनों पर असर, बिहार में डिप्टी सीएम व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घर पर हमला
2. बिहार, यूपी समेत कई राज्यों में अग्निपथ के खिलाफ हंगामा, उपद्रवियों ने कई ट्रेनों में लगाई आग, कई जगहों पर तोड़फोड़ जारी
3. अग्निपथ योजना में भर्ती की आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 साल करने से युवाओं को होगा फायदा : अमित शाह.
4. अग्निपथ योजना' के बचाव में उतरे मोदी कैबिनेट के सीनियर मंत्री, रक्षा मंत्री ने की शांति की अपील,जेपी नड्डा बोले पीएम को युवाओं की चिंता
5.  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना का विरोध करने वाले युवाओं से शांति की अपील की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर फैसला युवाओं के भविष्य के लिहाज से हुआ है.
6. सेना प्रमुख ने कहा कि अग्निपथ के तहत अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने के निर्णय से कई युवाओं को मिलेगा अवसर। जनरल पांडे ने कहा कि सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है और जल्द ही भर्ती प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी
7. किसान आंदोलन जैसी अग्निपरीक्षा लेगा अग्निपथ स्कीम का विरोध? क्या फिर से फंसती दिख रही मोदी सरकार
8. अग्निपथ स्कीम: 'प्रधानमंत्री को मित्रों की आवाज के अलावा कुछ नहीं सुनाई देता' - राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला
9. विरोध के बावजूद 'अग्निपथ' पर नहीं झुकेगी मोदी सरकार, विभागों ने शुरू कर दी तैयारी
10. सोनिया गांधी को सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। वहां पता चला की उनके सांस की नली में फंगल इंफेक्शन है। अब इसका इलाज किया जा रहा है। यह जानकारी आज कांग्रेस पार्टी की ओर से दी गई है।
11. देश में और बढ़े कोरोना केस,  12,847 नए संक्रमित मिले, 14 की मौत
12. राजस्थान : मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के घर पड़ा सीबीआई का छापा, पोटाश घोटाले को लेकर कार्रवाई
13. खाद्य तेल हुआ सस्ता, कीमतों में हुई 15 रुपये प्रति लीटर की कटौती;
14. सत्येंद्र जैन के मामले में एक्शन में ED, सहयोगियों समेत कई ठिकानों पर की छापेमारी
15. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की परीक्षा का परिणाम जारी, छात्रों का सफलता प्रतिशत, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार कुल 96.94 फीसदी छात्रों ने इस साल दसवीं कक्षा की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है
16. यूपी से कर्नाटक तक पेट्रोल-डीजल का संकट, किसानों-डीलरों की मुश्किलें बढ़ीं, पिछले साल जून के मुकाबले आपूर्ति कम
17. अमेरिकी शेयर बाजार में हाहाकार, घरेलू मार्केट में भी दिख रहा असर
18. भारी बारिश ने पूर्वोत्तर राज्यों के बड़े इलाकों में मचाई तबाही, असम में भूस्खलन से दो बच्चों की मौत, आज पश्चिम बंगाल की ओर मानसून के बढ़ने के आसार
19. भारत- अफ्रीका:राजकोट के मैदान में बारिश टीम इंडिया का खेल बिगाड़ सकती है। तीसरे टी20 में जीत के बाद भारत चौथा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर पहुंचना चाहेगा। अब तक भारत पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछे हैं ।

बड़ी खबर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की दौड़ में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे

बाड़मेर
पिता ने अपनी 2 बेटियों के साथ फंदा लगाकर दी जान देर रात किसी कारण को लेकर घर में हुआ था विवाद , विवाद के बाद घर में महिला की सूचना पर पहुंची थी पुलिस , अलसुबह पिता अपनी 2 बेटियों के साथ फंदे से लटकता मिला , सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर , सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र के सणपा गांव का मामला

जोधपुर
जिले के तिंवरी थानां क्षेत्र में पानी के होद से चार युवकों के शव मिले।
 देर रात नहाने उतरे थे चारों, वापस बाहर नहीं आ सके।
जोधपुर जिले के तिंवरी थाना क्षेत्र का मामला।
सवेरे पुलिस को मिली सूचना

जोधपुर
चार मजदूरों की संदिग्ध मौत
पानी के हौद में बाड़मेर निवासी 4 मजदूरों के शव 
मथानिया थाना क्षेत्र के चौपासनी गांव की घटना
पुलिस कर रही मामले की जांच।

जोधपुर सीबीआई का छापा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर छापा
पूर्व में भी ईडी का पड़ा था छापा, आज फिर सीबीआई ने दी है दबिश
मंडोर स्थित अग्रसेन गहलोत के घर पर चल रही है

BIG BREAKING
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को मिली पैरोल, 1 माह जेल से रहेंगे बाहर

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- 
मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर अगर कोई गलत तरीके से वाहन खड़ा करेगा, तो उस पर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं ऐसी गाड़ियों की फोटो खींचकर भेजने वाले को 500 रुपए इनाम में दिए जाएंगे।

भय, अहंकार और त्रिभुज

हरिशंकर व्यास
प्रलय का मुहाना-27: मनुष्य अपने को दोषी कैसे समझे? उसकी बुद्धि का तो समाज, धर्म व राजनीति के त्रिभुज से हरण है। हर मनुष्य त्रिभुज की ओपन जेल का बेसुध प्राणी है। हर बुराई याकि ईविल उसे इसलिए खटकती नहीं है क्योंकि उनका इतिहास व वंशानुगत अनुभवों से साधारणीकरण हुआ पड़ा है। कभी तलवार थी तो अब मिसाइल, बुलडोजर व लाठी है। इसलिए वह जायज है और उपयोगी है।

https://www.nayaindia.com/main-stories/pralay-ka-muhaana-27-277798.html

प्रतिरोध के बिना कैसा लोकतंत्र!
अजित द्विवेदी
असहमति और प्रतिरोध, ये दो चीजें लोकतंत्र की बुनियादी पहचान और केंद्रीय व मूलभूत विशेषताएं हैं। इनके बिना लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है। दुनिया के जिन देशों में नियमित चुनाव होने के बावजूद असहमति की अभिव्यक्ति और प्रतिरोध के प्रदर्शन की इजाजत नहीं होती है उन्हें लोकतंत्र नहीं माना जाता है। 

https://www.nayaindia.com/main-stories/what-a-democracy-without-resistance-277793.html

पश्चिम एशिया में नया चौगुटा
डॉ. वैदिक
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले माह सउदी अरब की यात्रा पर जा रहे हैं। उस दौरान वे इजराइल और फिलीस्तीन भी जाएंगे लेकिन इन यात्राओं से भी एक बड़ी चीज जो वहां होने जा रही है, वह है— एक नए चौगुटे की धमाकेदार शुरुआत! इस नए चौगुटे में अमेरिका, भारत, इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) होंगे।

https://www.nayaindia.com/main-stories/west-asia-joe-biden-usa-saudi-arbia-277796.html

क्या जम्मू-कश्मीर में राजनीति नार्मल होगी?
मनु श्रीवत्स
24 जून 2021 को प्रधानमंत्री व जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं के बीच जो लंबी बातचीत हुई थी उसका ज़मीन पर असर आज तक दिखाई नही दिया है। यही नही राजनीतिक संवाद के तमाम दरवाज़े-खिड़कियां फिर से बंद पड़ चुके हैं। देखा जाए तो इस समय पूरे जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैं । 

https://www.nayaindia.com/guest-columnist/will-politics-be-normal-in-jammu-and-kashmir-277801.html

संपादकीय
हम जहां के वासी हैं!
https://www.nayaindia.com/main-stories/demand-of-dowry-three-sisters-committed-suicide-in-the-past-277817.html

महंगाई के लिए कौन दोषी?
https://www.nayaindia.com/main-stories/who-is-to-blame-for-inflation-277815.html

राजरंग
राहुल गांधी क्या गिरफ्तार होंगे?
https://www.nayaindia.com/rajrang/will-rahul-gandhi-be-arrested-277813.html

फिर गांधी के पोते की याद आई
https://www.nayaindia.com/rajrang/presidential-election-opposition-parties-gopal-gandhi-277810.html

आप और टीआरएस को कांग्रेस से समस्या
https://www.nayaindia.com/rajrang/aap-and-trs-have-problem-with-congress-277807.html

बीजद और वाईएसआर विपक्ष के साथ नहीं जाएंगे
https://www.nayaindia.com/rajrang/bjd-and-ysr-will-not-go-with-the-opposition-277804.html

जोधपुर
JNVU पेपर आउट प्रकरण
बाड़मेर के तीन कॉलेज को माना संदिग्ध
सेड़वा के डेजर्ट वैली कॉलेज
चौहटन की मालानी कॉलेज
बाड़मेर की माधव कॉलेज
तीनो कॉलेज का सेंटर निरस्त किया गया

जिला कलेक्टर से पर्यावरण व वन्य जीवों की रक्षा हेतु ज्ञापन देकर धरना देने की अनुमति मांगी ।


            दैनिक नवज्योति ( अंचल ) के समस्त पृष्ट ।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31