The Today News
झलको जोधाणा 24x7 समाचार
🛑 देश राज्यों से मुख्य समाचार 🛑
1. राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को राजी नहीं शरद पवार, नए चेहरे पर अगली मीटिंग में होगा विचार
2. विपक्ष की ओर से ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए फारूक अब्दुल्ला और गोपालकृष्ण गांधी का नाम सुझाया
3. राजनाथ सिंह ने किया ममता समेत खड़गे, बड़े नेताओं को फोन, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर सहमति बनाने को लेकर हुई चर्चा
4. नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से आज नहीं होगी पूछताछ, ED ने शुक्रवार को बुलाया
5. राहुल से पूछताछ की डिटेल कैसे आई बाहर, कांग्रेस ने भेजा लीगल नोटिस, अमित शाह को घेरा.
6. राहुल के लिए “रण”: इधर पायलट हिरासत में, उधर प्रदर्शन के बीच कांग्रेस मुख्यालय में घुसी पुलिस, हाथापाई-गाली गलौज का आरोप
7. सचिन पायलट ने कहा- विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार, सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ
8. कांग्रेस मुख्यालय में जबरन घुसने और पदाधिकारियों से मारपीट के आरोप पूरी तरह गलत : पुलिस अधिकारी
9. कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तीन दिनों से दिल्ली में क्या कर रहे हैं? - भाजपा ने हिंसा को लेकर भी कांग्रेस पर साधा निशाना
10. देश में पेट्रोल-डीजल का उत्पादन किसी भी मांग को पूरा करने के लिए है पर्याप्त, सरकारी की सफाई
11. किसी भी धार्मिक आस्था को नीचा दिखाना, भारतीय संस्कृति के खिलाफ: उपराष्ट्रपति नायडू
12. देश में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, दिल्ली में 1300 से ज्यादा तो महाराष्ट्र में मिले करीब 4000 नए मरीज
13. राजस्थान: भाजपा ने कानून व्यवस्था पर सरकार को घेरा है। भाजपा ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप भी लगाया है। ब्लैक पेपर में कहा गया है कि महिलाओं पर अत्याचार के मामले में राजस्थान सिरमौर है। हर परीक्षा में धांधली हो रही है। पेपर लीक हो रहे हैं"
14. भाजपा के लिए अभी भी चिंता का सबब है राजस्थान, नितिन गडकरी को मिल सकती है वसुंधरा राजे मनाने की जिम्मेदारी
15. अयोध्या मैं राजनीति करने नहीं, प्रभु श्रीराम से आशीर्वाद लेने आया हूं,आदित्य ठाकरे ने शिवसेना को दिया राम मंदिर का क्रेडिट, बोले- हमारे नारे से साफ हुआ रास्ता
16. घरेलू रसोई गैस तो पहले से ही मंहगा था, अब नया गैस कनेक्शन लेना भी मंहगा हो गया है, सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने कल से घरेलू गैस कनेक्शन मंहगा करने का फैसला किया है,14.2 kg सिलेंडर के सिक्योरिटी अमाउंट में कंपनियों ने 750 रुपये का इजाफा कर दिया है
17. मई महीने में भी निर्यात में आया उछाल, 20.55 फीसदी बढ़कर पहुंचा 38.94 अरब डॉलर पर
18. चेरापूंजी में 811.6 मिमी बारिश, 27 साल में जून की सर्वाधिक वर्षा,
19. IND vs IRE: आयरलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया की कप्तानी, सैमसन की भी हुई वापसी !!
सोना + २६५= ५०,४६०
चांदी + १,३६८ = ६०,८६९
विकास अधिकारियों के तबादले ।
🛑 देश राज्यों से बड़ी खबरें 🛑
1. भारत में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल, 111 दिन बाद आए 12 हजार से ज्यादा केस, 11 लोगों की मौत
2. नेशनल हेराल्ड केस: 22 घंटे की पूछताछ से थक गए राहुल गांधी? मांगा एक दिन का ब्रेक, ED के सवाल अभी बाकी
3. राहुल गांधी से ED की पूछताछ से कांग्रेस आहत, देशभर में विरोध-प्रदर्शन; पंजाब में आंदोलन तेज
4. भारत एक मजबूत, एकीकृत आसियान का पूरा समर्थन करता है : विदेश मंत्री एस. जयशंकर
5. रक्षा मंत्री को लिखी गई चिट्ठी की में वरुण गांधी ने लिखा, "अग्निपथ' योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं. युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे.
6. मोदी सरकार के ओर से मंगलवार को सेना भर्ती के लिए अग्निपथ स्किम का मंगलवार को ऐलान किया गया. उसके बाद ही इस स्किम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज होता जा रहा है
7. ‘अग्निपथ योजना’ पर दिल्ली-गुरुग्राम से लेकर बिहार में बवाल, रोकी रेल-फूंके टायर; आगजनी, पथराव और भगदड़ के बीच बाल-बाल बचे SPDO
8. बिहार:अग्निपथ आंदोलन: उग्र छात्रों ने नवादा में बीजेपी ऑफिस फूंका, महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव
9. अग्निपथ” के खिलाफ आक्रोशः गुबार निकाल बोले छात्र- पेंशन काटनी है तो, लाखों की तनख्वाह वाले मंत्रियों की काटो
10. अग्निपथ स्कीम: राहुल गांधी बोले-‘अग्निपथ’ पर चलाकर युवाओं के संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए प्रधानमंत्री जी
11. लोकसभा अध्यक्ष से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, अधीर रंजन बोले- हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है.
12. बुलडोजर ऐक्शन पर SC ने योगी सरकार से मांगा जवाब, कहा- नियम से ही ढहा सकते हैं कोई इमारत
13. कानून के दायरे में ही हो बुलडोजर एक्शन- SC ने कहा, योगी सरकार की दलील- नोटिस के बाद ही तोड़ी इमारतें
14. अमेरिका में बढ़ती महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. अमेरिकी फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी हैं
15. 750 रुपए महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्शन, आज से नई दरें लागू, रेगूलेटर की कीमत में 100 रुपए का इजाफा.
16. बाजार पर खतरा-रुपया गिरने का डर, फेड के ब्याज दरें बढ़ाने का होगा भारत पर असर
17. शेयर बाजार में गिरावट की आंधी, सेंसेक्स 52000 के नीचे, निफ्टी भी 15400 के निचे फिसला
18. पाक में एक झटके में 59 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल 233 रुपये में बिक रहा !!
🛑 ACB:: दो थानाधिकारी ट्रैप 🛑
एसपी के नाम से रिश्वत राशी लेते दो थानाधिकारी ट्रैप
🌈🌈 इस वक्त की बडी खबर आ रही है सामने ..डूंगरपुर SP के नाम से रिश्वत लेते दो थानाधिकारी ट्रैप, डूंगरपुर कोतवाली SHO दिलीप दान और धम्भोला SHO ट्रैप साथ ही दो कांस्टेबलों...की भी है सूचना । विस्तृत जानकारी का है इंतजार....
जानकारी के अनुसार एसीबी के डीजी बी.एल.सोनी और एडीजी दिनेश एम.एन. ने शिकायत पर जाल बिछाकर जयपुर से एएसपी बजरंग सिंह की टीम ने कोतवाली थानाधिकारी डूंगरपुर एंव धम्भोला थानाधिकारी को 2:50 लाख व 80 हजार की रिश्वत राशी लेते रंगेहाथों ट्रैप किया है । साथ ही दो कांस्टेबल भी गिरफ्त में आये है । आरोपी 5 लाख पहले ही ले चुके है । बताया जा रहा है कि शराब ठेकेदार से की जा रही थी मंथली की डिमांड ।
विस्तृत जानकारी की है प्रतिक्षा । खबर से पुलिस महकमें मे हडकंप ....।। उदयपुर रेंज के डीआईजी राजेन्द्र प्रसाद गोयल के नेतृत्व में अजमेर व जयपुर की टीम ने कार्यवाही को दिया अंजाम ।।
Jhalko News 24x7 News