The Today News
झलको जोधाणा 24x7 समाचार
🛑 सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें 🛑
अग्निपथ : सेना का साफ संदेश.. जारी रहेगी योजना, कई संगठनों का आज भारत बंद का एलान, झारखंड में बंद रहेंगे स्कूल, बिहार में अलर्ट
1. योग दिवस पर कार्यक्रमों में 75 शहरों में 75 मंत्री होंगे शामिल, कर्नाटक में रहेंगे पीएम मोदी
2. अग्निपथ स्कीम: वापस नहीं होगी अग्निपथ योजना, तीनों सेनाओं का प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलान
3. ईडी के सामने आज फिर होगी राहुल गांधी की पेशी, कांग्रेस भी बड़े प्रदर्शन के लिए तैयार, दिल्ली में जुटने लगे कार्यकर्ता
4. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर जेपी नड्डा के घर 1 घंटे तक चली बीजेपी की मीटिंग, जल्द हो सकता है बड़ा एलान!
5. युवाओं से बड़ा देशभक्त कोई नहीं, नकली देशभक्तों को पहचानने की जरूरत : प्रियंका गांधी
6. रक्षा मंत्रालय बोला, उपद्रवी नहीं बन सकेंगे अग्निवीर- देना होगा पुलिस वेरिफिकेशन
7. चिंतन शिविर के बाद कांग्रेस ने पार्टी में नई जान फूंकने के लिए पहला कदम बढ़ाया, हिमाचल और गुजरात में अग्नि परीक्षा
8. अमित शाह का आज से 2 दिन का महाराष्ट्र दौरा, त्रयंबकेश्वर मंदिर में दर्शन और कई कार्यक्रमों का करेंगे उद्घाटन
9. ' BJP ऑफिस में मुझे गार्ड रखना होगा तो अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा', अजीबो गरीब बयान देकर घिरे सांसद कैलाश विजयवर्गीय
10. अग्निपथ योजना: उद्धव ठाकरे बोले- युवाओं के पास नौकरी नहीं... भगवान राम के बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं.
11. अग्निवीरों' को लेकर दिए बयान पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय की सफाई- टूलकिट से जुड़े लोग निकाल रहे गलत मतलब
12. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना की आंखमिचौनी जारी है। महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना संक्रमण के 4004 नए मामले आए जबकि दिल्ली में 1530 नए केस दर्ज किए गए। दिल्ली में संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हुई है।
13. पेंशन का बिल कम करना था तो पीएम के 8 हजार करोड़ के जहाज न खरीदते, सेन्ट्रल विस्टा न बनाते : सचिन पायलट
14. बिहार में जारी रहेगी सख्ती, 20 जिलों में इंटरनेट पर लगा बैन बढ़ा, भड़काने वालों की पहचान में जुटी पुलिस
15. केंद्र VS पंजाब: अग्निपथ योजना के विरोध में उतरे भगवंत मान, विधानसभा में प्रस्ताव लाने का एलान, भाजपा को छोड़ विपक्ष भी साथ
16. आयकर रिटर्न भरना शुरू हो गया है। अभी सर्वर पर लोड कम होने के कारण रिटर्न आसानी से भरा जा रहा है। अभी तक जिन्होंने रिटर्न नहीं भरा है वे जल्दी दाखिल कर दें। एक अगस्त से दस हजार रुपये जुर्माना देना पड़ सकता है।
17. "बारिश की भेट चढ़ा 5वां टी20, बराबरी पर खत्म हुई सीरीज" !!
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
18. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान इंटीग्रेटेड ट्रांजिट कॉरिडोर का किया उद्घाटन, बोले- यह नया भारत है, यह संकल्प भी लेता है और आगे भी बढ़ता है
19. अग्निपथ' पर बवाल के बीच प्रगति मैदान से बोले PM मोदी - नए काम करने पर झेलनी पड़ती है मुसीबत
20. प्रगति मैदान टनल का निरिक्षण करते हुए अचानक रुके पीएम मोदी, खुद कचरा और बोतल उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश,
21. अग्निपथ पर बवाल के बीच तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा - सेना में चाहते हैं जोश और होश का तालमेल
22. अग्निपथ योजना पर सेना का सीधा संदेश-स्कीम किसी हालत में नहीं होगी वापस, युवाओं को अनुशासन दिखाने और योजना को समझने को कहा
23. अनिल पुरी ने बताया कि सेना सभी राज्यों की पुलिस से चार साल के बाद अग्निवीरों को भर्ती करने की अपील की जाएगी। ताकि उन्हें देश की सेवा करने का मौका मिले
24. अग्निपथ योजना पर लेफ्टिनेंट जनरल बंसी पोनप्पा ने बताया कि दिसंबर के पहले सप्ताह तक हमें 25,000 'अग्निवर' का पहला बैच मिलेगा और दूसरा बैच फरवरी 2023 के आसपास शामिल किया जाएगा, जिससे 40,000 की भर्ती होगी।
25. अग्निपथ' विवाद पर जेपी नड्डा की युवाओं को नसीहत, कहा- प्रदर्शन छोड़ पीएम मोदी पर करें भरोसा
26. जंतर-मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह, राहुल का तंज- आठ वर्षों में युवाओं को मिला सिर्फ पकोड़े तलने का ज्ञान
27. युवा शांतिपूर्ण तरीके से करें ‘अग्निपथ योजना’ का विरोध,कांग्रेस देगी साथ.
28. राहुल बोले-नौकरी की झूठी उम्मीद देकर, मोदी ने देश के युवाओं को बेरोज़गारी के ‘अग्निपथ’ पर चलने को किया मजबूर.
29. पैगंबर पर टिप्पणी: विवाद पर जयशंकर बोले- जो कहा गया वो भाजपा का स्टैंड नहीं
30. भारत में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, लगातार दूसरे दिन करीब 13 हजार नए केस, एक्टिव मामले 72 हजार पार
31. पटना से दिल्ली जा रहे स्पाइस जेट के विमान में लगी आग, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग; बाल-बाल बचे 185 यात्री
32. बिहार में 5वें दिन फिर बवाल, फूकें वाहन; दिल्ली में कांग्रेस के “सत्याग्रह” के बीच गहलोत की मांग- योजना वापस ले मोदी सरकार
33. प्रशांत किशोर बोले- बिहार जल रहा है BJP-JDU ‘छींटाकशी’ में व्यस्त, अग्निपथ पर आंदोलन हो, हिंसा और तोड़फोड़ नहीं.
34. राजस्थान: भाजपा सांसद की कार ने ऑटो को मारी टक्कर, घायलों को वही छोड़ फरार हुए कनकमल कटारा; 1 की हालत नाजुक
35. अमरनाथ यात्रा में विशेषज्ञ डाक्टर रखेंगे भोले बाबा के भक्तों का ख्याल, लखनपुर से लेकर गुफा तक बनाए गए 70 स्वास्थ्य केंद्र
36. असम बाढ़: 55 की मौत, करीब 3 हजार गांव डूबे, 19 लाख लोग प्रभावित; भयावह हैं हालात
------------------------------------
🛑 खास खबर 🛑
A. 'अग्निपथ' पर विपक्ष का आज भारत बंद: RPF-GRP अलर्ट, बिहार, यूपी, झारखंड समेत कई राज्यों में सभी स्कूल बंद, बिहार में स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा, चप्पे चप्पे पर पुलिस; आनंद महिंद्रा अपने ग्रुप में अग्निवीरों को मौका देंगे, कहा- हिंसा से दुखी हूं।
B. अयोध्याः रामजन्मभूमि निधि समर्पण में श्री राम मंदिर के लिए दान में मिले 22 करोड़ के चेक बाउंस, टेन्टेटिव रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 5457.94 करोड़ की धनराशि हुई एकत्र।
------------------------------------
🛑 प. बंगाल 🛑
C. अग्निपथ के विरोेध में भारत बंदः हावड़ा ब्रिज सहित महत्वपूर्ण एवं व्यस्त जगहों पर विशाल पुलिस वाहिनी तैनात, हावड़ा स्टेशन परिसर में भी बढ़ाई गई सुरक्षा, यात्री स्टैण्ड सहित विभिन्न स्टेशनों पर गश्त लगा रही पुलिस; सिलीगुड़ी में परिस्थिति स्वाभाविक, चल रहे वाहन, स्कूल एवं सरकारी दफ्तर खुले।
D. 21 जुलाई को धर्मतल्ला में आयोजित शहीद दिवस की तृणमूल में जोर-शोर से शुरू की तैयारियां, दीवार लेखन हुआ शुरू, राज्य की सभी दीवारों को नारों से रंगने की तैयारी, भारी जन-समागम के साथ 2024 के शक्ति प्रदर्शन का आगाज दिखायेगी ममता।
E. उत्तर 24 परगनाः सोदपुर में गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए विवाद के कारण मैनेजमेन्ट के छात्र को मारा धक्का, बोनट पर उठाकर प्रायः 1 किमी तक ले गई पुलिस की गाड़ी, आरोपी लेक थाना का SI गिरफ्तार।
F. Courier Company के नाम पर जालसाजी, ठगों द्वारा भेजे गये लिंक पर क्लिक करते ही बैंक खाते से गायब हो गये 25 हजार रुपये, जोड़ासांकू के फल व्यवसायी ने लालबाजार Cyber Crime में दर्ज कराई शिकायत।
G. नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दू अधिकारी का दावा- तृणमूल ने ‘वोटों की लूट’ की तो 2024 लोस चुनाव में भाजपा की सीटें बढ़कर 18 से होंगी 36।
H. अब कोलकाता के फुटपाथों को प्लास्टिक मुक्त करेगा KMC! निकासी व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए हॉकरों की दुकानों के सिर पर बने प्लास्टिक की छावनी को टीन की बनाने पर कर रहा विचार।
------------------------------------
🛑 देश-विदेश 🛑
I. झारखंड: चित्तरंजन रेल फैक्ट्री पर आतंकी हमले का खतरा, सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी रख रहे नजर।
J. ED में राहुल गांधी की आज फिर पेशी: भाई के घर पहुंची प्रियंका, वकील से मशवरा लेने के बाद जाएंगे ED ऑफिस।
K. असम की जानलेवा बाढ़ में बह गए चार पुलिसकर्मी, कांस्टेबल का शव बरामद, बाकी की तलाश जारी।
L. कानपुर में होता एक और बिकरू कांड, छह थानों की पुलिस पर आरके दुबे ने दागीं 40 गोलियां, दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल, आरोपी हिरासत में।
M. ओडिशाः खुद की शादी से भागे BJD MLA बिजय शंकर दास धोखाधड़ी की शिकायत के बाद लौटे वापस, बोले- 60 दिन में कर लूंगा गर्लफ्रेंड से शादी
N. झारखंडः एक लड़के को दो लड़कियों से हुआ प्यार, एक ही मंडप में दोनों के संग शादी; मां भी बन चुकी पहली प्रेमिका, बच्चे को गोद में लेकर लिए फेरे।
O. जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में 7 आतंकी ढेर: आज तड़के भी 3 दहशतगर्दों को मारा गया; इस साल 114 आतंकियों का सफाया।
P. वाशिंगटन में म्यूजिकल प्रोग्राम में फायरिंग: टीनेजर की मौत, पुलिस अधिकारी समेत 3 घायल; व्हाइट हाउस से 2 मील की दूरी पर हुई वारदात।
------------------------------------
🛑 व्यापार-बाजार 🛑
Q. शेयर मार्केट: सेंसेक्स 109 पॉइंट की बढ़त के साथ 51470 पर खुला, निफ्टी 15330 के पार; एशियन पेंट्स और विप्रो में बढ़त।
------------------------------------
🛑 भारत कोरोना- ताजा आंकड़े 🛑
R. नये मामले-12,781; स्वस्थ-8,537; सक्रिय-76,700; मृत्यु-18।
------------------------------------
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
अग्निपथ' के खिलाफ प्रदर्शन पर उत्तर प्रदेश मे 39 मुकदमे दर्ज 475 लोगों की गिरफ़्तारी हुई है।
उनमे से 330 की गिरफ़्तारी गंभीर धाराओं में की गई है।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
DIG कैलाश चंद्र विश्नोई जी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
गुजरात :
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी ने आज अपनी मां हीराबेन मोदी से उनके जन्मदिन पर गांधीनगर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की
हीराबेन मोदी आज अपने जीवन के 100वें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं।
Jhalko News 24x7 News