The Today News
झलको जोधाणा 24x7 समाचार
देश राज्यों से ब्रेकिंग खबरें
पिता बाल ठाकरे की राह पर चले उद्धव, मातोश्री पहुंच खेला 3 दशक पुराना कार्ड ।
उद्धव का वही अंदाज, वही तेवर.... जब 30 साल पहले बोले थे बाला साहेब- मेरा पूरा परिवार शिवसेना छोड़ रहा है।
शरद पवार ने बुधवार शाम ठाकरे से मुलाकात कर शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का सुझाव दिया। ठाकरे ने भी बागी विधायकों से सामने आने की अपील करते हुए कहा, किसी शिवसैनिक के लिए सीएम व पार्टी प्रमुख का पद छोड़ने काे तैयार हूं ।
मुझे सीएम पद छोड़ने में कोई परेशानी नहीं है, लेकिन मेरी जगह कोई शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा तो मुझे खुशी होगी. ठाकरे
शिवसेना की बगावत पर फूंक-फूंक कर कदम रख रही भाजपा, शरद पवार की ताकत का है उन्हें अंदाजा ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
1. फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, बढ़ती संक्रमण दर को देख सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया करेंगे हालात की समीक्षा
2. उपचुनाव: देश की तीन लोकसभा और सात विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग आज, 26 जून को आएंगे नतीजे
3. चिंता : देश के कई राज्यों में मिले जीका वायरस के सुबूत, एक ही नमूने में मिले जीका, डेंगू और चिकनगुनिया
4. कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पर विराम, पीएम मोदी ने सीएम बोम्मई का समर्थन किया
5. पीएम मोदी बोले- 2025 तक 1 ट्रिलियन डालर तक पहुंच जाएगी भारतीय डिजिटल इकोनॉमी की वैल्यू
6. 28 जून को यूएई जाएंगे पीएम मोदी, जर्मनी में G7 की बैठक में भी लेंगे हिस्सा
7. अग्निपथ योजना : बड़ी संख्या में भारतीयों का मानना है कि अग्निपथ के खिलाफ विरोध धीरे-धीरे खत्म हो जाएगा- सर्वे
8. सोनिया गांधी ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर मांगी मोहलत, ईडी ने अनुरोध किया मंजूर
9. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आगाह किया है कि आर्थिक गतिविधियों में तेजी के बावजूद महंगाई की लगातार ऊंची दर अर्थव्यवस्था के लिये प्रमुख चिंता का कारण है
10. उद्धव ठाकरे - मेरे साथ गद्दारी न करें शिवसैनिक , मेरे सामने आकर मेरा इस्तीफा मांगे , मैं अभी पद छोड़ दूंगा
11. महाराष्ट्र में अलायंस तो 'सड़ा हुआ फल', गिरनी ही चाहिए उद्धव सरकार: उमा भारती
12. बीते ढाई साल में एमवीए सरकार ने शिवसेना-शिवसैनिक को कमजोर किया', उद्धव को शिंदे का जवाब
13. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैं और रहेंगे। फ्लॉर ऑफ द हाउस पर अगर मौका मिला तो हम बहुमत साबित करके दिखाएंगे।संजय राउत, शिवसेना
14. एकनाथ शिंदे का दावा - हमारी शिवसेना असली , भरत गोलावले को नियुक्त किया चीफ व्हिप , हिंदुत्व का उठाया मुद्दा
15. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सामान के साथ छोड़ा सरकारी आवास वर्षा, मातोश्री हुए शिफ्ट, क्या हैं संकेत?
16. चार राज्यों में ऑपरेशन 'लोटस' से सरकार बना चुकी है भाजपा, अरुणाचल प्रदेश : जब कांग्रेस के 42 विधायक हो गए बागी, कर्नाटक : जेडीएस-कांग्रेस के विधायकों ने बना दी भाजपा की सरकार, मध्य प्रदेश : जब सिंधिया बन गए बागी, गोवा : कांग्रेस में बगावत, खिला कमल
17. 'न शिवसेना विधायकों के संपर्क में हैं, न सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे...' बीजेपी की चाल या ड्रामे में नया ट्विस्ट?
18. मोदी सरकार की कोशिशों के बावजूद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की किल्लत
19. रुपये में ऐतिहासिक गिरावट, एक डॉलर के मुकाबले पहली बार 78.40 के लेवल तक गिरा रुपया
20. दुनियाभर में महंगाई का कहर, अमेरिका के बाद ब्रिटेन में टूटा 40 साल का रिकॉर्ड
सोना + १६१ = ५०,९२१
चांदी - ५७३ = ६०,६९८
21. मौतें और नए मरीज दोनों बढ़े, 13,313 नए कोरोना मरीज मिले, 38 ने तोड़ा दम, आज स्वास्थ्य मंत्रालय की होगी बैठक
22. पीएम मोदी ने नए वाणिज्य भवन का किया शुभारंभ, बोले- सरकारी काम को सही समय पर करना हमारा लक्ष्य
23. RBI की मौद्रिक नीति समिति ने छह फीसद से ज्यादा की महंगाई को बताया खतरनाक, कहा- आगे भी बढ़ाई जा सकती है रेपो रेट
24. अग्निपथ योजना का विरोध गलत, यह अराजकता फैलाने का प्रयास है : योगगुरु रामदेव
25. शिवसेना पर 30 साल पहले भी आया था ऐसा ही संकट, तब बाला साहेब ने लिया था बड़ा फैसला, उद्धव ठाकरे भी उसी राह पर
26. महाराष्ट्र : दो माह पहले हो गया था विद्रोह का आगाज, इसकी अनदेखी ही सियासी संकट की बड़ी वजह
27. शिंदे गुट की सीएम उद्धव को चिट्ठी, शिवसेना MLAs के लिए बंद थे सीएम आवास के दरवाजे, फोन रिसीव नहीं होता था... बुरा बर्ताव हुआ,एनसीपी-कांग्रेस के विधायकों से ही आप मिल पाते थे। शिवसेना के विधायकों को नजरअंदाज किया गया
28. एनसीपी की जो मीटिंग हुई है उसमें शरद पवार ने बड़ी बातें कहीं. पवार ने बताया कि उन्होंने सीएम उद्धव को कड़ा कदम उठाने को कहा है. बताया गया है कि एनसीपी उनके साथ है. पवार ने कहा कि अगर सत्ता जाती भी है तो वे उस संघर्ष के लिए भी तैयार
29. जयंत पाटिल ने कहा- मुझे नहीं लगता कि एक राज्य में सरकार बनाने के लिए आप दूसरे राज्य में अपनी ताकत दिखा सकते हैं। उन्हें अपने विधायकों को राज्यपाल को दिखाने के लिए यहां आना होगा...इसके बाद राज्यपाल आवश्यक निर्णय लेंगे
30. शिंदे तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं' होटल में नारे लगाते 42 विधायकों की तस्वीर आई सामने
31. एकनाथ शिंदे निकले खिलाड़ी, संकट में शरद पवार ने भी मानी हार; बोले सत्ता से बाहर संघर्ष को रहो तैयार
32. संजय राउत बोले- गुवाहाटी में बैठे हमारे 20 विधायक लौटेंगे मुंबई, ED के दबाव में जो पार्टी छोड़े बालासाहेब का भक्त नहीं.
33. संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- बागी विधायक चाहें तो हम MVA छोड़ने को तैयार, मुंबई आकर बात करें
34. राष्ट्रपति चुनाव :दिल्ली पहुंचीं द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी से की मुलाकात, कल भर सकती हैं नामांकन
35. संजय गांधी ने की थी बुलडोजर ऐक्शन की शुरुआत, आज भी तुर्कमान गेट को याद करते हैं लोग
36. महाराष्ट्र राजनीतिक संकट पर बोले केंन्द्रीय मंत्री नकवी, ज्यादा दिन नहीं चलती डायलिसिस वाली सरकार.
37.'अग्निपथ की आग' में फूंक गई हजार करोड़ की संपत्ति, रेलवे को एक दशक में भी नहीं हुआ था इतना नुकसान
38. वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित की करने की मांग, समर्थकों ने लगाए नारे 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुंधरा'
39. पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, गंगा स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पेड़ से टकराई, 10 की मौत, सात घायल
40. खुद अपना बजट भी नहीं बना सकता पाकिस्तान, IMF ही सब तैयार करा रहा; शहबाज शरीफ की मंत्री ने कबूला सच
41. 440 अंको की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
देश विदेश से बङी खबरे
आषाढ़ बदी दशमी (10), विक्रम संवत् 2079
वृहस्पतिवार, 23 जून 2022 (2130)
------------------------------------
खास खबर👇
A. टूट की कगार पर खड़ी शिवसेना: विधायकों के बाद अब 19 में से नाराज हुए 8 से 9 सांसद, कानूनी वजहों से पार्टी नहीं सिर्फ छोड़ सकते हैं उद्धव का दामन।
B. शिवसेना के तीन और बागी विधायक पहुंचे गुवाहाटी, एकनाथ शिंदे के पास 48 विधायकों के समर्थन का दावा, शरद पवार ने बुलाई NCP विधायकों की बैठक; फूंक-फूंक कर कदम रख रही भाजपा, शरद पवार की ताकत का है अंदाजा; उद्धव ठाकरे भी पवार की सलाह पर ही सरकार बचाने के लिए कर रहे काम।
C. होटल-अस्पताल समेत कई सेवाओं पर GST छूट वापस लेने की तैयारी: एक हजार रुपये से कम के होटल के कमरों पर 12 फीसदी की दर से GST लगाने का सुझाव; काउंसिल की 28 जून की बैठक में हो सकता है फैसला।
------------------------------------
पश्चिमी बंगाल👇
D. कोयला तस्करीः CBI ऑफीसरों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराने वाले डायमण्डहारबर के तृणमूल कर्मी हबीबुर अखान के घर पर जांच एजेन्सी का छापा, इसी सप्ताह हाजिर होने का नोटिस।
E. रुपये लेकर प्राथमिक शिक्षक पद पर नौकरी दिलाने का आरोप लगाने से नाराज ममता सरकार के मंत्री बेचाराम मान्ना ने भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को भिजवाया कानूनी नोटिस, माफी नहीं मांगने पर करेंगे दो करोड़ रुपयों की मानहानि का मामला।
F. कोयला तस्करी मामले में अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा को ED ने आज CGO कॉम्प्लेक्स बुलाया, पूछताछ के लिए आ रहा विशेष जांच दल-सूत्र।
G. मुर्शिदाबाद के फरक्का से मालदा की वाशिन्दा मर्जिना बेगम नामक महिला अस्त्र कारोबारी गिरफ्तार, 3 पिस्तौल, 6 मैगजीन, 20 राउण्ड गोली बरामद।
H. त्रिपुरा में आज 4 सीटों पर उपनिर्वाचनः तृणमूल प्रार्थी पर हमला! भाजपा के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत, वोटरों के लिए तृणमूल ने जारी किया हेल्पलाईन नम्बर, अगरतला-9083006238, टाउन बरदुआरी-9083006820, धोलाई-9083004890, युवराजनगर-9083003168।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. यूपी के पीलीभीत में बड़ा हादसा: अचानक बेकाबू होकर डीसीएम पलटी, 10 की मौत; गंगा स्नान कर हरिद्वार से लौट रहा था परिवार।
J. केदारनाथ यात्राः बेजुबान मरते गए, मालिकों की जेब भरते गए, घोड़े-खच्चरों से हुआ 56 करोड़ का कारोबार, 46 दिन में गई 175 जानवरों की जान।
K. उद्धव ठाकरे के खिलाफ ED जांच की मांग, BJP नेता किरीट सोमैया ने संपत्ति पर उठाये सवाल, HC में याचिका दायर।
L. वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित की करने की मांग, समर्थकों ने लगाए नारे 'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुंधरा'।
M. 'महाराष्ट्र में नई सरकार का ख्वाब स्वप्नदोष जैसा, समय रहते सावधान हो जाओ', शिवसेना ने सामना में लिखा।
N. गिलगिट-बाल्टिस्तान का सौदा कर सकता पाकिस्तान: कर्ज से छुटकारे के लिए सौंप सकता है चीन को, भारत-अमेरिका से तनाव भड़कने की संभावना।
O. पूर्व पाक पीएम इमरान खान की हत्या की योजना बना रहे आतंकवादी, आतंक विरोधी विभाग की चेतावनी।
------------------------------------
मनोरंजन जगत👇
P. दिग्गज एक्टर अनु कपूर के साथ फ्रांस में हुई लूट: iPad, क्रेडिट कार्ड और कैश से भरा बैग ले उड़े चोर, एक्टर बोले- फ्रांस में एक नंबर के जेब कतरे, मक्कार और चोर लोग हैं।
------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
Q. शेयर मार्केट: सेंसेक्स 150 पॉइंट की बढ़त के साथ 51972 पर खुला, निफ्टी 15450 के पार, भारती एयरटेल और विप्रो में तेजी।
------------------------------------
भारत कोरोना- ताजा आंकड़े👇
R. नये मामले-13,313; स्वस्थ-10,972; सक्रिय-83,990; मृत्यु-38
------------------------------------
🌹आगामी माह 'सेवा संसार' का 39वें वर्ष में प्रवेश🌹
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
जैसलमेर के लाठी से बड़ी खबर
युवक के साथ हैवानियत का वीडियो हुआ वायरल,
युवक को नँगा करके सिर के बाल काटे और मारपीट करने का विडियो वायरल ।
हैवानियत का वीडियो बनाकर किया वायरल,
चांधन क्षेत्र के सोजिया गांव के पास का बताया जा रहा है वीडियो
प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश बताया जा रहा कारण,पुलिस कर रही पड़ताल।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
महाराष्ट्र से बड़ी खबर
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने किया ट्वीट ।
शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र के लिए फैसला देने का समय आ गया है ।
शिंदे ने उद्धव ठाकरे के उस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने शिंदे को सीएम बनने का ऑफर दिया था ।
शिंदे ने कहा कि सत्ता कर लिए हिंदुत्व से समझौता किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा ।
बड़ी खबर
शिवसेना के चार और विधायक गुवाहाटी की उस होटल में पहुंच गए हैं, जहां पर एकनाथ शिंदे सहित अन्य बागी विधायक डेरा डाले हुए बैठे हैं।
महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर इस वक्त की एक और बड़ी खबर
शिवसेना के तीन और विधायक मुंबई से सूरत के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गए है। इन तीनो विधायको को सूरत से विशेष विमान द्वारा देर रात्रि को गुवाहाटी ले जाया जाएगा।
बड़ी खबर
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी मंगला वर्षा खाली कर दिया है ।
कुछ ही देर में ठाकरे मातोश्री पहुंचने वाले हैं ।
शिवसेना के चार और विधायक मुंबई से सूरत के लिए रवाना
बिग ब्रेकिंग
शिवसेना के कद्दावर नेता एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा ।
शिंदे ने कहा कि शिवसेना के 42 विधायक मेरे साथ है.....महज 13 विधायक है उद्धव ठाकरे के साथ ।
महाराष्ट्र की राजनीति से इस वक्त की एक और बड़ी खबर ।
शिवसेना के 10 सांसद भी एकनाथ शिंदे के संपर्क में है । आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे भी इस समय शिवसेना के सांसद है ।
शिवसेना के आठ से दस सांसद एकनाथ शिंदे के साथ जा सकते हैं ।
इस समय महाराष्ट्र में शिवसेना के 19 सांसद है ।
बड़ी खबर
शिवसेना के दो और विधायक पहुंचे गुवाहाटी ।
शिवसेना विधायक संजय राठौड़ व दादाजी भूले पहुंचे गुवाहाटी ।
एकनाथ शिंदे ने दोनों विधायकों का किया स्वागत ।
एक एमएलसी भी इन दो विधायकों के साथ गुहावटी पहुंचे हैं ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
इस वक्त की बड़ी खबर
श्रीमती द्रौपदी मुर्मू होगी एनडीए की तरफ से राष्ट्रपति उम्मीदवार ।
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला ।
पहले दलित और इस बार आदिवासी चेहरे पर बीजेपी ने राष्ट्रपति चुनाव में दांव लगाया है
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की उम्मीदवार उड़ीसा से आने वाली झारखंड की पूर्व राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को बनाया गया. मुर्मू का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा से होगा ।
The Today News
झलको जोधाणा 24x7 News
2 जुलाई को दुबारा होगी कॉन्स्टेबल भर्ती की रद्द की गई परीक्षा ।
जयपुर: प्रदेश में राजस्थान पुलिस द्वारा 14 मई को दूसरी पारी में आयोजित की गई कॉन्स्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा अब दुबारा 2 जुलाई को आयोजित की जायेगी। उल्लेखनीय है कि 13 से 16 मई तक कांस्टेबल के 4 हजार 388 पदों के लिए आयोजित की गई लिखित परीक्षा में 14 मई की दूसरी पारी के पेपर को अपरिहार्य कारणवश निरस्त कर दिया गया था।
प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक होगी परीक्षा
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड बिनीता ठाकुर ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 की 14 मई 2022 को दूसरी पारी में आयोजित लिखित परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थियों की दुबारा लिखित परीक्षा 2 जुलाई को प्रातःकाल 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को प्रातः 7 बजे से पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा। प्रातः 7 बजे के बाद किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
बिनीता ठाकुर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किये गए हैं। परीक्षा के लिए 25 जिलों में 292 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। दुबारा आयोजित की जा रही इस परीक्षा में 1 लाख 72 हजार परीक्षार्थी भाग ले सकेगें।
Jhalko News 24x7 News