सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. नहीं रहीं ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ,* 96 साल की उम्र में हुआ निधन
2. पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया दुख, कहा- उनकी दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा
3. गुलामी की एक और पहचान मिटी* कर्तव्य पथ से नेताजी का जिक्र कर PM मोदी ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
4. पीएम मोदी बोले* गुलामी का प्रतीक राजपथ अब इतिहास की बात, अखंड भारत के पहले प्रधान थे नेताजी
5. पीएम ने कहा* “अगर आजादी के बाद हमारा भारत सुभाष बाबू की राह पर चला होता तो आज देश कितनी ऊंचाइयों पर होता! लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद हमारे इस महानायक को भुला दिया गया। उनके विचारों को, उनसे जुड़े प्रतीकों तक को नजरअंदाज कर दिया गया
6. पीएम ने कहा-* यदि आज राजपथ कर्तव्यपथ बना है और जॉर्ज पंचम की मूर्ति को हटाकर नेताजी की मूर्ति लगी है, तो ये गुलामी की मानसिकता के परित्याग का उदाहरण नहीं है। यह ना तो शुरुआत है, ना ही अंत है। देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है
7. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की बेटी हुईं भावुक* बोलीं- मेरे पिता आजाद भारत में पैर नहीं रख सके, आज उन्हें जगह मिल गई
8. विपक्षी दलों में अपनी-अपनी हैसियत* साबित करने के लिए चल रहा है आपसी संघर्ष, राहुल की यात्रा पर बोली भाजपा.
9. राहुल ने पहले दिन की 20 किलोमीटर की यात्रा* कांग्रेस बोली- हम नए अवतार में सामने आएंगे.
10. अमित शाह के दौरे से पहले लोगों को अलर्ट रहना होगा । कोई झगड़ा कराना चाहे तो भी न करें: नीतीश कुमार
11. महंगा हुआ विदेशों में चावल भेजना* सरकार ने लगाया एक्सपोर्ट टैक्स, सरकार ने गैरबासमती चावल के कुछ वैराइटी के निर्यात पर 20 फीसदी एक्सपोर्ट टैक्स लगा दिया है.
12. किसान और सरकार की लड़ाई* में गवर्नर पद छोड़ किसान का दूंगा साथ- सत्यपाल मलिक.
13. भारत ने जीत के साथ किया एशिया कप का अंत* विराट कोहली से भी कम रन बना सकी अफगानिस्तान की टीम
14. कोहली का 'विराट इंतजार' खत्म* 33 महीने बाद लगाया शतक, टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली, 71वें शतक से लेकर पहली T20I सेंचुरी तक, किंग कोहली ने अपने नाम किए कई बड़े रिकॉर्ड
15. डोनाल्ड ट्रंप बोले:* मेरे दोस्त पीएम मोदी कर रहे शानदार काम, भारत का मुझसे बेहतर मित्र कोई नहीं
16. नीरज चोपड़ा ने गुरुवार को ज्यूरिख में डायमंड* लीग फाइनल में पहला स्थान हासिल करते हुए इतिहास रच दिया। नीरज चोपड़ा डायमंड लीग ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं !!
सोना - १४१= ५०,३६५
चांदी + २५३= ५४,२८०
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर आएंगे जैसलमेर ।
केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह शुक्रवार को दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर आएंगे। वे यहां शुक्रवार, 09 सितम्बर को सांय 6.30 बजे पहुंचेगे और 10 सितम्बर को प्रातः 11.10 बजे प्रस्थान करेंगे।
श्री शाह सांय 6.30 बजे बीएसएफ हवाई जहाज द्वारा एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर पर उतरेंगे। इसके बाद वे सांय 6.55 बजे सड़क मार्ग से बीएसएफ सेक्टर हेडक्वाटर डाबला पहुंचेगे। श्री शाह शुक्रवार को रात्रि विश्राम बीएसएफ ऑफिसर्स इन्स्टीट्यूट डाबला में करेंगे। श्री शाह 10 सितम्बर को प्रातः बीएसएफ ऑफिसर्स इन्स्टीट्यूट डाबला से प्रातः 9 बजे तनोट मन्दिर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे।
श्री शाह तनोट मन्दिर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वे वहां से प्रातः 10.35 पर हेलीकॉप्टर से एयरफोर्स स्टेशन जैसलमेर के लिए प्रस्थान करेंगे। फिर वे यहां से 11.10 बजे जोधपुर एयरपोर्ट के लिए हवाई जहाज द्वारा प्रस्थान करेंगे।
जिला कलक्टर टीना डाबी ने उनकी प्रस्तावित यात्रा को सफल एवं व्यवस्थित रूप से सम्पादित करवाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों को विभागवार दायित्व सौंपने सम्बन्धी आदेश जारी किए हैं ।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्री की यात्रा के दौरान जैसलमेर एयरफोर्स से सीमा सुरक्षा बल डाबला हेड क्वार्टर पर प्रस्तावित सड़क मार्ग में किसी प्रकार के व्यक्तियों एवं पशुओं के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा ।
बीकानेर में एसीबी की बड़ी कारवाई ।
एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए जिला परिषद सदस्य भूराराम को 10(दस लाख) रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार ।
रिश्वतखोर ने मुकदमा वापिस लेने की एवज में मांगी थी 21 लाख रुपए की रिश्वत ।
वार्ड 16 से जिला परिषद के सदस्य हैं पुरखा राम ।
एसीबी की कारवाई है जारी पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में की करवाई ।
नागौर से बङी खबर
नागौर में जैसलमेर के रामदेवरा से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी भीषण हादसे का शिकार
इस भीषण सड़क हादसा में 5 लोगों की मौके पर मौत 1 दर्जन घायल
सवारी गाड़ी व ट्रक में हुई भीषण भिड़ंत।
सभी मृतक रामदेवरा दर्शन कर लौट रहे थे अपने घर।
मृतक बताए जा रहे हैं सीकर के खाटूश्यामजी के आबावास निवासी ।
घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर किया रेफर ।
पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे ।
गंगानगर में ACB की बड़ी कार्यवाही ।
पीलीबंगा हनुमानगढ़ में तैनात चिकित्सा अधिकारी 1लाख 25 हजार रुपये लेते हुए ट्रेप
डूंगरपुर में ACB की बड़ी कार्यवाही ।
पुलिस सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल 50 हजार रुपये की राशि लेते हुए ट्रेप हुए
जाम्बा ग्राम सेवा सहकारी समिति के संचालन मण्डल सदस्य के नामांकन भरे गये । जिनका दो घण्टे पश्चात् आवेदक के नामाकंन वापिस लेने की प्रक्रिया सांय 5.30 बजे तक चलेगी ।
23 सितम्बर को चुनाव होगा तथा GSSS के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा ।
ग्राम पंचायत जाम्बा में जाम्बा ग्राम सेवा सहकारी समिति की संचालन मण्डल सदस्य एवं अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया शुबह 11 बजे से प्रारम्भ होकर सांय 5.30 बजे तक नामाकंन वापिसी की प्रक्रिया चलेगी । भीखाराम पुत्र कानाराम वार्ड संख्यां 8 व लिखमाराम पुत्र उतमाराम वार्ड संख्यां 1 से निर्विरोध निर्वाचित हुऐ । वार्ड संख्या 7 से देवाराम पुत्र कुबदाराम व बिदामी पत्नी देवाराम के संतान को लेकर आपत्ति के आवेदन लगाये गये । जिस पर सुनवाई होकर सांय 5.30 बजे निस्तारण किया जायेगा ।
Jhalko News 24x7 News