देश राज्यों से बड़ी खबरें
गौमाताओ में लम्पी की बिमारी को लेकर सरकार रही नाकाम ।
राजस्थान । गहलोत व गहलोत सरकार पूर्व में दावा करती आ रही थी कि गहलोत सरकार ने कोरोना को मात देकर देश में राजस्थान कोरोना मुक्त में नम्बर वन रही । जबकि केन्द्र सरकार के मोदी सरकार ने फ्री वेक्शीन देकर समस्त राज्यो को कोरोना मुक्त बनाया । अगर मोदी सहयोग नही करते तो राजस्थान में आधे से ज्यादा जनता मर चुकी होती । गहलोत सरकार से गौमाताओ में लम्पी बिमारी के लिये कुछ कर नही पाये तो गहलोत सरकार कोरोना मुक्त कैसे बनाये होते । गहलोत सरकार का ऊंचा मकान फीका पकवान वाली कहानी शाबित हुई ।
फसलों में वायरस से किसान चिंतित ।
किसान के खेतों में सोयाबीन, ग्वार, तिलहन व अन्य फसलों में मोजेक वायरस ने फसलों पर दस्तक दे दी हैं जिससे किसानों के माथे की चिंता की लकीरें खिंच गई हैं क्योंकि दो बार बोनी करने से वैसे ही किसानों की कमर टूट गई थी फिर दवाईयो पर अनाप सनाप खर्च करने के बाद भी फसले अच्छी दिखने लगी तो अब वायरस के कारण किसानों में घबराहट हैं कि नाकाम सरकार के कारण मोजेक वायरस से फसलें चौपट हो सकती हैं ।
- *1 कोरोना के मामलों में फिर बढ़ोतरी हुई है* स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6614 नए मामले सामने आए हैं। कल यानी 7 सितंबर को महामारी के 5379 केस दर्ज किए गए थे।
- *2 मुंबई दौरे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह* की सुरक्षा में लगी सेंध! घंटों तक आसपास घूमता रहा अज्ञात शख्स
- *3 हम यहां संगठन की वजह से ही हैं...* मंत्रियों को अमित शाह और जेपी नड्डा की नसीहत; मिशन में जुटने का आदेश
- *4 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचे अपने गांव* स्कूल भवन की रखी नींव, आज खाटू श्याम जी का करेंगे दर्शन
- *5 दुश्मनों के विमान-हेलिकॉप्टर और ड्रोन चुटकियों में होंगे ध्वस्त* भारत की QRSAM मिसाइल का सेना ने किया सफल परीक्षण
- *6 टोक्यो में भारत-जापान* 2+2 मंत्री स्तर की वार्ता, राजनाथ सिंह ने कहा- दोनों देशों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय प्रगति
- *7 सुप्रीम कोर्ट* में CAA के खिलाफ याचिकाओं पर 12 सितंबर को होगी सुनवाई
- *8 भारत जोड़ो यात्रा* से कांग्रेस पार्टी को मिलेगी नई संजीवनी, जयराम रमेश ने कहा- सत्ताधारी दल के हमले से लग रहा कि टेंशन में है भाजपा
- *9 भाजपा का आरोप* 'उद्धव राज में मजार बन गई याकूब मेमन की कब्र, देश से माफी मांगें ठाकरे-पवार-राहुल'
- *10 कोई मास्क लगाकर* पानी पी सकता है क्या?' वायरल विडियो पर बोले गहलोत
- *11 भारत जोड़ो यात्रा* की तरह राहुल गांधी को पार्टी का करना चाहिए नेतृत्व : अशोक गहलोत
- *12 बिहार के कई जिलों में NIA की छापेमारी* PFI से जुड़े मामले में की जा रही जांच
- *13 बिहार में UP वाली रणनीति अपना रही भाजपा* नीतीश कुमार की पलटी के बाद पहली बार पहुंचे रहे अमित शाह
- *14 मौसम विभाग की चेतावनी* बेंगलुरु में रेड अलर्ट, महाराष्ट्र-गुजरात-ओडिशा सहित कई राज्यों में भारी बारिश !!
- देश राज्यों से बड़ी खबरे
- *1* *इतिहास में दर्ज हुआ राजपथ* नए रंग-रूप में तैयार कर्तव्य पथ का पीएम मोदी आज शाम करेंगे उद्घाटन
- *2* *राहुल बोले - हम फिर गुलामी के दौर में लौटे* पहले एक ईस्ट इंडिया कंपनी ने देश पर राज किया, अब 3-4 कंपनियां कर रही हैं ये काम.
- *3* *'भारत जोड़ो यात्रा' पर सोनिया* गांधी की टिकीं उम्मीदें, भावुक पत्र लिख बोलीं- कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक साबित होगी यात्रा
*4* *महंगाई अब बड़ा मुद्दा नहीं* वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- सरकार का ध्यान रोजगार सृजन और आर्थिक वृद्धि पर
*5* *सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका* राफेल पर दोबारा जांच याचिका की रद्द
*6* *सीएम नीतीश का प्रशांत किशोर पर अटैक* बोले- बिहार में भाजपा की मदद करना चाहते होंगे PK
*7* *थर्ड नहीं हम मेन फ्रंट* एक बार सोनिया गांधी विदेश से आ जाएं तो सारे नेताओं को साथ लेकर मिलने जाउंगा- बोले नीतीश
*8* *राकेश टिकैत ने बुधवार को एक बार फिर से चेतावनी दी है* उन्होंने धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन के साथ उनकी कोई सहमति नहीं बनती है तो वो एक बार फिर सड़क जाम और ट्रैक्टर मार्च निकालने के लिए बाध्य होंगे।
*9* *नसीम शाह के दो छक्के ने भारत काे टूर्नामेंट से बाहर किया* अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराकर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा
*10* *त्योहारों पर सस्ता पेट्रोल-डीजल* 2022 में पहली बार 85 डॉलर बैरल के नीचे फिसला कच्चा तेल
*11* *जेफ बेजोस को पीछे छोड़* दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बनेंगे गौतम अदानी?
*12* *बेंगलुरु में बाढ़ जैसे हालात, भारी बारिश का रेड अलर्ट* IMD ने कहा- 5 दिनों में बदतर होगी स्थिति; लोग JCB से पार कर रहे सड़क
*13* महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी* झमाझम बारिश ने बढ़ाई मुंबईकरों की टेंशन !!
सोना + १९६= ५०,४७७
चांदी + ९३६ = ५४,०८२
बाप से बड़ी खबर
बाप के मेघराजसर तालाब में गिरने से एक युवक की हुई मौत
बाप निवासी बताया जा रहा है युवक
मृतक की पहचान इलियास के रूप में हुई है
पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का दोपहर 12 बजे बाद अजमेर पहुंचने का है कार्यक्रम
दरगाह में बिताएंगी एक घंटा, सर्किट हाउस में विश्राम के बाद शाम को होंगी जयपुर के लिए रवाना
जिला प्रशासन और पुलिस की व्यवस्थाएं चाक चौबंद
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन:
राहुल गांधी बोले- बीजेपी सरकार की सोच अंग्रेजों जैसी, असम के सीएम ने कांग्रेसियों से कहा की वे पाकिस्तान में जाकर यात्रा करे
JNVU छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद सिंह भाटी व रविंद्र सिंह पहुंचे चौहटन..!!
- चौहटन पहुंचने पर दोनों छात्र नेताओं का किया भव्य स्वागत,
- चौहटन शहर में छात्र नेता ने निकाला रोड़ शो,
- सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ चौहटन में किया रोड़ शो
- वेर माता मंदिर में दर्शन कर काफ़िला पहुंचा विरात्रा धाम!
ब्राह्मण समाज के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट करने वाले वाला गिरफ्तार
बाड़मेर से खबर
जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के परेऊ निवासी धनराज पुत्र शेराराम मेघवाल को गिड़ा पुलिस ने कल गिरफ्तार किया ।
कुछ दिन पहले इस युवक ने सोशल मीडिया पर समाज के खिलाफ माहौल बिगाड़ने के उद्देश्य से फड़काऊ पोस्ट डाली।
जिसके बाद ब्राह्मण समाज ने विरोध जताया,
बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोधपुर दौरा
10 सितंबर को विशेष विमान से पहुंचेंगे जोधपुर, एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों की हुई बैठक, एयरपोर्ट अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक
उदयपुर से खबर
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया एक बार फिर बैकफुट पर !
पिछले दिनों दिए गए एक बयान पर मांगी लिखित में माफी , वाल्मीकि समाज को लेकर कटारिया ने की थी विवादित टिप्पणी, पन्नाधाय की प्रतिमा के अनावरण समारोह में की टिप्पणी
AAP विधायकों का प्रतिनिधिमंडल जाएगा CBI मुख्यालय, MP में कथित राशन घोटाले की शिकायत करेगी AAP, सौरभ भारद्वाज समेत 10-12 विधायक जाएंगे CBI मुख्यालय, दिल्ली पुलिस ने CBI मुख्यालय के बाहर बैरिकेडिंग लगाई
जयपुर ACB टीम की श्रीगंगानगर में बड़ी कार्रवाई
पीलीबंगा CHC प्रभारी रोहित चौधरी को ACB ने दबोचा,
80 हजार रुपए की रिश्वत लेते ACB ने किया ट्रैप,
मेडिकल रिपोर्ट बदलने की एवज में मांगी थी घूस,
ACB ASP आहद खान की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम, DG बीएल सोनी के निर्देशों पर हुई कार्रवाई*
Jhalko News 24x7 News