देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. G20: 'दुनिया में शांति लाने के लिए सभी देशों को एकजुट करेंगे पीएम मोदी', फ्रांस के राष्ट्रपति ने किया ट्वीट
2. मुझे पीएम मोदी पर पूरा भरोसा.., बाइडेन के बाद अब फ्रांस के राष्ट्रपति ने की तारीफ.
3. भारत जोड़ो यात्रा: आपके 'लूट-तंत्र' के खिलाफ लोकतंत्र की आवाज है भारत जोड़ो यात्रा... राहुल गांधी का सरकार पर हमला
4. स्टीयरिंग कमेटी की बैठक के बाद कांग्रेस का एलान- 'हाथ से हाथ जोड़ो अभियान' की होगी शुरुआत, प्रियंका को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी
5. संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक जवाबदेही हो, प्रभारी अपनी जिम्मेदारी तय करें', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का बयान
6. अब मिशन 144 पर फोकस, गुजरात चुनाव के बाद 2024 की तैयारी में जुटेगी BJP; दो दिवसीय बैठक में PM मोदी भी लेंगे हिस्सा
7. राजस्थान में एक दिन में 50KM तक चलेंगे राहुल, आज MP बॉर्डर क्रॉस कर पहुंचेंगे;वसुंधरा राजे के गढ़ से शुरू होगी आगे की यात्रा
8. राजस्थान: भारत जोड़ो यात्रा के आने से पहले गहलोत और पायलट गुट में पोस्टर वॉर, कांग्रेस की एकजुटता की खुली पोल
9. सचिन पायलट का BJP पर पलटवार, कहा-भाजपा में कम से कम एक दर्जन सीएम उम्मीदवार;हम एकजुट
10. सीकर हत्याकांड: राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार, सीएम गहलोत बोले- कड़ी सजा दिलवाएंगे
11. राजस्थानः रोड पर खड़ी गाड़ी हटाने को कहा तो बीजेपी नेता ने कांस्टेबल को जड़ा थप्पड़, FIR दर्ज
12. दिल्ली में नगर निगम के लिए मतदान जारी, आप-बीजेपी के बीच है टक्कर, 1336 उम्मीदवारों का तय होगा भविष्य
13. MCD चुनाव में 'धांधली' पर दिल्ली की सियासत गरम, चुनाव आयोग के पास पहुंची बीजेपी और AAP
14. गुजरात में दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रचार खत्म, 93 सीटों पर कल होगी वोटिंग
15. हिमाचल प्रदेश में शुरू हुआ सरकार बनाने का गुणा गणित, कांग्रेस क्यों कर रही अपने बागियों को फोन?
16. पहला वनडे-भारत ने बांग्लादेश को दिया 187 रनों का लक्ष्य, शाकिब ने झटके 5 विकेट
17. शेयर बाजार आरबीआई की क्रेडिट पॉलिसी और विधानसभा चुनाव के नतीजे तय करेंगे बाजार की चाल ।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से डिजिटल इंडिया का सपना विद्यार्थियों की जागरूकता से ही होगा साकार
किसी भी देश की प्रगति में विद्यार्थी ही प्रमुख भूमिका निभाते हैं तथा विद्यार्थियों का बैंकिंग प्रणाली से जुड़ना तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देना वाकई इंडिया को अग्रिम पंक्ति के देशों में प्रमुख स्थान दिलवायेगा यह उद्गार व्यक्त करते हुए आर एम जी बी जांबा के शाखा प्रबंधक जितेंद्र वर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जांबा की ढाणी के एक सौ दो विद्यार्थियों को शाला परिसर में एटीएम उपलब्ध करवाएं। प्रधानाचार्य श्री महिपाल सिंह सारण ने कहा की आधुनिक समय की मांग है की विद्यार्थी तथा नागरिक अधिकाधिक ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करें। व्याख्याता बुद्धा राम कड़वासरा ने कहा कि विद्यार्थी को ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में पूर्णतया सावधानी बरतनी चाहिए ।
बैंक के कार्मिक सत्यनारायण ने कहा की बैंक का उद्देश्य यही रहता है कि नागरिकों को अधिकाधिक सुविधाएं मिले।
अंत में बैंक अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉक्टर हरिराम विश्नोई ने कहा कि बैंक अधिकारियों की सक्रियता से ही बैंकिंग प्रणाली का विस्तार आमजन तक हो सकेगा।
इस पूरे कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थी तथा मास्टर पेमाराम सियाग,शैतान सिंह, जगदीश सुथार, उत्तम चंद, लालचंद, जगदीश, सुमन कासनिया, भीखाराम, सौभाग्यसिंह आदि स्टाफ सदस्यों के साथ ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे।
फलोदी से बड़ी खबर
फलोदी में व्यापारी रमेश जैन के साथ हुई लूट का मामला
पुलिस ने चौथे वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
अब तक इस मामले में कुल पांच अभियुक्त हो चुके हैं गिरफ्तार ।
60 लाख रुपये बरामद ।
बीकानेर से खबर
कलयुग में दम तोड़ती ममता
गंदे नाले में मिला बच्चे का भ्रूण
सर्वोदय बस्ती के गंदे नाले में मिला बच्चे का भ्रूण
नया शहर थाना क्षेत्र की घटना ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे गांधीनगर, गुजरात
मां हीराबेन से मिल रहे पीएम मोदी, कल अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम मोदी, आज रात पीएम मोदी रूकेंगे राजभवन में ।
गुजरात में कल दूसरे और आखिरी चरण का मतदान
कल सुबह 8.30 बजे वोट डालेंगे पीएम मोदी, अहमदाबाद की साबरमती सीट पर वोट डालेंगे पीएम मोदी, कल सुबह 10.30 बजे अमित शाह डालेंगे वोट।
दिल्ली से खबर
MCD चुनाव में मतदान खत्म, शाम 5.30 बजे खत्म हुआ मतदान, दिल्ली MCD की 250 सीटों पर हुआ मतदान, 7 दिसंबर को आएंगे MCD चुनाव के नतीजे ।
लेकसिटी उदयपुर में G-20 देशों की शेरपा बैठक का आगाज
भारत के शेरपा अमिताभ कांत ने PC कर की प्रथम शेरपा सम्मेलन की शुरुआत, उदयपुर में शेरपा सम्मेलन के लिए की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के लिए जताया आभार ।
गुजरात से खबर
गांधीनगर में मां हीराबेन से मिले पीएम मोदी, पीएम मोदी ने पैर छूकर लिया मां का आशीर्वाद, कल सुबह 8.30 बजे अहमदाबाद में वोट डालेंगे पीएम मोदी ।
सीकर से बड़ी खबर
महानिदेशक पुलिस श्री उमेश मिश्रा ने बताया कि राजू ठेहट हत्याकांड के पांचो आरोपी पकड़े गए है
सीकर जिले के निवासी मनीष जाट व विक्रम गुर्जर तथा हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल व नवीन मेघवाल को सभी हथियार कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है
सीकर से खबर
पुलिस की बेहतरीन सफलता से खुश दिखे सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजू ठेहट हत्याकांड के पर्दाफाश को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत बोले - पुलिस ने बेहतर काम किया है |
दौसा से दुखद खबर
कार अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत, 4 घायल, सैंथल निवासी विनोद की हादसे में हुई मौत, चारों घायलों को महवा अस्पताल से इलाज के बाद किया रेफर, NH-21 स्थित भुसावर थाने के बाछरेन में हुआ हादसा
सीकर से बङी खबर
एडीजी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रात 3 बजे मनीष और विक्रम गुर्जर को पकड़ा
100 पुलिसकर्मियों की टीम ने दोनों को तलाश किया
इसके बाद सबसे ज्यादा मदद ग्रामीणों ने की
इसके बाद आज सुबह मालखेत की पहाड़ियों से तीन को पकड़ा
पुलिस इंस्पेक्टर हिम्मत सिंह और मनीष पर फायरिंग की
इसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की
एक बाल अपचारी है
4 मुलजिम और एक बाल अपचारी पकड़े हैं
Jhalko News 24x7 News