झूठ का पर्दाफाश, सबूतों के साथ
वेब न्यूज एवम् यूट्यूब पर सबसे तेज समाचार व सटिक समाचार
( नोट : रविवार के दिन प्रकाशित नही होंगे समाचार )
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. अहमदाबाद भूपेंद्र पटेल आज लेंगे गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह होंगे शरीक.
2. आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया की नीति वाले दलों को एक्सपोज करें'- PM Modi की देश के टैक्स पेयर से अपील
3. गोवा: PM मोदी ने तीन राष्ट्रीय आयुष संस्थानों का उद्घाटन किया, मनोहर पर्रिकर के नाम से जाना जाएगा मोपा एयरपोर्ट
4. केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें, जनवरी में बड़े बदलाव संभव; संगठन में भी परिवर्तन की चर्चा
5. वाराणसी की तीन अदालतों में आज ज्ञानवापी से जुड़े 8 मामलों की सुनवाई, सबकी नजर इस केस पर
6. इतिहास का पहिया अब घूम रहा है, यह भारत के उदय का समय: विदेश मंत्री एस. जयशंकर
7. विदेश मंत्री जयशंकर आज करेंगे इंडिया ग्लोबल फोरम यूएई 2022 का उद्घाटन, G20 की अध्यक्षता पर भी होगी चर्चा
8. सुखविंदर सिंह सुखु को पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा-केंद्र से मिलेगा सहयोग.
9. वाजपेयी महंगाई के विरोध में बैलगाड़ी पर सवार हुए थे, भारत जोडों यात्रा में कल राहुल गांधी; इतिहास ने अपने को दोहराया
10. क्या आपसे के दिल मिले,? हिमाचल में शपथग्रहण के लिए एक ही हेलिकॉप्टर में बैठ उड़े गहलोत और पायलट, जयराम रमेश बोले - यह एकता सच्चाई है, दिखावा नहीं
11. हिमाचल-गुजरात के नतीजे लिखेंगे राजस्थान की दास्तान? जीत से सचिन पायलट खेमा खुश, हार पर अशोक गहलोत पर वार
12. कर्नाटक के मंत्री के अजीब बयान,छात्रों के सामने खोली खुद की पोल, बोले- नकल से पास की परीक्षा, चीटिंग में PHD हूं
13. पीएम मोदी को करता हूं पसंद, बीजेपी मेरा परिवार; बोले गुजरात के AAP विधायक भूपत भयानी
14. महाराष्ट्र:रायगढ़ में पिकनिक मनाकर लौट रहे 48 छात्रों से भरी बस पलटी, 2 की मौत और कई की हालत गंभीर
15. ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के फैसले से तय होगी बाजार की दिशा, विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार पर भरोसा बढ़ा ।
झलको विशेष देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. गुजरात CM भूपेंद्र की शपथ, 16 मंत्री बने, सरकार में 8 कैबिनेट, बाकी स्वतंत्र प्रभार और राज्यमंत्री, मंच पर मोदी-शाह समेत 20 बड़े नेता रहे मोजुद
2. गुजरात में 83 प्रतिशत विधायक करोड़पति, 40 पर आपराधिक मामले,
3. एक्शन मोड में नजर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारी भीड़ से परेशान लोगों की शिकायतों के बीच अचानक पहुंचे दिल्ली एयरपोर्ट
4. UNSC में भारत का संदेश : दुनिया अब 77 साल पहले जैसी नहीं, बिना समय सीमा के संयुक्त राष्ट्र में सुधार संभव नहीं
5. कांग्रेस अध्यक्ष खर्गे ने कहा, अभी भी बहुत सारी चुनौतियां, ढटकर करूंगा मुकाबला
6. पीएम मोदी पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे कांग्रेस के पूर्व MLA राजा पटेरिया, FIR दर्ज, नरोत्तम मिश्रा बोले- ये फासीवादी मानसिकता
7. मोदी की हत्या वाले बयान पर बढ़ा बवाल, CM शिवराज बोले- ये घृणा की अति, कांग्रेस नेता पर FIR
8. सीतारमण बोलीं- कुछ लोग बढ़ती इकोनॉमी से जलते हैं, कमजोर रुपए के सवाल पर कहा- कांग्रेस के समय पूरी अर्थव्यवस्था ICU में थी
9. बजट 2023-24: नई इनकम टैक्स व्यवस्था को आकर्षक बनाने की तैयारी! टैक्स छूट की सीमा को 5 लाख रुपये करने का हो सकता है एलान
10. '2000 के नोटों को धीरे-धीरे बंद कर दे', भाजपा सांसद सुशील मोदी की मांग
11. भारत जोड़ो यात्रा: आज की भारत जोड़ो यात्रा 'नारी शक्ति' के नाम, राहुल के साथ प्रियंका ने भी मिलाया कदम से कदम
12. हिमाचल - CM बनते ही सुक्खू का फरमान जारी, कहा - सरकारी दफ्तरों में लेटलतीफी - भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं करेंगे
13. प्रतिभा सिंह भी मुख्यमंत्री सुक्खू को बधाई देने सचिवालय पहुंचीं तो सीएम बोले- मैं स्वागत करूंगा। सीएम ने प्रतिभा सिंह को माता की चुनरी और गुलदस्ता भेंट किया। सुक्खू ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं पहले कांग्रेस का मुख्यमंत्री हूं और कांग्रेस का मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष के अंडर आता है। इस दौरान खूब ठहाके लगे
14. हरियाणा में सीएम बदलने की अफवाह, खट्टर बोले- कुछ लोगों को रोज रात मुख्यमंत्री बदलने की आदत
15. 'वक्त सब ठीक कर देता है' नरम पडे़ गहलोत,सचिन पायलट 'गद्दार' वाले बयान पर अशोक गहलोत ने मारी पलटी
16. रूस ने निभाया भारत से 'याराना', सुरक्षा परिषद में फिर स्थायी सदस्यता के लिए दिया समर्थन
17. बड़ी उठापठक के साथ पुरे दिन से कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, अभी सेंसेक्स में मामुली बढ़त ।
भुंगरा गैस सिलेंडर हादसे में लगातार बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
अब तक 16 की हुई दुखद मौत ।
जोधपुर बालेसर: भूंगरा गांव में गैस त्रासदी में 2 और घायलों की हुई मौत..!!
मृतकों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 14, 38 घायलों का महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा इलाज
अफगानिस्तान से धमाका खबर
काबुल में होटल में धमाका
हमलावरों ने होटल में घुसकर की फायरिंग भी, चाइनीज रेस्टोरेंट में फायरिंग कर रहे हमलावर ।
दिल्ली में AAP की राष्ट्रीय परिषद की बैठक, 18 दिसंबर को एक दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक, राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद पहली राष्ट्रीय परिषद बैठक बुलाई गई ।
गुजरात में कल होगी सीएम पद की शपथ
गुजरात में आज नई सरकार का शपथ ग्रहण
दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, दोपहर 2 बजे गांधीनगर हेलीपैड ग्राउंड में होगा समारोह ।
सीकर से झलको खबर
राजू ठेहट हत्याकांड से जुड़ी खबर
पुलिस ने 2 और लोगों को किया गिरफ्तार, शूटर सतीश कुमार निवासी चरखी दादरी हरियाणा और मुकेश जाट निवासी अमृतसर जिला जयपुर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों ने पैसा एवं वाहन उपलब्ध कराने का किया था काम, पुलिस कर रही आरोपियों से पूछताछ |
Jhalko News 24x7 News