Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा,ईशान किशन ने लगाया वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक, क्रिस गेल-सहवाग सहित कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे । वीणा कपूर के बेटे ने ही उतारा मौत के घाट ।। नाबालिग हिंदू लड़की का फिर से अपहरण ।।।

JHALKO JODHANA NEWS

                  देश राज्यों से बड़ी खबरें


पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 410 रन का लक्ष्य रखा,ईशान किशन ने लगाया वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक, क्रिस गेल-सहवाग सहित कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे ।

1. हिमाचल में CM के नाम पर कांग्रेस में हलचल तेज, सरकार बनने तक शिमला में ही रहेंगे ऑब्जर्वर, सुक्खू को सबसे ज्यादा विधायकों का समर्थन
2. हिमाचल में आज होगा CM के नाम का ऐलान, शाम 5 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक
3. भूपेंद्र पटेल चुने गए विधायक दल के नेता, आज राज्यपाल से मिल कर पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा
4. पंजाब को दहलाने की साजिश, तरनतारन में आधी रात को पुलिस थाने पर राकेट लांचर से हमला
5. डरा हुआ है दुश्मन देश, SFJ के दावे की जांच; तरनतारन में रॉकेट हमले पर बोले पंजाब DGP
6. कांग्रेस ने सेना के लिए तोपों की खरीद में किया घोटाला', बीजेपी ने एक बार फिर उठाया बोफोर्स घोटाले का मुद्दा
7. गुजरात हारकर भी खुश हैं अरविंद केजरीवाल, अब दिल्ली में बंगला, सरकारी टीवी पर जगह और झाड़ू पर कॉपीराइट मिलेगा; AAP बनी राष्ट्रीय पार्टी
8. भारत की पहचान केवल सहयोगी देश के तौर पर नहीं होगी... अब महाशक्ति बनेगा हिंदुस्तान: अमेरिका
9. जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट में अब तक 11 लोंगों की मौत, आज 3 लोगों की हुई मौत
10. मैंडूस का तमिलनाडु कहर शुरू, चार की मौत, चेन्नई में 400 पेड़ उखड़े ।

First India news

सहकारिता विभाग में नवाचार

केंद्रीय सहकारी बैंकों में 551 पदों पर भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी, जयपुर जिले में 35 हजार नए किसान फसली ऋण से जुड़ेंगे, रजिस्ट्रार मेघराज सिंह रतनू ने ग्राम सेवा सहकारी समिति का विजिट किया ।

 हिमाचल से राजनीति बड़ी खबर

सुखविंदर सिंह सुक्खू होंगे हिमाचल के नए मुख्यमंत्री,
मुकेश अग्निहोत्री बनेंगे डिप्टी सीएम ।

Breaking news

तनोट माता मंदिर क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं के लिए
बीएसएफ को निःशुल्क भूमि आवंटित
मुख्यमंत्री ने पर्यटन विकास के लिए दी स्वीकृति
इंटरप्रिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया, प्रतिक्षालय, चित्र दीर्घा का होगा निर्माण
जयपुर से खबर 
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर क्षेत्र में पर्यटन विस्तार के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को निःशुल्क भूमि आवंटित की है। अब बीएसएफ द्वारा पर्यटन सुविधाओं में विस्तार के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराए जाएंगे।
श्री गहलोत की इस स्वीकृति से पर्यटक मंदिर में दर्शन के साथ ही यहां बनने वाले इंटरप्रिटेशन सेंटर में सेना के अस्त्र-शस्त्र, स्थानीय कला व संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को जान सकेंगे। इसके अलावा चित्र दीर्घा में सेना के शौर्य के साथ देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों द्वारा की गई यात्राओं की झलक भी देखने को मिलेगी।
यहां पर्यटकों के लिए प्रतीक्षालय, कैफेटेरिया और पार्किंग एरिया भी विकसित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने सम तहसील के ग्राम तनोट में राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम-1956 की धारा 102 के तहत 02.19 बीघा भूमि निःशुल्क आवंटन प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। गौरतलब है कि तनोट माता मंदिर की सार-संभाल बीएसएफ द्वारा की जाती है। वर्षों से यह स्थल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहा है। 
प्रतिदिन हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं। इसलिए पर्यटन की दृष्टि से इस स्थान पर सुविधाओं का विकास आवश्यक है।

चौहटन (बाड़मेर) से खबर

खड़ी टैक्सी के टायर हुए चोरी
पुलिस थाना बीजराड़ क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने चोरी को दिया अन्जाम 
खड़ी टैक्सी के खोलकर ले गए टायर
चोहटन नया भोजारिया - ब्राहमणो कि ढाणी कालूराम/घेवरचन्द महाराज की खड़ी टेक्सी के टायर खोल कर ले गए अज्ञात चोर। 
चोरों के होसले हो रहे हैं बुलंद !

बड़ी खबर

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कल आएंगे फलोदी
भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा में होंगे शामिल
शाम 5 बजे भैया नदी में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित

टीवी एक्ट्रेस वीणा कपूर की हत्या

वीणा कपूर के बेटे ने ही उतारा मौत के घाट, प्रॉपर्टी के लिए बेटे ने बेसबॉल के बल्ले से पीट-पीटकर की हत्या, हत्या कर शव फेंका नदी में, पुलिस ने हत्या के आरोप में बेटे को किया गिरफ्तार ।

पाकिस्तान से दुखद खबर

नाबालिग हिंदू लड़की का फिर से अपहरण
हैदराबाद में रहने वाली 15 साल की नाबालिग माया का हुआ अपहरण, सिंध प्रांत के हैदराबाद के गंगरा मोरी में मां के साथ जा रही थी काम पर, अज्ञात सफेद रंग की कार में सवार तीन लोगों ने किया अगवा ।

जोधपुर से दुखद खबर

लिव इन रिलेशन में रहने वाली महिला ने लगाया फंदा
निकाह का झांसा देकर साथ रखा, शहर के सूरसागर इलाके ऊंटों की घाटी की है घटना, मृतका की बहन ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कराया मामला, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किए जाने का लगाया आरोप ।

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर 

गैंगस्टर लॉरेंस को हिरासत में ले सकती NIA, लॉरेंस से पूछताछ कर सकती NIA, हथियार तस्कर को किया था गिरफ्तार, तस्कर पर लॉरेंस गैंग को हथियार देने का आरोप ।

पंजाब से मिसाईल अटैक खबर

तरनताल में मिसाइल अटैक का मामला
हाईवे से दागा गया था हमले में इस्तेमाल RPG, सेना के द्वारा किया जाता ऐसे  RPG का इस्तेमाल, RPG की तस्करी होने का शक : सूत्र, कई सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी ।

जोधपुर हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग: सुबह 4 बजे अचानक उठने लगी लपटें, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर ।

जोधपुर : पाली रोड कांकाणी के पास एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में शनिवार आज सुबह आग लग गई। इससे फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट का सामान आदि जलकर राख हो गया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग से फैक्ट्री के हॉल में लगा टीन शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर 10 से अधिक गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास कर रही है। फिलहाल आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
बासनी फायर बिग्रेड ऑफिस इंचार्ज बंसी दास वैष्णव में बताया कि सुबह 4:00 बजे सूचना मिली की कांकाणी रोड पर संभव आर्ट हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लग गई है। इस पर तुरंत ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके के लिए रवाना किया गया। आग ने फैक्ट्री के गोदाम को चपेट में ले लिया। आग को काबू में पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर 4 बड़े-बड़े हॉल बने हुए हैं। उसमें रखे सामान को आग ने सबसे पहले चपेट में लिया।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ जुटे हैं।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मुस्तैदी के साथ जुटे हैं।
अब तक बासनी और शास्त्री नगर फायर स्टेशन से कुल 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। विकराल हो रही आग को काबू में पाने के लिए नागोरी गेट से भी गाड़ी रवाना की जा रही है। आग कैसे लगी इसके कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
मौके पर एएफओ हेमराज शर्मा, बासनी प्रभारी बंसी दास वैष्णव, फायरमैन निंबाराम, ज्ञाना राम, गिरधारी सिंह, राम, गोपाराम, घनश्याम सिंह, महावीर सिंह, गौरव, हेतराम, कैलाश मिश्रा, सुनील, विपिन, भोमाराम और प्रभु सिंह सहित कई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद हैं।

पंचायत समिति बाप से खबर

आज  बाप पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान जगदीश जी पालीवाल कांग्रेस पार्टी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए । बूंदी जिले के केशोरायपाटन में अभी यात्रा चल रही है ।साथ ही जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर जी दाधीच जो जोधपुर से पैदल यात्रा करके यहां तक पहुंचे हैं उनका जगदीश जी पालीवाल द्वारा माला व गुलदस्ता भेंट कर
 स्वागत व अभिनंदन किया गया।

                 देश राज्यों से विशेष बड़ी खबरें


1. जी20 के लिए पीएम ने मांगा सभी राज्यों से सहयोग, कहा- ये अध्यक्षता पूरे देश की, भारत की ताकत को प्रदर्शित करने का अनूठा अवसर
2. पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ की बैठक, बोले- 'जी 20 पर टीम वर्क की जरूरत
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को महाराष्ट्र और गोवा की यात्रा करेंगे। वह नागपुर में 'वंदे भारत एक्सप्रेस' को हरी झंडी दिखाएंगे, नागपुर मेट्रो के पहले चरण की शुरुआत करेंगे और गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे
4. राज्यसभा में पेश हुआ समान नागरिक संहिता से जुड़ा प्राइवेट मेंबर बिल, भारी हंगामा
5. धार्मिक शोभायात्राओं को दंगों का मौका बताना गलत', SC ने बैन की मांग वाली NGO की याचिका खारिज की
6. 'Elon Musk का भारत में तभी स्वागत जब वो Make In India की सोचें', बोले नितिन गडकरी
7. सोनिया गांधी ने देखी बाघ-बाघिन की अठखेलियां,  रणथंभौर में मनाया 76वां जन्मदिन
8. कांग्रेस विधायक दल की बैठक समाप्त, CM पर सस्पेंस बरकरार; आलाकमान लेंगे अंतिम फैसला
9. खड़गे ने बताया कांग्रेस के फिर से ट्रैक पर आने का रोडमैप, गुजरात में हार पर बोले- हम मायूस नहीं
10. 'हाईकमान कुछ नहीं'. कहने वाले मंत्री शांती धारीवाल का हुआ बुरा हाल? बाप-बेटे को राहुल की यात्रा में मिला धक्का, ना मिला सम्मान
11. राजस्थान के अनूपगढ़ सेक्टर में पाकिस्तान की गोलीबारी, BSF ने दिया करारा जवाब, बार्डर इलाकों में अलर्ट
12. पायलट ने इशारों में साधा गहलोत पर निशाना, बोले- गुजरात में नतीजे उम्मीद से बेहद कम, हिमाचल की जीत बड़ा पॉलिटिकल मैसेज
13. CM योगी ने दी चेतावनी, बहन-बेटी से छेड़छाड़ की तो अगले चौराहे से पहले ढेर कर देगी पुलिस
14. कांग्रेस के दो पार्षद AAP में शामिल, दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष ने भी छोड़ी पार्टी, अब आम आदमी पार्टी के पास 136 पार्षद
15. FIFA WC: मेसी की अर्जेंटीना ने आठ साल में दूसरी बार तोड़ा नीदरलैंड का सपना, सेमीफाइनल में बनाई जगह
16. पेनल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने ब्राजील को हराया, लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में बनाई जगह
17. Cyclone Mandous: मामल्लापुरम तट से टकराय मैंडूस, बारिश-आंधी में गिरे कई पेड़, लोगों को घरों में रहने की हिदायत ।

सोना + २४४= ५४,२९५
चांदी + १,०६९= ६८,१०३

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31