Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

भारतीय सैना की वीरता ने चीनी सैना को दिया तगङा झटका ।। बोलेरो कैंपर और डंपर सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत: माता का थान क्षेत्र का मामला, स्कार्पियो सवार पर किया हमला ।।।

            झूठ का पर्दाफाश, सबूतों के साथ
    वेब न्यूज एवम् यूट्यूब पर सबसे तेज समाचार व सटिक समाचार
                  ( नोट : रविवार के दिन प्रकाशित नही होंगे समाचार )

                  झलकों मुख्य सामाचार

तवांग झड़प के बीच प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा बयान
कहा-"भारत एक अमर बीज है, भारत वो अमर बीज है जो मर नहीं सकता, भारत थोड़ा मुरझा सकता है, मर नहीं सकता, भारत मानवता का स्वाभाविक स्वर है"

🔸तवांग झड़प पर सदन में बोले राजनाथ सिंह- हमारे जवानों ने बहादुरी से किया चीनी सैनिकों का सामना

🔸तवांग झड़प पर राजनाथ ने बुलाई हाई लेवल बैठक, NSA डोभाल-CDS समेत तीनों सेना के चीफ हुए शामिल

🔸तवांग में भारतीय जवानों ने चीनियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, हवाई फायरिंग भी की

🔸भारत-चीन झड़प पर बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडूः 'ये 1962 का भारत नहीं, आज 2022 है

🔸आजम ने कराया था धर्म परिवर्तन, गायत्री मंत्र, जनेऊ पहन 80 दलित परिवारों ने की 'घर वापसी'

🔸कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आज बुलाई विपक्ष की बैठक, संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी चर्चा

🔸PM बोले-भारत अमर बीज, मुरझा सकता है, मर नहीं सकता:पुडुचेरी में श्री अरबिंदो की 150वीं जयंती पर जारी किया डाक-टिकट और सिक्का

🔸सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने फिर भेजी 5 जजों की लिस्ट, प्रमोशन की पिछली लिस्ट को केंद्र ने कर दी थी खारिज

🔸गंगा भी होगी स्वच्छ-निर्मल, दुनिया की जैव विविधता संरक्षण वाली UN की 10 ग्राउंड ब्रेकिंग इनिशिएटिव में शामिल

🔸ऑनलाइन ठगी एक कदम आगे, अब फर्जी ई-कॉमर्स साइट लोगों के घर ही भेजने लगी पत्र, वाट्सऐप नंबर भी दिया

🔸वित्तमंत्री के नाम पर फर्जी लेटर जारी करके 3 हजार से अधिक लोगों ठगी, 4 गिरफ्तार

🔸सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेला ने बिलकिस बानो केस की सुनवाई से खुद को किया अलग

🔸नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान- 2025 में महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार होंगे तेजस्वी यादव खुद प्रधानमंत्री की सोच रहे हैं

🔸दिल्ली में नए साल से मोहल्ला क्लीनिक में 450 तरह के मेडिकल टेस्ट मुफ्त, CM केजरीवाल का ऐलान

🔹मेसी के मैजिक से अर्जेंटीना को मिला फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट, मोड्रिच का सपना टूटा ।
         तवांग में भारतीय सैना ने चीनी सैना को खदेङा


                  देश राज्यों से झलकों खबरें


1. तवांग मुद्दे पर विपक्ष का लोकसभा में फिर हंगामा, सोनिया गांधी समेत कांग्रेस सांसदों का वॉकआउट
2. 'हमको और पूरे देश को बताओ क्या हुआ था...', तवांग झड़प को लेकर नहीं थम रही सरकार-विपक्ष की रार, चर्चा की मांग पर अड़े खरगे
3. लोकसभा में फिर दिखी स्पीकर ओम बिरला की नाराजगी, विपक्षी सदस्यों को सुनाई खरी-खरी
4. जनरल नरवणे बोले-देश ने दिखाया ऐसे पड़ोसी की धौंस का देते हैं जवाब,वो आते हैं,कुटाई खाकर जाते हैं.
5. भारत में आतंकी हमलों में आई कमी, 2018 में 417 और 2021 में 229 वारदातें हुईं: गृह मंत्रालय
6. ‘एकतरफा तरीके से सीमा बदलाव की कोशिश के खिलाफ’, तवांग में हिंसक झड़प पर भारत को मिला अमेरिका का साथ
7. मोदी सरकार की नीतियों के आलोचक रहे पुर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन 'भारत जोड़ो यात्रा' में हुए शामिल, राहुल के साथ की पदयात्रा
8. 'केंद्र सरकार दे मुंहतोड़ जवाब, हम सेना के साथ', भारत-चीन सीमा विवाद पर बोले सचिन पायलट
9. मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पायलट गुट पर भारी पड़े गहलोत, बगावत करने वाले मंत्रियों और समर्थक को हाईकमान ने दी क्लीन चीट, सचिन ने कहा था- कार्रवाई हो
10. बिहार: शराबबंदी की फिर खुली पोल, जहरीली शराब से 7 की मौत, कई की हालत गंभीर, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
11. जहरीली शराब से मौतों पर बिहार विधानसभा में हंगामा,खोया आपा गुस्साए नीतीश BJP विधायकों से बोले- तुम लोग शराबी हो
12. सदन में नीतीश ने खोया आपा तो गिरिराज बोले- यह गिरती हुई साख या उम्र का तकाजा है.
13. मेघालय के चार विधायक भाजपा में शामिल, चुनाव से पहले टीएमसी को भी लगा झटका
14. गृह, वित्त जैसे मंत्रालय अपने पास रखेंगे हिमाचल सीएम सुक्खू, दिल्ली से लौटने के बाद होगा कैबिनेट विस्तार
15. "21 महीने के निचले स्‍तर पर आई थोक महंगाई दर, नवंबर में 5.85 फीसदी पर आई"
16. बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार, सेंसेक्स में करीब 200 अंकों की बढ़त ।

जोधपुर से बड़ी खबर

बोलेरो कैंपर और डंपर सवार बदमाशों ने फैलाई दहशत: माता का थान क्षेत्र का मामला, स्कार्पियो सवार पर किया हमला
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के माता का थान क्षेत्र में मंदिर के पास बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर हो रहा है। जिसमें बोलेरो कैंपर और डंपर में सवार बदमाश एक स्कॉर्पियो कार को टक्कर मारते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान स्कार्पियो सवार एक युवक भागता दिख रहा है। सुबह 10:00 बजे के करीब हुए इस घटनाक्रम से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। इस दौरान 4 राउंड फायरिंग की भी सूचना है।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के दुकानदार और लोग घबरा गए। वायरल विडियो माता का थान क्षेत्र के मंदिर इलाके की है।
जानकारी के अनुसार स्कार्पियो सवार एक युवक के पास की ही एक सैलून की दुकान में बैठा था। तभी अचानक बोलेरो कैंपर और डंपर में सवार होकर आए बदमाशों ने उसकी कार को टक्कर मार दी। काफी देर तक यह क्रम चलता रहा। इसके बाद दशहत फैलाने के लिए फायरिंग भी की गई। बदमाश ने युवक के साथ मारपीट भी की। घटना के बाद हमलावर मौके से भाग निकले।
युवक की स्कॉर्पियो कार में जमकर तोड़फोड़ की गई। 
इसके बाद आक्रोशित लोगों ने विरोध जताते हुए माता के थान सड़क को जाम कर दिया। सड़क पर टायर और लोहे के सामान आदि डालकर रास्ता जाम किया। पुलिस के खिलाफ रोष जताया।
घटना के बाद माता का थान पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली। फिलहाल दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। मौके से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। फिलहाल मामले की जानकारी के लिए एक पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

बीकानेर से झलको खबर

राजू ठेहट हत्या प्रकरण
एक और आरोपी को किया दस्तयाब, अब तक पकड़े गए 4 आरोपियों की गिरफ़्तारी में बीकानेर पुलिस की रही अहम भूमिका, आरोपी उमेश की हुई गिरफ़्तारी ।

Exclusive
Big Breaking

उदयपुर से झलको खबर
मेडिकल स्टूडेंट की छत से गिरने से मौके पर मौत, निजी डेंटल कॉलेज का छात्र था युवक, देबारी इलाके में हुई घटना, प्रतापनगर थाना पुलिस ने शव रखवाया मोर्चरी में।

भीलवाङा से झलको खबर

गुलाबपुरा में ACB की कार्रवाई
ACB ने सचिव को पट्टे बनाने के एवज में रिश्वत लेते धर दबोचा, सचिव शंकर जाट को रूपाहेली भट्टे चौराहे पर किया ट्रैप, सचिव को 24 हजार की राशि के साथ भीलवाड़ा ACB ने किया ट्रैप ।

Exclusive
Big Breaking

जयपुर से झलको खबर
एक्शन में सीनियर IPS डॉ राजीव पचार, DCP ईस्ट डॉ राजीव पचार को मिली सफलता, महेंद्र मीणा हत्याकांड मामले का किया पर्दाफाश, पुलिस ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, प्रताप नगर थाना इलाके में हुई थी वारदात, बदमाशों ने गोली मारकर महेन्द्र की थी हत्या, क्राइम कंट्रोल और बदमाशो पर नकेल कसने के मााहिर माने जाते है सीनियर IPS डॉ राजीव पचार, आज दोपहर 3 बजे करेंगे प्रेसवार्ता, DCP डॉ राजीव पचार पूरे प्रकरण की देंगे जानकारी |

राजसमंद में ACB की बड़ी कार्रवाई

ACB ने गोमती पुलिस चौकी इंचार्ज को किया ट्रैप, ACB ने 20 हजार की रिश्वत लेते हेड कांस्टेबल दऊराम को किया ट्रैप, हेड कांस्टेबल दलाल भंवर लाल के मार्फत ले रहा था रिश्वत

दिल्ली से झलको खबर

12वीं कक्षा की छात्रा पर एसिड अटैक
मामले में सीएम केजरीवाल का बयान, कहा- 'ये बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अपराधियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई ?, अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए'

बाड़मेर, तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर

बाड़मेर, हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की हुई दर्दनाक मौत
पुलिस ने पिता पुत्र के शवों को रखवाया मोर्चरी में
मृतक भेराजराम व अशोक है मेराजानियो की ढाणी निवासी, 
बायतू थाना क्षेत्र के जांगुओ की ढाणी की घटना ।

जोधपुर: भूंगरा गांव में गैस सिलेंडर ब्लास्ट में नही थम रहा मौतों का सिलसिला एक और मोत


जोधपुर। जिले के भुंगरा गांव में आज एक और मरीज की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत, हादसे में अब तक कुल 24 लोगों की हो चुकी है मौत, अभी भी 29 घायलों का MGH अस्पताल में उपचार जारी, भूंगरा गांव में 8 दिसंबर को शादी समारोह के दौरान हुआ था हादसा ।

               अखबारों से खास झलको खबरें 




















एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31