देश राज्यों से बड़ी खबरे
गुजरात में राज और हिमाचल में रिवाज कायम, लेकिन BJP, कांग्रेस, AAP को सबक दे गए नतीजे
भूपेंद्र, नरेंद्र का रिकॉर्ड तोड़े, इसलिए मैंने मेहनत की, गुजरात में जीत के बाद पीएम बोले
जनादेश को PM मोदी का नमन: कहा- जनता ने रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड रचा, हिमाचल में हार के बाद भी विकास का 100% वादा
पीएम मोदी ने गुजरात-हिमाचल और उपचुनाव रिजल्ट का किया जिक्र, बोले- '2002 के बाद से ही हमारे हर काम की धज्जियां उड़ाई गई
3 राज्य, 3 पार्टियां...किसे नुकसान और किसे फायदा? कांग्रेस ने हिमाचल जीत कर एक राज्य बढ़ाया,बीजेपी ने कांग्रेस को ध्वस्त करके बंपर जीत के साथ गुजरात में फिर से परचम फहराया, मगर दिल्ली नगर निगम, और हिमाचल गमाया,AAP ने दिल्ली पर कब्जा किया, गुजरात में खाता खुला और राष्ट्रीय पार्टी बनी
हिमाचल कांग्रेस में CM पद के दो दावेदार, रेस में सबसे आगे चल रही प्रतिभा सिंह, प्रतिभा सिंह हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की पत्नी हैं. साथ ही वे हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष भी हैं, सुक्खू की उम्मीद राहुल और प्रियंका हैं, जबकि प्रतिभा का पलड़ा भारी है
हिमाचल में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने दी बधाई, कहा-जनता को किया हर वादा जल्द से जल्द निभाएंगे
युवा नेता'सचिन पायलट हिमाचल के ऑब्ज़र्बर थे,और हमारे अनुभवी नेता गहलोत जी गुजरात के', आगे मुझे कुछ नही कहना, प्रियंका गांधी के करीबी आचार्य प्रमोद के ट्वीट से गर्मायी सियासत
1. सूरत की सभी सीटों पर BJP की चमक बरकरार, PM की एक रैली से आप को मिली करारी हार
2. रिकॉर्ड जीत पर बोले पीएम मोदी- थैंक्यू गुजरात, हिमाचल फतेह के बाद कांग्रेस की आज चंडीगढ़ में मीटिंग
3. बीजेपी की जीत पर पीएम बोले- यह कार्यकर्ताओं की मेहनत के बिना संभव नहीं होती,पीएम मोदी बोले- मानकर चलिए मुझपर भी जुल्म बढ़ने वाला है, हमें सतर्क रहना होगा
4. गुजरात में AAP की घुसपैठ, नेशनल पार्टी,5 सीटों पर जीते, 35 पर नंबर 2; AAP ने 22% सीटों पर अपनी पैठ बनाई
5. मोदी गढ़ में फिर डबल इंजन सरकार, शाह ने कहा- गुजरात की जनता ने फ्री की रेवड़ी और खोखले वादों को नकारा.
6. भाजपा की आंधी में चमके हार्दिक पटेल,अल्पेश ठाकुर ( बीजेपी) जिग्नेश,(कांग्रेस) युवा चेहरे, मुस्लिम बहुल 10 में से 8 सीट पर बीजेपी का कब्जा
7. गुजरात चुनाव में ऐतिहासिक सफलता का सबसे बड़ा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी में जनता के विश्वास को जाता है: राजनाथ
8. गुजरात चुनाव में पार्टी की हार के बाद कांग्रेस के गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने इस्तीफा दिया.
9. दो दिन-और तीन चुनाव नतीजे और सबके अच्छे दिन,भाजपा-कांग्रेस-आप सबको मतदाताओं ने खुश होने का मौका दिया,जनता का खेल निराला: बीजेपी, कांग्रेस, आप समेत सपा, बीजद सबकी झोली में कुछ न कुछ डाला
10. हिमाचल में 11 में से नौ मंत्री हार की ओर, सीएम के अलावा ऊर्जा मंत्री बचा सके अपनी जीत
11. गुजरात के रिजल्ट पर शरद पवार बोले- पहले से पता था हमें, ये पूरे देश का मूड नहीं,बीजेपी की जीत पर बोले पवार- गुजरात में चल गया मोदी मेजिक... लेकिन 2024 में नहीं चलेगा.
12. प्रियंका को अगले साल विधानसभा चुनाव में कमान देने की तैयारी! समीक्षा बैठक में तय होगा आगे का प्लान
13. राज्यसभा में अहम मुद्दों पर विचार व्यक्त करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्रियों व वरिष्ठ सांसदों को तरजीह मिलेगी : धनखड़
14. 1 विधायक ने दौड़ा दी 'मोदी के घर' में सपा की साइकिल, अखिलेश के लिए गुजरात से भी खुशखबरी, पहली बार पीएम मोदी के गृहराज्य में सपा का खाता खुला
15. भारत जोडों यात्रा: सोनिया गांधी का 4 दिवसीय राजस्थान दौरा, राहुल, प्रियंका रणथंभौर पहुंचे
सोना + ७२= ५४,०६०
चांदी + ७६६ = ६७,०३३
देश राज्यों से विशेष खबरें
1. मोरबी की घटना न महंगाई, सिर्फ मोदी- रेवड़ी पर भारी पड़ा राष्ट्रवाद, सौराष्ट्र की 48 में इस बार रिकॉर्ड 46 सीटें, पिछली बार से 27 ज्यादा
2. मोदी V/S राहुल से बचने की रणनीति उल्टी पड़ी, 2017 में 30 रैलियां की, 12 मंदिर गए तो कांग्रेस 77 सीटें जीती; इस बार 17 पर सिमटे
3. 7 फैसले जिन्होंने BJP को दिलाईं 156 सीटें,CM-मंत्री बदले, बड़े नेताओं के टिकट काटे, शाह बूथ लेवल से रोज फीडबैक लेते रहे
4. गुजरात: सीएम भूपेंद्र पटेल ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, 12 दिसम्बर को दोबारा लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ
5. गुजरात इलेक्शन: वर्ल्ड मीडिया में छाए PM मोदी, गुजरात चुनाव रिजल्ट को दी जगह
6. गुजरात में BJP की सबसे बड़ी जीत, 86% सीटें जीतीं, 33 से 22 जिलों में कांग्रेस का खाता नहीं खुला, आदिवासी गढ़ भी ध्वस्त
7. सोनिया गांधी के 76 वे जन्मदिन पर PM मोदी ने दी बधाई, दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की
8. सोनिया गांधी रणथंभौर में सेलिब्रेट कर रहीं जन्मदिन, 37 साल बाद आया पूरा परिवार; राजीव गांधी की पसंदीदा जगह में से एक थी
9. गुजरात फाॅर्मूला लागू हुआ तो वसुंधरा राजे-किरोड़ीलाल समेत दिग्गजों के कटेंगे टिकट,
10. राहुल ने MP की 3 बेटियों को हेलिकॉप्टर में घुमाया, उज्जैन में किया था वादा...राजस्थान में पूरा किया; स्टूडेंट बोलीं- हमेशा रहेगा याद
11. गहलोत Vs पायलट: राजस्थान में फिर पोस्टर विवाद, कार्यकर्ता का आरोप-पायलट के पोस्टर फाड़े और जलाए गए,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और होर्डिंग्स को फाड़े जाने को लेकर आलाकमान को शिकायत भेजी है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि किसी नेता या किसी और के इशारे पर ये पोस्टर फाड़े गए
12. कुछ ही देर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, तय होगा हिमाचल का सीएम कौन
13. CM पद को लेकर बोलीं प्रतिभा सिंह, हम वीरभद्र सिंह के नाम, चेहरे और काम पर जीते, उनके परिवार की उपेक्षा नहीं कर सकते
14. हिमाचल में अपना बूथ भी नहीं बचा सके केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, कांग्रेस और AAP का तंज
15. खत्म हो रहा मोदी मैजिक, जीत के लिए करना पड़ा ध्रुवीकरण’, चुनाव नतीजे के बाद अधीर रंजन का हमला
16. 2024 पर बोले नितिन गडकरी- पोस्टर नहीं लगाऊंगा, चाय नहीं पिलाऊंगा, 5 लाख के मार्जिन से जीतूंगा
17. नितिन गडकरी का वजन कभी 135 किलो हुआ करता था, लेकिन अब उन्होंने घटाकर 89 किलो कर लिया है। इसका श्रेय योग प्राणायाम और एक्सरसाइज को देते है, आजतक’ में नितिन गडकरी ने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि मैं रोज प्राणायाम करता हूं, नाक से सांस लेता हूं और छोड़ता हूं। हर दिन करीब 1 घंटे अलग-अलग तरह के प्राणायाम करता हूं।
18. हिमाचल की जीत से कांग्रेस को मिली यह संजीवनी 2024 में भी आएगी काम, आस और विश्वास में इजाफा
19. न्यूक्लियर प्लांट के लिए सिक्योरिटी सिस्टम बनेगा, राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री बोले- साइबर अटैक से बचने के लिए निगरानी की जाएगी
20. महाराष्ट्र कर्नाटक: फिर बढ़ा विवाद, सुप्रिया सुले के नेतृत्व में MVA के प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात
21. पहली बार सामने आए श्रद्धा के पिता विकास वालकर, बोले- जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वैसा किसी के साथ न हो; आफताब को फांसी मिले
22. जोधपुर में शादी समारोह में सिलेंडर फटने से 60 लोग झुलस गए. वहीं, 3 महिलाओं और 2 बच्चों की मौत हो गई है. सीएम गहलोत ने पीड़ित परिवारों को सहायता राशि देने का एलान किया है
23. मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार में बढ़ी गिरावट, सेंसेक्स 508 और निफ्टी 145 अंक लुढ़कर अभी कर रहा है कारोबार
24. अब चक्रवात मैंडूस मचाने आ रहा तांडव! पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में ऑरेंज अलर्ट ।
भरतपुर से खबर
ACB की पहाड़ी में कार्रवाई
भरतपुर के पहाड़ी राजकीय अस्पताल में ACB ने की कार्रवाई, ACB ने 20 हजार रु. की रिश्वत लेते डॉ. मोहन सिंह को किया ट्रैप, ACB, ASP महेश मीणा ने दिया कार्रवाई को अंजाम ।
जयपुर से खबर
बजट की तैयारियों में जुटे मुख्यमंत्री गहलोत
आज प्रदेश के किसानों से कर रहे संवाद, प्री बजट मीटिंग में संवाद कर रहे गहलोत, एक-एक कर किसानों की बात सुनी गहलोत ने ।
मुम्बई से हत्या प्रकरण खबर
श्रद्धा के पिता विकास वॉलकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस
'बेटी की बर्बर हत्या से दुःखी हूं, मेरी बेटी को जैसे मारा गया है उसका बहुत दुःख है, मेरी मनोस्थिति क्या है, बता नहीं सकता, दिल्ली के एलजी ने न्याय का आश्वासन दिया
भरतपुर से एसीबी की बङी कार्रवाही
राजकीय अस्पताल पहाड़ी में एसीबी की कार्रवाई, एसीबी ने 20000 रूपए की रिश्वत लेते हुए चिकित्सक मोहन सिंह और एक दलाल को किया ट्रैप, कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने किया विरोध तो एसीबी की टीम ने स्थानीय पुलिस को बुलाया, मौके पर पहाड़ी थाना पुलिस के सहयोग से एसीबी की कार्रवाई जारी ,एडिशनल एसपी महेश मीणा के नेतृत्व में की गई कार्रवाई, पहाड़ी के राजकीय अस्पताल में की जा रही है कार्रवाई ।
Jhalko News 24x7 News