Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

ब्लैकमेल करने वालों गिरोह के खिलाफ कार्यवाही पांच अभियुक्त गिरफ्तार ।। गैंगस्टर राजू ठेहट को मारी थीं 25 गोलियां: ।।। गुजरात में किसे ताज, हिमाचल में किसका होगा राज?आज शाम 6 बजे से एग्जिट पोल आज ।।।।

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833
           JHALKO JODHANA NEWS
              झूठ का पर्दाफाश, सबूतों के साथ
वेब न्यूज एवम् यूट्यूब पर सबसे तेज समाचार व सटिक समाचार

ब्लैकमेल करने वालों गिरोह के खिलाफ कार्यवाही पांच अभियुक्त गिरफ्तार  

  जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना शेरगढ़ में दर्ज प्रकरण संख्या 337/2022 धारा 384,120बी भादस में ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलाशा कर 05 मुलजिमान को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरण - 
पीड़िता द्वारा पुलिस थाना शेरगढ़ में परिवाद पेश कर व प्रथम सूचना रिपोर्ट में दर्ज करवाया कि मेरे द्वारा गलती से मेरा अर्द्धनग्न विडियो बन गया था, जिसको मेरी 07 साल की बच्ची द्वारा फोन पर गेम खेलती वक्त मेरी बच्ची ने गलती से किसी और को फोरवर्ड कर दिया। उस समय हमे पता नही चला। करीब दो माह पहले मैं मेरी रिश्तेदारी में वहॉ गयी, तब मुलजिमानों द्वारा मेरा उक्त वीडियो वायरल करने की धमकी व मुझे समाज में बदनाम करने की धमकियां देकर मेरे से 25 लाख रुपयों की मांग और मेरे से शारीरिक सम्बंध बनाने की धमकिया दी, उस समय मेरे साथ हुये अपराध घटित होने का मुझे भान हुआ। उसके बाद से ये लोग मुझे लगातार ब्लैकमेल कर धमकिया दे रहे थे जिससे मैं आहत हो गयी और आत्महत्या करने का मेरा कई बार मन हुआ। यह मुलजिमानों का पुरा गिरोह है। जिनके विरूद्व कार्यवाही करने का कष्ट करें। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 337/2022 धारा 384,120बी भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
 घटना की गम्भीरता - 
  जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये मुलजिमानों को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु में श्री देवेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी शेरगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों व आसूचना के आधार पर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का खुलाशा कर मुलजिमान 01.पंकज पुत्र सवाईराम विश्नोई 02. विकास पुत्र हरसुखराम उम्र 34 साल 03. रामजस पुत्र श्रीचन्द विश्नाई उम्र 22 साल 04. सुमित पुत्र रतनाराम विश्नोई उम्र 28 साल 05. रविन्द्र पुत्र रामरतन विश्नोई उम्र 28 साल को दस्तयाब कर बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया। घटना में अन्य सलिप्त मुलजिमानों की तलाश टीम द्वारा की जा जारी है।   
गिरफ्तार अभियुक्त - 
पंकज पुत्र सवाईराम विश्नोई, विकास पुत्र हरसुखराम विश्नोई, रामजस पुत्र श्रीचन्द विश्नाई, सुमित पुत्र रतनाराम विश्नोई व रविन्द्र पुत्र रामरतन विश्नोई 
टीम का विवरण - 
        उक्त गिरोह का खुलाशा कर गिरफ्तार करने में देवेन्द्रसिंह नि.पु. थानाधिकारी मय थाना जाब्ता की भूमिका रही है जिन्हे जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा। 
महिलाओं के इस प्रकार के अश्लील व अशिष्ट विडियो/फोटोग्राफ बनाना, रखना तथा प्रसारित करना दण्डनीय अपराध है ऐसा करने वाले तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा गम्भीरता से सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।

बड़ी खबर ( दिल्ली )

दिल्ली एमसीडी चुनाव का एग्जिट पोल
एमसीडी चुनाव में सिर्फ और सिर्फ आप, बाकी सभी पार्टियां साफ़
आम आदमी पार्टी को 149 से 171 सीट मिलने का अनुमान
बीजेपी को 49 से 71 शीट मिलने का अनुमान
कांग्रेस को 2 से 7 सीट मिलने का अनुमान
आपको बता दें कि पिछले 15 वर्ष से दिल्ली में एमसीडी पर भाजपा का कब्जा है
यदि एग्जिट पोल के आंकड़े चुनावी नतीजों में तब्दील होते हैं तो यह भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका होगा ।

कोटा से खबर

बीयर बार के बाहर फायरिंग प्रकरण 
3 संदिग्ध आरोपियों की तस्वीर कैमरे में हुई कैद, युवक पर फायरिंग कर बाइक से फरार हुए थे बदमाश, फायरिंग की वारदात में बाल-बाल बचा युवक, बीती रात महावीर नगर थाना क्षेत्र में हुई थी वारदात।

गैंगस्टर राजू ठेहट को मारी थीं 25 गोलियां:

50 घंटे बाद परिवार वाले शव लेने को हुए तैयार, गांव में लगे अमर रहे के नारे ।

हिमाचल विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस व भाजपा में कांटे की टक्कर

कई न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में कांग्रेस को बहुमत तो कई न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल में भाजपा को बहुमत मिलता हुआ दिखाया जा रहा है।
हिमाचल में आप को कुछ नही मिलेगा ।

दिल्ली से खबर

किडनी के सफल ऑपरेशन के बाद मीसा भारती ने की पिता लालू यादव से मुलाकात
टि्वटर पर फोटो शेयर करते हुए मुलाकात को बताया भावुक क्षण, लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने डोनेट की है किडनी, दोनों का हुआ था आज ऑपरेशन।

पूर्व मंत्री कृष्णेंद्र कौर दीपा की प्रेस वार्ता

पुलिसकर्मी द्वारा पूर्व मंत्री के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज, पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री ने की प्रेस वार्ता, पूरे मामले को बताया राजनीतिक

           देश राज्यों से बड़ी खबरें


गुजरात में किसे ताज, हिमाचल में किसका होगा राज?आज शाम 6 बजे से एग्जिट पोल आज ।
1. गुजरात चुनाव सेकेंड फेज, 3 बजे तक 50.51वोटिंग, PM मोदी ने साबरमती में वोट डाला, 100 साल की मां हीराबा व्हीलचेयर से बूथ पहुंचीं
2. गुजरात चुनावः पीएम मोदी ने लाइन में लगकर डाला वोट, मतदानकर्मी खड़े हो गए तो बैठाया
3. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा गुजरात के लोग सुनते सबकी हैं लेकिन सच स्वीकार करना उनका स्वभाव.
4. 'बहुत मेहनत करते हो, आराम भी करो', भाई PM मोदी से मिलकर भावुक हुए सोमाभाई मोदी
5. गुजरात में जाने लगी सत्ता तो पीएम वोट डालने की जगह करने लगे प्रचार', कांग्रेस का PM पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
6. टीवी पर मुझे नहीं दिखाते, मीडिया से राहुल गांधी की शिकायत, कहा- लगा है इनके पीछे से लगाम
7. कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में 226 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,434
8. गहलोत ने कहा पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित कर रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’, साथ चल रहे नौजवान राहुल गांधी के लिए ‘पूंजी’.
9. 'चुनाव आयोग अपना दम दिखाए', अहदाबाद में मोदी के रोड शो पर गहलोत ने चुनाव आयोग को ललकारा
10. पांच राज्यों की छह विधानसभा व एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी आज हो रहे हैं, मतगणना भी 8 को
11. आतंकवाद के रहते पाक से कोई बात नहीं, जयशंकर बोले- जर्मन विदेश मंत्री ने भी मानी यह बात
12. लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट सफल, बेटी रोहिणी बनी डोनर
13. 'बिल्लियों' से भरी है तमिलनाडु BJP, स्टालिन के गुर्राने पर करने लगती है म्याऊं-म्याऊं- बोले बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी
14. सोना जबरदस्त बढ़त के बाद 54,000 रुपये के पार, चांदी भी जोरदार उछली
15. मामुली गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स करीब 40 अंकों की गिरावट, निफ्टी मामुली हरे निशान पर बंद!!

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31