बालोतरा- बजरी की मांग पर जोधपुर कुच, जोधपुर पुलिस कमिश्नर और जोधपुर जिला कलक्टर ने की वार्ता
बालोतरा- बजरी की मांग पर जोधपुर कुच, जोधपुर पुलिस कमिश्नर और जोधपुर जिला कलक्टर ने की वार्ता, बजरी की दरें कम करने सहित अन्य मांगों को लेकर हुई वार्ता, वार्ता में सात दिन का समय प्रशासन के माध्यम से सरकार को दिया, आरएलपी सुप्रीमो ने बेनीवाल ने कहा सरकार याद रखे आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नही ।
आज जेल से बाहर आ सकता है राम रहीम, 40 दिन की पैरोल मांगी, सिरसा डेरे में रहने की इच्छा ।
साध्वी यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति रणजीत सिंह की हत्याकांड में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह आज शुक्रवार को जेल से बाहर आ सकता है। डेरामुखी ने आवेदन देकर 40 दिन की पैरोल व सिरसा डेरा में रहने की अनुमति मांगी है। जेलमंत्री का कहना है कि डेरामुखी का आवेदन आया है। हमने पत्र आगे भेज दिया है। अब कमिश्नर तय करेंगे कि क्या करना है। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गद्दीनशीन संत शाह सतनाम महाराज का 25 जनवरी को अवतार दिवस मनाया जाता है। इस दिन डेरा में भंडारा और सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा। उम्मीद है कि मंजूरी और पैरोल मिली तो इसी कार्यक्रम में डेरामुखी शामिल हो सकता है। इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। इसके चलते डेरामुखी गुरमीत सिंह ने 40 दिन की पैरोल का आवेदन भेजा है। अब प्रशासन और सरकार मंथन कर रहे हैं। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है। सूत्र बताते हैं कि डेरामुखी इस बार सिरसा डेरा आना चाहता है लेकिन फैसला सरकार को करना है। सूत्रों की माने तो डेरामुखी को 20 जनवरी को पैरोल की मंजूरी मिल सकती है। मंजूरी मिलते ही डेरामुखी बाहर आ जाएगा। पैरोल मिलने पर डेरामुखी कहां रहेगा, इस बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। दूसरी ओर सिरसा डेरा में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। डेरा की ओर जाने वाले सभी रास्तों की सजावट की जा रही है और सफाई भी की जा रही है। डेरामुखी ने किया था 13वें पत्र में इशारा डेरामुखी ने 30 दिसंबर को जेल से पत्र लिखा। 1 जनवरी को डेरा में आयोजित सत्संग के दौरान इस पत्र को पढ़कर सुनाया गया। इस पत्र में डेरामुखी ने बाहर आने का इशारा भी किया है।
बाप उपखंड की ग्राम पंचायत घटोर के राजस्व गांव महादेवपुरा के पास पैंथर के पदचिन्ह मिले ।
ग्रामीणों में दहशत ।
रात्रि को एक पशु बाड़े से बकरी को उठा ले गया पैंथर ।
वन विभाग के सहायक वनपाल राजूराम बिश्नोई व हासम खान ने किया मौका मुआयना ।
बाप एसडीएम मांगीलाल सुथार ने आमजन से सतर्क रहने की अपील की ।
जोधपुर लिफ्ट कैनाल की आरडी 35 व 34 के बीच का है मामला ।
ग्रामीण ओमप्रकाश महादेवपुरा सहित अन्य ने दिया ज्ञापन ।
पैंथर का जल्द से जल्द रेस्क्यू करवाने की मांग ।
रिपोर्ट by कविकान्त खत्री
पत्रकार बाप
8209594882
8890388838
जयपुर
नितिन शर्मा बने राजस्थान रोडवेज मुख्यालय के जनसंपर्क अधिकारी
कार्यकारी प्रबंधक,जनसंपर्क के पद पर मिला वर्क चार्ज
वरिष्ठ सहायक, कार्मिक विभाग रोडवेज के पद पर कार्यरत हैं, नितिन शर्मा अपने पद के साथ-साथ जनसंपर्क का भी संभालेंगे कार्य उप महाप्रबंधक प्रशासन राहुल जैन ने आदेश जारी किए।
जालोर
बागोड़ा में टावर पर चढ़े पंचायत समिति के 2 सदस्य ।
BDO के खिलाफ टावर पर चढ़े पंचायत समिति सदस्य, BDO को तत्काल हटाने की मांग पर अड़े, BDO पर पंचायत समिति सदस्य में लगाए गंभीर आरोप, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, जालोर के बागोड़ा कस्बे का मामला ।
दुखद घटना
करंट लगने से सैनिक की हुई दुखद मौत
बाप उपखंड के टेपू जोधानी बास का है मामला
शुक्रवार रात्रि को फेस टू फेस होने से 6 घरों में दौड़ा करंट
घरेलू विद्युत उपकरण भी जले
हेम सिंह पुत्र पाबूदान सिंह की करंट की चपेट में आने से हुई मौत ।
हेम सिंह भारतीय सेना में कार्यरत है
वह इस समय छुट्टी पर घर आए हुए थे
गौवंश की भी मौत होने के मिल रहे है समाचार
टेपू गांव में छाई शोक की लहर ।
बाड़मेर
हाई-वे पर ट्रक के पीछे घुसी निजी स्लीपर बस ।
रीको थाना क्षेत्र के कुडला फांटा के पास की घटना, दोनों वाहनों की स्पीड कम होने से हादसे में टला बड़ा हादसा, कुछ लोगों को ही आई मामूली चोट, सिणधरी की तरफ जा रहे ट्रक के पीछे घुसी बस, आसपास के लोगों ने पुलिस को दी इतला ।
गुड़ामालानी (बाड़मेर)
संभागीय आयुक्त कैलाशचंद्र मीणा का आज गुड़ामालानी दौरा, आयुक्त SDM कार्यालय CHC सहित स्कूलों के भी निरीक्षण का कार्यक्रम, SDM प्रमोद कुमार ने दी जानकारी..!!
जयपुर
20 किलो गांजे के साथ एक को पकड़ा ।
प्रताप नगर कॉलोनी जामडोली की घटना,
युवक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा,
अब पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच ।
Jaipur : गोपालपुरा बाईपास पर जेडीए का बड़ा एक्शन ।
बेसमेंट-पांच मंजिला इमारत को किया जा रहा ध्वस्त
इमारत के एक हिस्से को धराशायी करने की चल रही कवायद पिछले आधे घंटे से चल रही कवायद
हिस्सा आधा झुक चुका,लेकिन अब तक गिर नहीं पाया
296 वर्गगज में बनाई गई थी ये अवैध 5 मंजिला इमारत
3 साल पहले जेडीए के निशाने पर आई थी निर्माणाधीन इमारत अधिगम कोचिंग की इमारत के बाद आज इमारत को किया जा रहा जमींदोज ।
Bhilwara : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री दो दिवसीय भीलवाड़ा दौरे पर ।
आज कलेक्ट्रेट सभागार में फ्लैगशिप योजनाओं की लेंगें समीक्षा बैठक
विभिन्न विकास कार्यो का करेंगे निरीक्षण जिले के प्रभारी मंत्री डॉ महेश जोशी प्रातः 11.30 बजे पहुचेंगे भीलवाड़ा दोपहर 3.30 बजे सर्किट हाउस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात
सांय 4 बजे महात्मा गांधी राजकीय जिला चिकित्सालय का करेंगे निरीक्षण
रात्रि विश्राम सर्किट हाउस भीलवाड़ा में करेंगे मंत्री जोशी ।
जयपुर
सास और बच्चों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज ।
न्यायालय से मिले इस्तगासे के बाद दर्ज हुआ मुकदमा,
सास ने अपनी बहु के खिलाफ दर्ज करवाया मुकदमा,
अब पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच ।
राजस्थान में बारिश-ओले का अलर्ट
23-24 जनवरी को अच्छी मावठ के आसार, राज्य में लगातार 5वें दिन तापमान माइनस में, केंद्रीय मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को राजस्थान सहित उत्तर व मध्य भारत के कई हिस्सों में अच्छी मावठ होने की संभावना जताई है, बारिश से जहां रबी की फसलों को फायदा होगा, वहीं ओलों से फसलें चौपट होने का खतरा भी है। इस सिस्टम का असर 25 जनवरी तक रहेगा, 26 जनवरी से उत्तर भारत में मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।
बाड़मेर
एक बार फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना आई सामने ।
पेड़ पर कंबल में लिपटा मिला नवजात का शव, आसपास के लोगों ने सदर पुलिस को दी जानकारी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चरी में रखवाया शव, ग्रामीणों के अनुसार 2 दिन से पेड़ पर रखा हुआ था नवजात का शव, सदर थाना क्षेत्र के बाड़मेर गादान स्थिति खेत में पेड़ पर शव, पूरे मामले को लेकर जांच में जुटी पुलिस ।
झलको जोधाणा पर देश-राज्यों से बड़ी खबरें
1. पीएम मोदी ने महाराष्ट्र को दी 38 हजार करोड़ की सौगात, मुंबई को मिलीं दो मेट्रो लाइन
2. मुंबई : अभूतपूर्व आत्मविश्वास से भरा हुआ है भारत, पीएम मोदी बोले- पहली बार बड़े सपने देखने का साहस कर रहा देश
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में कहा कि दुनिया का भारत पर विश्वास बढ़ा है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणनीस के साथ में आने से विकास हुआ है.
4. 71 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, पीएम मोदी आज सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
5. हाथों में मशाल... कार्यकर्ताओं का सैलाब, जम्मू-कश्मीर पहुंची राहुल की भारत जोड़ो यात्रा
6. भारत जोड़ो यात्रा: 'मेरी गली से गुजरते हैं छिपा के खंजर...', मल्लिकार्जुन खरगे का शायराना अंदाज, बोले- BJP ने 6 राज्य में चुराई सरकार
7. भारत जोड़ो यात्रा: 'मेरे पूर्वज इसी भूमि से संबंध रखते थे, मुझे...लगता है की मे घर लोट रहा हूँ, जम्मू-कश्मीर पहुंची भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी
8. राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने पर उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस ने नफरत फैलाई है सरकार लोगों की जेब काट रही है.
9. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर जितेंद्र सिंह का तंज, उनकी राजनीति अलगाववाद से फली-फूली, पीएम मोदी ने वह किया जो वे नहीं कर सके
10. निराधार आरोप लगाते हैं राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर बोले- उन्हें बताना चाहिए की कितना समय उन्होंने सदन में बिताया?.
11. सुभाष चंद्र बोस की बेटी का बड़ा बयान, आरएसएस की विचारधारा के आलोचक थे नेताजी, आरएसएस नेताजी की 126वीं जयंती कोलकाता के शहीद मीनार में मनाएगा, जिसमें मोहन भागवत मुख्य वक्ता होगें
12. बृजभूषण के इस्तीफे पर अड़े पहलवान, खेल मंत्री से मुलाकात रही बेनतीजा, आज फिर होगी बैठक
13. कुश्ती महासंघ में खिलाड़ियों के यौन शोषण पर संग्राम, खिलाड़ियों का प्रदर्शन; कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, पूछा- क्या यही बेहतर माहौल है?
14. भारत ने पाकिस्तान को दिया संदेश, कहा- आतंकवाद मुक्त माहौल में हो मैत्रीपूर्ण संबंध
15. इस साल नए संसद भवन में पेश हो सकता है बजट, तैयारियां तेज
16. देश का आम बजट 1947 से अब तक सबसे ज्यादा बार पेश करने का रिकॉर्ड पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम है। उन्होंने देश के वित्त मंत्री रहते हुए 10 बार बजट पेश किया था, बाद में बने पीएम
17. गहलोत ने इशारों में पायलट की तुलना कोरोना से की, कर्मचारियों से बोले- कोविड के बाद एक और बड़ा कोरोना हमारी पार्टी में आया
18. चुनाव से पहले कर दें पूरा, पुराना वादा याद दिला पायलट ने गहलोत को दी एक और नसीहत
19. अशोक गहलोत सरकार से 5 मंत्रियों की होगी छुट्टी, रघु शर्मा फिर से बन सकते है मंत्री, 5 नए चेहरे होंगे शामिल
20. त्रिपुरा: आयोग ने कांग्रेस की बाइक रैली पर हुए हमले की जांच के दिए आदेश, अगले महीने होना है विधानसभा चुनाव
21. महंगी EMI पर ब्रेक! RBI ने कहा महंगाई दर 6 % के नीचे आने से मॉनिटरी पॉलिसी ने पहला माइलस्टोन किया हासिल
22. अरबपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट से की सगाई, एंटीलिया में हुईं रस्में
23. दिल्लीवासियों को और उतरी भारत में काफी जगह सर्दी के प्रकोप से राहत, दिनभर खिली रही धूप; तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
24. हॉकी वर्ल्ड कप...भारत ने वेल्स को 4-2 से हराया: डायरेक्ट क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से चूकी टीम इंडिया, अब न्यूजीलैंड को हराना होगा ।
![]() |
विज्ञापन हेतु सम्पर्क करें - 9462625464 1 दिन - 400 रुपये 1 महिना - 2500 रुपये 1 वर्ष - 25000 रुपये |
झलको जोधाणा पर देश राज्यों से एक बार फिर मुख्य - मुख्य खबरें
1. साल के पहले रोजगार मेले में पीएम मोदी ने 71,000 लोगों को सौंपा नियुक्ति पत्र, कहा- यह हमारे सुशासन की पहचान बन गया है
2. मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार, NDA और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले अब हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि किस तरह हमारी सरकार जो संकल्प लेती है, उसे सिद्ध करके दिखाती है ।
3. भारत जोड़ो यात्रा- जम्मू-कश्मीर: खराब मौसम के बीच आगे बढ़ी 'भारत जोड़ो यात्रा', पहली बार जैकेट में नजर आए राहुल, संजय राउत भी हुए शामिल
4. बृजभूषण शरण सिंह बने रहेंगे WFI के अध्यक्ष या देंगे इस्तीफा, 4 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस,
5. WFI अध्यक्ष बृजभूषण ने कहा- इस्तीफे का सवाल नहीं उठता, बोले- मुंह खोल दूं तो सुनामी आ जाएगी, पहलवानों ने ओलिंपिक संघ से यौन शोषण की शिकायत की
6. 71 हजार जॉब लेटर पर कांग्रेस ने पीएम से पूछा, 'कहां गईं 16 करोड़ नौकरियां जो आपने वादा किया था'
7. एयर इंडिया पर 30 लाख का फाइन, पायलट का लाइसेंस 3 महीने के लिए सस्पेंड, पेशाब कांड में DGCA का बड़ा एक्शन
8. कमाई के मामले में कांग्रेस को पछाड़कर आगे निकली TMC, भाजपा शीर्ष पर बरक़रार,TMC सर्वाधिक धन अर्जित करने वाली दूसरी राजनितिक पार्टी बन गई है। TMC को 2021-22 में 545.74 करोड़ की आय हुई है, वहीं कांग्रेस की वार्षिक आय 541.27 करोड़ रुपए रही है।
9. चुनाव से पहले फिर कांग्रेस में टूट का डर, गहलोत-पायलट में इस बार आर-पार की जंग?
10. राजस्थान कांग्रेस: 91 विधायकों के इस्तीफे पर देरी से निर्णय करने पर कोर्ट ने जताई नाराजगी, अब 30 को सुनवाई
11. राजस्थान: देवनारायण कॉरिडोर का हो सकता है ऐलान! 28 जनवरी को राजस्थान आ रहे हैं PM नरेंद्र मोदी
12. बिहार में जाति आधारित गणना पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका; नीतीश सरकार को बड़ी राहत
13. मध्यप्रदेश:कांग्रेस MLA की सियासी शपथ, भाजपा की 50 सीट पर राजभवन के सामने मुंह पर पोतेंगे कालिख, विधायक ने कहा अगर भाजपा की 50 सिटें राज्य में आई, तो में राजभवन के सामने मुंह पर कालिख पोत लुंगा
14. "लोन घोटाले मामले में वेणुगोपाल धूत को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत"
15. गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर ।
Jhalko News 24x7 News