नोट :- दुकान, फेक्ट्री, राजनीतिक व अन्य व्यवसाय का विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - मोबाईल 9462625464
झलको जोधाणा पर देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. जयशंकर बोले- चुनौतियों के सामने किसी के दबाव में नहीं आएगा भारत, अपनी सुरक्षा के लिए सबकुछ करेगा
2. G-20: जी-20 के इन्फ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक कल से, दुनिया के बुनियादी ढांचे का विकास तय करने पर मंथन
3. पीएम मोदी आज 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, तेलंगाना-आंध्र को जोड़ेगी
4. गडकरी को धमकी देने वाले शख्स की हुई पहचान, बेलगावी जेल में बंद जयेश कांथा ने किया था फोन
5. कॉलेजियम पर फिर बोले रिजिजू-जजों का कीमती समय बर्बाद कर रही यह व्यवस्था
6. BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग 16-17 जनवरी को, PM मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा की अगुवाई में तैयार होगा पार्टी का चुनावी एजेंडा
7. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद BJP में होंगे बड़े बदलाव, प्रधान-गोयल को मिल सकती बड़ी जिम्मेदारी
8. कांग्रेस सांसद के निधन से भारत जोड़ो यात्रा के कार्यक्रम में कई बदलाव, राहुल 15 की जगह 17 को करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
9. राजस्थान: 'कांग्रेस विधायक खुले सांड हैं', बोले केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने दिया विवादास्पद बयान
10. यात्रा के बहाने सचिन पायलट ने फूंका चुनावी बिगुल, इस बार दिखाना चाहते हैं जनता की ताकत, अहम हैं इसके सियासी मायने
11. ओडिशा : मकर मेले के दौरान ब्रिज पर मची भगदड़, एक की मौत, 20 लोग घायल; सीएम पटनायक ने किया मुआवजे का एलान
12. मदुरै-दिल्ली फ्लाइट में यात्री की बिगड़ी तबीयत, इंदौर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग लेकिन नहीं बच सकी जान
13. मकर संक्रांति आज, 600 सालों बाद दुर्लभ संयोग में मनेगा उत्तरायण पर्व, 2077 के बाद से 15 जनवरी को ही मनेगा ये त्योहार
14. श्रीलंका के खिलाफ चौथी बार क्लीन स्वीप का मौका, विराट तोड़ सकते हैं जयवर्धने का रिकॉर्ड; दोपहर 1-30 को खेला जायेगा मैंच
15. हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के अगले मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज को खेला जाएगा, यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.
16. फिर कड़ाके की ठंड, यूपी, पंजाब और बिहार में पांच दिन चलेगी शीत लहर, रहेगा घना कोहरा ।
झलको जोधाणा री देश राज्यों से मुख्य खबरें
1. पीएम मोदी ने देश को दी 8वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
2. पीएम मोदी ने इस दौरान देशवासियों को मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन तेलंगाना-आंध्र के बीच विरासत को जोड़ने का काम करेगी. यह हमारी आस्था को भी जोड़ने का काम करती है
3. नेपाल में विमान हादसा, 42 की मौत, लैंडिंग से 10 सेकेंड पहले आग लगी, पहाड़ी से टकराकर खाई में गिरा; 5 भारतीय समेत 68 यात्री थे
4. सेना दिवस: हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार.... आर्मी डे पर चीन-पाकिस्तान को सेना प्रमुख का कड़ा संदेश
5. सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार', आर्मी डे पर बोले- सेना प्रमुख, कहा- सीमा पार आतंकी ढांचे अभी बरकरार
6. गुजरात के नतीजे संदेश देते हैं कि मोदी 2024 में फिर से प्रधानमंत्री चुने जाएंगे: अमित शाह
7. मायावती का बड़ा एलान, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अकेले लड़ेगी पार्टी, किसी से गठबंधन नहीं करेंगे
8. कम उम्र में क्यों हो रहे हार्ट अटैक के शिकार? कानपुर में क्रिकेट खेलते-खेलते 32 साल के युवक की मौत
9. 'हाथ से हाथ जोड़ो' से पहले सचिन पायलट दिखाएंगे ताकत, 5 जिलों में करेंगे बड़ी सभाएं,
10. मकर संक्रांति पर नर्मदा नदी के घाटों पर स्नान करने उमड़े लोग, हर हर नर्मदे के जयघोष से गूंजा सेठानी घाट
11. शुभमन गिल ने 89 गेंदों पर जड़ा शतक, कोहली का अर्धशतक, भारत का स्कोर 200 रन के पार
12. माउंटआबू में ठंड का 28 साल का टूटा रिकॉर्ड, पारा- 7 डिग्री लुढ़का ।
झलको जोधाणा पर विशेष खबरें
------------------------------------
खास खबर👇
A. Odisha : सिंहनाथ मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में मची भगदड़, दो की मौत और 20 घायल, CM ने जताया दुख।
B. चुनाव आयोग ने 16 जनवरी को सभी राष्ट्रीय दलों के अध्यक्षों और महासचिवों की बुलाई बैठक, रिमोट वोटिंग मशीन पर होगी चर्चा।
------------------------------------
प. बंगाल👇
C. हावड़ा स्टेशन बस स्टैण्ड पर भीषण हादसा, गंगासागर तीर्थयात्रियों को लेकर कोलकाता से हावड़ा जा रही निजी बस ने नियंत्रण खोकर तीन बसों को मारी टक्कर, दो घायल।
D. 'दीदी का दूत' बनकर पूर्व मेदिनीपुर पहुंची जून मालिया को देखकर भड़के ग्रामीण, उतारा गुस्सा, समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन।
E. कोलकाता के डेकर्स लेन में फुटपाथ पर बैठकर TMC MP शताब्दी राय तथा कुणाल घोष ने किया लंच, 'क्लासिक फास्ट फूड सेंटर' के विख्यात बसन्ती पुलाव एवं Lemon Fish का लिया जायका।
F. पंचायत चुनाव के पहले अगले माह जंगलमहल-उत्तरबंग में सभा करेंगे अभिषेक बनर्जी, टूट की आशंका से ग्रसित BJP।
G. हरिनघाटा में आयोजित जनसभा में BJP MLA असीम सरकार की चेतावनी, पंचायत चुनाव में मतदाताओं को डराने के लिए 1 बम विस्फोट हुआ तो हम 10 करेंगे।
H. सिउड़ी में भाजपा की सभा पर हमला, तृणमूल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप, सिउड़ी सभापति गंभीर रूप से घायल।
------------------------------------
देश-विदेश👇
I. पंजाब सरकार ने 10 IAS, तीन PCS अधिकारियों के किये तबादले, मोहाली और फिरोजपुर के DC बदले।
J. बिहार के शिक्षा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दर्ज कराई FIR, रामचरित मानस पर की गई अशोभनीय टिप्प्णी को बताया गलत।
L. Tamil Nadu: 'हम आतंकी भेजेंगे ताकि वे तुम्हें मार दें', राज्यपाल को धमकाने वाले DMK नेता की बढ़ीं मुश्किलें।
M. हरियाणा में निकली बेरोजगारों की बारात: सेहरा बांध BJP कार्यालय पहुंचे बेरोजगार दूल्हे, दुल्हन के रूप में मांगी नौकरी।
N. राजस्थानः बाड़मेर में आस्ट्रेलिया-दुबई से आईं 1 हजार बेटियों की निकालीं शोभायात्रा, भाई-भाभियों ने किया स्वागत, गिफ्ट में दिया शहर को 7 लाख का पक्षी घर।
O. चीन में एक महीने में कोरोना से करीब 60000 लोगों की मौत, राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने जारी किए आंकड़े।
------------------------------------
मनोरंजन जगत👇
P. तारक मेहता के एक्टर सुनील होलकर का हुआ निधन: 40 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, लीवर सोरायसिस बीमारी से थे पीड़ित।
गति से प्रगति की राह: पीएम ने 8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी ।
देश में कनेक्टिविटी की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। आज सैकड़ों मील की दूरी कुछ ही घंटे में पूरी की जा सकती है। इस कनेक्टिविटी में रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में अब देश को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस मिल गई है। पीएम मोदी ने रविवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान पीएम ने कहा कि इससे इज ऑफ लिविंग बढ़ेगी और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे अर्थव्यवस्था को लाभ होगा।
तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस
दो तेलुगु भाषी राज्यों को जोड़ने वाली देश की आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम ने दोनों राज्यों के लिए उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को लाभ मिलेगा और यात्रा समय काफी कम हो जाएगा। वंदेभारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है, जो अपने नागरिकों बेहतर सुविधाएं देना चाहता है। वंदेभारत एक्सप्रेस उस भारत का प्रतीक है, जो गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर ‘आत्मनिर्भरता’ की तरफ बढ़ रहा है।
वंदेभारत एक्सप्रेस भारत के सामर्थ्य और संकल्पों का प्रतीक
पीएम मोदी ने वंदेभारत एक्सप्रेस को भारत के सामर्थ्य और संकल्पों का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि यह इस बात का भी प्रतीक है कि भारत हर जगह सर्वश्रेष्ठ की कामना करता है। उन्होंने कहा कि देश की 7 वदेंभारत एक्सप्रेस अबतक 23 लाख किलोमीटर का सफर कर चुकी हैं जो पृथ्वी के 58 चक्कर लगाने के बराबर है। इसमें 40 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं। इससे उनका अनमोल समय बचता है।
गति से प्रगति और प्रगति से समृद्धि
उन्होंने कहा कि संपर्क से गति और गति से विकास का संबंध है। संपर्क सुविधायें दो जगहों को ही नहीं बल्कि सपनों को हकीकत से जोड़ती हैं। ये मैन्युफैक्चरिंग को मार्केट से जोड़ता है, टैलेंट को उचित प्लेटफॉर्म से जोड़ता है। गति से प्रगति और प्रगति से समृद्धि आती है। उन्होंने कहा कि भारत अब पुरानी फंड की कमी के बहाने से चल रहे ढुलमुल रवैये से आगे निकल चुका है और पिछले आठ सालों से इच्छाशक्ति से आगे बढ़ रहा है। आज भारत हर चुनौती का समाधान कर रहा है।
रेलवे लाइन का बिजलीकरण
इस दौरान पीएम मोदी ने तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले आठ सालों में रेलवे के क्षेत्र में आए बदलाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में रेलवे का बजट अब 250 करोड़ से बढ़कर 3 हजार करोड़ तक पहुंच चुका है। 325 किलोमीटर रेल लाइन पूरी की गई है। 225 किलोमीटर मल्टीट्रैकिंग का काम पूरा किया गया है। बिजलीकरण का काम तीन गुना से ज्यादा हुआ है। सभी ब्रॉड ग्रेज रेलवे लाइनों को जल्द ही बिजलीकरण का काम पूरा होने वाला हैं। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में 2014 के मुकाबले कई गुना तेजी से रेल लाइन बिछाई जा रही है। 350 किलोमीटर नई रेल लाइन और 800 किलोमीटर मल्टीट्रैकिंग का काम पूरा किया गया है। बिजलीकरण का काम 60 किलोमीटर प्रतिवर्ष से बढ़कर अब 220 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है।
वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्वदेश में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस विश्वस्तरीय रेलगाड़ी है। यह देश के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।केन्द्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा, वंदेभारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्र के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
देश की आठवीं वंदे भारत
यह भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की जाने वाली आठवीं वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन है और लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करने वाली दो तेलुगु भाषी राज्यों तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली पहली ट्रेन है। आंध्र प्रदेश में विशाखापट्टनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा स्टेशनों पर और तेलंगाना में खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा। वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया और यह ट्रेन अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है और यात्रियों को तेज, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्रदान करेगी।
ट्रेन की बुकिंग और समय
दक्षिण मध्य रेलवे के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी और दोनों तेलुगु राज्यों तेलंगाना व आंध्र प्रदेश के बीच तेज कनेक्टिविटी प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ट्रेन की नियमित सेवाएं उद्घाटन के दूसरे दिन यानी 16 जनवरी से शुरू होंगी, जिसके लिए बुकिंग 14 जनवरी से शुरू हो चुकी हैं।
ट्रेन संख्या 20833 विशाखापट्टनम-सिकंदराबाद वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5.45 बजे विशाखापट्टनम से रवाना होगी और दोपहर 2.15 बजे में सिकंदराबाद पहुँचेगी। ट्रेन संख्या एक्जी 20834 सिकंदराबाद-विशाखापट्टनम दोपहर 3 बजे सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी और रात 11.30 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।
ट्रेन में क्या हैं सुविधाएं
बता दें कि ट्रेन में 14 एसी चेयर कार और 1128 यात्रियों की क्षमता वाले दो एग्जीक्यूटिव एसी चेयर कार कोच हैं। यह रेलगाड़ी इन दो स्टेशनों के बीच सबसे तेज यात्रा की सुविधा प्रदान करेगी और बैठने की जगह सारा आरक्षित होगी। इस रेलगाड़ी को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया और आपातकालीन अलार्म बटन व आपातकालीन टॉक बैक यूनिट भी प्रदान की गई है, जिसके माध्यम से यात्री आपात स्थिति में चालक दल के साथ बात कर सकते हैं। रेलगाड़ी में सुरक्षित यात्रा के लिए सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वंदे भारत ट्रेन 8 घंटे में 700 किमी का सफर कर सकती है। यह ट्रेन 52 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। यह 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है। ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच सिस्टम लगा हुआ है।
भारत श्रीलंका मैंच
इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज का तीसरे मैच में भारत ने 50 ओवर में 390/5विकेट पर ।
कोहली ने सबसे ज्यादा 166 रन बनाए नाबाद।
एक करोड़ कीमत की 50 किलो अफीम पकड़ी ।
ट्रक में छिपाकर ला रहे थे, दो गिरफ्तार, जांच में पुलिस मुख्यालय का लेंगे सहयोग
अजमेर पुलिस की कार्रवाई ।
ताजा अपडेट-: नेपाल में यात्री विमान हादसे का शिकार ।
येति एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, काठमांडू से पोखरा जा रहा विमान क्रैश, जमीन से टकराने के बाद विमान में लगी आग, अब तक मिल चुके 49 शव ।
जयपुर.. सूर्योदय होने के साथ अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू..!!
पेपर लीक मास्टरमाइंड भूपेंद्र सारण की अवैध निर्माण पर कार्रवाई रजनी विहार में मकान के अवैध हिस्से को किया जा रहा ध्वस्त
आज तीसरे दिन मैनुअल तरीके से अवैध निर्माण किया जा रहा ध्वस्त 90 फीसदी कार्रवाई पूर, 10% हिस्से में आज हो रही कार्रवाई बिना सेटबैक निर्माण होने पर की जा रही ध्वस्त करने की कार्रवाई
सूर्यास्त होने के साथ जेडीए ने कल बंद की थी कार्रवाई ।
पत्रकार कविकान्त खत्री की कलम से अखबारों की सुर्खियां
Jhalko News 24x7 News