झलको जोधाणा । देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. कर्नाटक के हुबली में PM मोदी की सुरक्षा में चूक, रोड शो के दौरान कार के पास माला लेकर पहुंचा युवक, पहनाने की कोशिश करने लगा
2. पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का निधन, पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने जताया शोक, शरद यादव ने छात्र राजनीति से की थी करियर की शुरुआत, तीन राज्यों से सात बार रहे लोकसभा सांसद
3. जम्मू में आज सुरक्षा की समीक्षा करेंगे अमित शाह, आतंक के खात्मे के लिए बनेगी सटीक रणनीति
4. अनुच्छेद 370 का वादा पूरा कर चुके, कॉमन सिविल कोड पर चल रहा है काम', बोले राजनाथ सिंह
5. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की राजनीति में नेताओं ने अगर किए हुए वादों में से आधे को भी पूरा किया होता तो देश में विश्वसनीयता का संकट नहीं होता
6. हमारा आदर्श भगवा ध्वज, कोई व्यक्ति नहीं', नागपुर में बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
7. 26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, खालिस्तानी आतंकी डल्ला का मददगार गिरफ्तार
8. बक्सर में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पर फूटा किसानों का गुस्सा, काफिले पर पथराव
9. 26 जनवरी से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश नाकाम, खालिस्तानी आतंकी डल्ला का मददगार गिरफ्तार
10. नहीं पूरी हुई मांग, 'ताकत' दिखाने को सचिन पायलट तैयार,नागौर के परबतसर से लेकर और भी जिलों में करेगें किसान रैली,अब फैसला लेगा कांग्रेस आलाकमान?
11. CBI ने सीएम गहलोत के सलाहकार अरविंद मायाराम के ठिकानों पर मारे छापे, करोड़ों की गड़बड़ी का मामला
12. रामचरितमानस को नफरती ग्रंथ बताने वाले नीतीश के मंत्री घिरे, चंद्रशेखर के खिलाफ दिल्ली में FIR
13. राहुल की यात्रा का मिला निमंत्रण,नरम पडी़ ममता , TMC बोली-भारत जोडों यात्रा में कांग्रेस को लड़ते देख अच्छा लगा
14. दुनिया महंगाई से परेशान, भारत में खुदरा महंगाई दर एक साल में सबसे नीचे...सरकार के लिए बड़ी राहत,दिसंबर में खुदरा महंगाई दर गिरकर 5.72 फीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले नवंबर में यह 5.88 फीसदी थी.
15. अभी और ठंडे दिन देखेगा उत्तर भारत, 15 जनवरी के बादसे नई आफत की चेतावनी ,14 से 19 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का अनुमान, शीत लहर से कांपेगा उत्तर भारत, माइनस 4 डिग्री तक जा सकता है तापमान
16. भारत Vs श्रीलंका: केएल राहुल ने जिताया कोलकाता का रण,धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ टीम इंडिया का 'मिशन 2023', श्रीलंका से लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीती
सोना + १९२= ५५,८८५
चांदी + ७२६ = ६८,६९८
जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन
शरद यादव की बेटी ने दी जानकारी, शरद यादव ने 75 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, शरद यादव की बेटी का ट्वीट- "पापा नहीं रहे, गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में हुआ निधन 1997 में जनता दल के अध्यक्ष थे शरद यादव, वाजपेयी सरकार में कैबिनेट मंत्री थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुंबई दौरा..!!
विस चुनाव के बाद पीएम का 19 जनवरी को पहला मुंबई दौरा, पीएम मोदी मुंबई दौरे पर कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, 28,000 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 7 एसटीपी का करेंगे शिलान्यास, पीएम मोदी BKC मैदान में एक जनसभा को भी करेंगे संबोधित।
संघचालक सर निम्बाराम
ज्ञात रहे आदरणीय निम्बाराम जी पूरे राजस्थान के आरएसएस के क्षेत्र प्रचारक है। जिनका बाप गांव के लिए समय मिलना बहुत ही बड़ी बात है।
आप सबको जानकारी होगी की भारत के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यो को जन जन तक पहुचाने के लिए आदरणीय निम्बाराम जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन (परिवार त्याग कर) इसमे समर्पित कर दिया हैं।
आप लोहावट के ढेलाणा गांव के परिवार में जन्मे जाए हैं।
आप सबके आग्रह है ऐसी विलक्षण प्रतिभा को सुनने के लिए अपने बच्चों सहित 15 जनवरी को शाम 8 बजे आदर्श विद्या मंदिर बाप जरूर पधारें।
महाराष्ट.. नासिकः शिरडी हाईवे पर भीषण हादसा..!!
बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत, सिन्नार-शिरडी हाईवे पर पाथरे के पास हादसा, शिरडी जा रही थी श्रद्धालुओं से भरी बस, दुर्घटनाग्रस्त बस में करीब 50 यात्री थे सवार, हादसे में कई यात्री बताए जा रहे गंभीर घायल।
बाड़मेर.. थार नगरी में एक बार फिर मानवता हुई शर्मसार..!!
सेड़वा SDM कार्यालय के पीछे मिला नवजात शिशु का शव,
अज्ञात ने कुछ घण्टे पहले जन्मी बालिका को SDM कार्यालय के पीछे फेंका, प्लास्टिक के कट्टे में डालकर नवजात का शव फेंका,
राहगीर ने शव को नोच रहे कुतों से छुड़ाकर पुलिस को दी सूचना ।
गुड़ामालानी(बाड़मेर): प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम वितरण में धांधली..!!
धांधली के खिलाफ गुडामालानी में किसानों का धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी है, भारतीय किसान संघ के बैनर तले किया जा रहा धरना प्रदर्शन
खरीफ बीमा क्लेम 2021 से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की कर रहे मांग, प्रशासन को आज दोपहर 3 बजे तक का अल्टीमेटम मांगे नहीं मानी तो किसान आज कर सकते हैं उग्र प्रदर्शन।
ताजा खबर-: देश की सबसे बड़ी ‘नदी यात्रा‘ का आगाज
पीएम मोदी ने गंगा विलास क्रूज को दिखाई हरी झंडी
काशी से डिब्रूगढ़ तक का रहेगा सफर,
51 दिन में 3200 किलोमीटर का सफर,
क्रूज में हैं 18 लग्जरी सुइट ।
सीकर में सड़क दुर्घटना में 3 जनो की मृत्यु 4 घायल
कोहरे के कारण हुआ हादसा
लक्ष्मणगढ़ थाना इलाके नेछवा थाना इलाके में कोहरे के कारण हुआ हादसा
कुमास जागीर गांव के पास अनियंत्रित होकर कार पलटी
कार में सवार तीन जनों की हुई मौत
चार जने हुए गम्भीर घायल, घायलों को सीकर किया रैफर ।
अलवर के भिवाड़ी: संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव
शव की सूचना पर पहुंची UIT थाना पुलिस, शव की अभी तक नहीं हो पाई पहचान, UIT SHO कुशाल सिंह भी पहुंचे मौके पर, घटना की पड़ताल मे जुटी UIT थाना पुलिस ।
फेसबुक के बाद फोन कॉल के जरिए दोस्ती प्यार में तब्दील ,अब पुलिस से लगा रही गुहार
समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर से हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. एक विवाहित महिला का संपर्क इंटरनेट मीडिया फेसबुक के जरिए विभूतिपुर थाना क्षेत्र के एक युवक से हुआ था. फेसबुक के बाद मैसेंजर, व्हाट्सऐप और फोन कॉल के जरिए दोस्ती हुई. जब संपर्क धीरे-धीरे बढ़ा तो यह दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. इसके बाद युवक महिला को अपने साथ हरियाणा ले गया. वहां उसे 2 साल पत्नी की तरह रखा. कुछ दिन बाद वो उसे दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. पूर्णिया की रहने वाली 28 वर्षिय महिला जो कि शादीशुदा है. महिला के 8 और 6 साल के बच्चे हैं. इसके बावजूद भी महिला को 30 साल के एक युवक से फेसबुक के माध्यम से प्यार हो गया. फिर दोनों ने एक दूसरे से साथ अपने फोन नंबर शेयर किए. इसके बाद से दोनों में व्हाट्सऐप और वीडियो कॉल के द्वारा बातचीत होने लगी और दोनों में धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ने लगीं. ये नजदीकियां प्यार में बदलीं और शादीशुदा और दो बच्चे की मां होने के बावजूद भविष्य की चिंता किए बिना फेसबुकिया आशिक के साथ भाग गई. लेकिन, शायद वह यह नहीं जानती थी कि वह फरेब और धोखा की शिकार हो रही है. प्यार के रंगीन सपने सजाकर महिला विभूतिपुर के युवक के साथ हरियाणा चली गई. वहां करनाल में उस युवक के साथ तकरीबन 2 साल पत्नी की तरह रही साथ मे शारीरिक संबंध भी बनाए. घरबार बच्चे छोड़कर भागी हुई महिला को उस फेसबुकिया आशिक के फरेब का उस वक्त पता चला, जब युवक ने उस महिला से अपने घर विभूतिपुर ले जाने के का कहकर उसे नई दिल्ली स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया. इस मामले में विभूतिपुर थाना अध्यक्ष ने फोन पर बताया कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी ।
भारत और न्यूज़ीलैंड के मध्य इंदौर ODI को लेकर टिकटों की बिक्री आज से, महंगी हैं टिकटें ।
इंदौर में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच देखने मिलेगा, जहां 24 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच ODI मुकाबला होने जा रहा है। इस क्रिकेट मैच के लिए खेल प्रेमियों में भी अच्छा खासा उत्साह देखने मिल रहा है। 24 जनवरी को होने वाली क्रिकेट मैच के लिए MPCA ने ऑनलाइन टिकट बिक्री की तारीख और टिकट की दर घोषित कर दी है। टिकट की बिक्री आज सुबह 6 बजे से ऑनलाइन होगी, जहां पेटीएम और इनसाइडर डॉट इन एप के माध्यम से इन टिकटों को बेचा जाएगा। बता दें कि इससे पहले यहां 4 अक्टूबर को हुए T20 मैच के दौरान ऑनलाइन टिकट वितरण की व्यवस्था को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी। 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले क्रिकेट के महा मुकाबले के लिए टिकट की दर पर यदि एक नजर डाली जाए तो अबकी बार टिकट की दर T20 क्रिकेट मैच से महंगी है, जहां सबसे सस्ता टिकट 524 रूपए का है, तो वहीं सबसे महंगा टिकट 6089 रूपए का रखा गया है। 524 रूपए का टिकट इस स्टैंड की लोअर गैलरी का रहेगा। वहीं साउथ पवेलियन टिकट दर लोअर 5105 रुपए, फर्स्ट फ्लोर 6089, सेकंड फ्लोर 5720, थर्ड फ्लोर 4490, और ईस्ट एंड लोअर 524, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1015, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 953, सेकंड फ्लोर 892 रुपए, वेस्ट स्टैंड लोअर 701 रुपए, फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम 1199, फर्स्ट फ्लोर रेगुलर 1138 रुपए, सेकंड फ्लोर 1052 रूपए रहेगा।
उत्तराखंड.. में पेपर लीक मामले में बनेगा कड़ा कानून..!!
पेपर लीक में पकड़े गए और मास्टरमाइंड को मिलेगी कड़ी सजा, कानून में उम्रकैद और संपत्ति कुर्क जैसे प्रावधान किए जाएंगे, धामी कैबिनेट की बैठक में लिया गया फैसला ।
जालोर.. रानीवाड़ा: भामाशाह प्रताप पुरोहित के जेतपुरा निवास पर हुई 1.5 करोड़ की चोरी के मामले में पुलिस ने दो ओर आरोपी को मुंबई से किया गिरफ्तार..!!
चोरी में प्रयुक्त इनोवा वाहन को भी किया बरामद, एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला के निर्देश पर पुलिस ने की कार्यवाही ।
देश राज्यों से मुख्य खबरें
1. "दुनिया की सबसे लंबी नदी यात्रा पर निकला 'गंगा विलास क्रूज', PM मोदी ने बटन दबाकर किया रवाना"
2. गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाने के बाद PM मोदी बोले- यह जहां से भी गुजरेगा, विकास की नई लाइट तैयार करेगा
3. शरद यादव को पीएम मोदी अमित शाह-राहुल गांधी बडे़ तमाम नेताओं ने श्रद्धांजलि दी, मध्यप्रदेश में कल अंतिम संस्कार; भावुक लालू बोले- ऐसे अलविदा नहीं कहना था भाई
4. नीति आयोग में अर्थशास्त्रियों के साथ पीएम मोदी ने की बैठक, केंद्रीय बजट से पहले लिए सुझाव
5. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान एलजी मनोज सिन्हा ने उनकी अगवानी की। वहीं खराब मौसम के चलते अमित शाह का राजौरी दौरा रद हो गया है। अब वह फोन पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से बात करेंगे
6. 31 जनवरी से संसद सत्र की शुरुआत, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री
7. कंझावला केस में रोहिणी जिले के 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बड़ी कार्रवाई
8. लड़ता रहूंगा... 3500 KM के सफर के बाद राहुल गांधी का देश के नाम पत्र; बताया जिंदगी का मकसद
9. राहुल गांधी ने कहा कि भारच आर्थिक संकट से गुजर रहा है. युवा बेरोजगार है. महंगाई बढ़ रही है. उन्होंने दावा किया कि चारों तरफ निराशा का माहौल है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक धर्म को दूसरे धर्म, जाति को दूसरी जाति और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जा रहा है.
10. राहुल गांधी ने कहा, ''भारत जोड़ो यात्रा ने उन्हें सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है- हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना और जिनकी आवाज दबाई जा रही है, उनकी आवाज उठाना
11. राजस्थान पेपर लीक: किरोड़ी लाल बोले- IAS का भाई और मंत्री का PA शामिल, बीजेपी सांसद ने किए बडे़ खुलासे
12. शेखावत, बिरला या फिर वसुंधरा ही... पायलट-गहलोत अदावत के बीच बीजेपी में भी चल रहा कुर्सी के लिए 'गजब खेल
13. जोशीमठ की हालत पर उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक, सीएम धामी बोले- अभी घरों को तोड़ा नहीं सिर्फ खाली कराया जा रहा
14. हिमाचल में पहली कैबिनेट बैठक में बहाल हुई पुरानी पेंशन योजना, कांग्रेस ने पूरा किया चुनावी वादा
15. AC कोच में यात्रियों को मिले बदबूदार कंबल, तबीयत बिगड़ी, बुलानी पड़ी डॉक्टरों की टीम; गंदे बेडरोल मिलने पर कहां करें शिकायत, मामला लखनऊ से वाराणसी जाने वाली कृषक एक्स्प्रेस ट्रेन का था
16. नासिक-शिरडी राजमार्ग पर बस-ट्रक की टक्कर में 10 की मौत, कई यात्री घायल; मुआवजे का एलान
17. अगले हफ्ते से भीषण ठंड का अटैक झेलने के लिए हो जाएं तैयार, नीचे गिर सकता है पारा; घरों में भी दूर नहीं होगी ठिठुरन,जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बर्फबारी, वैष्णो देवी हेलिकॉप्टर सेवा समेत यातायात प्रभावित
18. ओडिशा में हॉकी विश्व कप आज से, 48 साल बाद पदक जीतने उतरेगा भारत, स्पेन से होगा पहला मुकाबला
19. बाजार में गिरावट पर लगी ब्रेक, हफ्ते के आखिरी दिन शानदार तेजी के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार, सेंसेक्स ने 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ
Jhalko News 24x7 News