Type Here to Get Search Results !

Header ads

Bottom Ad

Pics-Art-01-24-09-38-48

जोधपुर: 8 महीने से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांप्रदायिक घटना का भी है आरोपी ।


.                जय श्री राम


            झलको जोधाणा के मुख्य सामाचार


🔸Budget Session: 31 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र, 1 फरवरी को बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री सीतारमण

🔸दिल्लीः उपराज्यपाल ने किया केजरीवाल के आरोपों का खंडन,कहा- SC के निर्णय के मुताबिक काम करने की दी सलाह

🔸लालू यादव की बढ़ेंगी मुश्किलें!, गृह मंत्रालय ने रेल घोटाले मामले में सीबीआई को केस चलाने की दी मंजूरी

🔸माता वैष्णो देवी दरबार में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, श्रद्धालु हुए उत्साहित

🔸कंझावला मामला : नशे में धुत थे कार सवार चारों आरोपी, FSL रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

🔸 अपनी सुरक्षा के लिए कश्मीर में हजारों आम लोगों को दी जाएंगी ऑटोमेटिक राइफलें

🔸MP: शरद यादव का आज पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार

🔸कोरोना को लेकर इस स्टडी ने खोली चीन की पोल, 90 करोड़ लोग संक्रमित

🔸हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना बहाल, सुक्खू सरकार ने महिलाओं को 1500 देने पर भी लिया यह फैसला

🔸भारत चीन के बीच व्यापार रिकॉर्ड स्तर पर, व्यापार घाटा 100 अरब डॉलर पार

🔸पंजाब: सरकारी वेबसाइट पर अपलोड हुईं भ्रष्‍टाचार की आरोपी IAS को बचाने वाली दलीलें, नए व‍िवाद में फंसी भगवंत मान सरकार

🔸Joshimath: महज 12 द‍िनों में 5.4 सेमी धंस गया जोशीमठ- ISRO ने जारी कीं सैटेलाइट से ली गईं तस्‍वीरें

🔸14 जनवरी से बढ़ेगी कड़ाके की ठंड, शीतलहर के साथ अगले पांच दिनों में दिखेगा कोहरे का प्रकोप

🔸पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर पर मध्यस्थता का राग, अमेरिका को तीसरे पक्ष के तौर पर हस्तक्षेप करने को कहा

🔸कांग्रेस नेता शशि थरूर बोले- 2024 में बहुमत नहीं हासिल कर पाएगी भाजपा, राज्यों की तरह केंद्र से भी जाएगी सत्ता

🔸RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन की मांग फिर दोहराई, बोले- 'Crypto सिर्फ जुआ है'

🔹Hockey World Cup 2023: भारत ने स्पेन को 2-0 से हराकर जीत के साथ किया आगाज

🔹Team india का ऐलान, टेस्ट में सूर्यकुमार यादव तो टी-20 में पृथ्वी शॉ की एंट्री

🔹PAK vs NZ : ग्लेन फिलिप्स बने हीरो, 63 रन बनाकर पाकिस्तान से जीता निर्णायक वनडे ।

 मकर संक्रांति पर्व की बहुत बहुत बधाई सहित सुप्रभात..

     झलको जोधाणा से देश राज्यों की बड़ी खबरें

1. विश्व की सबसे लंबी रिवर क्रूज यात्रा पर गंगा-विलास रवाना, PM मोदी की विदेशी पर्यटकों से अपील- भारत आइए, ये आपकी सोच से भी परे
2. पीएम नरेंद्र मोदी बोले- भारत जैसे विकासशील देशों के लिए बीते 3 साल रहे कठिन, लेकिन नया साल नई आशा का समय
3. कर्नाटक:प्रधानमंत्री के करीब सुरक्षा घेरे में माला लेकर पहुंचने वाला छठवीं कक्षा में पढ़ने वाला युवक ने कहा,इंसान नहीं भगवान हैं नरेंद्र मोदी...
4. बजट 2023 : चुनाव से पहले खजाना खोलेगी सरकार, या फिर मिलेगी देश को कड़वी दवा?
5. लोकसभा चुनाव 2024 और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले इस साल का बजट बहुत ही अहम है. सरकार कई लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान कर सकती है. लेकिन दूसरी ओर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर भी बहुत चुनौतियां हैं
6. यह तपस्या है जिसने मुझे आपके लिए लड़ने की ताकत दी है. 3500 किमी यात्रा पूरी कर बोले राहुल गांधी
7. राहुल को पत्र लिखने के 23 दिन बाद भी कोरोना प्रोटोकॉल लागू क्यों नहीं, कांग्रेस का मोदी सरकार पर वार
8. मोदी सरकार करेगी कैबिनेट विस्तार, चुनाव पर होगा फोकस, चिराग पासवान और शिंदे गुट को मिलेगी खुशखबरी
9. नफरत फैलाने वाले एंकरों को करें ऑफ एयर, मीडिया समाज को नहीं बांट सकता: सुप्रीम कोर्ट
10. रायपुर अधिवेशन से पहले ही सुलझेगा पायलट-गहलोत विवाद! भारत जोड़ो यात्रा के बाद मुद्दे सुलझाने जरूरी
11. लोग आएंगे, जाएंगे... राजस्थान संकट पर बोले जयराम रमेश; बताया- कोई ना कोई रास्ता निकाला जायेगा - निकलेगा हल
12. पायलट की ओर से स्पष्ट रूप से यह कहा गया है कि इस पूरे मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप कर किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचाया जाए। पार्टी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समाप्त होने तक अपने बारे में स्पष्ट स्थिति जान लेना चाहते हैं। 
13. सचिन पायलट का 'शक्ति प्रदर्शन' सीएम गहलोत को करेगा असहज, लेकिन इशारा क्या कांग्रेस आलाकमान के लिए है
14. लालू यादव के खिलाफ CBI को केस चलाने की मंजूरी, नौकरी के बदले जमीन का है मामला
15. RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी पर पूरी तरह बैन की मांग फिर दोहराई, बोले- 'Crypto सिर्फ जुआ है'
16. मिर्जापुर : क्रेन से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा, इंजन में आई खराबी आने से 12 ट्रेनें फंसी
17. भूकंप के झटकों से कांपा हिमाचल, रिक्टर स्केल पर 3.2 तीव्रता, दहशत में लोग
18. मौसम विभाग की चेतावनी-15 जनवरी से फिर होगा शीतलहर और कोहरे का डबल अटैक, रहें अलर्ट
19. ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित शर्मा कप्तान, जडेजा भी टीम में
20. हॉकी विश्व कप 2023: भारत ने की विश्व कप में विजयी शुरुआत, स्पेन को दी 2-0 से मात
सोना + ४६६= ५६,३४१
चांदी + ७७७ = ६९,४२०


         झलको जोधाणा से विशेष खबरें

-----------------------------------------------
खास खबर👇
A. उत्तराखंड के मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के कहने पर इसरो ने हटाईं वेबसाइट से जोशीमठ की तस्वीरें, कहा-फैल रहा था डर।
B. टॉप सीक्रेट फाइलें निजी घर ले गए अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन: 8 साल पुरानी फाइलों के 20 सेट मिले, इनमें यूक्रेन-ईरान और बेटे की मौत से जुड़े राज।
-------------------------------------------------
प. बंगाल👇
C. दीदी का सुरक्षा कवच कार्यक्रम के तहत दत्तपुकुर पहुंचे मंत्री रथिन घोष से खराब रास्ते की शिकायत करना पड़ा भारी, मंत्री के सामने ही शिकायतकर्ता को मारा गया थप्पड़, मेयर फिरहाद हकीम ने की निन्दा।
D. 'दीदी के दूत' के पहुंचते ही ग्रामीणों ने किया घेराव, वीरभूम में TMC MLA अभिजित राय के नाम पर MP असित माल से की 'शिकायत'।
E. घने कोहरे के कारण सुबह मिलेनियम पार्क से नहीं छूटा गंगासागर का लॉन्च, कचुबेरिया के लॉट नंबर 8 पर लॉन्च और पोत सेवाएं भी रही बंद, बाबूघाट से नहीं गई बस, श्रद्धालुओं को हुई परेशानी।
F. हावड़ाः शिवपुर के बी गार्डेन इलाके में टोटो चालक से झगड़ा होने पर चाय दुकानदार की सड़क पर पिटाई, बीच-बचाव करने गये पं. अबोध किशोर ओझा की हत्या से तनाव, उतरी रैफ।
G. गंगासागर के जोड़ामंदिर इलाके में घने कोहरे के कारण हुए सड़क हादसे में 5 तीर्थयात्री घायल, सभी अस्पताल में भर्ती, 2 लोगों की स्थिति नाजुक।
H. एयर इंडिया की फ्लाइट में सहयात्री पर पेशाब करने का मामलाः आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का दावा- पीड़ित महिला ने खुद अपनी सीट पर किया था पेशाब, TMC MP महुआ मोइत्रा दावा करने वाले वकील पर भी मुकदमे की मांग की।
----------------------------------------------------
देश-विदेश👇
I. Himachal Pradesh: शिमला में बर्फबारी, सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही बंद।
J. ‘बिग बॉस ओटीटी’ फेम उर्फी जावेद से आज मुंबई पुलिस करेगी पूछताछ, भाजपा नेता चित्रा वाघ की अश्लीलता फैलाने की शिकायत पर किया गया तलब।
K. भू-धंसाव से एशिया के सबसे बड़े जोशीमठ-औली रोपवे पर आई दरारें, खतरे को देखते हुए संचालन बंद।
L. जंगल में पेड़ से लटका मिला ओडिशा की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वांई का शव, 3 दिन से थी लापता।
M. तमिलनाडु में दोस्त के सामने छात्रा से गैंगरेप: आरोपियों ने चाकू दिखाकर धमकाया, नहीं मानने पर दफनाने की धमकी भी दी; पांचों गिरफ्तार।
N. दिल्ली में गिरफ्तार आतंकियों के ठिकाने से हैंड ग्रेनेड बरामद: पुलिस बोली- घर में खून के निशान, आतंकी प्लानिंग का ब्लू प्रिंट भी मिला।
O. जयपुर से बढ़ेगी हवाई सेवा, अभी 18 शहरों में कनेक्टिविटी: अमृतसर के लिए 1, तो गोवा के लिए फ्लाइट होंगी शुरू, जयपुर से होगा 63 फ्लाइट्स का मूवमेंट।
-----------------------------------------------------------
व्यापार-बाजार👇
P. RBI गवर्नर की क्रिप्टोकरेंसी पर बैन लगाने की मांग: शक्तिकांत दास ने कहा- क्रिप्टो जुआ के अलावा कुछ नहीं, उनकी वैल्यू सिर्फ एक छलावा।
------------------------------------------------------------

जोधपुर: 8 महीने से फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांप्रदायिक घटना का भी है आरोपी ।

02:02 PM Jan 14, 2023 IST
जोधपुर: राजस्थान के जोधपुर में 2 मई को ईद के दिन हुए सांप्रदायिक तनाव में जोधपुर पुलिस ने एक आरोपी खिमांशु उर्फ हिमांशु को किया गिरफ्तार. जोधपुर एसीपी एवं जांच अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौर ने बताया कि 2 मई को जालोरी गेट पर हुए सांप्रदायिक तनाव में अब तक 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

वहीं पिछले 8 महीने से फरार चल रहे हिमांशु गहलोत को शुक्रवार की देर रात सरदारपुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हिमांशु पर हत्या लूटपाट समेत खिलाफ 6 मामले दर्ज है. वहीं जोधपुर का वासुदेव हत्याकांड में भी खिमांशु 3 साल जेल जाकर आ चुका है. वहीं बदमाश का लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़े होने का अंदेशा जताया जा रहा है. जोधपुर पुलिस की ओर से आज हिमांशु को कोर्ट में पेश कर पीसी रिमांड मांगा जाएगा. ईद के दिन हुए जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव में सरदारपुरा पुलिस थाना में 2 मामले दर्ज किए थे, जिनमें 34 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब शेष बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, एसीपी ने अब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज व बयानों के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है. एसीपी एवं जांच अधिकारी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि मई में जोधपुर के जालोरी गेट पर जो सांप्रदायिक तनाव हुआ था, इस दौरान पत्थरबाजी हुई. इसमें पुलिस के कई वाहनों को नुकसान भी हुआ था. उस घटना को लेकर थानाधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज करवाया गया. जिसका अनुसंधान मेरे द्वारा किया जा रहा है. इसमें एक नामजद आरोपी हिमाशुं था जो घटना के बाद से फरार था. करीब 8 महीने के बाद इसे पकड़ा गया है. यह बदमाश सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. साथ ही इस पर 6 मुकदमें भी दर्ज हैं. इनमें हत्या के मुकदमे भी हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

Jaipur  पतंगबाजी के दौरान घायल होने से जुड़ी खबर

एसएमएस अस्पताल में 31 घायल मरीज पहुंचे 
अब तक इनमे से 17 घायल हुए मांझे से
6 स्पेशलिस्ट विभाग के 36 डॉक्टरों की ड्यूटी अस्पताल में तैनात ।

जालोर.. आहोर: सराणा स्कूल में कार्यरत प्रिंसिपल के साथ हुई दुर्घटना, मौत..!!

गोदन और बादनवाड़ी गांव के बीच लक्जरी वाहन पलटा, गंभीर अवस्था में जोधपुर किया रेफर, ईलाज के दौरान तोड़ा दम, मृतक जोधपुर के ढाढ़नीया निवासी भोमदान चारण बताया जा रहा शिक्षक।

मकर सक्रांति के साथ बदला प्रदेश में मौसम..!!

प्रदेश के अधिकतर जिलों में गिरा रात और दिन का तापमान 
गुलाबी नगरी जयपुर में आसमान रहेगा साफ 
अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा 
राजधानी में उत्तर से पश्चिम दिशा की ओर चलेगी हवाएं 
हवा की गति रहेगी सामान्य ।
औसत हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर रहेगी 
प्रति घंटा हवा की गति सामान्य रहने से दिन में सर्दी का एहसास रहेगा ज्यादा ।

जयपुर.. आरोपी भूपेंद्र सारण की पत्नी एलची को मिली जमानत..!!

भाई गोपाल सारण की पत्नी इंदुबाला को भी मिली जमानत 
JDA की कार्रवाई के दौरान दोनों की पत्नियां और रिश्तेदार पहुंचे मकान का पूरा सामान दोनों की पत्नी को सुपुर्द किया जा रहा 
रजनी विहार स्थित आवास के अवैध निर्माण को ढहाया जा रहा ट्रिब्यूनल कोर्ट से आदेश मिलने के साथ शुरू की थी कार्रवाई
भूपेंद्र और उसके भाई गोपाल ने बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन कर बना रखा मकान, जीरो सेट बैक पर 4 मंजिला आलीशान मकान बना रखा ।

Odisha: महिला क्रिकेटर का शव लटका मिला ।

क्रिकेटर राजश्री स्वैन का शव लटका मिला, कटक जिले के जंगल में लटका मिला शव, 11 जनवरी से लापता बताई जा रही थी क्रिकेटर ।

Kota: देर रात फिर हुई फायरिंग ।

शिवपुरा इलाके में गोली मारकर प्रॉपर्टी डीलर को किया घायल, घायल प्रॉपर्टी डीलर युवराज सिंह को करवाया अस्पताल में भर्ती, 24 घंटे में फायरिंग की दूसरी वारदात ।

सीकर: सर्दी ने कहर ढाया ।

सीकर: सर्दी ने कहर ढाया ।आज फतेहपुर शेखावाटी में सवेरे का न्यूनतम तापमान माइनस -3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.इस सीजन का सबसे कम तापमान । जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त ।

जैसलमेर पहुंचे सतपाल महाराज ।

उत्तराखंड के PWD मंत्री सतपाल महाराज  पहुंचे जैसलमेर ।
जैसलमेर स्थित आश्रम में हुआ भव्य स्वागत ।
जैसलमेर में 2 दिवसीय सद्भावना सम्मेलन को करँगे सम्बोधित ।
देश विदेश से हजारों लोग सद्भावना सम्मेलन में लेंगे हिस्सा ।

जयपुर- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी स्वीकृति ।

201 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण ।
विभिन्न पुलिस थानों, चौकियों तथा प्रशासनिक भवनों का होगा निर्माण ।
26 नवीन थानों, 3 साइबर थानों तथा 16 पुलिस चौकियों का होगा निर्माण ।
9 पुलिस अधीक्षक व वृत कार्यालयों के भवनो का भी होगा निर्माण।

बाप से बड़ी खबर

डेजर्ट 80 फाउंडेशन के तत्वाधान में 15 जनवरी रविवार को सीएचसी नोख में आयोजित होगा रक्तदान शिविर ।
एपी मांजू की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित हो रहा है रक्तदान शिविर ।
आज कौशल गौशाला जाम्बा में रक्तदान शिविर के पोस्टर का महंत भगवानदास की उपस्थिति में हुआ विमोचन ।
महंत भगवानदास ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने की अपील आमजन व युवाओं से की ।
रिपोर्ट by कविकान्त खत्री ( पत्रकार बाप )

 झलको जोधाणा पर एक बार फिर मुख्य - मुख्य खबरें 

1. राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस सांसद का निधन, हार्ट अटैक आया, चलते वक्त तमिलनाडु की सांसद से बोले-  हाऊ आर यू और नीचे गिर पड़े
2. राजनीतिक रुआब वाले परिवार से आते थे चौधरी, मोदी लहर में भी दो बार हासिल की दमदार जीत
3. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया शौर्य स्थल का लोकार्पण, बलिदानी सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
4. वेटरन डे पर जवानों से बोले रक्षा मंत्री, आप देश की सीमाओं सहित हमारी एकता और अखंडता के प्रहरी रहे हैं
5. भारत जोडों यात्रा: राहुल गांधी ने आर्थिक संकट की दी चेतावनी, ओपन लेटर में कहा- लोगों के सपने बिखर रहे हैं
6. भलस्वा डेयरी इलाके में हैंड ग्रेनेड बरामद- दो संदिग्ध गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने किया आतंकी साजिश का पर्दाफाश
7. राम मंदिर: जनवरी 2024 की समय सीमा तय, राम मंदिर का काम तेज, अक्टूबर तक पूरा हो सकता है गर्भगृह
8. मकर संक्रांति पर अहमदाबाद में अमित शाह ने पत्नी संग की पतंगबाजी, जमकर लड़ाए पेच
9. उत्तराखंड के मंत्री के कहने पर इसरो ने हटाई वेबसाइट से जोशीमठ की तस्वीरें, कहा-फैल रहा था डर
10. चुनावी राज्यों में मास्टर स्ट्रोक चलेगी BJP! राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ राजनीति का खेल, बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक 16 जनवरी और 17 जनवरी को होनी है. इस बैठक में राज्य चुनावों की रणनीति पर चर्चा होगी.
11. राजस्थान के जाटलैंड को साधने की तैयारी में सचिन पायलट, जातीय समीकरणों से निकलेगा सत्ता के शिखर का रास्ता?
12. बाड़मेर राजस्थान:जुड़वा भाइयों की एक ही तरीके से मौत, 900 किलोमीटर की दूरी पर थे दोनों;एक भाई छत से फिसलकर गिरने से तो दुसरा पानी में फिसलकर गिरने से मौत, हर कोई हैरान, दोनों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में हुआ
13. नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी, 10 मिनट के अंदर दो बार आया कॉल,किसी अज्ञात शख्स ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फोन कर जान से मारने की धमकी दी है। नागपुर पुलिस जांच में जुट गई है
14. बिहार में राम पर महागठबंधन में महाभारत, रामचरितमानस को लेकर JDU-RJD में तकरार
15. मकर संक्रांति: गंगा स्नान के लिए उमड़ा जनसैलाब, डुबकी लगाने  उमड़ी लोगों की भीड़,ऐसी मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान से सारे पाप धुल जाते हैं.
16. पाकिस्तान 100 अरब डॉलर के कर्ज में डूबा, इसी साल चुकाने हैं 21 अरब; पूर्व वित्त मंत्री ने बताई हालत
17. साल 2023 भारत का, दुनियाभर में बजेगा हिंदुस्‍तान  का डंका, अमेरिका की बड़ी भविष्‍यवाणी
18. हॉकी विश्व कप में आज चार मुकाबले, पहले मैच में चिली के खिलाफ न्यूजीलैंड 3-0 से आगे
19. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला रविवार 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा ।









                            

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Picsart-24-07-12-21-43-41-833

Below Post Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31

Bottom Ad

Pics-Art-01-23-04-04-31