नोट :- दुकान, फेक्ट्री, राजनीतिक व अन्य व्यवसाय का
विज्ञापन देने हेतु सम्पर्क करें - मोबाईल 9462625464
ऐश्वर्या राय बच्चन ने नहीं भरा जमीन का टैक्स, घर पहुंच गया नोटिस
◆ ऐश्वर्या राय की जमीन का एक साल का टैक्स बाकी है, जो 21,960 रुपए हैं। नासिक के सिन्नर में ऐश्वर्या राय की जमीन हैं
जयपुर में युवक की हत्या कर रेलवे ट्रेक पर दो टूकड़ों में मिली लाश, ऑनलाइन गेम बनी मौत की वजह।
जयपुर में रेलवे ट्रैक पर मिली युवक की लाश मामले में नया मोड़ आ गया है। परिजनों ने संदेह जताया है कि हत्या कर शव को सुसाइड दिखाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। ट्रेन के शव के ऊपर से निकलने पर दो टुकड़ों में बट गया। कानोता थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों को शक है कि ऑनलाइन गेम में लेन-देन उसकी मौत की वजह बनी है।
SHO (थानाधिकारी) मुकेश खरड़िया ने बताया कि तूंगा निवासी गोपाल माली ने बेटे महेश की हत्या का मामला दर्ज करवाया है। 8 जनवरी की रात उनके बेटे महेश (21) का शव कानोता स्थित रेलवे ट्रेक पर मिला था। बस्सी से आईटीआई करने के साथ ही महेश छोटी चौपड़ पर ज्वेलर्स के जॉब करता था। घटना वाले दिन उसके मोबाइल पर बार-बार कॉल आ रहा था। कॉल करने वाला उसे मिलने बुलाने की लिए धमका रहा था। दोपहर वह कॉल करने वाले से मिलने गया था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा।
शाम करीब 6 बजे रेलवे ट्रैक पर उसका शव पड़ा मिला। ऊपर से ट्रेन निकलने से सिर और धड़ अलग-अलग पड़े हुए थे। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बेटे को बुलाकर मारपीट की। बेटे महेश की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए शव पटरियों पर डाल दिया। हत्या को आत्महत्या साबित करने का प्रयास किया गया है।
मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने का शौकीन
SHO मुकेश खरड़िया ने बताया कि मृतक महेश के पिता गोपाल की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। 8 जनवरी को रेलवे ट्रेक पर महेश का शव मिला था। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में महेश के सुसाइड करने का पता चला था। ट्रेन के लोको पायलट ने ही हादसे की सूचना दी थी। SMS हॉस्पिटल में शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम हुआ था। पिता के हत्या का संदेह जताने पर FIR दर्ज कर ली गई है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक महेश मोबाइल पर ऑनालाइन गेम खेलने का शौकिन था। ऑनलाइन गेम में पैसे मांगने के चक्कर में उसकी हत्या की गई है।
![]() |
झलको जोधाणा DIGITAL NEWS |
केवल चार्जशीट फाइल करना जमानत रद्द करने का आधार नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने कहा-केस मजबूत हो तो बेल रोकी जा सकती है ।
नई दिल्ली -: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि केवल चार्जशीट फाइल करना किसी आरोपी की जमानत रद्द करने का आधार नहीं हो सकता। कोर्ट ने कहा कि अगर चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ खास और दमदार केस बनता है तो उसकी डिफॉल्ट बेल रद्द की जा सकती है। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस सीटी रविकुमार की बेंच ने कहा कि महज चार्जशीट दायर करने से जमानत रद्द नहीं हो सकती, जब तक कि कोर्ट इस बात से संतुष्ट नहीं हो जाता कि आरोपी ने गैरजमानती अपराध किया है और उसके खिलाफ एक मजबूत केस बन रहा है। इसके अलावा दूसरी अदालतों को भी जमानत रद्द करने की याचिका पर विचार करने से नहीं रोका जा सकता है।
आंध्र के पूर्व मंत्री की हत्या के मामले पर की टिप्पणी -: सुप्रीम कोर्ट ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मंत्री वाईएस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में एरा गंगी रेड्डी की जमानत रद्द करने से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की। SC ने सीबीआई की याचिका पर तेलंगाना हाईकोर्ट को विचार करने का निर्देश भी दिया। गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और मौजूदा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के छोटे भाई और मौजूदा मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी के चाचा विवेकानंद रेड्डी की 15 मार्च, 2019 को पुलिवेंदुला स्थित उनके आवास पर हत्या कर दी गई थी।
5 जनवरी को सुनवाई खत्म हो गई
गांगीरेड्डी की जमानत रद्द करने को लेकर जिरह इसी महीने की पांच तारीख को खत्म हो गई थी। जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने पिछली सुनवाई के दौरान फैसला सुरक्षित रख लिया था। सुप्रीम कोर्ट ने तेलंगाना हाई कोर्ट को यह तय करने का निर्देश दिया है कि मामले के गुण-दोष के आधार पर जमानत रद्द की जाए या नहीं। पहले जमानत देते समय मेरिट पर विचार नहीं किया जाता था, अब तेलंगाना उच्च न्यायालय को सभी पहलुओं पर विचार करना है और निर्णय लेना है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि मामले की सुनवाई तेलंगाना स्थानांतरित होने के बाद जमानत रद्द करने का मामला भी तेलंगाना उच्च न्यायालय में तय किया जाए।
भरतपुर के कामां में ACB की कार्रवाई ।
पहाड़ी पंचायत समिति में ग्राम विकास अधिकारी को किया ट्रैप, भरतपुर ACB टीम ग्राम विकास अधिकारी आसिफ खान को किया ट्रैप, तीन हजार की रिश्वत राशि भी बरामद करने की सूचना, चाय बेचने वाले को दिलाई गई थी रिश्वत की राशि ।
गहलोत बोले-पेपरलीक में जिन पर कार्रवाई की वे सरगना : कहा-नेता लोग नाम बता दें उन पर भी कार्रवाई कर देंगे, इसमें कोई नेता-अफसर शामिल नहीं ।
जयपुर - (राजस्थान) -: गहलोत का पायलट पर पलटवार पेपरलीक मामले में छोटे दलालों की जगह सरगनाओं को पकड़ने के सचिन पायलट के बयान पर अब सीएम अशोक गहलोत ने पलटवार करते हुए जवाब दिया है। गहलोत ने पायलट को जवाब देते हुए कहा-पेपरलीक में जिनके ऊपर कारवाई की वे सरगना ही हैं। नेता लोग नाम बता दें, हम उन पर भी कार्रवाई करेंगे। हमारी यही सोच है कि जिसने पेपर लीक करने का यह षड्यंत्र किया है, पेपरलीक करते हैं हम उन जतक पहुंचें। हम पहुंचें भी हैं और उन्हें आगे भी नहीं छोड़ेंगे। गहलोत मंगलवार सुबह हरिश्चंद्र माथुर लोक प्रशासन संस्थान (HCM RIPA) में चल रहे सरकार के चिंतन शिविर में आने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। गहलोत ने कहा कई-कई राज्यों में तो पेपर लीक होने के बाद फर्जी तरीके से नियुक्तियां पा जाते हैं। राजस्थान में हुई शिक्षक भर्ती परीक्षा में 25 लाख युवा बैठे थे, हमने उनकी सुविधा के लिए रोउवेज के साथ प्राइवेअ बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी। कलेक्टरों से कहकर रहने खाने की व्यवस्था की। सब व्यवस्थाएं अच्छी हुई लेकिन पेपर लीक हो गया, एग्जाम कैंसिल करनापड़ा और उसके कारण जो अच्छे काम किए उन पर पानी फिर जाता है। ये जो बेईमान,गैंगस्टर हैं उन को छोड़ेंगे नहीं, पूरी कार्रवाई करेंगे।
पेपरलीक में कोई नेता,अफसर शामिल नहीं, विपक्ष के लोग झूठे नाम ले रहे -: गहलोत ने कहा- तीन लाख से ज्यादा नौकरियां देने की हमारी उपलब्धि बहुत बड़ी है। यह उपलब्धि जनता तक नहीं पहुंचे इसलिए विपक्ष के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। बार-बार लोगों को गुमराह कर रहे हैं। विपक्ष के लोग पेपरलीक में नेताओं और अफसरों के झूठे नाम ले रहे हैं। जानबूझकर नेताओं के नाम ले रहे हें, अधिकारियों के नाम ले रहे हैं । कोई अधिकारी इसमें इन्वॉल्व नहीं है,कोई नेता इसमें इन्वॉल्व नहीं है। पेपरलीक करने वालों की जो गैंग बनी हुई है, उसकी तह तक हम पहुंचे हैं। शिक्षा संकुल में क्या हुआ, वहां तक पहुंचे और लोग बाग जेल गए हैं। जनता सब समझदार है, सब समझ जाएगी। पिछली सरकार के वक्त भी पेपर लीक हुआ था, आज तक भी कोई कार्रवाई हुई।
पेपरलीक करने वालों के खिलाफ इतने कड़े कदम किसी राज्य ने नहीं उठाए, सरकार और क्या कर सकती है? -: गहलोत ने कहा- राजस्थान एकमात्र राज्य है जहां पेपर लीक करने वालों तक हम पहुंचे हैं। पेपर लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है, कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया, बर्खास्त कर दिया। कईयों के मकानों पर बुलडोजर चला दिए, नकल के खिलाफ कानून पास कर दिया। नकल करने वालों को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया। जो कड़े कदम हमने उठाए हैं हिंदुस्तान में किसी राज्य में नहीं उठाए, सरकार और क्या कर सकती है? सरकार 3 लाख ज्यादा नौकरियां दे रही है। विपक्ष के लोग हैं यह चाहते हैं कि सरकार जो परफॉर्मेंस दे रही है उसका क्रेडिट उसे नहीं मिले।
यूपी, एमपी में क्या हो रहा है उसकी विपक्ष चर्चा नहीं करता -: गहलोत ने बीजेपी ओर विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में युवाओं को नौकरियां देने का श्रेय कांग्रेस सरकार को नहीं मिले, इसलिए गलत बयानबाजी में लगे हैं। जो पेपर लीक हुए हैं, ये यह नहीं कहते कि यूपी में क्या हो रहा है, मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है। वहां भी पेपरलीक हो रहे हैं। यहां तो कार्रवाई हुई है। लोगों को जेल भेजा गया है, कहीं जेल नहीं भेजा गया। यहां सब कुछ कर दिया, कानून बना दिया, जेल भेज दिया, मकान गिरा दिए, बर्खास्त कर दिया लोगों को। सब कुछ कर दिया। विपक्ष के लोग बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।
कल पायलट ने कहा था-छोटे-मोटे दलालों की बजाय सरगना को पकड़ना चाहिए -: प्रदेश में भर्ती परीक्षाओं के पेपरलीक होने पर सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा था। नागौर जिले के परबतसर में किसान सम्मेलन में पायलट ने कल कहा था- सच बताता हूं, जब भी खबर पढ़ता हूं कि हमारे प्रदेश में कभी पेपर लीक हो गए, कभी परीक्षा कैंसिल हो गई तो मन आहत होता है। पीड़ा होती है। गांव का नौजवान अगर परीक्षा की तैयारी करता है तो उसके माता पिता को कितनी तकलीफ उठानी पड़ती है? कहां से वह ट्यूशन के पैसे लाते है, कहां से वह किताबों के पैसे लाता है। दिन रात मेहनपत करता है और विपरीत हालात में परीक्षा की तैयारी करता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ये जो छोटी मोटी दलाली करते हैं, बजाय इनके जो सरगना है इस तरह के काम करने वाले, उन्हें पकड़ना चाहिए। क्योंकि इस देश का नौजवान अगर सही रास्ते पर नहीं चलेगा, उसे उसकी मेहनता का फल नहीं मिलेगा, उसके विश्वास में कमी आ जाएगी तो यह हमारे देश और प्रदेश के लिए अच्छा संकेत नहीं है।
झलको जोधाणा पर देश राज्यों से मुख्य-मुख्य खबरें
1. भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चुनाव को लेकर मंथन, लोकसभा में जीत की हैट्रिक का लक्ष्य
2. चुनाव पर मंथन, विपक्ष के एजेंडे पर नजर और भारत की ग्लोबल छवि... बीजेपी कार्यकारिणी बैठक में हुई चर्चा
3. 2023 में होने वाले नौ राज्यों के विधान सभा और 2024 के लोक सभा चुनाव जीतने के लिए कमर कस लें सभी नेता : जेपी नड्डा
4. सोनिया को नहीं पसंद थी राजनीति, भारतीय परंपराएं सीखने में हुई दिक्कत तो इंदिरा ने दिखाया रास्ता: प्रियंका गांधी
5. बेंगलुरु में प्रियंका गांधी की ‘ना नायकी’ रैली, राज्य में सत्ता में आने पर परिवार की महिला मुखिया को 2000 रुपए महीना देने का ऐलान
6. सरकार, न्यायपालिका को 'धमका' रही है, ताकि 'उसपर कब्जा कर सके' : कांग्रेस
7. निर्मला जी, सीनियर सिटीजंस को रेल टिकट पर 50 फीसदी की मिले छूट, वित्त मंत्री के नाम एक टैक्सपेयर की खुली चिट्ठी
8. मुट्ठी भर लोगों के लिए काम कर रही सरकार, अमीरों पर कर लगाने की सलाह नहीं सुनेगी : कांग्रेस
9. बीजेपी के पूर्व सांसद स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी आर्टिकल 217 पढ़ने की सलाह, कहा- सुप्रीम कोर्ट के जजों की नियुक्ति सीजेआई का हक
10. हिमाचल में कामयाब रहा कांग्रेस का कैश ट्रांसफर का दांव, अब कर्नाटक में आजमाने की तैयारी!
11. राजधानी में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस हुआ दर्ज, दो दिन गंभीर शीत लहर की चेतावनी जारी
12. WEF Survey: वर्ष 2023 में भी रहेगा मंदी का माहौल, सप्लाई चेन के विकेंद्रीकरण का लाभ भारत व बांग्लादेश को
13. खजाना खाली, 3 महीने में 5 अरब डॉलर कर्ज, न पैसा न सोना, महंगाई से हाहाकार... कैसे बचेगा पाकिस्तान
14. Hockey : ड्रॉ पर खत्म हुआ ऑस्ट्रेलिया-अर्जेंटीना का मैच, नीदरलैंड ने न्यूजीलैंड को बुरी तरह रौंदा ।
सोना + १७१= ५६,४९५
चांदी + ३४२= ६९,७६९
![]() |
विज्ञापन देने हेतु सम्प्क करे - 9462625464 1 महिना - 2500 रुपये, 1 वर्ष - 25000 रुपये |
देश राज्यों से बड़ी खबरें
1. "बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, दोपहर 3 बजे पीएम का होगा संबोधन, जेपी नड्डा का बढ़ सकता है कार्यकाल"
2. 2023 में 'अग्निपथ' से कम नहीं है बीजेपी अध्यक्ष नड्डा की राह, 5 में सरकार बचाने और 4 में जिताने की चुनौती
3. जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी को खतरा! सुरक्षा एजेंसियों ने चेताया- कुछ जगहों पर पैदल न चलें
4. एक घंटे में राहुल की सुरक्षा में 2 बार चूक, पंजाब में युवक जबरन गले लगा, दूसरी बार संदिग्ध सुरक्षा घेरा तोड़कर करीब पहुंचा
5. राहुल गांधी से जब एक पत्रकार ने पूछा कि क्या वरुण गांधी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे ? तो इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा “वरुण अभी बीजेपी में हैं अगर वह यहां चलते हैं तो यह उनके लिए एक समस्या हो सकती है। मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से मेल नहीं खाती
6. राहुल ने कहा, "भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही है. सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है. चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर उन्होंने कब्जा कर रखा है. जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है. अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है.
7. मैं आरएसएस कार्यालय नहीं जा सकता, इससे पहले मुझे सिर कलम करना होगा। मेरे परिवार की एक विचारधारा है। वरुण ने दूसरी विचारधारा अपनाई और मैं उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता:राहुल गांधी
8. भारत में कोरोना वायरस के 89 नए मामले सामने आए हैं, जो 27 मार्च, 2020 के बाद से सबसे कम है।सक्रिय मामलों में भी हुई गिरावट
9. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने PM मोदी के खिलाफ ‘नेगेटिव कैंपेन’ चलाने के लिए विपक्ष पर साधा निशाना
10. संयुक्त राष्ट्र ने हाफिज सईद के रिश्तेदार अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया, भारत को मिली कामयाबी
11. रिमोट वोटिंग प्लान:सियासी दलों को रास नहीं आई RVM, चुनाव आयोग ने रोका डेमो
12. अब J&K पहुंच भाजपा को दर्द देंगे राउत! पंडितों के धरने में होंगे शामिल; भारत जोड़ो यात्रा से भी जुड़ेंगे
13. चंडीगढ़ के मेयर होंगे BJP के अनूप गुप्ता, सिर्फ एक वोट से AAP के जसबीर सिंह को हराया
14. राजस्थान:सचिन पायलट लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं और उनकी जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं। सचिन पायलट का कहना है कि पेपर लीक के बड़े कसूरवारों पर कार्रवाई हो और नेतृत्व परिवर्तन पर आलाकमान फैसला लेगा
15. उतरी भारत में हर जगह शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर की स्थिति बनी हुई है.मौसम विभाग का अनुमान है अगले विक जनवरी से शीतलहर की स्थिति खत्म हो जाएगी और लोगों को ठंड से राहत मिलेगी
16. 60 वर्षों में पहली बार चीन की आबादी घटी, जन्मदर कम होने से बढ़ी चिंता, जल्द बन सकता है बुजुर्गों का देश
17. बड़ी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर ।
Jhalko News 24x7 News